PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

पिछले कुछ सालों से बहुत लोग सामान्य शैम्पू के विकल्प के रूप में ड्राई शैम्पू का उपयोग करने लगे हैं। ड्राई शैम्पू से भी वही असर होता है जो बालों को रोज़ पानी से धोने से होता है। वह सिर की खाल को सुखाये बिना बालों की चिकनाई को सोख लेता है। ड्राई शैम्पू को लगाना, उससे पूरा लाभ उठाना, और अपने किचन की अलमारी में रखी हुई चीजों से अपना ड्राई शैम्पू बनाना सीखें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ड्राई शैम्पू लगायें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ड्राई शैम्पू का पाउडर या ड्राई स्प्रे करने का उत्पाद मिलता है जिसे बालों की जड़ों पर लगाते हैं। आप चाहें तो उसे बाज़ार से खरीद सकते हैं या घर में बना सकते हैं। घर में ड्राई शैम्पू बनाने की रेसिपी के लिए आप इस लेख के अंतिम भाग को देख सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to ड्राई शैम्पू (Dry Shampoo) इस्तेमाल करें
    हेयर बैंड्स, हेयर पिंस, और क्लिप्स हटायें। बालों को कंघा करके सुलझायें।
  3. Watermark wikiHow to ड्राई शैम्पू (Dry Shampoo) इस्तेमाल करें
    शैम्पू के पाउडर को अपने सिर पर, खास तौर से ज्यादा चिकनाई वाले हिस्सों में जैसे फ्रिंज और माँग पर छिडकें। उसे अपनी उँगलियों से फैलाएं।
    • अगर आप एक स्प्रे करने वाला शैम्पू इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे अपने सिर से 6 इंच (15 cm) दूर रखकर स्प्रे करें। जितनी दूर से शैम्पू को सिर पर बराबर से लगाना संभव हो, उसे उतना दूर रखें।
    • आप चाहें तो अपने बालों को ब्रश करें ताकि शैम्पू बालों के नीचे तक फैल जाये। खास तौर से बालों की जड़ों पर लगायें पर बाकी बालों को ताज़ा करने की आवश्यकता हो तो उनकी टिप्स पर भी थोड़ा शैम्पू लगायें।
    • ये काम करते समय जगह गंदी हो सकती है इसलिए इसे सिंक पर करें नहीं तो काम करने के बाद उस जगह पर झाड़ू लगाने या वैक्यूम करने के लिए तैयार रहें।
  4. शैम्पू को 5 से 10 मिनट बालों का तेल सोखने का समय दें। अगर आपके बालों में ज्यादा चिकनाई है तो इसमें थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है।
  5. Watermark wikiHow to ड्राई शैम्पू (Dry Shampoo) इस्तेमाल करें
    अपने सिर को उलटा करें और ब्रश करके पाउडर को निकालें। इस प्रक्रिया के लिए आप एक हेयर ड्रायर की मदद ले सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ड्राई शैम्पू का पूरा लाभ उठायें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तेल की वजह से बाल गंदे लग सकते हैं। ड्राई शैम्पू तेल को सोख लेता है और बाल देखने में साफ लगते हैं। आप पता करें कि आपके लिए बालों को हफ्ते में कितनी बार धोना अच्छा है। संभव है कि तीन बार या उससे कम धोना अनुकूल हो। उसके बीच के दिनों में आप ड्राई शैम्पू लगायें।
    • जिम से वापस आकर ड्राई शैम्पू का उपयोग करें। कसरत करने के बाद, अगर आपको वापस काम पर या स्कूल जाने से पहले नहाने का समय न मिले तो आप ड्राई शैम्पू लगा सकते हैं।
    • एक लम्बी हवाई जहाज की यात्रा के बाद या यात्रा करने के दिन आप ड्राई शैम्पू का उपयोग करें। जहाँ पर नहाने का साधन न हो वहाँ के लिए अपने साथ ड्राई शैम्पू की एक बोतल रखना सुविधाजनक होगा।
    • ड्राई शैम्पू को लगातार, ज्यादा बार न इस्तेमाल करें। बीच में बालों को सामान्य शम्पू और पानी से धोएं। ड्राई शैम्पू बालों में से खाल की पपड़ी और अन्य गंदगी को नहीं साफ करता है इसलिए नियमित रूप से बालों को पानी से धोना जरुरी है।
  2. अगर आप गीले बालों पर ड्राई शैम्पू लगायेंगे तो ढेले बन जायेंगे और बाल अव्यवस्थित हो जायेंगे। बालों को पूरी तरह से सूख जाने दें फिर ड्राई शैम्पू लगायें। ड्राई शैम्पू चिकनाई पर काम करता है किन्तु पानी पर नहीं।
  3. Watermark wikiHow to ड्राई शैम्पू (Dry Shampoo) इस्तेमाल करें
    ड्राई शैम्पू आपकी सिर की खाल पर एकत्र हो सकता है और उससे खुजली हो सकती है। अगर आप स्प्रे करने वाला शैम्पू इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे सिर से कई इंच दूर रखकर स्प्रे करें ताकि आप उसे सीधे अपनी सिर की खाल पर न स्प्रे करें। घर में बनाये हुए ड्राई शैम्पू को अपने सिर पर कई इंच की ऊँचाई से छिडकें।
  4. Watermark wikiHow to ड्राई शैम्पू (Dry Shampoo) इस्तेमाल करें
    अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल ताज़े और साफ महकें तो ड्राई शैम्पू का उपचार करने के बाद अपने बालों के बीच में और टिप्स पर गंध तेल की कुछ बूँदें लगायें।
    • इस काम के लिए नींबू और अन्य साइट्रस तेल भी अच्छे हैं। पर उन्हें छोर या एंड्स पर लगायें ताकि बालों की जड़ें तेलिया या ऑयली न लगें।
    • अगर आपको साइट्रस (citrus) की गंध नहीं पसंद है तो युकलिप्टस ऑयल (eucalyptus oil), पेप्परमिंट ऑयल (peppermint oil), लैवेंडर ऑयल (lavender oil) या रोस ऑयल (rose oil) लगाकर देखें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ड्राई शैम्पू बनायें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. संभवतः आपके पास ड्राई शैम्पू बनाने के संघटक पहले से हैं। पाउडर और स्टार्च का मिश्रण आपके बालों के तेल को सोखने के लिए अच्छा है। नीचे दिए गये विकल्पों में से चुनें:
    • बेकिंग सोडा। यह महक को कम करने में भी मदद करता है।
    • कॉर्नमील (Cornmeal)
    • कॉर्न स्टार्च (Corn starch)
    • पिसा हुआ ओटमील (oatmeal) (उसे प्रोसेसर में डालकर बारीक पाउडर बनायें)
    • टैल्कम पाउडर या बेबी पाउडर
  2. Watermark wikiHow to ड्राई शैम्पू (Dry Shampoo) इस्तेमाल करें
    ऊपर बताई गयी चीजों में से आपके पास जितनी ज्यादा चीजें हों उन सबको बराबर की मात्रा में मिलाएं। स्थूल या कोर्स संघटकों और पाउडर्स को मिलाने से ज्यादा से ज्यादा तेल सोखने में मदद मिलती है।
    • अगर आपके पास कोई संघटक न हो तो उसकी जगह उसके जैसा कोई अन्य संघटक इस्तेमाल करें। उदाहरण के लिए, अगर आपके पास बेबी पाउडर नहीं है तो बेकिंग पाउडर की दुगुनी मात्रा लें। अगर आपके पास पिसा हुआ ओटमील न हो तो आप कॉर्नमील की दुगुनी मात्रा लें।
    • यह पक्का कर लें कि सब संघटक ठीक से मिल गए हैं। अगर आप चाहें तो उन सब को साथ में फूड प्रोसेसर में डालकर और बारीक पीस सकते हैं (अगर आप बेबी पाउडर इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे जरुर से अच्छी तरह साफ करें)।
    • सुगंधित ड्राई शैम्पू बनाने के लिए उसे एक जार में सूखे हुए फूल या हर्ब्स (जैसे गुलाब, लैवेंडर, जपाकुसुम या हाइबिस्कस, वायलेट्स, मिंट) के साथ मिलाएं। जार का ढक्कन बंद करके उसे एक अँधेरी अलमारी में 2-4 हफ्ते रखें। सुगंध ड्राई शैम्पू के साथ मिल जायेगी और जब आप उसे इस्तेमाल करेंगे तो आपको बालों में से अच्छी खुशबू आयेगी।
  3. Watermark wikiHow to ड्राई शैम्पू (Dry Shampoo) इस्तेमाल करें
    एक पुराना, साफ नमक या काली मिर्च का शेकर, या स्पाइस के लिए इस्तेमाल करा जाने वाला अन्य कोई शेकर, ड्राई शैम्पू के लिए एक उत्तम वितरक या डिस्पेंसर है।

सलाह

  • अपने साथ, पर्स में ड्राई शैम्पू का एक छोटा जार रखें। वह अनजान स्तिथियों में काम आ सकता है।

चेतावनी

  • अपने ड्राई शैम्पू में गंध तेल न मिलाएं। उनसे अच्छी खुशबू आती है पर आप पाउडर को अपने बालों का तेल सोखने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, गंध तेलों को सोखने के लिए नहीं।
  • आप अपने पास तेल (जोजोबा, विटामिन E, या वनस्पति) की कुछ बूँदें रखें ताकि अगर ड्राई शैम्पू करने के बाद आपके बाल छल्लेदार हो जाएँ तो आप तेल की बूँदें लगाकर उन्हें ठीक कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,९६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?