आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको विंडोज (windows) या मैक (Mac) कंप्यूटर का यूज करके अपने डिस्कॉर्ड के मेंबर्स के साथ पोल (poll) तैयार करना सिखाएगी। हालांकि डिस्कॉर्ड के लिए के लिए कोई ऑफिशियली पोल ऐप (poll app) या फीचर उपलब्ध नहीं है, लेकिन एक पोल शुरू करने के लिए इमोजी (emoji) रिएक्शन से लेकर आपके लिए पोल सेट करने के लिए एक बॉट (bot) को इकट्ठा करने तक कई कुछ अलग-अलग तरीके मौजूद हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

रिएक्शन पोल बनाना (Making a Reaction Poll)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डिस्कॉर्ड ऐप आइकॉन एक पर्पल स्पीच बबल पर एक बिना मुंह वाले चेहरे (mouthless face) जैसा दिखाई देता है, जिसे आप Start मेनू (विंडोज़) या Applications फ़ोल्डर (मैक) में पाएंगे। यदि आप लॉगिन हैं, तो इससे आपका डिस्कॉर्ड अकाउंट खुल जाएगा।
    • यदि आप डिस्कॉर्ड में लॉगिन नहीं हैं, तो अपना ईमेल एड्रैस और पासवर्ड एंटर करें और Log In पर क्लिक करें।
    • यदि आप इसके बजाय डिस्कॉर्ड के वेब वर्जन का यूज करना चाहते हैं, तो https://discordapp.com/ पर जाएं और फिर पर्पल Open Discord बटन पर क्लिक करें।
  2. डिस्कॉर्ड विंडो के बाएँ तरफ पैनल पर, उस सर्वर के इनिशियल्स्स या प्रोफ़ाइल इमेज पर क्लिक करें, जिसमें आप एक पोल (Poll) बनाना चाहते हैं।
  3. इसे खोलने के लिए डिस्कॉर्ड विंडो के बाएँ साइड की तरफ हैशटैग (#) के आगे एक टेक्स्ट चैनल पर क्लिक करें। यह एक ऐसा चैनल होना चाहिए, जिसमें आप पोल बनाना चाहते हैं।
    • यदि आप खासतौर से पोल के लिए एक चैनल बनाना चाहते हैं, तो "TEXT CHANNELS" हैडिंग के आगे + पर क्लिक करें, चैनल के लिए एक नाम एंटर करें (जैसे, "पोल"), और Create Channel पर क्लिक करें।
  4. चैनल के नाम के दाएँ तरफ Settings आइकॉन पर क्लिक करें। यह एक आइकॉन है, जो एक गियर जैसा दिखाई देता है। फिर पर्मिशन सेट करने के लिए नीचे दिए अनुसार स्टेप्स का यूज करें:
    • Permissions पर क्लिक करें।
    • पेज के दाएँ तरफ स्थित "ROLE/MEMBERS" हैडिंग के अंतर्गत @everyone को सिलैक्ट करें।
    • "Read Messages" हैडिंग के दाएँ तरफ ग्रीन पर क्लिक करें और कोई दूसरे ऑप्शन, जिसे आप सदस्यों को करने देना चाहते हैं।।
    • नीचे स्क्रॉल करें और हर दूसरे ऑप्शन के साइड में रेड X पर क्लिक करें।
    • Save Changes पर क्लिक करें।
    • विंडो के अपर-राइट की तरफ X पर क्लिक करें।
  5. चैनल के टेक्स्ट बॉक्स में क्वेश्चन टाइप करें, फिर " Enter " को दबाएँ। यह सर्वर में क्वेश्चन को एड कर देगा।
    • उदाहरण के लिए, आप यहाँ पूछ सकते हैं कि "कौन सा जानवर ज्यादा बेहतर है: एक उल्लू या फिर एक रैकून?"
  6. अपने माउस से उस सवाल पर तब तक होवर करें, जब तक कि एक स्माइली फेस आइकॉन आपके पोल क्वेश्चन के साइड में दिखाई देना शुरू न कर दे। उस इमोजी पर क्लिक करें (उदाहरण के लिए, "yes" के लिए एक थम्ब्स-अप इमोजी (thumbs-up emoji), जिसे आप रिप्लाई करने वाले के रूप में यूज करना चाहते हैं। फिर दूसरी रिप्लाई करने के लिए कोई दूसरी इमोजीस को एड करें। आपके पास क्वेश्चन के नीचे कम से कम दो रिप्लाई करने वाली इमोजी होनी चाहिए।
  7. यह आमतौर पर ऐसा ही कुछ "हाँ में जवाब देने के लिए [emoji 1] क्लिक करें, न में जवाब के लिए [emoji 2] क्लिक करें" या इसके जैसा ही और कुछ लिखा होना चाहेगा। आप ओरिजिनल पोस्ट में या एक नए पोस्ट में क्वेश्चन के बाद नियम को एड कर सकते हैं।
    • उदाहरण के लिए, एक पोल में यह पूछते हुए कि पिज्जा एक सब्जी है या नहीं, आप यहाँ कह सकते हैं कि "'हाँ' में वोट करने के लिए थंब्स उप इमोजी क्लिक करें या 'न' में वोट के लिए थंब्स-डाउन को"।
  8. चैनल में लोग एक वोट एड करने के लिए एक इमोजी पर क्लिक कर सकते हैं, जो इमोजी के दाएँ तरफ नंबर में दिखाई देगी।
    • चूंकि सदस्य अपने आप से पोस्ट नहीं कर सकता हैं, इसलिए ये ट्रोलिंग या फिर साथ में पोस्ट किए जा रहे वैकल्पिक इमोजीस को कम करेगा।
  9. एक निश्चित समय के बाद (या जब हर किसी ने वोट कर दिया हो), इमोजी के साथ सबसे अधिक नंबर के साथ यह जीतने वाला जवाब है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

पोल बॉट का यूज करना (Using Poll Bot)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेब ब्राउज़र में https://botlist.co/bots/2520-poll-bot पर जाएँ: यह आपको पोल बॉट साइट पर ले जाएगा, जो एक डिस्कॉर्ड बॉट को होस्ट करता है, जो कि डिस्कॉर्ड के अंदर पोल रन कर सकता है।
  2. पर क्लिक करें: यह पेज के टॉप के पास एक नीला बटन है। ऐसा करने से ड्रॉप-डाउन मेनू प्रॉम्प्ट हो जाएगा।
  3. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन "GET" के नीचे ड्रॉप-डाउन मेनू में होता है।
  4. यदि प्रॉम्प्ट हो, तो अपने डिस्कॉर्ड अकाउंट से संबंधित ईमेल एड्रैस और पासवर्ड एंटर करें।
    • यदि आपको साइन-इन स्क्रीन दिखाई नहीं देती है, तो आप पहले से ही साइन इन हैं। इस स्टेप को स्किप कर दें।
  5. नीचे ड्रॉप-डाउन मेनू पर क्लिक करें "Add a bot to a server", फिर ड्रॉप-डाउन मेनू में वह सर्वर क्लिक करें, जिसमें आप पोल बॉट अप्लाई करना चाहते हैं।
  6. पर क्लिक करें: यह पेज के सेंटर में विंडो में बॉटम-राइट कोर्नर के पास एक पर्पल बटन है।
  7. बॉक्स पर क्लिक करें: एक चेकमार्क दिखाई देगा। यह पोल बॉट को डिस्कॉर्ड में एड करने के लिए प्रॉम्प्ट करेगा; इस पॉइंट पर, आप अपना ब्राउज़र टैब बंद कर सकते हैं।
  8. डिस्कॉर्ड ऐप आइकॉन एक पर्पल स्पीच बबल पर एक बिना मुंह वाले एक चेहरे (mouthless face) जैसा दिखाई देता है, जिसे आप Start मेनू (विंडोज़) या Applications फ़ोल्डर (मैक) में पाएंगे। यदि आप लॉगिन हैं, तो इससे आपका डिस्कॉर्ड अकाउंट खुल जाएगा।
    • यदि आप डिस्कॉर्ड में लॉगिन नहीं हैं, तो अपना ईमेल एड्रैस और पासवर्ड एंटर करें और Log In पर क्लिक करें।
    • यदि आप इसके बजाय डिस्कॉर्ड के वेब वर्जन का यूज करना चाहते हैं, तो https://discordapp.com/ पर जाएं और फिर पर्पल Open Discord बटन पर क्लिक करें।
  9. उस सर्वर को सिलैक्ट करें, जिस पर आपने बॉट इन्स्टाल किया था: डिस्कॉर्ड विंडो के बाएँ तरफ पैनल पर, उस सर्वर के इनिशियल्स या प्रोफ़ाइल इमेज पर क्लिक करें, जिस पर आपने पोल बॉट इन्स्टाल किया था।
  10. इसे खोलने के लिए डिस्कॉर्ड विंडो के बाएँ साइड की तरफ हैशटैग (#) के आगे एक टेक्स्ट चैनल पर क्लिक करें। यह एक ऐसा चैनल होना चाहिए, जिसमें आप पोल बनाना चाहते हैं।
    • यदि आप खासतौर से पोल के लिए एक चैनल बनाना चाहते हैं, तो "TEXT CHANNELS" हैडिंग के आगे + पर क्लिक करें, चैनल के लिए एक नाम एंटर करें (जैसे, "पोल"), और Create Channel पर क्लिक करें।
  11. जिस प्रकार के पोल का आप यूज करना चाहते हैं, उसके लिए कमांड एंटर करें: तीन अलग-अलग टाइप के पोल बनाने के लिए आप पोल बॉट (Poll Bot) का यूज कर सकते हैं:
    • हाँ/न में जवाब वाले पोल (Yes/No reaction poll) : poll: *Your question here* टाइप करें और पोल बॉट थम्ब्स अप, थम्ब्स डाउन, और श्रगिंग (shrugging) रिएक्शन वाले इमोजी के साथ रिप्लाई देगा। दूसरे यूजर्स वोट करने के लिए रिप्लाई करने वाले इमोजी पर क्लिक कर सकते हैं।
    • कई अलग-अलग रिएक्शन वाले पोल (Multiple reaction poll) : poll: {poll title} [option 1] [option 2] [option 3] टाइप करें और पोल बॉट (Poll Bot) हर ऑप्शन के लिए लेटर (letter) इमोजी के साथ रिप्लाई देगा, जैसे कि A, B, C, आदि।
    • स्ट्रॉपोल (Strawpoll) : +strawpoll {poll title} [option 1] [option 2] [option 3] टाइप करें और पोल बॉट strawpoll.me पर एक पोल पर एक लिंक और एक इमेज के साथ रिप्लाई देंगे। जहां यूजर्स ऑप्शन पर वोट कर सकते हैं।
  12. वे पोल बॉट की कमेंट के टॉप पर लिंक पर क्लिक करके, एक जवाब को सिलैक्ट करके, और पेज के नीचे की तरफ Vote पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं। जिसको सबसे अधिक जवाब के साथ वोट मिलते है, वही पोल का विनर होता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पोल मेकर का यूज करना (Using Poll Maker)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ब्राउज़र में https://www.poll-maker.com/ पर जाएँ: यह साइट जिस पर आप पूल बना सकते हैं, जिसे आप बाद में डिस्कॉर्ड की चैट में लिंक कर सकते हैं।
  2. पेज के टॉप पर अपने क्वेश्चन को “Type your question here” बॉक्स में टाइप करें।
  3. पोल क्वेश्चन के नीचे के ब्लैंक बॉक्स में संभावित जवाब लिखें। ये ऐसे जवाब हैं, जिन पर लोग वोट करेंगे।
    • लोगों को वोट देने या किसी चीज़ के फ़ेवर में करने के लिए, आप “Yes” और “No” को ब्लैंक स्थान पर टाइप कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपका क्वेश्चन “Should we raid?” हैं, और आप चाहते हैं कि लोग Yes या No पर क्लिक करें।
    • अधिक संभव जवाब एड करने के लिए, Add Answer , पर क्लिक करें, हालांकि मौजूदा बॉक्स को भरने के साथ ही नए बॉक्स ऑटोमेटिकली एड हो जाएंगे।
  4. पर क्लिक करें: यह पोल प्रश्न और जवाब एरिया के साथ बॉक्स के लोअर-राइट कॉर्नर में ग्रीन बटन होता है। यह दो URL - एक वोट के लिए, और दूसरा रिज़ल्ट देखने के लिए बनाता है।
  5. अपने माऊस से "Vote" URL को हाइलाइट करें, फिर विंडोज पर " Ctrl + C " या मैक पर " Command + C " को दबाएँ। यह URL को आपके कंप्यूटर के क्लिपबोर्ड पर कॉपी करता है।
  6. डिस्कॉर्ड ऐप आइकॉन एक पर्पल स्पीच बबल पर एक बिना मुंह वाले एक चेहरे (mouthless face) जैसा दिखाई देता है, जिसे आप विंडोज़ पर Start मेनू या मैक पर Applications फ़ोल्डर में पाएंगे। यदि आप लॉगिन हैं, तो इससे आपका डिस्कॉर्ड अकाउंट खुल जाएगा।
    • यदि आप डिस्कॉर्ड में लॉगिन नहीं हैं, तो अपना ईमेल एड्रैस और पासवर्ड एंटर करें और Log In पर क्लिक करें।
    • यदि आप इसके बजाय डिस्कॉर्ड के वेब वर्जन का यूज करना चाहते हैं, तो https://discordapp.com/ पर जाएं और फिर पर्पल Open Discord बटन पर क्लिक करें।
  7. डिस्कॉर्ड विंडो के बाएँ तरफ पैनल पर, उस सर्वर के इनिशियल्स या प्रोफ़ाइल इमेज पर क्लिक करें, जिसमें आप एक पोल (Poll) बनाना चाहते हैं।
  8. इसे खोलने के लिए डिस्कॉर्ड विंडो के बाएँ साइड की तरफ हैशटैग के आगे एक टेक्स्ट चैनल पर क्लिक करें। यह एक ऐसा चैनल होना चाहिए, जिसमें आप पोल बनाना चाहते हैं।
    • यदि आप खासतौर से पोल के लिए एक चैनल बनाना चाहते हैं, तो "TEXT CHANNELS" हैडिंग के आगे + पर क्लिक करें, चैनल के लिए एक नाम एंटर करें (जैसे, "पोल"), और Create Channel पर क्लिक करें।
  9. पेज के नीचे स्थित टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें, फिर पीसी (PC) पर " Ctrl + V " या " Command + V " दबाएँ और URL को चैनल में पेस्ट करने के लिए "Enter" को दबाएँ।
    • आप चैनल पर “Results” URL को कॉपी और पेस्ट भी कर सकते हैं, ताकि लोग रिज़ल्ट देख सकें।
  10. वे अपना वोट लिंक पर क्लिक करके और ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं, जिस पॉइंट पर वे Results लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट्स को चेक कर सकते हैं।
  11. जब आप पोल बनाते हैं, तो रिज़ल्ट पेज का URL "Results" के साइड में दिया गया होता है। यह पेज डिस्प्ले करेगा कि हर जवाब के लिए कितने यूजर्स ने वोट किया। जिसको सबसे अधिक वोट के साथ जवाब मिला है, वही विजेता है।

सलाह

  • डिस्कॉर्ड पोल्स किसी चैनल में रोल-प्लेइंग के लिए खासतौर पर मददगार होते हैं।

चेतावनी

  • अगस्त 2019 तक ऐसा कोई ऑफिशियली वोट का फीचर है, जिसे डिस्कॉर्ड में बनाया गया हो।

संबंधित लेखों

पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?