आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ड्राई आइस, उस कार्बन डाईऑक्साइड का ठोस रूप है, जो इस ग्रह के वातावरण में व्याप्त एक मुख्य गैस है। इस पदार्थ को आसानी से खरीदा जा सकता है तथा इसका इस्तेमाल किसी खाने को तुरंत जमा देने से ले कर तत्काल धुंध उत्पादन जैसे अनेक कामों के लिए किया जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ड्राई आइस खरीदना तथा उसे ट्रांसपोर्ट (transport) करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ड्राई आइस को आप अपने स्थानीय किराना स्टोर या जनरल मर्चेन्ट के यहाँ पा सकते हैं: आम तौर पर वालमार्ट, सेफ़वे, तथा कॉस्टको में ड्राई आइस की बिक्री होती है।
    • प्रयास यह करिए कि ड्राई आइस को ऐसे समय में खरीदा जाए ताकि उसका इस्तेमाल जल्दी से जल्दी हो सके। चूंकि वह लगातार ठोस से गैस में परिवर्तित होती रहती है, उसका शेल्फ़-जीवन बहुत छोटा होता है। प्रत्येक 24 घंटे में - 5 से 10 पाउंड ड्राई आइस, ठोस से गैस में बदल जाती है। [१]
    • हालांकि अधिकांश लोग ड्राई आइस आसानी से खरीद सकते हैं, मगर कुछ स्टोर चाहते हैं कि खरीदने वाले की आयु 18 वर्ष से कम न हो।
  2. स्कूल में प्रयोग करने तथा धुंध का प्रभाव प्रदर्शित करने, दोनों ही के लिए, ड्राई आइस के ब्लॉक की ही आवश्यकता होती है।
    • ड्राई आइस पेलेट (pellet) के रूप में भी आती है मगर इसका उपयोग सामान्यतः सतहों की सफ़ाई के लिए, ड्राई आइस ब्लास्टिंग में, अथवा चिकित्सीय सामग्री को ट्रांसपोर्ट करने के लिए किया जाता है।
    • ड्राई आइस का विक्रय मूल्य 70 रुपये से 200 रुपये प्रति पाउंड के बीच होता है। हालांकि विक्रय मूल्य मात्रा और लोकेशन पर निर्भर करता है, मगर सामान्यतः यह सस्ती ही होती है।
  3. ड्राई आइस को प्लास्टिक कूलर या आइस चेस्ट जैसे किसी इंसुलेटेड (insulated) कंटेनर (container) में रखिए: चूंकि ड्राई आइस पारंपरिक फ्रीज़ करने वाली चीज़ों से कहीं अधिक ठंडी होती है (-109.3 डिग्री फ़ैरनहाइट जिसका अर्थ है -78.5 डिग्री सेल्सियस), उसे सामान्य फ्रीज़र या रेफ़्रीजिरेटर से ठंडा नहीं रखा जा सकता है।
    • आपके कूलर और आइस चेस्ट की मोटाई जितनी अधिक होगी, ड्राई आइस उतनी ही धीमी गति से गैस में परिवर्तित होगी।
    • गैस बनाने की गति को धीमा करने के लिए कंटेनर को कम से कम समय के लिए, और थोड़े से थोड़ा खोलिए। आप कंटेनर की खुली जगह को भरने और गैस बनने की प्रक्रिया को धीमा करने के लिए उसके अंदर की खाली जगह में गुड़ीमुड़ी किया हुआ काग़ज़ भी भर सकते हैं। [२]
    • ड्राई आइस को फ्रीज़र में रखने से दरअसल आपके फ्रीज़र का थर्मोस्टेट बंद हो सकता है। चूंकि ड्राई आइस अत्यंत ठंडी होती है, आपका फ्रीजर इसलिए बंद हो जाएगा ताकि कहीं आपका भोजन ओवर-फ्रीज़ (over-freeze) न हो जाये। [३] परिणामस्वरूप, यदि आपका फ्रीज़र खराब हो जाये, और आपको उसके अंदर भोजन को फ़्रोज़ेन ही रखना हो, तब आप उसके अंदर ड्राई आइस रख सकते हैं जो उसके स्थान पर वही काम करेगी।
  4. कूलर को अपनी कार में रखिए और खिड़कियाँ खोल दीजिए: याद रखिए कि ड्राई आइस कार्बन डाईऑक्साइड है और अधिक मात्रा में यदि इसे सांस से अंदर ले लिया जाएगा तो नुकसान हो सकता है।
    • अगर ड्राई आइस को 15 मिनट से अधिक ट्रांसपोर्ट कर रहे होंगे तब ताज़ी हवा विशेषकर महत्वपूर्ण है। ड्राई आइस के साथ बंद माहौल में रहने से सांस तेज़ चलने लग सकती है और सिर दर्द हो सकता है तथा लंबे समय तक यदि उस वातावरण में सांस ली जाएगी तो घातक भी हो सकती है। [४]
विधि 2
विधि 2 का 3:

ड्राई आइस को संभालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ड्राई आइस को खोलते या डालते समय चमड़े के दस्ताने और पूरी बांह के कपड़े पहनिए: हालांकि ड्राई आइस को छूने मात्र से कोई नुकसान नहीं होगा मगर लंबे समय तक त्वचा के उसके संपर्क में रहने से सेल्स (cells) फ्रीज़ हो सकते हैं और वह आपको आग की तरह जला सकती है।
    • ओवन मिट तथा तौलिये से भी काम चल सकता है, मगर इनसे वह सुरक्षा नहीं मिलेगी जो दस्तानों से मिलती है। अपनी त्वचा को उसके संपर्क से दूर रख कर उसे ऐसा ही समझिए जैसे कि कोई गर्म तवा हो।
    • बर्फ़ से होने वाले जलने का निदान वैसे ही करिए जैसे कि आप आग से जलने का करते हैं। अगर त्वचा केवल लाल हुई है, तब वह समय के साथ ठीक हो जाएगी। अगर वहाँ छाले पड़ गए हैं या त्वचा निकल गई है, तब उस जगह पर एंटीबायोटिक लगाइए और वहाँ पर पट्टी बाँधिए। अतिशय जलने के मामलों में तुरंत डॉक्टर की सलाह लीजिये। [५]
  2. जिस ड्राई आइस का इस्तेमाल नहीं हो उसे हवादार कमरों में रखिए: ड्राई आइस की बड़ी मात्रा को एयरटाइट जगहों पर स्टोर करने से वातावरण में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है।
    • आपके के घर के पिछवाड़े में तालाबंद स्टोरेज शेड हवादार होगा तथा वहाँ पर पशुओं और आदमियों के दम घुटने का खतरा नहीं रहेगा। अगर आपको ड्राई आइस रखने के लिए उचित जगह नहीं मिल पा रही हो, तब अपने स्कूल के केमिस्ट्री टीचर से पूछिये कि क्या केमिस्ट्री लैब में ड्राई आइस रखने के लिए कोई सुरक्षित जगह है।
    • यह सुनिश्चित करिए कि आप ड्राई आइस को बच्चों और पालतू पशुओं से दूर ही स्टोर करें।
  3. जिस कमरे में ड्राई आइस गिर पड़ी हो, वहाँ के खिड़की दरवाज़े खोल दीजिये: ड्राई आइस गैस में तो बदलती रहेगी मगर आसानी से वहाँ उपस्थित हवा में घुल मिल जाएगी।
    • ड्राई आइस ऑक्सीजन से भारी होती है इसलिए गिरने वाले क्षेत्र के निचले इलाकों में इकट्ठी हो जाएगी। इसलिए अपना चेहरा किसी गड्ढे अथवा किसी अन्य निचले इलाके के पास ले जाने से बचिएगा, क्योंकि इन जगहों जैसे बंद क्षेत्रों में कार्बन डाईऑक्साइड का सर्वाधिक कन्सेंट्रेशन (concentration) होगा। [६]
  4. ड्राई आइस का डिस्पोज़ल (disposal) करने के लिए उसे हवादार कमरे में सामान्य तापमान पर छोड़ दीजिये: अगर आपके पास ड्राई आइस बच गई हो, तब यह याद रखिए कि वह लगातार गैस में बदल रही है और आपको बस उसे उड़ जाने के लिए अकेला छोड़ देने की ज़रूरत है।
    • आपके पिछवाड़े का बरामदा ड्राई आइस के डिस्पोज़ल के लिए अच्छी जगह हो सकती है। यह सुनिश्चित कर लीजिए कि वह दूसरों की पहुँच से कम से कम 24 घंटे तक दूर रहे।
    • ड्राई आइस को डिस्पोज़ करने के लिए आप फ़्यूम हुड (fume hood) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फ़्यूम हुड एक खुला हवादार क्षेत्र होता है जहां हानिकारक रसायन इस्तेमाल किए या रखे जा सकते हैं। आपके स्कूल की केमिस्ट्री लैब में फ़्यूम हुड हो सकता है जहां पर आप अतिरिक्त ड्राई आइस छोड़ सकते हैं। मगर ऐसा करने से पहले अपने टीचर से पूछना मत भूलिएगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

क्या नहीं करना चाहिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ड्राई आइस को कभी भी पूरी तरह एयरटाइट कंटेनर में नहीं स्टोर करना चाहिए: ड्राई आइस के गैस में बदलने की प्रक्रिया से कंटेनर में विस्तार होगा और संभवतः उसमें विस्फोट भी हो सकता है।
    • अगर ड्राई आइस को बहुत कसा हुआ पैक (pack) कर दिया जाएगा तब उससे हिंसक विस्फोट हो सकता है। कुछ लोग इस प्रकार की आपराधिक गतिविधि के लिए कानून की गिरफ़्त में भी लिए गए हैं जहां उन्होंने जानबूझ कर ड्राई आइस को बंद जगह पर रख दिया, और उससे एक ड्राई आइस "बम" बना दिया।
    • ड्राई आइस को धातु या शीशे के कंटेनर में मत रखिए, क्योंकि विस्फोट की स्थिति में उससे शार्पनेल (shrapnel) बन जाएँगे जिनसे घाव हो सकते हैं और अन्य गंभीर चोटें वगैरह लग सकती हैं।
  2. ड्राई आइस को सेलर्स, बेसमेंट्स, कारों या अन्य बंद जगहों में रखने से बचिए: धीरे धीरे कार्बन डाईऑक्साइड, वहाँ पर ऑक्सीजन की जगह लेने लगेगी और केवल उसी में सांस लेने से दम घुट सकता है। [७]
    • उन जगहों पर घुसने से पहले, जहां पर पहले कभी ड्राई आइस स्टोर हुई हो, वहाँ हवा आने दीजिये।
  3. प्रयास करिए कि ड्राई आइस को बिना किसी की देख रेख के न छोड़ा जाए: चाहे कोई आस पास हो तब भी, कठोर नियंत्रण के बिना ड्राई आइस का छलकना और दुर्घटनाओं का होना संभव है।
    • ड्राई आइस को टाइलों अथवा ठोस सतहों पर मत रखिएगा क्योंकि अत्यंत ठंड से उनमें दरारें पड़ सकती हैं।
  4. ड्राई आइस को सीवर, सिंक, टॉइलेट, या कूड़ेदान में मत डिस्पोज़ करिए: ऐसा करने से पाइप में पानी जम सकता है और उसके कारण पाइप फट भी सकते हैं।
    • पाइप के अंदर की अतिशय कसावट ड्राई आइस को शीघ्रता से फैलने का कारण बनेगी और उससे विस्फोट भी हो सकता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,५७० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?