आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पतझड़ संभवतः साल का सबसे खूबसूरत समय होता है लेकिन अक्सर लगता है जैसे यह बहुत कया म समय ही रहता है | हालाँकि आप मौसम को बदलने से नहीं रोक सकते लेकिन आप सर्दियां आने से पतझड़ में गिरी कुछ पत्तियों को ड्राई करके, दबाकर या सील करके अपने पास पूरे साल सुरक्षित रख सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 6:

पत्तियों पर Decoupage आर्ट का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसी ताज़ी गिरी हुई पत्तियां इकट्ठी करें जिनका रंग ब्राइट हो और वे काफी कोमल हों | ये पत्तियां थोड़ी सूखी हो सकती हैं लेकिन इतनी शुष्क नहीं होनी चाहिए कि ये टूट जाएँ या सिरों से मुड़ जाएँ | पकी और सड़ी हुई धब्बे वाली पत्तियां न लें |
    • पत्तियों को सुखाने पर उनका कलर थोडा फीका पड़ जाता है इसलिए आप जितनी ज्यादा ब्राइट कलर वाली पत्तियां चुनेंगे, काम पूरा होने के बाद उनका फीका रंग उतना ही कम नोटिस होगा |
  2. Decoupage एक सफ़ेद, ग्लू वाला पदार्थ होता है जो सूखने के बाद क्लियर हो जाता है | यह आपको किसी भी क्राफ्ट स्टोर पर मिल सकता है | [1] प्रत्येक पट्टी की एक साइड पर decoupage की एकसमान कोटिंग करने के लिए एक फोम ब्रश से इसे सावधानीपूर्वक लगायें | इन्हें एक न्यूज़पेपर के टुकड़े पर रखकर सूखने दें |
    • अधिकतर केसेस, आप जिस दिन पत्तियों को इकट्ठा करते हैं, उसी दिन decoupage लगाना होगा | अगर आप बहुत ज्यादा देर तक इंतज़ार करते रहेंगे तो पत्तियां सूख जाएँगी और ब्राउन और भंगुर हो जाएँगी |
    • अगर पत्तियां बहुत ज्यादा नमीयुक्त हैं या अगर आप उन्हें झड़ने से पहले ही डायरेक्ट पेड़ से तोड़ लेते हैं तो इन्हें किसी भारी किताब के पन्नों के बीच कुछ दिनों तक दबाकर उन्हें थोडा सुखा सकते हैं |
  3. यह एकदम क्लियर हो जायेगा और बिलकुल भी चिपचिपापन नहीं रहेगा |
  4. पत्ती को पलटें और दूसरी तरफ भी decoupage लगायें | जब दूसरी साइड भी सूख जाए तो पत्ती इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाती है | इस विधि से लम्बे समय तक पत्तियों के स्वरुप और कलर सुरक्षित रहते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 6:

पैराफिन वैक्स से पत्तियों की कोटिंग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वाइब्रेंट, नयी झड़ी हुई पत्तियां चुनने के साथ शुरुआत करें | पत्तियों पर पैराफिन वैक्स की कोटिंग करने से पत्तियां अपे बेतरीन रंग के साथ प्रिजर्व रहती हैं | शुरुआत करने से पहले एक पेपर टॉवेल से पत्तियों को सुखा लें |
  2. आप किसी भी लोकल क्राफ्ट या ग्रोसरी स्टोर से 16 ओज (453 ग्राम) पैराफिन वैक्स का बॉक्स खरीद सकते हैं | इसे स्टोव पर धीमी आंच पर एक पैन को गर्म करके एक डिस्पोजेबल केक पैन में पिघलाएं | [2]
    • पैराफिन वैक्स को जल्दी से पिघलाने के लिए, इसे मोटे टुकड़ों में काटें और डिस्पोजेबल पैन की तली में एकसमान रूप से फैला दें |
    • अगर आप डिस्पोजेबल पैन का इस्तेमाल नहीं करते तो किसी ऐसे केक पैन का इस्तेमाल करें जिसका इस्तेमाल बाद में खाना पकाने के लिए न करना हो | वैक्स के कारण पैन खराब हो जाता है इसलिए ऐसे किसी पैन का इस्तेमाल न करें जिसका इस्तेमाल कुकिंग और बेकिंग में बार-बार किया जाता है |
  3. सावधानी बरतें क्योंकि पिघली हुई वैक्स बहुत ज्यादा गर्म होती है | इसे सावधानीपूर्वक बर्नर से अपनी वर्क टेबल पर रखें | बहुत ध्यान से काम करें और ध्यान रखें कि वैक्स फैले नहीं | विशेषरूप से अगर आपके घर में पालतू जानवर या छोटे बच्चे हों तो इस बात का बहुत ज्यादा ध्यान रखें अन्यथा वे जल सकते हैं |
  4. पत्ती को तने की टिप से पकड़ें और उसे तरल वैक्स में कई बार डुबायें | ध्यान दें कि पत्ती के दोनों तरफ वैक्स की कोटिंग हो जाए | अपनी अँगुलियों को वैक्स के बहुत ज्यादा नजदीक न ले जाए | बांकी बची हुई पत्तियों के साथ भी यही प्रोसेस दोहराएँ |
  5. प्रत्येक वैक्स से कवर पत्ती को वैक्स सख्त होने तक वैक्स पेपर पर रखे रहने दें | अब पत्तियों को ड्राफ्ट-फ्री एरिया में कई घंटों तक सुखाएं | एक बार पत्तियां सूख जायेंगी तो वैक्स पेपर से उठाकर आसानी से निकाली जा सकेंगी | इस विधि से पत्तियों का रंग और बनावट लम्बे समय तक प्रिजर्व रहती है |
    • अतिरिक्त सुरक्षा के लिए, इन्हें वैक्स पेपर पर बिछाने से पहले न्यूज़प्रिंट को काउंटर्स पर बिछाएं | डबल-लेयर से काउंटर पर वैक्स गिरने की रिस्क कम हो जाती है | अगर वैक्स काउंटर पर गिर जाती है तो इसे कुरेदकर निकालना काफी मुश्किल हो जाता है |
विधि 3
विधि 3 का 6:

ग्लिसरीन बाथ का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ताज़ी पत्तियां और छोटी पत्तियों वाली शाखाएं चुनें: अगर आप सूखी पत्तियों की पूरी शाखा को प्रिजर्व करना चाहते हैं तो वैक्स की बजाय यह प्रिजर्वेशन मेथड ज्यादा आसान रहेगी | पत्तियों सहित ऐसी शाखा चुनें जिसमे पत्तियां वाइब्रेंट हो और मजबूती से शाखा से जुडी हों | [3]
    • इस विधि से रंग ज्यादा वाइब्रेंट रहेंगे | पीला रंग और ज्यादा चटख दिखेगा और लाल और ऑरेंज भी वाइब्रेंट रेड कलर में दिखाई देंगे |
    • पेड़ों पर ऐसी स्पिंग्स या शाखाएं खोजें जिन्हें आपको खुद तोडना न पड़े बल्कि वे ही पेड़ से नीचे गिर जाएँ | पेड़ों से शाखाओं को हटाने पर पेड़ डैमेज हो सकता है |
    • ऐसी शाखाएं न चुनें जिनमे जिनकी पत्तियां बीमार हों या जिनकी पत्तियां फ्रॉस्ट हो चुकी हों | यह विधि उन पत्तियों पर काम नहीं करेंगी जो पहले से ही फ्रॉस्ट हो चुकी हैं |
  2. एक हथौड़े से प्रत्येक शाखा को तोड़कर खोलें और लकड़ी का जीवित हिस्सा एक्सपोज़ करें | इस तरह शाखा की लकड़ी का जीवित हिस्सा एक्सपोज़ होने से यह ग्लिसरीन सलूशन को अच्छी तरह से अब्सोर्ब कर लेगा | अन्यथा सलूशन पत्तीयों तक नहीं पहुँच पायेगा |
    • अगर आप सिर्फ पत्तियां ही प्रिजर्व कर रहे हैं तो उस स्टेप को छोड़ सकते हैं |
  3. आपको लोकल क्राफ्ट या ग्रोसरी स्टोर पर वेजिटेबल ग्लिसरीन मिल सकती है | इसका सलूशन बनाने के लिए, एक बड़ी बाल्टी में 17 ओज (530 मिलीलीटर) लिक्विड वेजिटेबल ग्लिसरीन को आधा गैलन (2 लीटर) पानी में मिलाएं |
    • ग्लिसरीन एक नेचुरल प्रोडक्ट है जो वेजिटेबल से मिलता है, इसलिए पत्तियों को प्रिजर्व करने के लिए यह एक आर्गेनिक ऑप्शन होता है |
    • अगर आप बड़ी, लकड़ी वाली शाखा को प्रिजर्व कर रहे हैं तो इसमें चार से पांच बूँद लिक्विड डिश सोप भी मिलाएं | डिश सोप एक तलसक्रियकारक (surfactant) की तरह काम करता है और ग्लिसरीन के सरफेस टेंशन को तोड़ता है जिससे इसके मॉलिक्यूल लकड़ी के अंदर आसानी से प्रवेश कर पायें | बेहतर परिणाम के लिए, बिना कलर या खुशबू वाली माइल्ड डिश सोप का इस्तेमाल करें | आप लिक्विड सर्फेक्टेंट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जो ज्यादातर गार्डनिंग स्टोर्स पर मिल जाता है |
  4. शाखा को तीन से पांच दिन तक सलूशन में खड़ा करके रखें: शाखाओं और पत्तियों को ग्लिसरीन अब्सोर्ब करने के लिए कम से कम तीन से पांच दिन का समय दें | इस अब्सोर्बशन प्रोसेस के दौरान बाल्टी को किसी छायादार जगह पर स्टोर करें |
    • अगर आप पत्तियों को अलग से प्रिजर्व कर रहे हैं तो आपको उन पर वज़न रखना होगा जिससे वे सलूशन में डूबी रहें | एक फ्लैट पैन में सलूशन भरें, पत्तियों को सलूशन में डालें और उन्हें किसी प्लेट या ढक्कन को पलटकर कवर कर दें |
  5. ऐसा करने पर कलर ज्यादा ब्राइट और पत्तियां फील होंगी | आप अपने क्राफ्ट में पूरी शाखा को प्रिजर्व कर सकते हैं या उनकी पत्तियों को तोड़कर अलग से इस्तेमाल कर सकते हैं |
विधि 4
विधि 4 का 6:

माइक्रोवेव में पत्तियों को सुखाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पेपर टॉवेल्स के बीच ताज़ी पत्तियों को सैंडविच की तरह रखें: क्राफ्ट के लिए पत्तियों को सुखाने का यह सबसे अच्छा तरीका है लेकिन कुछ कलर फीके भी पड़ जायेंगे | दो पेपर टॉवेल के टॉप पर ताज़ी पत्तियां रखें | इन पर पेपर टॉवेल की एक और सिंगल लेयर ररखकर कवर करें |
    • ऐसी ताज़ी झड़ी हुई पत्तियों का इस्तेमाल करें जो अभी भी वाइब्रेंट और लचीली हों | मुड़े सिरों वाली पत्तियों या सड़ी-गली पत्तियों का इस्तेमाल न करें |
    • बेस्ट रिजल्ट के लिए, प्रत्येक पत्ती के बीच थोड़ी जगह रखें जिससे सूखते समय वे आपस में चिपके नहीं |
  2. पत्तियों को माइक्रोवेव में रखें और उन्हें 30 सेकंड तक गर्म करें | इसके बाद, पत्तियों को 5 सेकंड के अंतराल पर लगातार माइक्रोवेव करते रहें |
    • पतझड़ के मौसम में गिरी पत्तियों को माइक्रोवेव में पर्याप्त रूप से सुखाने के लिए 30 से 180 सेकंड का समय लगता है |
    • माइक्रोवेव में पत्तियां सुक्खाते समय सचेत रहें | अगर आप उन्हें बहुत ज्यादा देर तक पकाते हैं तो उन्हें आग लग सकती है |
    • जो पत्तियां जली हुई दिखाई देती हैं, वास्तव में वे काफी देर तक मिक्रोवाए में रखी हुई होती हैं | माइक्रोवेव से बाहर निकालने पर जिन पत्तियों के सिरे मुड़ जाते हैं, उन्हें पर्याप्त समय के लिए माइक्रोवेव में नहीं रखा गया होता है |
  3. किसी ड्राफ्ट-फ्री छायादार जगह पर पत्तियों को स्टोर करें | उन्हें वहां कम से कम पूरी रात या ज्यादा से ज्यादा दो दिन तक रखें | अगर आपको उनका रंग बदलता हुआ दिखाई दे तो समझ जाएँ कि अब पत्तियों को तुरंत सील करना होगा |
  4. एक क्लियर ऐक्रेलिक क्राफ्ट स्प्रे से प्रत्येक पत्ती के दोनों साइड स्प्रे करें जिससे बचा हुआ रंग प्रिजर्व हो सके | पत्तियों को सजाने के लिए या क्राफ्ट के लिए इस्तेमाल करने से पहले उन्हें सूख जाने दें |
विधि 5
विधि 5 का 6:

किताब में पत्तियां सुखाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस विधि से पत्तियों सूख जाती हैं लेकिन इससे उनके रंग प्रिजर्व नहीं होते | भारी सफ़ेद टाइपिंग पेपर की शीट्स के बीच में झड़ी हुई पत्तियों को सैंडविच की तरह रखें | [4]
    • ऐसे पेपर का इस्तेमाल करें जो ट्रेसिंग पेपर के समान पतला रहने की बजाय टाइपिंग पेपर के समान भारी हो | अन्यथा, पत्तियों के रिसने से धब्बे बन सकते हैं |
    • पत्तियों को एक सिंगल लेयर में बिछाएं | पत्तियों को ढेर में या एक-दूसरे के ऊपर न रखें क्योंकि ऐसा करने से ये आपस में चिपक जाएँगी |
    • अच्छे शेप वाली पत्तियों को चुनें | ये हाल ही में झड़ी हुई और नमीयुक्त होनी चाहिए | इनके सिरे सूखे या मुड़े हुए नहीं होना चाहिए |
  2. कोई बड़ी और भारी किताब बेहतर काम करेगी | किताब या दूसरी दबाने वाली चीज़ और साथ ही वर्क प्लेस पर पत्तियों के धब्बे लगने की रिस्क को कम करने के लिए टाइपिंग पेपर और किताब के बीच में पेपर टॉवेल या ब्लोटिंग पेपर की शीट्स रखें | इससे नमी को सोखने में मदद मिल जाएगी |
  3. डायरेक्टली किताब के अंदर पत्तियों को दबाएँ | कोई ऐसी पुरानी किताब का इस्तेमाल करें जिसके पेजेज पत्तियों से खराब होने या धब्बे लगने पर चिंता न रहे | बेहतर रिजल्ट्स के लिए, कम से कम 20 पेजेज के बीच पत्तियां रखें |
    • अगर आपके पास टेलीफोन डायरेक्टरी हो तो उसका इस्तेमाल करें |
    • किताब के ऊपरी हिस्से पर वज़न रखें | दबाने से नमी को बाहर करने के साथ ही पत्ती को फ्लैट रखा जा सकता है | वज़न के रूप में एक और किताब, ईंट या कोई और थोड़ी भारी चीज़ रख सकते हैं |
  4. अब ये सूख जानी चाहिए लेकिन, अगर ये आभी भी कोमल या लचीली हों तो कुछ दिन और दबाकर रखें |
विधि 6
विधि 6 का 6:

वैक्स पेपर से पत्तियों को दबाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसी पत्तियों को चुनना शुरू करें जो नम, वाइब्रेंट हों और हाल ही में पेड़ से झड़ी हों | इन पत्तियों को वैक्स से दबाने से ये लम्बे समय तक अपने बेहतरीन रंगों के साथ सुरक्षित रह पाएंगी |
  2. अगर पत्तियां गीली हों तो उन्हें सुखाने के लिए दो पेपर टॉवेल के बेच में उनकी सिंगल लेयर रखें | ध्यान रहें कि पत्तियां एक-दूसरे के ऊपर न रखी हों क्योंकि इससे वे आपस में चिपक जाएँगी | एक मध्यम गर्म इस्त्री से पत्ती के दोनों तरफ इस्त्री करें | अतिरिक्त नमी को सोखने के लिए प्रत्येक साइड तीन से पांच मिनट तक इस्त्री करें |
    • पहले से ही पत्तियों को सुखा लेने से वैक्स पेपर में सील करके बाद भी इनकी क्वालिटी और कलर बने रहते हैं |
    • इस्त्री में स्टीम की सेटिंग का इस्तेमाल न करें क्योंकि स्टीम से पत्तियां नम हो जाएँगी | केवल ड्राई सेटिंग का ही इस्तेमाल करें |
    • पत्तियों पर तीन से पांच मिनट तक इस्त्री करने के बाद उन्हें फील करके देखें | अगर पत्तियां सूखी हुई फील न हों तो थोड़े और समय तक दोनों साइड इस्त्री करें |
  3. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वैक्स पेपर की की तरफ पत्ती का कौन सा हिस्सा है क्योंकि दोनों ही साइड वैक्स होता है | सूखी हुई पत्तियों को वैक्स पेपर पर एक लेयर के रूप में व्यवस्थित करें | प्रत्येक पत्ती के आसपास थोड़ी सी जगह छोड़ें | वैक्स पेपर खुद की उनमे चिपक जायेगा |
  4. टाइपिंग पेपर के दो पीस के बीच वैक्स पेपर का सैंडविच बनाएं: आप ब्राउन पेपर बैग मटेरियल या दूसरे मोटे पेपर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं | ध्यान रखें कि पूरा वैक्स पेपर किसी रेगुलर पेपर से कवर हो जिससे इस्त्री वैक्स से चिपके नहीं | ध्यान रखें कि सभी पत्तियों के बेच थोड़ी जगह हों और वे एक सिंगल लेयर में व्यवस्थित हों |
  5. मध्यम गर्म सेटिंग की इस्त्री से पेपर के दोनों तरफ इस्त्री करके वैक्स को एकसाथ सील कर दें | इस्त्री को लगातार हिलाते रहें जिससे वैक्स जल न पाए | पहली साइड तीन मिनट तक गर्म करें और फिर पेपर, वैक्स और पत्तियों को सावधानी से पलटकर दूसरी साइड भी यही प्रोसेस रिपीट करें |
    • इस्त्री में स्टीम सेटिंग का इस्तेमाल न करें; सिर्फ ड्राई सेटिंग का ही इस्तेमाल करें |
    • गर्म पेपर को सावधानीपूर्वक हैंडल करें | अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो अपने हाथों को सुरक्षित रखने के लिए आप ग्लव्स पहन सकते हैं |
  6. वैक्स पत्तियों के आसपास थोड़ी सी पिघलेगी और ठंडी होने पर वहां चिपक जाएगी | इसे हैंडल करने से पहले ठंडा होने दें |
  7. जब छूने पर सभी चीज़ें ठंडी फील हों तो पेपर शीट्स को वैक्स पेपर से हटा दें | प्रत्येक पत्ती को कैंची या एक शार्प क्राफ्ट ब्लेड से चारो तरफ से काटें |
    • प्रत्येक पत्ती के किनारे के आसपास वैक्स पेपर का एक छोटा बॉर्डर छोड़े दें जिससे पत्ती वैक्स पेपर की लेयर के बीच अच्छी तरह से सील हो जाये |
    • आप इन्हें काटने की बजाय वैक्स पेपर को पत्तियों पर से खींचकर हटाने की कोशिश भी कर सकते हैं | वैक्स की कोटिंग पत्तियों पर रहनी चाहिए क्योंकि यह पत्तियों को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त होती है |

चीज़ें जिनकी आवश्यकता होगी

वैक्स पेपर प्रेसिंग

  • ताज़ी झड़ी हुई पत्तियां
  • वैक्स पेपर
  • पेपर टॉवेल
  • ब्राउन पेपर बैग मटेरियल
  • इस्त्री (iron)
  • कैंची

पैराफिन वैक्स से कोटिंग के लिए

  • ताज़ी झड़ी हुई पत्तियां
  • पैराफिन वैक्स
  • डिस्पोजेबल केक पैन
  • स्टोव
  • वैक्स पेपर
  • न्यूज़प्रिंट

ग्लिसरीन बाथ के इस्तेमाल के लिए

  • ताज़ी झड़ी हुई पत्तियां या पत्तियों की शाखाएं
  • लिक्विड ग्लिसरीन
  • पानी
  • लिक्विड डिश सोप
  • हथौड़ा
  • बड़ी बाल्टी या गुलदस्ता

Decoupaging के लिए

  • ताज़ी झड़ी हुई पत्तियां
  • Decoupage
  • स्पंज ब्रश

माइक्रोवेव करने के लिए

  • ताज़ी झड़ी हुई पत्तियां
  • पेपर टॉवेल
  • माइक्रोवेव
  • ऐक्रेलिक क्राफ्ट स्प्रे

किताब में सुखाने के लिए

  • ताज़ी झड़ी हुई पत्तियां
  • टाइपिंग पेपर की दो शीट
  • पेपर टॉवेल या ब्लोटिंग पेपर की दो शीट
  • बड़ी किताब या कोई दूसरी भारी चीज़

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३८५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?