PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप ऐसा पेपर बैग (Paper Bag) बनाना चाहते हैं जो की सामान्य पेपर बैग से अलग हो? आप पड़ी हुए पुरानी मैगज़ीन, न्यूज़पेपर या क्राफ्ट पेपर से अपना खुद का पेपर बैग बना सकते हैं | आप मज़बूत बैग भी बना सकते हैं या फिर किसी फन एक्टिविटी के तहत बनाया गया डेकोरेटिव, आर्ट पीस। (Make a Paper Bag)

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने पेपर बैग को डेकोरेट करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये इस बात पर निर्भर की आप किसी तरह का बैग बनाना चाहते हैं | आपको ये सोचना होगा की आप उसकी लुक कैसी चाहते हैं, कितना मज़बूत, या आप उसमें हैंडल चाहते हैं की नहीं।
    • अपने बैग को असेम्बल करने के लिए आपको सीज़र्स, ग्लू, रूलर और पेंसिल की ज़रुरत होगी।
    • इस प्रोजेक्ट के लिए कलर्ड या पैटर्नड क्राफ्ट पेपर उपयुक्त रहता है | इसका थिक मटेरियल आपके बैग को मज़बूत बनाता है और उसे ज्यादा वज़न सहने में मदद करता है | क्राफ्ट पेपर कई डिजाईन और रंग में आता है।
    • अगर आप कुछ डेलिकेट बनाना चाहते हैं तो रैपिंग पेपर या न्यूज़पेपर इस्तेमाल के लिए अच्छा मटेरियल साबित होता है।
    • हैंडल बनाने के लिए एक पतली रस्सी या रिबन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • बैग को डेकोरेट करने के लिए स्टैंसिल, फेदर, ग्लिटर, पेंट और कलरिंग पेंस और क्रेयॉन को इकठ्ठा कर लें।
  2. Watermark wikiHow to पेपर बैग बनाएं
    एक रूलर की सहायता से नाप लें और एक हलकी पेंसिल से आकार काट लें | या आप किसी भी नाप का रेक्टेंगल काट सकते हैं।
    • अपना समय बचाने के लिए पेपर के नैचुरली स्ट्रैट एजेज़ का इस्तेमाल करें | अगर आपका पेपर का नाप सही है, तो उसे बीच से काटने के बजाय कार्नर से काटें।
  3. कुछ मामलों में, अस्सेम्ब्लिंग से पहले बैग को डेकोरेट करना ज्यादा आसान है | अगर आप पैटर्न बना रहे हैं, या बैग को भी अलग रंग को पेंट कर रहे हैं, तो एक फ्लैट पीस ऑफ़ पेपर से डेकोरेट करना आसान होता है क्योंकि इससे पैटर्न और रंग हमेशा एक जैसा रहता है |
    • पेपर के एक ही साइड को डेकोरेट करें: अगर आप कोई अच्छा पैटर्न दिखाना चाहते हैं या किसी चीज़ को छुपाना चाहते हैं तो आप दोनों तरफ डेकोरेट कर सकते हैं | ये तब और बेहतर रहता है जब आप न्यूज़ पेपर का इस्तेमाल कर रहे हों |
विधि 2
विधि 2 का 2:

पेपर बैग को अस्सेम्ब्ल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to पेपर बैग बनाएं
    ये ध्यान रहे की आप उसे “लैंडस्केप (landscape)” ओरिएंटेशन में या फिर लम्बी साइड ऊपर और नीची और छोटी साइड लेफ्ट और राईट में रखें |
    • अगर आपने पेपर को डेकोरेट कर लिया है, ये देख लें की डेकोरेशन ड्राई हो और नीचे की तरफ मुंह (Face Down) करे हों |
  2. Watermark wikiHow to पेपर बैग बनाएं
    पेपर के बॉटम एज को 2 इंच (5 सेंटीमीटर) फोल्ड करें और इस फोल्ड को ढंग से क्रीज़ करें: जब ये हो जाए उसे अनफोल्ड कर दें | ये एंड बाद में बैग का नीचे का हिस्सा बनेगा |
  3. ऐसा करने के लिए आप या तो रूलर से सेण्टर पॉइंट कैलकुलेट कर सकते हैं या फिर पेपर फोल्ड कर उसका सेण्टर पता कर सकते हैं | आपको तीन पॉइंट मार्क करने होंगे:
    • लैंडस्केप ओरिएंटेशन को जारी रखते हुए, दोनों छोटी साइड को ऐसे साथ लायें जैसे आप पूरी चीज़ को हाफ में फोल्ड कर रहे हैं, और जहाँ लॉन्ग साइड का सेंटर का फोल्ड मार्क होगा उसके टॉप और बॉटम को पिंच कर लें | हलके से इन स्पॉट्स को पेंसिल से मार्क कर लें |
    • हर सेण्टर पॉइंट के लेफ्ट और राईट के हाफ इंच (13 मिलीमीटर) को मार्क कर लें | जब आपका हो जाये, आपके पास कुल तीन मार्क होने चाहिए: तीन एक लॉन्ग एज के सेण्टर में और तीन दूसरे एज में |
  4. Watermark wikiHow to पेपर बैग बनाएं
    नीचे लिखे स्टेप का पालन कर के साइड को फोल्ड करें और ध्यान रहे की लैंडस्केप ओरिएंटेशन को नहीं बदलें:
    • पेपर के राईट एज को लेफ्ट के पेंसिल लाइन्स टेक ला कर फोल्ड करें | एक बार फोल्ड पूरी तरह से क्रीज़ हो चुका हो उसे अनफोल्ड करें | इसका उल्टा दूसरी तरफ दोहराएं |
    • पेपर को फ्लिप करें, लेफ्ट और राईट साइड को सेण्टर की तरफ डाउनवार्ड री फोल्ड करें, और जहाँ वह एक दूसरे से मिलें उन्हें ग्लू कर दें | पहले की तरह उन्हीं लाइन पर फोल्ड कर दें (ध्यान रहे की फोल्ड इनवर्टेड होंगे) | अगले स्टेप पर जाने से पहले देख लें की ग्लू सूख गयी हो |
  5. Watermark wikiHow to पेपर बैग बनाएं
    उसे ऐसे रखें की उसका एक खुला एंड आपकी तरफ पॉइंट करता हो |
  6. Watermark wikiHow to पेपर बैग बनाएं
    साइड क्रीजेज़ को अन्दर को फोल्ड कर अकोर्डियन इफ़ेक्ट बनाएं: आपको बैग के साइड ऐसे बनाने होंगे की वह रेक्टेंगल की तरह खुलें |
    • अपने रूलर से, बैग के लेफ्ट हैण्ड साइड से अन्दर को 1.5 इंच (3.8 सेंटीमीटर) नापें | इसे हलके से पेंसिल से मार्क करें |
    • बैग की लेफ्ट साइड क्रीज़ को अन्दर को पुश करें | ऐसा तब तक करें जब तक पिछले स्टेप में बनाया गया लेफ्ट हैण्ड मार्क जहाँ पेपर बेंड हो रहा है उसके आउटर एज तक नहीं पहुँच जाए |
    • पेपर को डाउनवर्ड प्रेस फोल्ड करें ताकि पेंसिल का मार्क नए फोल्डेड एज तक लाइन अप हो जाये | जैसे आप पेपर को नीचे प्रेस करें कोशिश करें की टॉप और बॉटम के एज सिमेट्रिकल किये जाएँ |
    • राईट हैण्ड साइड पर दोहराएं | जब आपका हो जायेगा, बैग का बॉडी दोनों तरफ से अन्दर को फोल्ड हो जाना चाहिए बिलकुल एक ग्रोसरी शौपिंग बैग की तरह |
  7. Watermark wikiHow to पेपर बैग बनाएं
    ये जानने के लिए की कौन सा तरफ बॉटम है, अपने जो वहां पर क्रीज़ लाइन फोल्ड की थीं उनको देखें | अब बैग को पूरा फ्लैट कर के रखें और बॉटम बनाने की तैयारी करें:
    • बैग के बॉटम को फोल्ड कर के सही जगह पर ग्लू कर दें | एक बार आपको पता चल गया की आपके बैग का बॉटम कहाँ है, उसे जोड़ दें:
    • बैग को बॉटम से 4 इंच (10 सेंटीमीटर) ऊपर से फोल्ड कर उस लाइन के हिसाब से क्रीज़ कर दें |
    • बाकि के बैग को फ्लैट कर के रखें और उसके बॉटम को पूरा खोल दें | इनवर्ड फ्लेरिंग क्रीज़ खुल जायेंगे, और एक स्क्वायर एज बन जायेगा | अन्दर, आपको दोनों तरफ के फोल्डर पेपर का ट्रायंगल दिखना चाहिए |
  8. Watermark wikiHow to पेपर बैग बनाएं
    आप सेण्टर से कुछ साइड फोल्ड करेंगे और इस दौरान आपको ये देखना है की उसकी ट्रायंगुलर शेप की मदद से बैग का बॉटम इवन हो गया हो |
    • ओपन स्क्वायर शेप्ड बॉटम को कम्पलीटली डाउन रख कर उसके लेफ्ट और राईट साइड को फोल्ड करें | इंटीरियर ट्रायंगल के आउटरमोस्ट एज को एक गाइड की तरह इस्तेमाल करें | जब आपका हो जाये, बॉटम एरिया के एक एलोंगेटेड ओक्टगन (Elongated Octagon) की तरह इसके अब 4 के बजाय 8 साइड होने चाहिए |
    • “ओक्टगन (octagon)” के बॉटम स्ट्रिप को बैग के बॉटम के सेण्टर की ओर अपवर्ड फोल्ड करें |
    • “ओक्टगन (octagon)” की टॉप स्ट्रिप को बैग के बॉटम के सेण्टर की ओर डाउनवर्ड फोल्ड करें | अब बॉटम सफाई से फोल्ड हो कर बंद होना चाहिए; जहाँ वो ओवरलैप कर रहा है उन्हें ग्लू करें और सूखने दें |
  9. Watermark wikiHow to पेपर बैग बनाएं
    ये देख लें की बॉटम पूरी तरह से बंद हो गया हो और ग्लू किये गए एज में कोई गैप नहीं हो |
  10. Watermark wikiHow to पेपर बैग बनाएं
    आप रिबन, रोप या स्ट्रिंग का इस्तेमाल कर के हैंडल बना सकते हैं या फिर आप अपने बैग को बिना हैंडल भी रख सकते हैं, क्योंकि हैंडल बनाना, मुश्किल है और वक़्त भी लेता है |
    • बैग के दो टॉप को साथ में कर के एक होल पंचर या पेंसिल से बैग के ऊपर दो होल बना लें | अपने होल्स को एज के ज्यादा नज़दीक पंच नहीं करें नहीं तो बैग में रखे सामान के वज़न से हैंडल टूट सकता है |
    • क्लियर टेप या ग्लू के इस्तेमाल से होल के एज के पास लाइनिंग कर के होल को थोड़ी और मजबूती दें |
    • अपने हैंडल स्ट्रिंग को होल्स के थ्रू स्लाइड करें और बैग के इनसाइड पर स्ट्रिंग में क्नॉट (Knot) बना लें | ये ध्यान दें की क्नॉट इतनी बड़ी हो की वह होल के अन्दर से नहीं निकल जाएँ | आपको साइज़ बढ़ाने के लिए मोजूदा क्नॉट पर एक और क्नॉट बांधनी पड़ सकते हैं | क्नॉट से हैंडल सही स्थान पर रहता है |

सलाह

  • अपने वर्क एरिया को न्यूज़पेपर से ढक लें | इससे क्लीनिंग अप में आसानी होगी |
  • कलर्ड चार्ट पेपर भी सही रहता है |
  • आप इसे एक दोस्त को गिफ्ट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं | आर्ट सप्लाइज जैसे ग्लिटर, पेंट और मार्कर से इसे डेकोरेट करें |
  • अगर आपको छोटा बैग चाहिए, जो हाइट आपको चाहिए वहां पर ऊपर से फोल्ड करें और फिर सीज़र्स से उस फोल्ड के साथ कट करें |
  • डिजाइनिंग के लिए अपने बैग पर कपड़े का इस्तेमाल करें |
  • ग्लू का सीमित रूप से इस्तेमाल करें |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • क्राफ्ट पेपर
  • ग्लू
  • सीज़र्स
  • रूलर
  • पेंसिल
  • रिबन, स्ट्रिंग या रोप

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १६,८४३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?