आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

डेंड्रोबियम आर्किड (Dendrobium Orchid) एक खूबसूरत फूल हैं, जिन्हें अच्छी देखभाल की जरूरत होती है, लेकिन ये आमतौर पर खुद भी काफी हार्डी या मजबूत होते हैं। इन्हें बढ़ने में मदद के लिए थोड़ा गरम, नमी वाला वातावरण और भरपूर जगह दें। इन्हें हर हफ्ते खाद और पानी दें और साथ ही इन तक भरपूर धूप भी पहुँचने की पुष्टि करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

हेल्दी एनवायरनमेंट प्रोवाइड करना (Providing a Healthy Environment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने डेंड्रोबियम आर्किड को एक छोटे पॉट में लगाएँ: डेंड्रोबियम आर्किड की जड़ें बहुत ज्यादा नहीं बढ़ती हैं, इसलिए ये एक छोटी सी जगह में भी बढ़ सकते हैं। एक ऐसे पॉट को चुनें, जो आपके पौधे की जड़ों के घेरे से 1 inch (2.5 cm) आगे न जाता हो। इस फूल को बड़े पॉट में या फिर सीधे जमीन में न लगाएँ, क्योंकि इसे जकड़ी हुई जगह वाली सुरक्षा ही पसंद होती है और ये उसी में अच्छे से बढते हैं। [१]
  2. बिना मिट्टी वाले पॉटिंग मीडियम का इस्तेमाल करें: डेंड्रोबियम आर्किड ऑर्डिनरी मिट्टी में नहीं बढते हैं। गार्डनिंग स्टोर से या ऑनलाइन एक ऐसे पॉटिंग मिक्स्चर को खरीदें, जिसे खासतौर से आर्किड के लिए ही तैयार किया गया हो। वैकल्पिक रूप से, अपना खुद का एक बिना मिट्टी वाला पॉटिंग मीडियम, जैसे कि फर पेड़ की छाल, नारियल की हस्क या मॉस को चुनें। [२]
  3. डेंड्रोबियम आर्किड 65–75 °F (18–24 °C) के बीच के टेम्परेचर वाले माहौल में ज्यादा अच्छी तरह से बढते हैं। रात में, ये 55–60 °F (13–16 °C) तक की टेम्परेचर में गिरावट को सहन कर लेते हैं। अच्छा होगा अगर आप इन्हें घर के अंदर ही ऐसी जगह पर रखें, जहां का टेम्परेचर आसानी से एडजस्ट या मॉनिटर किया जा सके, खासतौर से तेज गर्मियों या कड़ाके की ठंड में तो जरूर ऐसा करें। [४]
    • अगर आप नॉर्मल गर्मियों के दौरान अपने पौधे को बाहर रखते हैं, तो उए सीधी धूप से दूर रखें और रात में, टेम्परेचर के कम होने के दौरान उसे अंदर ले आएँ।
    • ध्यान रखें कि आपकी विंडोसिल या खिड़कियों के पास का टेम्परेचर शायद आपके घर की बाकी की जगहों के टेम्परेचर से ज्यादा गरम या ठंडा भी हो सकता है।
  4. अपने आर्किड को इतनी स्पेस दें, कि उसके आसपास अच्छे से हवा सर्कुलेट हो सके: पौधों के आसपास हवा का सही प्रवाह पौधे को फंगस और इन्सेक्ट्स के संक्रमण के जैसी परेशानियों से बचाए रख सकता है। अपने आर्किड को ऐसी एक क्लियर स्पेस में रखें, जहां उसके आसपास कोई भी दूसरी चीज न रखी हो। पौधे को सही हवा का प्रवाह देने के लिए उसके आसपास कम से कम 5 inches (13 cm) की खाली जगह रखें। [५]
    • जब चीजें बहुत करीब रखी हों, तब अपने पौधे में हवा का प्रवाह बढ़ाने में मदद के लिए उसके पास एक छोटा सा फैन चालू रखें।
    • जब आप पानी दें, तब ध्यान रखें कि मिट्टी की सतह पर जरा भी रुका पानी नहीं रहना चाहिए।
  5. अपने आर्किड को नेचुरल लाइट दें या फिर उसे बढ़ावा देने के लिए ग्रो लाइट्स (grow lights) का यूज करें: आर्किड को बढने के लिए काफी रौशनी की जरूरत होती है। इन्हें एक हल्की छाँव वाली खिड़की के करीब रखें, ताकि इन पर सीधी धूप न आए, जो पौधे के लिए नुकसानदेह हो सकती है। अगर नेचुरल लाइट पाने का कोई ऑप्शन नहीं है, तो सूरज की धूप जैसा माहौल बनाने के लिए अपने आर्किड को कम से कम 14 से 16 घटे के लिए एक ग्रो लाइट के सामने रखें। [६]
    • जब अपनी ग्रो लाइट को सेट करें, तब रिफ्लेटर के नीचे 1 वार्म व्हाइट ट्यूब और एक कूल व्हाइट का इस्तेमाल करें।
    • ग्रो लाइट्स को लगभग किसी भी हार्डवेयर स्टोर से या ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।
    • पौधों को लाइट से कम से कम 8 inches (20 cm) नीचे रखा जाना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 3:

पौधे को मेंटेन रखना (Maintaining the Plant)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हर हफ्ते पानी दें और पानी देने से पहले मिट्टी की ऊपरी परत को सूख जाने दें: डेंड्रोबियम आर्किड पानी को रोक सकते हैं और ये गीली मिट्टी की बजाय सूखी मिट्टी को ज्यादा अच्छी तरह से सहन कर सकते हैं। इन्हें हर 1 से 2 हफ्ते में पानी दें। दोबारा पानी देने से पहले ऊपर की 1 inch (2.5 cm) मिट्टी को सूख जाने दें। [७]
    • डेंड्रोबियम आर्किड की कुछ स्पीसीज़ में पानी को रोकने वाले श्यूडोबल्ब्स रहते हैं, जिसका मतलब कि ये पानी देने के बीच करीब 2 हफ्ते तक का अंतर सहन कर सकते हैं।
    • अच्छा होगा कि आर्किड को सुबह के समय पानी दिया जाए, ताकि रात होने से पहले इसकी पत्तियाँ हवा में सूख जाएँ। [८]
  2. हफ्ते में एक बार घोले हुए फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करें: अपने आर्किड को खाद देने के लिए एक खास आर्किड के लिए बने बैलेंस्ड फर्टिलाइजर को खरीदें। रेगुलर फर्टिलाइजेशन के लिए इसे 4:1 के रेशो में पानी के साथ घोलें। डाइरैक्शन के अनुसार फर्टिलाइजर को हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें। [९]
    • वैकल्पिक रूप से, अपने पौधे को फीड करने के लिए महीने में एक बार एक फुल स्ट्रेंथ फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करें। [१०]
  3. अपने आर्किड के लिए कम से कम 50% का ह्यूमिडिटी लेवल मेंटेन करें: आइडियली, डेंड्रोबियम आर्किड के आसपास एक 50-70% का ह्यूमिडिटी लेवल रहना चाहिए। अपने पौधे के करीब एक ह्यूमिडिफ़ायर चलाकर ह्यूमिडिटी के लेवल को बढ़ाएँ। [११] आप चाहें तो अपने पौधे के पास के एरिया में ह्यूमिडिटी को बढ़ाने में मदद के लिए, में उथली प्लेट में पानी भर के भी रख सकते हैं। [१२]
    • पौधे को कभी भी पानी की ट्रे में न रखें, क्योंकि समय के साथ पानी आर्किड की जड़ों को सड़ा भी सकता है।
  4. ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए आर्किड की छँटाई करें: अपने आर्किड के फूल देना बंद करने के बाद, एक तेज धार की कैंची का इस्तेमाल करके फूलों वाले तने की कटाई करें। एक तिरछे एंगल पर, ठीक बाकी के पौधे के ऊपर, जहां से ये निकला है, एक कट मारें। ऐसा करने से अगले ग्रोइंग पीरियड में वहाँ पर नई ग्रोथ होने का मौका मिल जाएगा। [१३]
    • आर्किड के फूल देने के बाद उसकी छँटाई नहीं करने की वजह से ये आगे जाकर फिर से फूल नहीं दे पाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कुछ आम मुश्किलों को हल करना (Dealing with Common Issues)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर पत्तियाँ सूख रही हैं, तो कमरे में ह्यूमिडिटी बढ़ा दें: अगर आपको अपने पौधे पर सूखी या मुरझाई पत्तियाँ दिखाई देती हैं, तो फिर उन्हें आराम से खींचकर पौधे से अलग कर दें। अगर पूरा तना सूख गया है, तो एक तेज धार की कैंची का इस्तेमाल करके उसे ठीक बेस के ऊपर से काटकर अलग कर दें। कमरे में ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करके ह्यूमिडिटी लेवल को बढ़ाकर पत्तियों को सूखने से रोकें। [१४]
    • ब्राउन पत्तियाँ भी पौधे के सूखने की ओर इशारा करती हैं।
  2. अगर आपको पीली पत्तियाँ दिखाई देती हैं, तो फिर आर्किड को एक कम धूप वाली लोकेशन में रख दें: पीली पत्तियाँ आर्किड में धूप की वजह से उसके झुलसने की ओर इशारा करती हैं। अगर आपको ऐसा लक्षण दिखाई देता है, रो अपने पौधे को एक ऐसी ठंडी जगह पर ले जाएँ, जहां उसे सीधी धूप न मिलती हो। पौधे के रूखेपन को ठीक करने के लिए, पौधे को पानी दें या फिर एक ह्यूमिडिफायर रखकर, ह्यूमिडिटी के लेवल को बढ़ा दें। [१५]
    • पीली पत्तियाँ जरूरत से ज्यादा पानी देने की ओर भी इशारा कर सकती हैं। अपने आर्किड की जड़ों को चेक करके उनमें सड़ने के लक्षणों की जांच करें। [१६]
  3. रबिंग अल्कोहल (rubbing alcohol) का इस्तेमाल करके अपने आर्किड के आसपास से मीलिबग्स को हटाएँ: मीलिबग्स आर्किड को प्रभावित करने वाले मुख्य कीड़े होते हैं। जब आपको ये छोटे-छोटे कीड़े नजर आएँ, जो लगभग 0.5–0.8 millimetres (0.020–0.031 in) लंबे होते हैं, तब पौधे पर इनसे होने वाले नुकसान को रोकने के लिए तुरंत इन्हें हटा दें।रबिंग अल्कोहल में एक कॉटन बॉल भिगोएँ और उसे पौधे के ऊपर रगड़कर बग्स को खत्म करें और हटा दें।। [१७]
    • 1 से 2 दिन के बाद, पौधे पर नजर आने वाले किसी भी पीले स्पॉट, जो शायद अभी-अभी अंडे से मीलिबग्स बने हैं, के लिए भी इसी प्रोसेस को दोहराएँ।
    • अल्कोहल जैसे कि एथेनोल या मिथेनोल का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इसकी वजह से पौधे को नुकसान पहुँच सकता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?