आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

वरसात के पानी या अन्य बाहरी कण मिलने के कारण से पूल का pH लेवल गिर सकता है। धातुओं की सामग्री, आँखों व नाक में जलन और त्वचा में खुजली चलना ये सब संकेत पानी के निम्न pH लेवल दर्शाते हैं। सतत जांच और केमिकल उपचार pH लेवल सही बनाये रखने में मदद कर सकते हैं। सोडा की राख (सोडियम कार्बोनेट) pHलेवल बढ़ाने का सबसे सामान्य तरीका है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पूल के pH की जांच

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लोकल स्टोर से pH टेस्टिंग स्ट्रिप लायें या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं, उसमें दिए इंस्ट्रक्शन का पालन करें, जो कि सामान्यतः यही होते हैं कि स्ट्रिप को पानी में डिप करें उसमें जो कलर आयेगा उसको डिब्बे में दिए गए कलर रेंज से मिलाएं| [१]
    • कुछ pH टेस्ट किटों में पूल के पानी को टयूब में भरके और कुछ बूँदें डालने कहा जाता है, जिससे pH के अनुसार उसका कलर चेंज होता है |
  2. प्रति सप्ताह में एक या दो बार केमिकल लेवल चेक करें: pH लेवल का छोटी नोटबुक में रिकॉर्ड करें, ताकि लम्बे समय में परिवर्तनों को ट्रैक किया जा सके। आपके पूल का pH लगातार चेंज होने के कई कारण होते हैं, इसलिए सतत चेक करते रहना जरुरी है, और pH का रिकॉर्ड अपनी नोटबुक में रखें चूँकि ये समय के साथ परिवर्तित होता रहता है।
  3. टेस्ट स्ट्रिप का कलर पानी के संपर्क में आने से चेंज होता है। स्ट्रिप का कलर pH लेवल के अनुसार आता है, कलर को पैकेज में दिए कलर से मैच करें और उस हिसाब से अभी का pH लेवल पता चलेगा। पूल के लिए आदर्श pH लेवल 7.4 से 7.8 होता है। पता करें कि कितना पॉइंट pH आपको बढ़ाने की जरुरत है।
    • उदाहरण के लिए, आपकी टेस्ट स्ट्रिप पीले केले के समान कलर दिखाती है तो उसके कलर के हिसाब से pH लेवल 7.2 होता है और आपको 0.2 से 0.6 पॉइंट तक pH लेवल बढ़ाने की आवश्यकता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सोडा ऐश (Soda Ash) की जरुरी मात्रा का आंकलन करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके पूल में कितने गैलन (लीटर) पानी है उसकी गणना करें: यदि आपको पहले से जानकारी है कि पूल में कितना लीटर पानी है उस संख्या का उपयोग करें। यदि पता करना है तो आपको उसके आयतन (volume) का गुणक (multiplier), जो कि पूल के आकार के अनुसार होगा, से गुणा करना होगा। मापने वाले टेप का इस्तेमाल करें। [२]
    • चतुर्भुज आकार के पूल के लिए: फार्मूला होगा लम्बाई X चौड़ाई X एवरेज गहराई X 7.5 | यदि आपका पूल एक ओर गहरा और दूसरी तरफ उथला है तो दोनों तरफ की गहराई नाप लें और जोड़ कर 2 से भाग दें इससे एवरेज गहराई निकल आयेगी।
    • गोल आकार के पूल के लिए: फार्मूला होगा व्यास X व्यास X एवरेज गहराई X 5.9 | यदि आपका पूल एक ओर गहरा और दूसरी तरफ उथला है तो दोनों तरफ की गहराई नाप लें और जोड़ कर 2 से भाग दें इससे एवरेज गहराई निकल आयेगी।
    • असामान्य आकार के पूल के लिए: इन्हीं फार्मूला को एडजस्ट करके उपयोग करें और प्रत्येक सेक्शन में कितने लीटर पानी है उसका पता करें या किसी एक्सपर्ट से पूछें कि पूल में लगभग कितने लीटर पानी है।
  2. 10000 गैलन (37854लीटर) पानी का 0.2 pH लेवल बढ़ाने के लिए 6 औंस (170 ग्राम) सोडा ऐश (Soda Ash) का उपयोग करें। इस गणना को आधार मानकर शुरुआत करें और फिर आगे आवश्यकता अनुसार और सोडा ऐश मिलाएं यदि pH लेवल और बढ़ाने की जरुरत पड़े। [३]
    • उदाहरण के लिए यदि आपके जांचने पर आपके पूल का pH 7.2 आता है और इसको आप 7.6 करना चाहते हैं जबकि आपके पूल में 10000 गैलन पानी है, आप 12 औंस (340ग्राम) सोडा ऐश का उपयोग करें।
  3. सोडा ऐश (Soda Ash) कई निर्माताओं द्वारा लेबल करके बेचा जाता है, उसके घटक तत्वों को देखें और सुनिश्चित करें कि उसमें एक्टिव सोडियम कार्बोनेट घटक है, यदि आप कन्फर्म नहीं हैं दुकानदार से पूछें कि कोन से प्रोडक्ट में सोडा ऐश है।
    • यदि आपके समीप कोई भी पूल स्टोर नहीं है, तो चेक करें वाटर ट्रीटमेंट स्टोर या हार्डवेयर स्टोर या कोई बिग स्टोर जैसे कि वाल्ल्मार्ट आदि |
विधि 3
विधि 3 का 3:

सोडा ऐश (Soda Ash) को पूल में मिलाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब सोडा ऐश पूरे पूल में फैलता है, तो सबसे अच्छा काम करता है। ऐसा सुनिश्चित करने के लिए पूल फ़िल्टर को सामान्य सर्कुलेशन सेटिंग्स पर चलायें,यदि आपने पूल फ़िल्टर बंद किया हुआ है तो उसको चालु करें।
  2. आपको सोडा ऐश को सीधे पूल में फेंकना नहीं है क्यूंकि इससे समान रूप से मिक्स नहीं होगा, इसलिए इसको पानी में घोल लें और पूल में फैला दें, यदि आपके पास 5 गैलन बाल्टी नहीं है तो कोई भी बाल्टी चलेगी | सोडा ऐश को कम से कम 1 गैलन (3.8) पानी में मिलाएं।
    • ये जरुरी है कि बाल्टी में पहले पानी लें और फिर सोडा ऐश मिलाएं |
  3. ऊपर बताई गयी विधि से सोडा ऐश की मात्र का आंकलन कर लें, किचन में उपलब्ध कप या मापक का उपयोग जरुरी मात्रा का आंकलन करने के लिए करें, पानी की बाल्टी में सोडा ऐश उड़ेल दें। [४]
    • याद रखें सोडा ऐश को पानी डालने के पहले बाल्टी में नहीं डालें।
  4. जमीन पर स्थित पूल पर चारों ओर परिधि पर घूमते हुए बाल्टी से पानी को धीरे धीरे उड़ेलते चलें, ऊंचाई पर स्थित पूल पर जितना हो सके किनारों के चारों तरफ उडेले।
    • यदि आप चाहें, तो बाल्टी से पानी निकालने के लिए पुराने प्लास्टिक कप का उपयोग करें और पूल में एक बार में एक फुल कप ही फेंकते चलें।
  5. सोडा ऐश पूरे पूल में फेलाने और pH बदलने के लिए थोडा समय दें, एक घंटे बाद फिरटेस्ट स्ट्रिप लें और pH चेक करें और देखें जितना pH आप चाहते हैं उतना है कि नहीं।
  6. सामान्यतः आपको 10,000 गैलन (37854 लीटर) पानी में एक पौंड (454 ग्राम) से अधिक मिलाना नहीं चाहिए, यदि आप मिलायेंगे तो पानी क्लाउडी हो जायेगा। [५]
    • यदि जैसा आप चाहते हैं वैसे pH नहीं आया है तो एक या दो दिन बाद चेक करें और फिर जरुरत हो तो मात्रा आंकलन करके और ऐश मिलाएं।

सलाह

  • टेस्ट स्ट्रिप से क्लोरीन, क्षारीयता और कैल्शियम कठोरता भी जांचती हैं, इनको भी सही रेंज में रखना चाहिए इससे आपका पूल साफ़,स्वच्छ और सुरक्षित रहता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?