आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

तकिये के खोल आपके बेडरूम की शोभा बढ़ाते हैं। इन्हें बनाना बहुत ही सरल है। कम अनुभव वालों के लिए तकिये के खोल बनाना सिलाई में पटुता प्राप्त करने का एक उत्कृष्ट साधन है। रोलिंग विधि द्वारा बेसिक व डेकोरेटिव तकिये के खोल बनाना सीखें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

बेसिक तकिये के खोल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to तकिये के खोल बनायें
    अधिकतर नर्म स्पर्श वाले आरामदेह कपड़े, जैसे मुलायम सूती कपड़ा, साटन, फ्लैनिल या जर्सी वस्त्र का उपयोग करें। ऐसे कपड़े चुनिये जो आपके बेडरूम की कलर स्कीम के अनुकूल हों और विशेष रूप से आपके बेड कवर व चादरों से मैच करते हों। एक सेट स्टैंडर्ड तकिये के खोल बनाने के लिए आपको लगभग 2 मीटर कपड़े की आवश्यकता होगी।
    • ध्यान रखें, यदि आप शयन के लिए ये तकिये गिलाफ बना रहे हैं तब इन्हें धोये जाने योग्य कपड़ों से बनायें।
    • डेकोरेटिव तकिये के खोल बनाने के लिए कपड़ों का नर्म होना अथवा धोने योग्य होना जरुरी नहीं है। आप इच्छानुसार अपने बेडरूम की कलर स्कीम के अनुरूप किसी भी प्रकार का कपड़ा चुन सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to तकिये के खोल बनायें
    कैंची या रोटरी कटर से एक 45" x 36" नाप का कपड़ा काटें। डिज़ाइन वाला कपड़ा काटते समय याद रहे कि पैटर्न सीधा रहना चाहिए।
  3. Watermark wikiHow to तकिये के खोल बनायें
    ध्यान दें कि कपड़े की "सीधी" सतह अंदर और "उल्टी" सतह बाहर की ओर हो।
  4. Watermark wikiHow to तकिये के खोल बनायें
    एक सिलाई मशीन अथवा सूई धागे से लम्बा किनारा सिलकर कपड़ा घुमाइये और छोटा सिरा भी उसी प्रकार सिल दीजिये। उसके बाद कपड़े (खोल) को पलटकर सीधा कर लीजिये।
    • विशिष्ट रूप प्रदान करने व आकर्षक बनाने के लिए कपड़े से मैच करने वाला या कॉन्ट्रास्टिंग धागा प्रयोग करें।
    • हाथ से सिलाई करते समय सावधानी से सीधी लाइन में सिलाई करनी चाहिए। आवश्यकता हो तो सुचारु रूप से सिलाई करने के लिए कपड़े में आलपिन लगा सकते हैं।
  5. Watermark wikiHow to तकिये के खोल बनायें
    पहली बार कपड़े के किनारे को 1/2 इन्च मोड़ें। उसपर इस्तरी करके चुनट डालें। दूसरी बार कपड़े के किनारे को 3 इन्च मोड़ें और इस्तरी करें। फिर सिलाई मशीन या सूई धागे से किनारा सिल दें।
  6. Watermark wikiHow to तकिये के खोल बनायें
    तत्पश्चात तैयार तकिये के खोल को विभिन्न प्रकार के सजावटी रिबन, लेस व अन्य अलंकरण लगाकर संवारें: किनारे की सिलाई को ढकने के लिए आप चाहें तो उसपर एक कॉन्ट्रास्टिंग कलरफुल रिबन सिल सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

डेकोरेटिव तकिये के खोल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to तकिये के खोल बनायें
    इस विधि के लिए आपको कोऑर्डिनेटिंग कलर्स के तीन भिन्न फैब्रिक्स की जरुरत पड़ेगी। इनमें से एक कपड़े को मुख्य भाग बनाने के लिए चुनिये। दूसरा कपड़ा खुले हुए छोर की हेम बनाने के लिए रखें। तीसरे को एक्सेंट फैब्रिक जैसे इस्तेमाल करें।
    • तीन भिन्न रंगों के कपड़े लें या तीन समान रंग के विभिन्न डिज़ाइन (पैटर्न) वाले कपड़े चुनिये। कपड़ों का एकदम "मैच" करना आवश्यक नहीं है तथापि एक दो समान रंग होना अच्छा है।
    • हॉलिडे कलर्स या पैटर्न्स के फैब्रिक्स से फेस्टिव तकिये के खोल बनाने का प्रयत्न करें। ये हॉलिडे तकिये के खोल किसी को देने योग्य उत्तम उपहार हैं।
  2. Watermark wikiHow to तकिये के खोल बनायें
    कैंची अथवा रोटरी कटर से प्रत्येक कपड़े के टुकड़े को सावधानी से नाप के अनुसार काटें: एक स्टैंडर्ड नाप का तकिये का खोल बनाने के लिए कपड़ों को इस प्रकार काटें। मुख्य अंश के कपड़े को 26" x 44" काटें। दूसरे कपड़े की नाप 12" x 44" रखें। आखरी कपड़े को ट्रिम बनाने के लिए 2" x 44" काट लें।
  3. Watermark wikiHow to तकिये के खोल बनायें
    सिलाई से पूर्व कपड़ों को इस्तरी करके उनकी सिकुड़न हटाइये: बड़े व मध्यम नाप के कपड़ों को इस्तरी करके फ्लैट कर लें। ट्रिम के कपड़े को लम्बाई में इस प्रकार मोड़ें कि उल्टी सतह एक साथ हो। फिर उसपर इस्तरी करें।
  4. Watermark wikiHow to तकिये के खोल बनायें
    सर्वप्रथम मध्यम नाप के कपड़े को सीधी सतह ऊपर करके बिछाइये। उसके ऊपर के छोर पर ट्रिम को पंक्तिबद्ध कीजिये। ट्रिम की रॉ एज बाहर की ओर व मोड़ा हुआ हिस्सा अंदर की तरफ होना चाहिए। अंत में कपड़े के बड़े टुकड़े को सीधी सतह नीचे करके उन दोनों के ऊपर बिछा दीजिये।
    • यह निश्चित कर लें कि सब कपड़ों की तह ऊपर के छोर से, अच्छे तरीके से साथ में पंक्तिबद्ध हैं।
    • कपड़ों की तह को सही जगह पर टिकाये रखने के लिए उनके छोर पर आलपिन लगायें।
  5. Watermark wikiHow to तकिये के खोल बनायें
    अब अपनी ऊँगलियों के सहारे ऊपर वाले सबसे बड़े कपड़े को लपेटना शुरू कीजिये और रोल बनाइये: आलपिन लगे हुए छोर से कुछ इन्च की दूरी तक इसे लपेटें। इस रोल के ऊपर मध्यम नाप वाले कपड़े को लपेटकर उसे आलपिन लगे हुए छोर के साथ पंक्तिबद्ध करें। सब कपड़ों की तह सही जगह पर टिकाये रखने के लिए कुछ और आलपिन इस्तेमाल करें।
  6. Watermark wikiHow to तकिये के खोल बनायें
    सिलाई मशीन या सूई धागे से आलपिन लगे हुए किनारे को सिलें: कपड़े के छोर से 1/2 इन्च की दूरी पर स्ट्रेट स्टिच करें। जैसे जैसे सिलाई होती जाये आलपिन निकालते जाइये।
    • सतर्क होकर यह निश्चित करें कि सिलाई में सब कपड़ों की तह आ जाये।
    • सिलाई को जितना हो सके सावधानी से सीधी लाइन में निपुण रूप से करने का प्रयास करें। यदि आवश्यकता हो तो सीम रिपर इस्तेमाल करें। गलत सिलाई काटकर दुबारा कपड़ों के किनारे पंक्तिबद्ध करके पुनः शुरुआत करें।
  7. Watermark wikiHow to तकिये के खोल बनायें
    सर्वप्रथम कपड़े के मध्यम टुकड़े को निकालिये जिससे बड़े कपड़े का रोल दिखने लगे। हल्के से उसे टग करें और कपड़े को पलट दें। उसे मेज़ पर बिछाकर सीधा कर लें। फिर इस्तरी करके सब हिस्सों को बराबर से बैठा दें।
  8. Watermark wikiHow to तकिये के खोल बनायें
    तकिये के खोल की सब रॉ एजिस अपनी सिलाई मशीन अथवा सूई धागे से सिल दें। हेम करे हुए हिस्से को खुला छोड़ दें।
  9. Watermark wikiHow to तकिये के खोल बनायें
    उसे फ्लैट बिछाकर इस्तरी करें फिर तकिये पर चढ़ाएँ।
  10. Watermark wikiHow to तकिये के खोल बनायें

सलाह

  • शत प्रतिशत सूती कपड़ा, लिनेन व रेशमी कपड़ों का प्रयोग करें। फैब्रिक्स रीसायकल करें।
  • सिलाई के बाहर का कपड़ा सीम अलाउंस है।

चेतावनी

  • गर्म व नुकीले उपकरण जैसे इस्तरी, कैंची व सूई का सावधानी से उपयोग करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कपड़ा
  • कैंची
  • सूई
  • मैचिंग धागा
  • आलपिन
  • सिलाई मशीन
  • इस्तरी

संबंधित लेखों

कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
पाइप की साइज नापें
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
कपड़े पर लगे सुपर ग्लू (Super Glue) के दाग को निकालें
हाथ से कपड़े धोएं
छिपकली को घर से बाहर निकालें (Chase Lizards out of Your House)
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)
फ्लैटस्क्रीन टीवी साफ करें
मधुमक्खियाँ हटाएँ (Remove Bees)
वाशिंग मशीन की ड्रेन साफ़ करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २३,२२८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?