आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या अचानक आपकी किचन, बाथरूम या शावर की नाली के चारों ओर मक्खियों के झुण्ड दिखाई दे रहे हैं ? ये ड्रेन फ्लाइस हो सकती हैं। नालियों में फंसी हुई गंदगी में ड्रेन फ्लाइस उत्पन्न होती हैं। इसलिए पाइप्स को अच्छी तरह साफ करके आपको आसानी से ड्रेन फ्लाइस से छुटकारा मिल सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

समस्या को पहचानें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने घर की सब नालियों को, और घर के अंदर या बाहर जहाँ भी रुका हुआ पानी हो, उस जगह को जाँचे। जहाँ पर बहुत सारी ड्रेन फ्लाइस होंगी वह समस्या की जगह मानी जाएगी।
    • ये अच्छी बात है कि ड्रेन फ्लाइस अपने घर से ज्यादा दूर नहीं जाती हैं। इसलिए वे आपके घर में सब जगह नहीं फैलेंगी और नाली के आस पास ही रहेंगी। खास तौर से अगर आप समस्या को जल्दी पहचान लेते हैं।
  2. यह पक्का पता करने के लिए कि समस्या नाली से शुरू हो रही है आपको ये करना चाहिए।
    • हो सकता है कि सड़े हुए फल और अन्य खाने की चीजों की वजह से कोई दूसरी मक्खी आ गयी हो। इसलिए ड्रेन फ्लाइस को हटाने के उपाय करने से पहले आपको यह पक्का पता कर लेना चाहिए कि आपकी नाली में ड्रेन फ्लाइस हैं।
  3. हर एक नाली के ऊपर पारदर्शी टेप की एक पट्टी लगायें: हर एक नाली के बीच के हिस्से के ऊपर, चिपकने वाला हिस्सा नीचे की ओर करके टेप को चिपकाएं। [१]
    • नाली को पूरी तरह से टेप से न ढकें। उससे मक्खियाँ उड़कर बाहर नहीं निकल पाएंगी और आपके पास कोई सबूत नहीं होगा।
  4. नाली पर से टेप निकालने के बाद अगर आपको उसके ऊपर मक्खियाँ दिखाई देती हैं तो आप समझ सकते हैं कि ड्रेन फ्लाइस ही परेशानी का कारण हैं।
    • पहली रात के बाद अगर टेप पर मक्खियाँ दिखाई न दें, आप चार रातों के लिए और टेप लगायें। प्रजनन चक्र की वजह से हो सकता है वे शुरू में न दिखाई दी हों।
विधि 2
विधि 2 का 4:

प्रजनन स्थल को नष्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नाली में बालों को रोकने वाला (hair catcher) हो तो उसे साफ करें: शावर या नहाने की नाली का हेयर कैचर या फिल्टर निकालें और उसमें से सब फंसे हुए बाल हटायें और उसे अच्छी तरह साफ करें।
    • ड्रेन फ्लाई की प्रजनन की जगह को नष्ट करने के लिए सब बाल, कालिख और कचरा हटाना चाहिए जिसमें वे अंडे दे सकती हैं।
  2. नाली को हलका सा गीला करने के लिए उसमें 1 से 2 गैलन (4 से 8 लीटर) गर्म पानी डालें।
    • ध्यान रखें कि अगर ड्रेन को आम तौर पर इस्तेमाल नहीं करते हैं तब यह करने की जरूरत है। रोजाना इस्तेमाल करी जाने वाली नालियों के लिए इसकी आवश्यकता नहीं है।
  3. [२] नाली में एक मेटल के पाइप ब्रश को जितना ज्यादा अंदर तक हो सके उतनी दूर तक डालें।
    • ब्रश को घुमाते हुए ऊपर नीचे करके पाइप के किनारों की गंदगी हटायें।
  4. बाकी गंदगी को एक प्लंबिंग स्नेक (plumbing snake) से निकालें: नाली के अंदर एक प्लंबिंग स्नेक डालें और उसे पाइप में घुमाकर निकालें ताकि पाइप के अंदर के हिस्से में पड़े हुए गंदगी के डले निकल आयें।
  5. करीब 4 oz (125 ml) क्लीनर नाली के किनारे के चारोंओर डालें।
    • नाली के किनारे लगाने से जब वह अंदर बहता है तो नाली की साइड्स और पाइप पर उसकी एक परत लग जाती है।
    • जेल क्लीनर्स ऑर्गैनिक पदार्थों को हटाने के लिए बनाये गए हैं। ऑर्गैनिक पदार्थों को हटाने के लिए आप एंज़ाइम (enzyme) या बैक्टीरियल ड्रेन क्लीनर्स (bacterial drain cleaners) भी इस्तेमाल कर सकते हैं। [३]
    • सिरका, उबलता हुआ पानी, और ब्लीच, ड्रेन फ्लाइस से छुटकारा पाने के पारंपरिक उपाय हैं पर बहुत से विशेषज्ञ कहते हैं कि इनका कोई असर नहीं होता है।
    • नाली में बेकिंग सोडा और सिरका डालने से मक्खियाँ मर सकती हैं; कम से कम उससे नाली साफ हो जाएगी।
    • आपको ड्रेन क्लीनर की एक सी मात्रा, दिन में एक बार, पाँच से सात दिनों तक डालनी पड़ सकती है।
  6. एक प्लंजर (plunger) के साथ काम पूरा करें। [४] ड्रेन क्लीनर को नाली में कई घंटो तक रहने दें फिर खूब ज्यादा पानी डालकर बहायें। सिंक में कोई ऑर्गैनिक पदार्थ फंसा रह गया हो तो उसे एक प्लंजर से हटायें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

व्यस्क मक्खियों को मारें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. व्यस्क मक्खियों को मारने के लिए एक मक्खीमार इस्तेमाल करें: नाली के पास जाएँ और वहाँ जितनी ज्यादा हो सके उतनी मक्खियों को एक आम मक्खीमार से मारें।
    • प्रजनन की जगहों को नष्ट करने से मक्खियाँ और अंडे नहीं उत्पन्न कर पाएंगी। पर नाली साफ करने के बाद भी व्यस्क मक्खियाँ 20 दिन और रहेंगी। इसलिए आप किसी भी तरीके से जितनी ज्यादा हो सके उतनी मक्खियों से छुटकारा पाने की कोशिश करें।
  2. अगर एक मक्खीमार से काम न बने तो वहाँ बंद जगहों पर काम करने वाला कोई इन्सेक्ट स्प्रे डालें।
    • उस जगह के सब दरवाज़े और खिड़कियाँ बंद करें।
    • इन्सेक्ट पॉइज़न (insect poison) को ऊपर की ओर 5 से 8 सेकंड्स प्रति 1000 क्यूबिक फीट (305 क्यूबिक मीटर्स) के दर पर स्प्रे करें।
    • जहाँ पर उपचार करा है उस जगह से बाहर जाएँ और उसे 15 मिनट या उससे ज्यादा देर तक बंद रहने दें।
    • उस जगह पर वापस जाकर सब खिड़कियाँ और दरवाज़े खोलें। संभव हो तो बिजली का पंखा चलायें ताकि बचा हुआ स्प्रे बिखर जाये।
    • इसे हर हफ्ते उयोग करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

बाद में पालन करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको अपने घर की नालियाँ महीने में कम से कम एक बार साफ करनी चाहिए। अगर आपको एक बार ड्रेन फ्लाइस की परेशानी हो चुकी है तो आप ये सफाई हर एक या दो हफ्तों में करें।
    • बहुत ज्यादा सफाई करने की जरूरत नहीं है। आप नाली में 4 oz (125 ml) जेल ड्रेन क्लीनर डालकर छोड़ दें ताकि सफाई रहे।
  2. सीधे नाली के अंदर और ड्रेन लाइन्स पर एक एयरोसोल IGR (aerosol IGR) स्प्रे करें।
    • IGR ड्रेन फ्लाइस को डिम्भक अवस्था से बाहर निकलने से रोकता है। मक्खियाँ व्यस्क होने के बाद ही प्रजनन करती हैं इसलिए यह करने से उनके बढ़ने की कम संभावना होती है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पारदर्शी टेप (Clear tape)
  • मेटल का पाइप ब्रश (Metal pipe brush)
  • प्लंबिंग स्नेक (Plumbing snake)
  • जेल ड्रेन क्लीनर (Gel drain cleaner)
  • प्लंजर (Plunger)
  • मक्खीमार
  • स्पेस स्प्रे (Space spray)
  • इन्सेक्ट ग्रोथ रेगुलेटर (Insect growth regulator)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,०४५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?