आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ईयरबड्स चलते फिरते, एक्सरसाइज करते हुए, या जब आप नहीं चाहते हैं की कोई आपको परेशान करे, ऐसे समय में म्यूजिक और अन्य मीडिया सुनने का एक सुविधापूर्ण तरीका है | लेकिन इन ईयरबड्स को अपने कानों से बार बार गिरते रहने से रोक पाने की लड़ाई, परेशान करने वाली होती है | वैसे तो, कान कई आकार के होते हैं और सही फिट पाने के लिए आपको हो सकता है नए ईयरबड्स खरीदने पड़ जाएँ | लेकिन नए जोड़े में पैसे डालने से पहले, कुछ तरीके हैं जिनकी मदद से आप बार बार गिर रहे ईयरबड्स को संभाल सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 2:

ईयरबड्स की फिटिंग का हल निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वैसे तो आप ईयरबड्स को ऐसे डालते होंगे की कॉर्ड ईयरकैनाल से सीधा नीचे को लटके | गिरने से रोकने के लिए आप उन्हें "उल्टा" लगा कर कॉर्ड को कान के पीछे लूप कर सकते हैं |
    • ये पहले थोड़ा अजीब लगेगा क्योंकि आपको इसकी आदत नहीं है, लेकिन बाद में हर बार कॉर्ड के खींचने या हिलने पर ईयरबड्स के गिर जाने की सम्भावना को कम कर देगा | [१]
  2. ईयरबड्स आपके ईयरकैनाल में आराम से लगने के लिए बनाये जाते हैं | अगर आपके ईयरबड्स कानो में ठीक से नहीं लग रहे हैं, तो शायद आपको उन्हें और सावधानी से अंदर डालने की ज़रुरत है |
    • अपने कान को हलके से एक हाथ से खींचें और ईयरकैनाल को खोल कर ईयरबड को उसमें डालें | इसके बाद उसे धीरे से छोड़ दें ताकि कान का बाहर का हिस्सा ईयरबड के आसपास सही से लग कर उसे पक्की तरह से बंद कर दे | [२]
  3. अपने ईयरबड्स के साथ मिलने वाले अटैचमेंट्स का इस्तेमाल करें: आपके ईयरबड्स के साथ दिए गए कुछ फ़ालतू फोम या सिलिकन टिप्स को अनदेखा नहीं करें | अलग अलग साइज के साथ कोशिश करके देखें की आपके कानों में सबसे ज़्यादा कौन से सही बैठते हैं | ये भी संभव है की आपका एक कान दूसरे से ज़्यादा बढ़ा है, और आपको दोनों अलग साइज के टिप्स का इस्तेमाल करना पड़े | [३]
  4. आप अपने मौजूदा ईयरबड्स की फिटिंग के मुताबिक नए अक्सेसरीज़ खरीद सकते हैं | ये उन सस्ते गोल ईयरबड्स की फिटिंग सुधारने के लिए उपयुक्त रहते हैं जो आपके डिवाइस के साथ मुफ्त आये थे | आप ऐसे में नरम रबर अटैचमेंट्स के लिए तलाश कर सकते हैं | ये कई बार आपके मुताबिक साइज में भी उपलब्ध होते हैं | [४]
  5. आपके कानों के अंदर गंदगी का जमाव ईयरबड्स के सही फिट नहीं होने और बार बार गिरने का कारण हो सकता है | कॉटन स्वैब्स की मदद से इस गंदगी को निकालने से ये गंदगी आपके ईयरड्रम की तरफ को पहुँच जाएगी, जिससे वहां पर अड़चन पैदा हो सकती है और ईयरबड्स को पहनने में आपको असुविधा महसूस हो सकती है | क्यू-टिप्स का प्रयोग नहीं करें और अगर आपको लगे आपके कानों में गंदगी जम रही है तो डॉक्टर से मुलाकात करें | [५]
विधि 2
विधि 2 का 2:

सही फिटिंग के ईयरबड्स खरीदना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वर्क आउट के लिए ईयरहुक्स वाले स्पोर्टस ईयरबड्स चुनें: अगर आप एक्सरसाइज के दौरान ईयरबड्स का प्रयोग करने की सोच रहे हैं, तो सामान्य गोलाकार ईयरबड्स इसके लिए उपयुक्त नहीं होंगे, फिर चाहे उनकी फिटिंग कितनी ही बढ़िया क्यों ना हो | स्पोर्ट हेडफ़ोन जिनमें ईयर हुक्स और बैंड्स होते हैं वो इसके लिए ज़्यादा उपयुक्त हैं | ये आपके सर के आसपास लिपट कर वर्कआउट के दौरान आपको सुरक्षित और बिना गिरे संगीत सुनने का अनुभव प्रदान करते हैं |
    • हांलाकि ऐसे ईयरबड्स जिनके साथ कानों के पीछे लगने वाले हुक होते हैं, वो खिलाड़ियों की पहली पसंद रहते हैं, ज़्यादा लम्बे समय तक पहनने पर इनमें से कुछ त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं | अगर आपको इस समस्या से निबटना है तो सही फिटिंग और छोटे "ईयर फिन्स (ear fins)" वाले या वायरलेस ईयरबड्स का चुनाव करें | [६]
  2. एक्सरसाइज के लिए स्वेट प्रूफ (sweat-proof) ईयरबड्स खरीदें: अगर आप तीव्र एक्सरसाइज करते समय या तेज़ गर्मी में ईयरबड्स पहनते हैं, तो पसीने की वजह से ईयरबड्स फिसल कर गिर सकते हैं | अगर आप को मालूम है की आप जब भी ईयरबड्स पहनेंगे तो पसीना आएगा तो ऐसे ईयरबड्स खरीदें जिन पर "स्वेट प्रूफ" लिखा हो |
  3. हर मौसम में पहनने के लिए वाटरप्रूफ ईयरबड्स खरीदें: अगर ईयरबड्स पानी के संपर्क में आएँगे, जैसे लंबी दूरी तक भागने में या विंटर स्पोर्ट्स के दौरान, तो गीलेपन की वजह से ईयरबड्स के गिरने को रोकने के लिए वाटर प्रूफ ईयरबड्स चुनें |
    • पैकेजिंग पर IP (इंटरनेशनल प्रोटेक्शन) रेटिंग देख कर जानें की आपके ईयरबड्स स्वेट प्रूफ या वाटरप्रूफ हैं | कुछ ब्रैंड्स गलत तरीके से अपना प्रचार करते हैं | उदाहरण के तौर पर, IPX4 की रेटिंग स्वेट प्रूफ (वाटरप्रूफ नहीं) वर्कआउट हेडफ़ोन के लिए आम मापदंड है |
    • आप ऐसे ईयरबड्स भी खरीद सकते हैं जो स्विमिंग के दौरान उपयोग के लिए सुरक्षित रहते हैं! इनकी रेटिंग IPX8 होगी |
  4. अगर कॉर्ड का खींचना मसला है तो वायरलेस ईयरबड्स खरीदें: अगर कानों में से ईयरबड्स का गिरना इस वजह से होता है क्योंकि कॉर्ड कपड़े या अन्य वस्तुओं में फँस रहा है, तो वायरलेस ईयरबड्स का इस्तेमाल करें | ये थोड़े ज़्यादा महंगे होंगे, लेकिन अगर आप नियमित तौर पर ईयरबड्स प्रयोग करते हैं तो ये एक बढ़िया निवेश रहेगा | आजकल, वायरलेस ब्लूटूथ ईयरबड्स में आपको कई उत्पाद मिल सकते हैं | [७]
  5. अगर ज़रूरी लगे तो छोटे कानों के लिए उपयुक्त ईयरबड्स खरीदें: अगर आपने सब कोशिश कर ली है लेकिन फिर भी ईयरबड्स को कानों से गिरने से रोक नहीं पा रहे हैं, तो ये संभव है की आपका ईयरकैनाल थोड़ा छोटा हो | ऐसी स्थिति में आप छोटे कानों के मुताबिक ईयरबड्स खरीदना चाहेंगे |
    • औरतों के कान सामान्य कानों से छोटे होने की सम्भावना ज़्यादा होती है, और इस वजह से उनके ईयरबड्स ईयरकैनाल में पूर्ण रूप से अंदर नहीं जा पाते हैं | कई ऐसे ईयरबड्स खरीद के लिए उपलब्ध है जिनके साथ छोटे अटैचमेंट्स दिए जाते हैं, और कुछ में तो खास औरतों के लिए लिखा गया होता है | [८]
    • कुछ लोगों के कानों के उस हिस्से में कार्टिलेज नहीं होता है जहाँ ईयरबड लगाया जाता है | इस समस्या को आम तौर पर ईयर कार्टिलेज डेफिशियेंसी सिंड्रोम (Ear Cartilage Deficiency Syndrome) कहते हैं | अगर आपको हमेशा से ही ईयरबड्स पहनने में तकलीफ महसूस हुई है, तो आप अपने कानों की जांच करवाएं और ऐसे ईयरबड्स खरीदें जिनके साथ अधिक सहारे के लिए ईयर हुक्स जैसे, कोई फीचर हो | [९]

चेतावनी

  • ईयरबड्स से लम्बे समय तक या ज़्यादा तेज़ आवाज़ में संगीत नहीं सुनें | चाहे आपके ईयरबड्स की फिटिंग और गुणवत्ता कितनी ही उम्दा क्यों नहीं हो, ज़्यादा इस्तेमाल से सुनने की क्षमता कम हो सकती और वक्त के साथ बहरापन भी पैदा हो सकता है | [१०]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,३०८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?