आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

घर पर ही स्लाइम बनाना अपने किचन की चीजों का इस्तेमाल करके, आपकी आर्ट और साइंस को एक्सप्लोर करने का एक अच्छा तरीका होता है। हालांकि, ये उस समय थोड़ा मुश्किल हो जाता है, जब आपकी होममेड स्लाइम की कंसिस्टेन्सी गलत हो गई हो, क्योंकि स्लाइम बहुत आसानी से काफी पतला या बहुत सॉलिड बन जाता है। आप पतली स्लाइम को सुधार सकते हैं और उसे गाढ़ा कर सकते हैं, आप चाहें तो आपके द्वारा तैयार की गई स्लाइम के टाइप के अनुसार उसमें बोरेक्स, ग्लू या कॉर्नस्टार्च के जैसे गाढ़ा करने वाले एजेंट्स को मिलाकर आपके द्वारा बनाई हुई किसी भी तरह की स्लाइम को सुधार सकते हैं। आप चाहें तो उसके एक्सट्रा लिक्विड को एक दूसरे कंटेनर में छानकर, स्लाइम को थोड़ा और गूँधकर या फिर अगर स्लाइम को सलाइन सलुशन से तैयार किया गया है, तो उसमें बेकिंग सोडा जैसी वैकल्पिक चीजें मिलाकर भी देख सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

गाढ़ा करने वाले एजेंट्स मिलाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर स्लाइम को लिक्विड स्टार्च से बनाया गया है, तो उसमें ¼ कप (60 ml) क्लियर ग्लू मिला लें: क्लियर ग्लू का माप लें और उसे सीधे स्लाइम के बाउल में डाल दें। उसे स्लाइम में मिक्स करने के लिए एक चम्मच का इस्तेमाल करें और जैसे ही ये एक-साथ मिलना शुरू कर दे, फिर स्लाइम को बाहर निकालें और अपने हाथ से गूँधें। 2 से 3 मिनट के बाद, स्लाइम अब जरा भी पतली नहीं रह जाएगी। [१]
    • अगर ¼ कप (60 ml) क्लियर ग्लू स्लाइम को गाढ़ा करने के लिए काफी नहीं है, तो उसमें और ¼ कप (60 ml) क्लियर ग्लू मिला दें और मिक्स्चर को एक बार फिर से चला लें। इससे उसकी कंसिस्टेन्सी गाढ़ी हो जाना चाहिए।
    • अगर आपके पास में समय है, तो फिर क्लियर ग्लू मिलाई स्लाइम को एक सील होने वाले बैग में रातभर के लिए रख दें। ये उसे एक-साथ मिक्स होने में मदद करेगा।
  2. Watermark wikiHow to पतली हुई स्लाइम को सुधारें (Fix Watery Slime)
    सलाइन सलुशन से बनी स्लाइम को बेकिंग सोडा मिलाकर गाढ़ा करें: अगर आपने स्लाइम को क्लियर ग्लू से बनाया है, तो उसमें एक्सट्रा ¼ चम्मच (1 g) बेकिंग सोडा मिला लें। अगर आपने व्हाइट ग्लू का इस्तेमाल किया है, तो उसमें एक्सट्रा ½ चम्मच (2 g) बेकिंग सोडा मिला दें। स्लाइम में एक्सट्रा बेकिंग सोडा मिक्स करने के लिए चम्मच का यूज करें और उसे 2-3 मिनट के लिए गूँधें। अगर स्लाइम अभी भी बहुत पतली है, तो उसमें और बेकिंग सोडा मिक्स कर दें। [२]
    • क्योंकि बेकिंग सोडा मिक्स्चर को गाढ़ा करने में मदद करता है, इसलिए ये सलाइन सलुशन से स्लाइम बनाने के लिए एक जरूरी इंग्रेडिएंट होता है।
    • एक बार में बहुत ज्यादा बेकिंग सोडा नहीं मिलाने को लेकर सावधान रहें, क्योंकि इससे आपकी स्लाइम हार्ड बन जाएगी।
  3. Watermark wikiHow to पतली हुई स्लाइम को सुधारें (Fix Watery Slime)
    अगर आप कॉर्नस्टार्च और डिश सोप स्लाइम बना रहे हैं, तो उसमें और कॉर्नस्टार्च मिला लें: स्लाइम के साथ में एक बाउल में और एक्सट्रा ½ चम्मच (3.1 g) कॉर्नस्टार्च रखें। चम्मच का इस्तेमाल करके उसे मिक्स कर दें। [३]

    जब कॉर्नस्टार्च और डिश सोप स्लाइम बनाते हैं, तब डिश सोप का इस्तेमाल स्लाइम को फ्लेक्सिबल बनाने के लिए किया जाता है, जबकि कॉर्नस्टार्च स्लाइम को ठोस और कम पतला बनाने में मदद करता है।

  4. Watermark wikiHow to पतली हुई स्लाइम को सुधारें (Fix Watery Slime)
    कॉर्नस्टार्च और ग्लू से बनी स्लाइम को गाढ़ा करने के लिए और कॉर्नस्टार्च मिला लें: लगभग 1 चम्मच (6.2 g) एक्सट्रा कॉर्नस्टार्च का यूज करें और उसे स्लाइम में मिला दें। कॉर्नस्टार्च और ग्लू स्लाइम को अच्छी तरह से मिलने में थोड़ा समय लग सकता है, इसलिए उसे करीब 5 मिनट तक मिक्स करते रहना जारी रखें। [४]
    • अगर इससे गाढ़ा नहीं हो रहा है, तो स्लाइम में और कॉर्नस्टार्च मिलाते रहना जारी रखें और उन्हें मिक्स करते रहें। हालांकि, ध्यान रखें कि आप एक ही बार में बहुत ज्यादा कॉर्नस्टार्च भी न मिला दें, नहीं तो स्लाइम बहुत कड़क बन सकती है।
  5. Watermark wikiHow to पतली हुई स्लाइम को सुधारें (Fix Watery Slime)
    अगर आप शेविंग क्रीम से या फूली हुई स्लाइम बना रहे हैं, तो उसमें 1 छोटी मुट्ठी भर शेविंग क्रीम मिला लें: अगर आपने स्लाइम को गूँध लिया है और वो बहुत पतली या बह रही है, तो उसमें एक्सट्रा शेविंग क्रीम मिला दें। बस स्लाइम के सेंटर में शेविंग क्रीम एड करें और उसे गूँधें। [५]
    • जब तक कि स्लाइम आपकी चाही हुई कंसिस्टेन्सी में नहीं पहुँच जाती, तब तक उसमें शेविंग क्रीम मिलाना जारी रखें।
  6. अगर आपको बोरेक्स स्लाइम को गाढ़ा करना है, तो उसमें ¼ चम्मच (0.43 g) बोरेक्स मिला दें: एक्सट्रा बोरेक्स लें और उसे एक बाउल में स्लाइम के साथ रख दें। चम्मच की मदद से उसे अच्छी तरह से स्लाइम में मिला लें। अब जब तक कि स्लाइम में जरा भी एक्सट्रा लिक्विड बचा नहीं रह जाता, तब तक उसमें ¼ चम्मच (0.43 g) बोरेक्स मिक्स करते रहें। [६]
विधि 2
विधि 2 का 2:

वैकल्पिक हल अपनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्लाइम को वापस बाउल या कंटेनर में रख दें और उसे सिंक के ऊपर हल्का सा तिरछा करके रखें। जितना हो सके, उतने एक्सट्रा लिक्विड को बाहर निकाल दें। पानी को धीरे-धीरे बाहर निकालें और तब तक इंतज़ार करें, जब तक कि उसमें जरा भी लिक्विड न रह जाए। [७]
    • स्लाइम को अपने हाथों में पकड़े रखें या फिर जब उसमें से पानी निकल रहा हो, तब उसके ऊपर एक बाउल या कंटेनर दबाकर, स्लाइम को बाहर गिरने से रोके रखें। बहुत थोड़ा सा गैप रखें, ताकि लिक्विड उसमें से बाहर निकल सके।
    • आप किसी भी टाइप के स्लाइम से एक्सट्रा लिक्विड निकाल सकते हैं और ऐसा करना स्लाइम को थोड़ा कम पतला बनाने में मदद करेगा। अपनी स्लाइम को गाढ़ा करने की शुरुआत करने से पहले उसमें से एक्सट्रा पानी को बाहर निकाल लेने एक अच्छा आइडिया रहेगा।
  2. अगर स्लाइम में ग्लू मौजूद है, तो उसे तकरीबन 5 मिनट के लिए गूँधें: स्लाइम को एक साफ जगह पर रख दें। देखें अगर आपके गूंधने के दौरान उसका गीलापन थोड़ा कम हुआ हो। साथ में स्लाइम को अपने हाथ से मूव करके, उसमें से थोड़ी एक्सट्रा नमी को निकालने की कोशिश करें। [८]
    • कई तरह की स्लाइम, जैसे कि बोरेक्स, लिक्विड स्टार्च और सलाइन सलुशन, इन सभी में या तो क्लियर या व्हाइट ग्लू रहती है। इस तरह की स्लाइम गूंधने के साथ अपनी कंसिस्टेन्सी को बदल देती हैं और आराम से आपके गूंधने के साथ कम पतली और गाढ़ी होते जाती हैं।
  3. अगर स्लाइम में शैम्पू या साबुन मौजूद है, तो उसे करीब 10 मिनट के लिए फ्रीज़ करें: स्लाइम को एक एयरटाइट कंटेनर में रख दें। स्लाइम को करीब 5 से 10 मिनट के लिए या जब तक कि वो गाढ़ी नहीं हो जाती, तब तक के लिए फ्रीजर में रखें। [९]
    • वैकल्पिक रूप से, स्लाइम को एक एयरटाइट कंटेनर में रखने की बजाय, एक ज़िपलॉक बैग में रख दें।

सलाह

  • अगर आप गलती से स्लाइम को अपने कपड़ों पर या कार्पेट पर गिरा देते हैं, तो उसके ऊपर विनेगर डालें और ये स्लाइम को निकालने में मदद करेगा। [१०]
  • ऐसी किसी भी स्लाइम में पानी मत मिलाएँ, जिसे पानी के साथ न बनाया गया हो।

चेतावनी

  • स्लाइम को छूने के बाद हमेशा अपने हाथों को जरूर धोया करें।
  • अगर आप बोरेक्स, लिक्विड स्टार्च या सलाइन सलुशन से स्लाइम बना रहे हैं और आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ग्लव्स पहनें। इन सभी इंग्रेडिएंट्स में बोरॉन (boron) रहता है, जो आपकी स्किन को इरिटेट कर सकता है। [११]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

गाढ़ा करने वाले एजेंट्स मिलाना

  • बोरेक्स
  • क्लियर ग्लू
  • बेकिंग सोडा
  • कॉर्नस्टार्च
  • शेविंग क्रीम
  • लिक्विड स्टार्च

वैकल्पिक विधि का इस्तेमाल करना

  • एयरटाइट कंटेनर या ज़िपलॉक बैग

संबंधित लेखों

बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
असली तांबे की बॉटल की पहचान करें (Identify an Original Copper Bottle)
साबुन बनाने की विधि 'मेल्ट एंड पोर (Melt and Pour)' से साबुन बनाएँ
टेडी बियर बनाएँ
कपड़ों को ब्लैक डाइ करें (Dye Fabric Black)
बबल्स (बुलबुले) बनायें
फॉइल गुब्बारे फुलाएँ (Blow Up Foil Balloons)
स्टिकर बनाएँ
पेपर क्ले बनाएँ (Make Paper Clay)
ग्लास पेंट करें (Paint Glass)
ओरिगामी आर्ट तैयार करें (Make Origami)
पेपर से एक मिनी नोटबुक तैयार करें (Homemade Paper Notebook, Easy Paper Craft, DIY)
एक्टिवेटर के बिना स्लाइम को एक्टिवेट करें (Activate Slime Without Activator)
घर पर ही प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाएँ (Make Plaster of Paris)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?