आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सिंक, बाथटब वगैरह में ठहरे हुए पानी का बड़ा पूल देखते ही आप समझ सकते हैं कि वहां की नाली बंद हो गयी है। ठहरा हुआ पानी कीड़े-मकोड़ों को आकर्षित करता है जिससे आपका जीना दूभर हो जाता है। कुछ ऐसे उपाय हैं जिनको अपनाकर इस मुसीबत को टाला जा सकता है। आप नाली को एक साधारण प्लंजर से साफ करें या इस काम के लिए कुछ घरेलु चीजों को आजमायें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

नाली को एक प्लंजर (Plunger) से साफ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to पानी से भरी हुई बंद नाली को खोलें (Unclog a Drain with Standing Water)
    आप रबर के ग्लव्स पहनें और नाली में रूकावट डालने वाले मलबे को हटायें। अक्सर साबुन की मैल, बाल या कुछ बाथरूम के प्रोडक्ट्स के फंसने के कारण नाली बंद हो जाती है। इन रास्ता रोकने वाली चीजों को हटाने के बाद, हो सकता है कि आपकी समस्या झटपट दूर हो जाये। इसके बाद भी अगर पानी रुका रहता है तो आपको कुछ और उपाय करने होंगे। [१]
  2. Watermark wikiHow to पानी से भरी हुई बंद नाली को खोलें (Unclog a Drain with Standing Water)
    नाली को ठीक करने से पहले आपको सिंक या टब को खाली करना पड़ेगा। आप एक मग या बाल्टी से पानी को निकालें और बाहर फेंकें या कोई नाली जो ठीक से काम कर रही हो उसमें डालें। [२]
  3. Watermark wikiHow to पानी से भरी हुई बंद नाली को खोलें (Unclog a Drain with Standing Water)
    ओवरफ्लो ड्रेन (overflow drain) को साफ करके उसे एक पुराने कपड़े के टुकड़े से बंद करें: आमतौर पर एक ओवरफ्लो ड्रेन नल के नीचे मौजूद होती है। जब काफी ऊंचाई तक पानी भर जाता है तो ओवरफ्लो ड्रेन प्रधान ड्रेन की पानी बहाने में मदद करती है। अगर एक ओवरफ्लो ड्रेन हो तो आप उसे खोलें। उससे जुड़ा हुआ एक लम्बा कॉयल (coil) नाली में नीचे जाता है। आप रबर के ग्लव्स पहनें और कॉयल में लगे हुए बाल, मैल या बाकी जाम करने वाली चीजों को हटायें। [३]
    • अगर ओवरफ्लो ड्रेन जाम होती है तो उसकी वजह से भी पानी ठहरा रहता है।
    • लेकिन सब नालियों के साथ एक ओवरफ्लो ड्रेन उपलब्ध नहीं होती है। यदि वह न हो तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to पानी से भरी हुई बंद नाली को खोलें (Unclog a Drain with Standing Water)
    प्लंजर को बार-बार नीचे-ऊपर करके नाली को प्लंज करें: प्लंजर को नाली पर इस तरह रखें कि वह पूरी ढक जाये। उसके सामने जो खिंचाव करने वाला कप (suction cup) है वह हवा को निकलने नहीं देगा। आप उसके हैंडल को नीचे-ऊपर करते जाएँ। ऐसा करने से जिन चीजों कि वजह से नाली जाम हो रही है वे ऊपर प्लंजर की ओर खिंच जाएँगी और नाली साफ हो जाएगी। जब पाइप में से पानी बहने लगेगा तो आपको पता चल जायेगा कि नाली खुल गयी है। [४]
    • प्लंजर इस्तेमाल करते समय धैर्य से काम करना ज़रूरी है क्योंकि इसमें थोड़ा समय लगता है। लेकिन यह एक कारगर उपाय है।
  5. Watermark wikiHow to पानी से भरी हुई बंद नाली को खोलें (Unclog a Drain with Standing Water)
    बाकी बाधाओं को हटाने के लिए नाली में 5 से 10 मिनट तक गर्म पानी बहाएं: जब पाइप में से पानी बहने की आवाज़ आये तो आप प्लंजर को नाली पर से हटायें। फिर गर्म पानी के नल को खोलें और 5 से 10 मिनट तक पाइप में पानी बहने दें। इससे बची-खुची रूकावट डालने वाली चीजें बह जाएँगी।
विधि 2
विधि 2 का 2:

खाने वाला सोडा (Baking Soda) और सिरका आजमायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to पानी से भरी हुई बंद नाली को खोलें (Unclog a Drain with Standing Water)
    आमतौर पर बाथरूम के प्रोडक्ट्स, बाल, या अन्य मलबा नाली को बंद कर देता है। आप रबर के ग्लव्स पहनकर इन सब रूकावट डालने वाली चीजों को हटायें। अगर ऐसा करने से आपका काम बन जाता है तो आपको केमिकल्स यूज़ करके सफाई करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। [५]
  2. Watermark wikiHow to पानी से भरी हुई बंद नाली को खोलें (Unclog a Drain with Standing Water)
    सिंक या टब में से सारा पानी निकालकर उन्हें खाली करें: अगर उनमें पानी भरा होगा तो आप केमिकल इस्तेमाल करके नाली को साफ नहीं कर पाएंगे। एक कप या बाल्टी से सिंक या टब में जो पानी रुका हुआ हो उसे निकालकर फेंकें। [६]
  3. Watermark wikiHow to पानी से भरी हुई बंद नाली को खोलें (Unclog a Drain with Standing Water)
    नाली साफ करने के लिए दुकान से केमिकल्स खरीदने के बजाय आपके किचन में जो रसायनिक चीजें हैं उनको यूज़ करें। एक कप में (180g) सोडा और एक कप में (240 mL) घरेलु सिरका भरें। इसके लिए आप कोई भी सिरका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन सिरका जितना ज्यादा अम्ल या एसिडिक (acidic) होगा उतना अच्छा काम करेगा।
  4. Watermark wikiHow to पानी से भरी हुई बंद नाली को खोलें (Unclog a Drain with Standing Water)
    आप जिस नाली को साफ करने जा रहे हैं उसके पास सोडा और सिरका ले जाकर रखें। पहले नाली में 1/2 कप (90g) सोडा डालें। पक्का करें कि वह लगभग पूरी नाली के अंदर पहुँच जाये। एक लंबी डंडी से सोडा को धक्का देकर जितना नीचे तक ले जा सकते हैं, ले जाएँ। [७]
  5. Watermark wikiHow to पानी से भरी हुई बंद नाली को खोलें (Unclog a Drain with Standing Water)
    नाली में 1⁄2 कप (120 mL) सिरका डालकर उसे एक रद्दी कपड़े से ढकें: जब पाइप के अंदर के हिस्से में सोडा की एक परत लग जाये तो आप नाली में धीरे-धीरे 1⁄2 कप (120 mL) सिरका उंडेलें। ऐसा करने पर आपको सनसनाने या फिज्ज़िंग (fizzing) की आवाज़ सुनाई देगी। इससे आपको पता चलेगा कि आप जो रसायनिक प्रतिक्रिया या केमिकल रिएक्शन चाहते हैं वह हो रहा है। जब आप ये आवाज़ सुनें तो नाली को एक रद्दी कपड़े से ढकें। [८]
  6. Watermark wikiHow to पानी से भरी हुई बंद नाली को खोलें (Unclog a Drain with Standing Water)
    फिज्ज़िंग की आवाज़ को गौर से सुनें। जब वह रुक जाये, आप रद्दी कपड़े को हटायें और फिर से पहले की तरह 1/2 कप (90g) सोडा और 1⁄2 कप (120 mL) सिरका नाली में डालें। नाली को रद्दी कपड़े से ढकें और प्रतिक्रिया को दोबारा होने दें। [९]
  7. Watermark wikiHow to पानी से भरी हुई बंद नाली को खोलें (Unclog a Drain with Standing Water)
    पूरा खाने वाला सोडा और सिरका इस्तेमाल करने के बाद आप 30 मिनट के लिए इंतज़ार करें। फिर एक पूरी केतली भर के पानी उबालें। उबलते हुए पानी को आहिस्ता-आहिस्ता नाली में उंडेलें। इससे नाली में बची हुई रूकावट डालने वाली चीजें और केमिकल्स हट जायेंगे। [१०]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

नाली को एक प्लंजर (Plunger) से साफ करें

  • रबर के ग्लव्स (Rubber gloves)
  • प्लंजर (Plunger)

खाने वाला सोडा (Baking Soda) और सिरका आजमायें

  • रबर के ग्लव्स
  • 1 कप (180g) खाने वाला सोडा (Baking soda)
  • 1 कप (240 mL) सिरका
  • एक रद्दी कपड़ा
  • उबलता हुआ पानी

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,४३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?