आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कपड़ों को प्राकृतिक रंगों का उपयोग कर के डाइ करने से वे बहुत खिले रंग के दिखते हैं | हालाँकि कपड़ों पर आर्टिफ़िशियल रंगों का उपयोग किए बिना प्राकृतिक काला रंग करना काफी मुश्किल होता है, पर थोड़े से धैर्य और प्रयास से आप अपने कपड़ों को प्राकृतिक चीजों से काले रंग में डाइ कर सकते हैं | चाहे आप इसके लिए एकोर्न का उपयोग करें या आइरिस रूट्स का, आपके कपड़े में पक्का कलर चढ़ जाए उसके लिए कपड़े को पहले घर के बने हुये स्थायी करने वाले पदार्थ में डुबाकर रख दें | इसके बाद अपनी कोई भी पुरानी टी-शर्ट को उसमें डुबायेँ और डाइ करें |

विधि 1
विधि 1 का 2:

लोहे की जंग और एकोर्न (acorns) से डाइ बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक जार में दो मुट्ठी भर कर जंग लगी चीजें और 1 कप (250 मिली) विनेगर डालें: इसके लिए आप ऐसे लोहे के सामान का उपयोग करें जिनमें बड़ी आसानी से जंग लग जाती है जैसे कि कीलें, स्क्रू, लोहे के तार या बोल्ट | क्योंकि वस्तुओं में जितनी ज्यादा जंग लगी होगी आपको डाइ भी उतनी पक्की होगी | [१]
    • यदि आपके पास काँच का जार नहीं हो, तो आप काँच का बड़ा डिब्बा या बाउल भी उपयोग में ले सकते हैं |
    • यदि आपके पास जंग लगी चीजें नहीं हैं, तो आप लोहे का पाउडर ऑनलायन भी खरीद सकते हैं | इसमें पाउडर को विनेगर में मिला देना है |

    आप स्वयं जंग लगी कीलें तैयार करें

    एक कंटेनर या बाउल में कीलें और व्हाइट विनेगर 5 मिनिट के लिए डाल दें । अब विनेगर को निकाल लें और उसमें हाइड्रोजन पराक्साइड डाल दें । ज्यादा जंग लाने के लिए उसमें थोड़ा समुद्री नमक भी छिड़क दें । लिक्विड में से कीलें निकालकर सूखने रखें । जैसे ही ये सूखने लगती हैं उनमें जंग लगने लगती है!

  2. सील करने के पहले जांच लें कि जंग लगी वस्तुएं अच्छे से डूब गयी हैं, जिससे वे गीली हो जाएंगी | अब ढक्कन को टाइट बंद करें ताकि लिक्विड में भाप बनने लगे | [२]
    • इस काम के लिए आप ठंडा या गरम कैसा भी पानी उपयोग कर सकते हैं |
  3. 1 से 2 सप्ताह के लिए, लिक्विड के ऑरेंज कलर का होने तक जार को धूप में रखें: जार को ऐसी जगह पर रखें जहां तेज धूप आती हो | जब विनेगर और लोहे की जंग में प्रतिक्रिया होगी तो पानी का रंग कॉपर के जैसा दिखने लगेगा | [३]
    • छत, आँगन या खिड़की की पट्टी जार को रखने के लिए सबसे अच्छी जगह हैं |
    • ऑरेंज कलर के इस लिक्विड को आयरन मोरडेंट (mordant) या जिसे (फिक्सेटिव) भी कहते हैं |
  4. 5 पाउंड (2.3 kg) कपड़े के लिए आप 1 पाउंड (0.45 kg के लिए) एकोर्न्स मिलाएँ | जैसे कि यदि आपके कपड़े 1⁄2 पाउंड (0.23 kg) के हैं, तो आपको 2 1⁄2 पाउंड (1.1 kg) एकोर्न्स लेना होगा | एकोर्न्स और कपड़े अच्छे से डूब जाएँ इसलिए आप बर्तन में पर्याप्त पानी भर दें | [४]
    • आपको एकोर्न्स जंगलों में जहां ऑक के पेड़ हों वहाँ मिल जाएंगे या फिर आप ऑनलायन भी इन्हें खरीद सकते हैं |
    • एकोर्न्स को तराजू पर तोल कर उपयोग करें |
    • इस प्रक्रिया के लिए आप स्टेनलेस स्टील या काँच के बर्तन का उपयोग करें क्योंकि कॉपर या एल्यूमिनियम के बर्तन डाइ के साथ प्रतिक्रिया कर सकते हैं |
  5. एक से दो घंटे के लिए एकोर्न्स को पानी के साथ उबलने दें: इस मिश्रण के बर्तन को धीमी आँच पर रख दें और उसे बीच-बीच में चलाते रहें | पकाने से एकोर्न्स के फलों का वास्तविक कलर निकल आयेगा | [५]
    • पकने की इस प्रक्रिया में 195 and 211 °F (91 and 99 °C) तक पकने पर छोटे-छोटे बुलबुले आते हैं, बहुत तेज उबाल नहीं आता | [६]
  6. कपड़े को पानी में या नल के नीचे कर के भिगा लें और अतिरिक्त पानी निचोड़ दें | कपड़े को अच्छी तरह से निचोड़ कर झटकार लें, ताकि वह बहुत गीला न रहे | [७]
    • कपड़े को पहले ही गीला करने से उसमें धब्बे नहीं बन पाएंगे और पूरे कपड़े में समानता से डाइ हो जाएगी |

    डाइ के लिए कैसा फेब्रिक लेना चाहिए

    मटेरियल: सिल्क, ऊन और मसलिन जैसे नेचुरल फेब्रिक आसानी से डाइ को सोख लेते हैं, जबकि कॉटन और सिंथेटिक कपड़े डाइ को इतने अच्छे से नहीं सोख पाते ।

    कलर: डाइ करने के लिए हल्के रंग के कपड़े बेहतर होते हैं । आप इसके लिए सफ़ेद, क्रीम या बहुत हल्के रंग के पेस्टल कलर चुनें ।

    अतिरिक्त: ख्याल रखें कि आपके कपड़ों की कढ़ाई पॉलिएस्टर से नहीं की गयी होती है इसलिए उसे बटिक वेक्स से कवर कर दें, ताकि उसका वास्तविक कलर डाइ न हो ।

  7. कपड़े को 20 से 45 मिनिट तक एकोर्न के पानी वाले बर्तन में डाल दें: डाइ की प्रक्रिया धीमी बनी रहे इसलिए आपको आँच धीमी रखना होगी तक पानी एक समान गति से पकता रहे | बीच-बीच में पानी को चलाते जाएँ और देखें कि कपड़े पर बराबर कलर चढ़ रहा है | [८]
    • यदि आप ऊनी कपड़े को डाइ कर रहे हैं तो पानी को बहुत ज्यादा न चलाएं, इससे कपड़े में सही रंग नहीं आ पाएगा | [९]
  8. आप जब कपड़े को डाइ कर चुकें तो उसे इस घोल में डुबाना पड़ेगा | इसलिए पर्याप्त पानी लें ताकि कपड़ा उसमें पूरा डूब जाए | [१०]
    • जिस समय आप कपड़े को डाइ में पका रहे हैं, टब तक इस प्रक्रिया को कर सकते हैं |
  9. कपड़े को डाइ से निकालकर आयरन घोल वाले बर्तन में 10 मिनिट के लिए डुबा दें: कपड़े को बर्तन में डालकर एक बड़े चम्मच से धीरे-धीरे घुमाते रहें और देखते जाएँ कि डाइ समानता से उसपर चढ़ रही है | आयरन और डाइ के बीच में प्रतिक्रिया होने पर डाइ का कलर गहरा होकर सेट होने लगता है | [११]
    • कपड़े को घुमाने के लिए स्टेनलेस स्टील की चम्मच लें, लकड़ी की चम्मच से घुमाने पर डाइ उसमें लग जाएगी |
  10. डाइ का रंग गहरा करने के लिए कपड़े को दोबारा डाइ और फिर आयरन में डुबाएँ: यदि आपको डाइ का रंग 10 मिनिट में ज्यादा गहरा होता नहीं दिखे, तो आप कपड़े को फिर से डाइ के घोल में 5 मिनिट के लिए पकायेँ, फिर उसे निकालकर आयरन घोल में 5 मिनिट के लिए डुबाएँ | [१२]
    • कपड़े पर जब तक आपकी इक्छा के अनुसार रंग नहीं आ जाता, आप यह प्रक्रिया बार-बार करते रहें |
  11. कपड़े को निकालकर अच्छी तरह निचोड़ लें और एक घंटे के लिए सूखने रख दें: कपड़े को बाहर खुले स्थान में धूप सूखने रख दें या लॉन्ड्री रूम में कपड़े सुखाने वाले स्टेंड में लटका दें | ऐसा करने से धोने के बाद कपड़े की डाइ सेट हो जाएगी | [१३]
    • कपड़े के नीचे एक न्यूज़ पेपर बिछा लें जिससे डाइ की बूंदें उसपर ही टपकें और आपके कारपेट या आस-पास टंगे हुये कपड़ों पर डाइ के दाग न लगें |
  12. अतिरिक्त डाइ को हटाने के लिए कपड़े को ठंडे पानी और साबुन से धो लें: धोने के पहले कपड़े की सुरक्षा के निर्देशों को पढ़ लें | यदि आप उसे मशीन में धो सकते हैं, तो सोम्य साबुन और ठंडे पानी को मशीन में डालकर कपड़े को धो लें | या फिर कपड़े को हाथ से ही धोयेँ | [१४]
    • यदि आप कपड़े को हाथ से धो रहे हैं और कपड़े का पानी जब बहेगा और उसमें कोई भी कलर नहीं होगा, तो पता चलेगा कि डाइ पूरा निकल गया |
    • यदि आप कपड़े को वॉशिंग मशीन में धो रहे हैं, तो डाइ वाले कपड़े को अकेला हो धोएँ ताकि उसके दाग अन्य कपड़ों में न लग पाएँ |
विधि 2
विधि 2 का 2:

आइरिस रूट्स से कपड़े को डाइ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बर्तन में एक भाग विनेगर और उसका चार गुना पानी भर लें: यह मिश्रण कलर फिक्सेटिव का काम करेगा और डाइ को कपड़े के साथ सेट होने में सहायक होगा | पर्याप्त पानी लें ताकि आपका कपड़ा पानी में पूरा डूब जाए | [१५]
    • उदाहरण के लिए, यदि आपने 1 कप (240 मिली) विनेगर लिया है, तो आपको उसमें 4 कप (950 मिली) पानी डालना होगा |
    • डाइ के लिए व्हाइट विनेगर ज्यादा अच्छा होता है |
    • नेचुरल फेब्रिक और लाइट कलर के कपड़ों जैसे हल्के रंग का सिल्क और सफेद मसलिन पर डाइ अच्छे से होती है | इसलिए डाइ को गहरे रंग के या सिंथेटिक कपड़ों पर न करें |
  2. एक घंटे तक मिश्रण को धीमी आँच पर पकायेँ और चलते जायें: आंच को धीमी कर के पानी और विनेगर के मिश्रण को थोड़ा पकायेँ | घोल कपड़े में अच्छी तरह भर जाए इसलिए घोल को चम्मच से चलाते जायें | [१६]
    • पानी, विनेगर की अपेक्षा ज्यादा तेजी से उबलने लगता है, इसलिए विनेगर को गरम होने में थोड़ा समय लगेगा |
  3. आपका कपड़ा डाइ के लिए तैयार है, इसलिए एक घंटे तक कपड़े को मिश्रण में उबलने के बाद निकाल लें | कपड़े से विनेगर पूरी तरह निकल जाए इसलिए उसे ठंडे पानी से 1-2 मिनिट धो लें | [१७]
    • आप बेसिन में पानी भरकर भी कपड़े को धो सकते हैं |
    • विनेगर की तेज गंध की चिंता न करें, डाइ के बाद कपड़े को धोने पर यह निकल जाएगा |
  4. अन्य बर्तन में एक आइरिस रूट्स और दुगना पानी डालें: अब यहाँ भी आपको पानी की पर्याप्त मात्रा लेनी है ताको कपड़ा अछे से डूब जाए | जैसे कि यदि आप 2 कप (470 मिली) आइरिस रूट्स लें, तो उसमें 4 कप (950 मिली) पानी मिलाएँ | [१८]
    • डाइ जहरीला होता है इसलिए खाना पकाने वाले बर्तनों का उपयोग न करें |
    • पेड़-पौधे मिलने वाली नर्सरी से या ऑनलायन आप आइरिस रूट्स खरीद सकते हैं |
    • आइरिस रूट्स को आप साबुत या टुकड़ों मे काटकर भी डाल सकते हैं |
  5. कपड़े को पकाने के लिए डाइ के मिश्रण में डालें और धीमी आँच रखें | कपड़े में डाइ एक समान लग जाए और अच्छी तरह चढ़ जाए इसलिए मिश्रण को चम्मच से चलाते रहें | [१९]
    • बर्तन का तल गरम रहता है इसलिए वहाँ की डाइ सबसे ज्यादा तेज होती है | इसलिए यदि आप बीच-बीच में मिश्रण को घुमाकर कपड़े को भी बर्तन में उलट-पलट कर चलाते जायेंगे, तो डाइ पूरे कपड़े में एक समान होगी चितकबरी नहीं | [२०]
    • यदि आप हाथ से ही डाइ और फेब्रिक को मिला रहे हैं तो रबर के ग्लवज पहनना अच्छा रहेगा |
  6. यदि आपको डाइ का रंग गहरा चाहिए तो कपड़े को रातभर सूखने दें: डाइ कपड़े में जितनी देर तक भरी रहेगी, रंग उतना ही गहरा आयेगा | यदि आप सिंथेटिक कपड़े में डाइ कर रहे हैं, तो वह इतने अच्छे से डाइ को नहीं सोखेंगे | [२१]
    • यह भी ध्यान रखें कि कपड़े के सूखने पर कलर थोड़ा लाइट हो जाएगा | [२२]
    • रात भर रखा रहने से डाइ और जहरीली हो सकती है इसलिए इसे बच्चों और पालतू से दूर और ढककर रखें |
  7. कपड़े के टेग पर लिखे निर्देशों को देखें और उसे मशीन में धोयेँ या ड्रायर में सुखा लें | यदि उसमें टेग नहीं लगा है, तो फिर अच्छा होगा कि आप हाथ से ही कपड़े को ठंडे पानी और सोम्य साबुन से धो लें | उसके बाद या तो ड्रायर में सुखाएँ या बाहर सूखने डाल दें | [२३]

    कपड़े धोने की सलाह: तुरंत डाइ किए हुये कपड़े को दूसरे कपड़ों के साथ न धोयेँ, वरना उनमें डाइ के दाग भी लग सकते हैं ।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

लोहे की जंग और एकोर्न्स से डाइ बनायेँ

  • कपड़ा
  • 2 मुट्ठी जंग लगी वस्तुएं
  • 1 कप (240 मिली) व्हाइट विनेगर
  • पानी
  • एकोर्न्स
  • ढक्कन वाला बड़ा जार
  • 2 बड़े बर्तन
  • चम्मच
  • कपड़े सुखाने का स्टेंड
  • वॉशिंग मशीन (एक्छिक)

आइरिस रूट्स डाइ

  • कपड़ा
  • आइरिस रूट्स
  • पानी
  • विनेगर
  • 2 बड़े बर्तन
  • चम्मच
  • कपड़े सुखाने का स्टेंड
  • वॉशिंग मशीन(एक्छिक)

चेतावनी

  • डाइ के लिए उपयोग किए गए बर्तनों को खाना पकाने में बिल्कुल भी उपयोग में नहीं लाएँ, इनमें जहर होगा |
  • यदि गलती से डाइ आपके मुंह में चली जाए है, तो तुरंत ही डॉक्टर के पास जाकर इलाज कराएं |
  • आपको त्वचा काफी संवेदनशील होती है इसलिए डाइ को हाथ से घुमाने के लिए रबर के ग्लव्ज पहन लें |
  • डाइ अन्य कपड़ों पर स्थायी तौर पर लग जाती है, इसलिए इस प्रक्रिया को करते समय पुराने कपड़े पहन लें ताकि किसी प्रकार के दाग आपके अच्छे कपड़ों में न लगें |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०९३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?