आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपको पहनने वाले कपड़ों या अन्य फैब्रिक्स में हुए छेद को रफू करना आता है तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद है। आप नए कपड़ों पर पैसे खर्च करने के बजाय पुराने कपड़ों को रिपेयर करके यूज़ कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके पहनने वाले कपड़े, ब्लैंकेट्स, और अन्य आइटम्स ज्यादा लम्बे समय तक चल सकते हैं और आप पैसे बचा सकते हैं। एक छेद को रफू करना काफी आसान होता है और उस में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। ध्यान रखें कि जैसे ही आप एक छेद को देखें उसे रिपेयर करें, वरना वह बड़ा हो जायेगा और आपको उसे ठीक करने में ज्यादा समय लगेगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

पहनने वाले कपड़ों और अन्य आइटम्स के छेदों को रफू करें (Darning Holes in Clothing and Other Items)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कपड़े से मैच करने वाला धागा या यार्न (सूत, कच्चा धागा) लें और उसे सूई के छेद या आँख में डालें। फिर धागे को खींचें ताकि लगभग पूरा धागा सूई के एक ओर हो। उसकी दूसरी साइड में केवल कुछ इंच (लगभग 5 cm) धागा होना चाहिए। सूई को उसके छेद के पास पकड़ें ताकि सिलाई करते समय धागा निकल न जाये।
    • ध्यान रखें कि छेद की साइज़ के अनुसार आपको कम या ज्यादा धागे की ज़रूरत हो सकती है। उदाहरण के तौर पर, एक छोटे छेद के लिए लगभग 12” (30.5cm) लम्बा धागा या यार्न पर्याप्त होगा लेकिन एक बड़े छेद को ढकने के लिए आपको 24” (61cm) लम्बे धागे या यार्न की ज़रूरत होगी। [१] आपके अनुमान के अनुसार आपको जितने लम्बे धागे की ज़रूरत होगी, आप सूई में उससे ज्यादा लम्बा धागा डालें।
    • आप जिस आइटम को सिल रहे हैं और जिस किस्म का धागा या यार्न यूज़ कर रहे हैं उसके मुताबिक आपको सही साइज़ की सूई लेनी चाहिए। एक ऐसी सूई लें जिसकी आँख काफी बड़ी हो और आपका धागा उसमें फिट हो सके।
  2. गारमेंट (garment) के अंदर के हिस्से को बाहर की ओर रखें या आइटम को पलटें: आपको उस साइड पर काम करना चाहिए जो बाहर दिखाई नहीं देगी। अगर वह पहनने वाला कपड़ा हो तो उसके अंदर के हिस्से को बाहर की ओर रखें। यदि वह एक फ्लैट फैब्रिक की चीज हो, जैसे कि एक ब्लैंकेट या टेबलक्लॉथ तो उसे पलटकर उसकी उल्टी साइड को ऊपर रखें। [2]
  3. रफू करते समय आप एक गोल सरफेस वाली चीज या डार्निंग मशरूम (darning mushroom) को गाइड जैसे यूज़ करें ताकि पहनने वाले कपड़े या अन्य आइटम्स का नेचुरल शेप और लचक बनी रहे। आप चाहें तो किसी क्राफ्ट स्टोर से डार्निंग मशरूम खरीदें, नहीं तो अगर आपके घर में कोई गोल सरफेस वाली चीज हो तो उसे यूज़ करें। [3]
    • उदाहरण के तौर पर, आप मोजों को रफू करते समय एक स्टैंडर्ड लाइट बल्ब को गाइड जैस यूज़ करें। स्वेटर या ब्लैंकेट को रफू करते समय एक बड़े बाउल के गोल हिस्से को गाइड जैसे यूज़ करें।
    • कपड़ों के नैपकिन्स और टेबलक्लॉथ्स के लिए एक एम्ब्रॉयडरी का घेरा या हूप (embroidery hoop) यूज़ करना ज्यादा अच्छा हो सकता है।
  4. छेद की शुरुआत से लगभग ½” (1.3 cm) पहले सूई को कपड़े के अंदर डालें और छेद की दूसरी साइड में ½” (1.3 cm) आगे तक ले जाकर एक स्टिच (stitch) बनायें। फिर इसी स्टिच को विपरीत दिशा में जाते हुए दोहराएँ। ध्यान रखें कि आप छेद के दोनों ओर ½” (1.3 cm) ज्यादा सिलें ताकि वह ठीक से ढक जाये। [4]
    • धागे या यार्न को खींचकर स्टिचिस को न कसें। ऐसा करने से वे सिकुड़ जायेंगे। आपको एक गोल चीज या एम्ब्रॉयडरी हूप के तनाव को गाइड जैसे यूज़ करके ऐसे रफू करना है कि सिलाई बाकी फैब्रिक के साथ ठीक से ब्लेंड हो जाये।
  5. पूरे छेद को एक दिशा में जाने वाली स्टिचिस से ढकने के बाद आपको उन स्टिचिस के अंदर से धागे को बुनकर एक नेट बनाना होगा। एक एंड पर स्टिचिस पर लंबरूप ("T" शेप बनाते हुए) जाते हुए सूई को पहली स्टिच के नीचे डालें। फिर धागे या यार्न को अगली स्टिच के ऊपर बुनें। इस तरह स्टिच के एंड तक बुनते जाएँ। फिर वापस विपरीत दिशा में बुनें। [5]
    • बुनी हुई स्टिचिस को भी न खींचें। इससे वे सिकुड़ जाएँगी। अपने डार्निंग मशरूम या एम्ब्रॉयडरी हूप को गाइड जैसे यूज़ करते रहें।
    • आप जिस गारमेंट को रफू कर रहे हैं, वह जितनी टाइट बुनी हुई है उतना टाइट बुनने की कोशिश करें। उदाहरण के तौर पर, अगर आप ढीली बुनाई वाली चीज रफू कर रहे हैं तो स्टिचिस के बीच में थोड़ी जगह होनी चाहिए। एक टाइट बुनी हुई चीज के लिए स्टिचिस को टाइट होना चाहिए।
  6. यार्न या धागे को उसकी जगह पर पक्की तरह से रोकने के लिए गांठ बनायें या दो-चार बार और बुनें: स्टिचिस के पहले सेट में से बुनने के बाद आप धागे या यार्न को बांध सकते हैं। आप आखिरी स्टिच में से गांठ बांधकर धागे को पक्की तरह से फिक्स कर सकते हैं। नहीं तो, धागे को आइटम में से दो-चार बार और बुनें। [6]
    • अगर आप गांठ बनायें तो धागों को खींचें नहीं, वरना वे सिकुड़ जायेंगे। ध्यान रखें कि आप गांठ को अंदर के हिस्से में या आइटम की उल्टी साइड में बनायें।
    • मोजों के नीचे के हिस्से में अगर एक गांठ होगी तो आराम नहीं आयेगा इसलिए धागे को दो-चार बार और बुनना ज्यादा अच्छा है। ये सिलाई को उसकी जगह पर रोकने के लिए पर्याप्त होगा। [7]
विधि 2
विधि 2 का 2:

सबसे अच्छे परिणाम प्राप्त करें (Getting the Best Results)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ऐसी सूई लेना बहुत ज़रूरी है जो आपके प्रोजेक्ट के लिए सूटेबल हो और आप जो धागा यूज़ कर रहे हैं उसके साथ ठीक से काम करे। आप रफू करने के लिए खासतौर से बनाई गयी सूई ले सकते हैं जिनका धागा डालने का छेद (आँख) बड़ा होता है। अगर आपको यार्न को डालने के लिए ज्यादा बड़े छेद (आँख) वाली सूई चाहिए तो आप एक यार्न नीडल (yarn needle) ले सकते हैं। [8]
    • यदि आपकी गारमेंट मीडियम या भारी वजन वाली और बुनी हुई हो तो आप एक डार्निंग नीडल (darning needle) या यार्न नीडल यूज़ करें जिसका धागा डालने का छेद (आँख) बड़ा हो। यदि कम वजन वाली गारमेंट हो, जैसे कि जर्सी (jersey), लिनन (linen), या बारीकी से बुनी हुई हो तो आप एक छोटे छेद (आँख) वाली सूई यूज़ करें।
    • जिस आइटम का फैब्रिक नाज़ुक हो उसके लिए आप टेपेस्ट्री नीडल (tapestry needle) यूज़ कर सकते हैं। उस सूई की नोक शार्प नहीं होती है। इसलिए रफू करते समय कम बाधा उत्पन्न होगी। [9]
  2. आपके आइटम में जो धागा या यार्न यूज़ किया गया है उतना ही मोटा (उसी व्यास का) और रंग का धागा या यार्न लेना ज़रूरी है। आप अपने आइटम को अलग-अलग टाइप के धागों या यार्न्स से मैच करके देखें और ऐसे को चुनें जो उसके साथ सबसे अच्छे से ब्लेंड हो जाये। [10]
    • रफू करने के बाद छेद का टेक्सचर बाकी आइटम से थोड़ा सा अलग होगा। इसलिए अगर आप आइटम से मिलते जुलते रंग और साइज़ का धागा या यार्न यूज़ करेंगे तब भी रफू किया हुआ हिस्सा नोटिस किया जा सकता है। लेकिन अगर आप आइटम से अच्छी तरीके से मैच करने वाला धागा या यार्न यूज़ करेंगे तो रफू किया हुआ छेद बहुत कम दिखाई देगा।
  3. डार्निंग मशरूम को खासतौर से रफू करने के लिए बनाया जाता है। वह एक रॉड से जुड़ा हुआ लकड़ी का गोल सरफेस वाला पीस होता है। आप उस रॉड को अपने घुटनों के बीच में पकड़ सकते हैं और फैब्रिक को मशरूम के ऊपर टिका सकते हैं। अगर आप रफू करने के लिए एक मशरूम यूज़ करना चाहते हैं तो आप अपने लोकल क्राफ्ट स्टोर में चेक करें। [11]
    • डार्निंग मशरूम्स को कभी-कभी डार्निंग एग्स (darning eggs) भी कहते हैं। वे स्टैंड के साथ और स्टैंड के बिना भी मिलते हैं। अगर उसमें एक स्टैंड लगा होगा तो आप आइटम को टेबल पर टिका कर, खुद बैठकर या खड़े होकर रफू कर सकते हैं। [12]
    • याद रखें कि कपड़ों के नैपकिन्स और टेबलक्लॉथ्स जैसी चीजों को एम्ब्रॉयडरी हूप की मदद से एक जगह पर पकड़ कर रफू करना ज्यादा आसान होता है। क्राफ्ट सप्लाई स्टोर्स में कई साइज़ के एम्ब्रॉयडरी हूप्स मिलते हैं। आप पहले तय करें कि आपके आइटम को सिलने के लिए एक मशरूम या एम्ब्रॉयडरी हूप ज्यादा सूटेबल रहेगा।
  4. आप जैसे ही किसी चीज में छेद देखें उसे तुरंत रफू करें: आपको अपने पहनने वाले कपड़ों और अन्य फैब्रिक्स को नियमित रूप से चेक करना चाहिए और अगर उनमें कोई छेद हो तो उसे तुरंत रफू करना चाहिए। आप छेद को बिना रिपेयर किये जितने ज्यादा समय के लिए रहने देंगे वह उतना ज्यादा बड़ा हो जायेगा और उसे रिपेयर करने के लिए आपको उतने ज्यादा मटेरियल और समय की ज़रूरत होगी। हर बार मोज़े, स्वेटर्स, ब्लैंकेट्स, और अन्य आइटम्स को धोते समय चेक करें कि उनमें कोई छेद नहीं हैं। [13]

सलाह

  • लम्बे समय तक चलने वाला रफू करने के लिए कॉटन का या मजबूत सिंथेटिक धागा यूज़ करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • डार्निंग नीडल (Darning needle)
  • आइटम से मैच करने वाला धागा या यार्न
  • डार्निंग मशरूम या कोई गोल चीज
  • एम्ब्रॉयडरी हूप (वैकल्पिक)
  • कैंची

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७७६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?