आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब किचन का कैबिनेट खोलते ही बिखरी हुई चीनी पर चींटियाँ रेंगती हुई दिखाई देती हैं तब आपका भी किसी स्ट्रोंग केमिकल से इन सभी चींटियों से जल्दी छुटकारा पाने का मन जरुर करता होगा | लेकिन पेस्टिसाइड मानवों, पालतू जानवरों और अन्य उन सभी लाभकारी जीवों के लिए अनहेल्थी होते हैं जिन्हें आप अपनी प्रॉपर्टी के आस-पास ही रखना चाहते हैं | लेकिन एक अच्छी खबर यह है कि ऐसे कई हाईली इफेक्टिव तरीके हैं जिनसे पेस्टिसाइड के उपयोग के बिना चींटियों को ख़त्म किया जा सकता है | आप अपना एंट स्प्रे और ट्रैप्स बना सकते हैं, पूरा बिल ख़त्म कर सकते हैं और चींटियों को घर के अंदर आने से रोक सकते हैं और ये सभी काम पेस्टिसाइड के उपयोग के बिना हो सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 4:

नेचुरल पेस्टिसाइड्स का उपयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक वाटर बोतल को एक भाग डिश सोप और दो भाग पानी से भर लें और अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करके सलूशन बनायें | आपको जहाँ भी चींटियों की लाइन (चाहे एक ही चींटी दिखे तब भी) दिखाई दे वहां इस मिक्सचर को उन पर स्प्रे करें | वे तुरंत लड़खड़ा जाएँगी और उनका दम घुट जायेगा | अब एक गीले कपडे से मरी हुई चींटियों को पोंछकर साफ़ कर दें और अगली बार के लिए इस स्प्रे बोतल को अपने आस-पास ही रखें |
    • उथली हुई डिश को साबुन के पानी से भरकर सेट करना भी चींटियाँ मारने का एक अच्छा तरीका है | थोडा मीठा चारा डालकर उन्हें इसमें आने के लिए ललचायें |
    • यह विधि चींटियों के समूह को मारने के लिए काफी अच्छा होता है लेकिन इससे पूरे बिल को ख़त्म नहीं किया जा सकता | अगर चींटियाँ वापस आती हैं तो आपको परेशानी की जड़ का पता लगाना होगा |
    • साबुन का पानी एक नेचुरल इंसेक्टिसाइड है जो न केवल चींटियों को बल्कि अधिकतर इंसेक्ट्स को मारता है | इन्हें अन्य इन्सेक्ट पर भी आजमा सकते हैं |
  2. चींटियाँ विनेगर से नफरत करती हैं और इसलिए सिर्फ विनेगर और पानी के उपयोग से आप सस्ता और आसान पेस्टिसाइड बना सकते हैं | विनेगर और पानी की आधी आधी मात्रा लेकर मिक्स करके बनाये गये सलूशन को स्प्रे बोतल में भर लें | इसे चींटियों को मारने के लिए उन पर सीधे स्प्रे करें और फिर गीले पेपर टॉवल से साफ़ करके फेंक दें |
    • डीटरेंट के रूप में विनेगर और पानी के रूप में उपयोग कर सकते हैं; इसे खिडकियों के कोनों, दरवाजों और अन्य उन सभी जगहों पर स्प्रे करें जहाँ चींटियाँ दिखाई दें |
    • कुछ लोगों के अनुसार, इस विनेगर सलूशन से जमींन, खिडकीयों और काउंटरटॉप्स को साफ़ करने पर इन सरफेस पर चींटियाँ कम रेंगती हुई देखी गयी हैं | वाइट विनेगर एक सबसे अच्छा हाउसहोल्ड क्लीनर है और सोखने के बाद इसकी स्मेल भी नहीं आती |
  3. अगर आप विनेगर की स्मेल बर्दाश्त नहीं कर सकते तो चींटियों पर लेमन जूस सलूशन स्प्रे करें | ये लेमन जूस में पाए जाने वाले सिट्रिक एसिड से नफरत करती हैं इसलिए आप इस स्प्रे को उपयोग डीटरेंट के रूप में घर के चारों ओर स्प्रे करें | एक भाग लेमन जूस और तीन भाग पानी मिलाकर एक सलूशन बनायें और इसे आलपर्पस स्प्रे के रूप में उपयोग करें | [१]
  4. फ़ूड-ग्रेड डायटोमेसियस अर्थ एक बहुत इफेक्टिव इंसेक्टिसाइड है जो मानवों या पालतू जानवरों के लिए बहुत कम हानिकारक होता है | यह फॉसिलाइज्ड डाएटम्स से बनती है जो पाउडर फॉर्म में मिलती है | जब इन्सेक्ट इस पाउडर पर चलते हैं तो छोटे फॉसिल के टुकड़े उनके एक्सोस्केलेटन पर उपस्थित वैक्सी आउटर कोटिंग को स्क्रैच कर देते हैं जिसके कारण उनके शरीर सूख जाते हैं | इस पाउडर को चींटियों को मारने के लिए अपने बेसबोर्ड, खिडकियों और घर के चारों ओर छिडकें | ऐसा करने के लिए एक एप्लीकेटर या डस्टिंग बल्ब का उपयोग करें | [२]
    • डायटोमेसियस अर्थ का उपयोग करने से पहले मास्क पहनकर या चेहरे को कपडे से ढँक लेना चाहिए | चूँकि इस पाउडर खाने पर कोई हानि नहीं होती लेकिन सांस के जरिये फेफड़ों में जाने पर इसका छोटा सा पार्टिकल भी नुकसानदायक हो सकता है |
    • गीली होने पर या हवा में नमी और गीलापन होने पर डायटोमेसियस अर्थ का असर कम हो जाता है लेकिन सूख जाने पर इसकी इफेक्टिवनेस वापस आ जाती है इसलिए अगर घर की नमी के कारण डायटोमेसियस अर्थ की पोटेंसी कम हो रही हो तो प्रॉब्लम एरियाज में डीह्युमिडीफायर का उपयोग करने पर विचार करें | [३]
  5. यह पूरी तरह से नेचुरल होता है और यह चींटियाँ मारने में सच में काम करता है | जब चींटियाँ बोरिक एसिड खाती हैं तो जहर उनके पेट में पहुँच जाता है और वे मर जाती हैं | बोरिक एसिड से डायटोमेसियस अर्थ के समान ही चींटियों के एक्सोस्केलेटन भी डैमेज हो जाते हैं | यह सफ़ेद या नीले पाउडर के फॉर्म में आता है जिसे आप डस्टिंग बल्ब से चींटी दिखाई देने वाली जगहों पर फैला सकते हैं जैसे बेसबोर्ड के पास, या खिडकियों की दरारों के पास | [४]
    • बोरिक एसिड टॉक्सिक पेस्टिसाइड नही है लेकिन इसे मानवों या पालतू जानवरों को कंज्यूम नहीं करना चाहिए | ऐसी जगहों पर इसका उपयोग न करने जहाँ बच्चे या पालतू जानवर खेल रहे हों | इसका उपयोग फ़ूड सोर्सेज या किचन कैबिनेट के पास न करें | हालाँकि इससे पालतू जानवरों को कोई नुकसान नहीं होता लेकिन छोटे जंतुओं जैसे चिड़ियाँ, रेप्टाइल्स और फिश के लिए टॉक्सिक हो सकता है | [५]
    • बोरिक एसिड लाभकारी इंसेक्ट्स के लिए भी टॉक्सिक होता है |
विधि 2
विधि 2 का 4:

जाल बिछाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इन्हें आपस में मिलाना बहुत आसान, सस्ता और सभी तरीके से अच्छा औए एक्सट्रीमली इफेक्टिव है | इसके लिए आपको कार्डबोर्ड या इंडेक्स कार्ड्स (हर ट्रैप के लिए एक-एक) के कुछ टुकड़े, एक कॉर्न सिरप की बोतल या किसी भी तरह की चिपचिपी मीठी चीज़ और बोरिक एसिड पाउडर की जरूरत होगी | यहाँ कुछ ट्रैप्स बनाने के कुछ तरीके बताये गये है:
    • दो बड़ी चम्मच कॉर्न सिरप और दो बड़ी चम्मच बोरिक एसिड एक बाउल में मिलाएं |
    • ध्यान रखें की इसका टेक्सचर पेस्ट जैसा और स्टिकी होना चाहिए, न कि बहुत पतला होना चाहिए | अगर यह बहुत ज्यादा गीला हो तो थोडा बोरिक एसिड और मिला लें |
    • कार्डबोर्ड के टुकड़े की सतह पर मिक्सचर पर फ़ैलाने के लिए एक चम्मच का उपयोग करें | हर टुकड़े का अपना एक ट्रैप बनता है |
  2. अगर चींटियाँ बाथरूम के फ्लोर पर दिखे तो वहां इसे सेट करें | इनमे से एक ट्रैप को किचन सिंक के अंदर और अपने फ्रंट पोर्च पर अन्य जगह भी सेट करें | जहाँ भी चींटियाँ इकट्ठी होती दिखाई दें वहां ट्रैप्स सेट करें |
    • चूँकि इस ट्रैप में बोरिक एसिड होता है इसलिए इसे किचन के कैबिनेट्स या फूड्स सोर्स के नज़दीक न रखें |
    • आप ट्रैप्स घर के बाहर भी सेट कर सकते हैं | इन्हें फ्लावर बेड्स या ट्रैश कैन्स के नज़दीक रखें |
    • मीठी खुशबू चींटियों की बजाय दूसरे जीवों को आकर्षित कर सकती हैं जैसे आपके बच्चे या आपके पालतू कुत्ते | ध्यान रखें कि ट्रैप्स हमेशा बच्चों और पालतू जानवरों की पहुँच से दूर रखें |
  3. ट्रैप के प्रति चींटियों के आकर्षीत होने का इंतज़ार करें: अगर आपको बहुत उत्सुकता हो रही हो तो जान लें कि वो समय दूर नहीं है जब कार्डबोर्ड के टुकडे पर चिपकी हुई मीठी चीज़ को ढूंढती हुई चींटियाँ आकर ट्रैप हो जाती हैं और बोरिक एसिड वाले सिरप को खा लेती हैं | इससे इ तुरंत नहीं मरेंगी लेकिन यह जहाह्र जल्दी ही उनके पेट पर अपना कमाल दिखायेगा | इसी समय, वे अपने बिल में वापस कुछ फ़ूड उनको फॉलो करने वाली चींटियों के लिए ले जायेंगी जो जहर के रूप में खा लेंगी |
    • जब आपको चींटियाँ ट्रैप्स में अंदर जाती हुई और बाहर निकलती हुई दिखाई दें तब उन्हें फ्री-होकर घूमने दें | अगर आप उन्हें मार देंगे तो आप उनके बिल तक जहर पहुँचाने और कई कासारी चींटियों को मारने का मौका खो देंगे |
    • इस विधि से चींटियों का न केवल पूरा बिल जरुर ख़त्म हो जायेगा बल्कि इससे घर के चारों ओर चींटियों की पापुलेशन भी काफी कम हो जाएगी |
  4. कुछ दिन बाद, आपको फ्रेश ट्रैप्स सेट करने होंगे | अब एंट पाइजन के फ्रेश बैच को मिक्स करें और इसे कार्डबोर्ड के टुकड़े पर फैला दें और ट्रैप्स को सेट करें |
  5. चींटियों का आना बंद होने तक ट्रैप्स का उपयोग करते रहें: एक या दो सप्ताह के बाद आप देखेंगे कि सिरप को खाने के लिए आने वाली कई सारी चींटियाँ नीचे गिरती जाएँगी | जब आपको ट्रैप्स के चारों ओर मरी हुई चींटियाँ दिखाई देने लगें और घर में कहीं भी चींटियाँ घूमती हुई न दिखाई दें तो समझ लें कि आपका काम पूरा हो गया है |
  6. चींटियों के लार्वा को मारने के लिए कॉर्नमील बोरेक्स के ट्रैप्स का इस्तेमाल करें: वर्कर एंट्स लिक्विड खाती हैं, न कि सॉलिड लेकिन वे कॉर्नमील के टुकड़ों को अपने बिल तक ले जा सकती हैं | वे इन सॉलिड टुकड़ों को अपने लार्वा को खिलाने के लिए ले जाएँगी | वे सॉलिड टुकड़ों को लार्वा को खिलाएँगी जिससे फ़ूड लिक्विड में कन्वर्ट हो जायेगा और इसे वापस वर्कर एंट्स के द्वारा खा लिया जायेगा | [६] इस प्रकार, बोरिक एसिड की साइकिल चींटियों की कई जनरेशन तक चलती रहेगी |
    • ध्यान रखें कि कॉर्नमील और बोरेक्स की डिशेस काफी उथली हों जिससे चींटियाँ उनमे आसानी से अंदर और बाहर आ जा सकें |
    • कॉर्नमील, बोरेक्स और कुछ बूँद पानी मिलाकर बनाये गये ड्राई पेस्ट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है | जहाँ भी चींटियाँ दिखें वहां इस पेस्ट को स्प्रे करें |
विधि 3
विधि 3 का 4:

बिल को ख़त्म करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर स्प्रे और ट्रैप्स के उपयोग के बावजूद भी चींटियाँ घर में रेंगती हुई नज़र आयें तो घबराने की कोई बात नहीं है बल्कि उन्हें ख़त्म करने के लिए आपको उनके बिल पर अटैक करने की जरूरत होगी | जब आपको चींटियाँ इसके अंदर जाती हुई दिखाई दें तो जितना हो सके एंटहिल या चींटियों के पहाड़ दिक्खने तक चींटियों को फॉलो करें | चींटियों की स्पीशीज के आधार पर बिल खुले में, सावधानीपूर्वक पत्थरों के बीच छुपे हुए या घर के अंदर हो सकते हैं |
    • छोटी काली चींटी सबसे कॉमन चींटियाँ होती हैं जो घर में आमतौर पर देखी जाती हैं और | ये चींटियाँ लम्बी, धीमी लाइन्स में चलती हैं और कोई भी इनको बाहर से फॉलो करके इनके बिल को हटा सकता है | इनके बिल आपको यार्ड के आस-पास स्थित शेल्टर्ड स्पॉट्स पर मिल सकते हैं |
    • ओडोरस हाउस एंट्स (जिन्हें क्रश करने पर इनमे से आने वाली सड़े हुए कोकोनट की स्मेल के लिए जाना जाता है) घर की खिडकियों की फ्रेम्स या दीवारों के अंदर अपने बिल बनाती हैं | ये घर के बाहर लकड़ी के ढेर , गीली घास के ढेर, पत्थरों के अंदर और घर के बाहर की अन्य दरारों में अपना घर बनाती हैं | [७]
    • पेवमेंट एंट्स आमतौर पर घर के कोनो या रास्तों के क्रैक्स में अपना बिल बनाती हैं | आपको आसानी से इनका बिल नहीं दिखाई देगा क्योंकि यह पेवमेंट के अंदर छुपा होता है लेकिन आप इनके एंट्री के मार्ग को खोज सकते हैं |
    • फायर एंट्स या लाल चींटी' आमतौर पर घर के अंदर नहीं आती लेकिन इनके बिल घर के आस-पास दिखाई दे सकते हाँ जो नंगे पैर घर के बगीचे या यार्ड में आपको घूमने नहीं देते | जमीन पर बड़े पहाड़ जैसे उभार और रेत जैसे ग्रेन्यूल से बनी हुई संरचना पर नज़र रखें |
  2. एक बड़े पॉट को टॉप से आधी ऊंचाई तक भरें | इसे हाई हीट पर खुलने तक उबालें | जैसे ही पानी खौलने लगे और काफी गर्म हो जाए, इसे तुरंत किचन से बिल तक ले आयें |
  3. बिल के एंट्री होल में पानी डालें | उबलता हुआ पानी हजारों चींटियों के कांटेक्ट में आएगा और इसके कारण बिल भी डैमेज हो जायेगा | अगर बिल काफी बड़ा हो तो आपको इस पर एक पॉट से ज्यादा पानी डालना होगा |
    • अगर चींटी का बिल घर के अंदर हो तो उबलते हुए पानी की ट्रिक से घर डैमेज हो सकता है | इसकी बजाय बिल में साबुन का पानी भरें | अगर आप लम्बे रबर के ग्लव्स पहने हों तो बिल को बकेट में कुरेदें और चींटियों को डुबा दें |
    • अगर आप लाल चींटी या फायर एंट से मुकाबला कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि बिल के पास जाने से पहले मोजों में दबाकर लम्बे पैन्ट्स और लम्बी आस्तीन वाली शर्ट पहनें | निश्चित ही चींटियाँ आक्रमक हो जाएँगी और वे बिल से बाहर निकलकर आपके कपड़ो पर चढ़ने की कोशिश करेंगी |
  4. उबलता हुआ पानी इफेक्टिवली चींटियाँ मार देगा और चींटियों की समस्या से निजात दिलाएगा | अगर आपको धीरे-धीरे फिर से चींटियाँ आती हुई दिखाई दें तो बिल पर फिर से उबलता हुआ पानी डालें | कई बार इफेक्टिव रूप से सभी चींटियों के खात्मे के लिए इसे एक से ज्यादा बार अप्लाई करना पड़ता है |
    • अगर खुलते हुए पानी से बात न बनें तो खूंटा लेकर उसे बिल में गाड़ दें | उचित गढ्ढा बनने तक इसे हिलाते रहें | अब इस गढ्ढे में लगभग आधा कप बेकिंग सोडा भर दें और ऊपर से विनेगर डाल दें |
    • अगर आप लाल चींटियों को मारने की कोशिश कर रहे हैं तो आप "बकेटिंग" के नाम से जाने जानी वाली विधि को आज़मा सकते हैं | प्रोटेक्शन के लिए पैन्ट्स पहनकर उन्हें अपने लम्बे सॉक्स में अंदर दबा लें, एक फावड़ा लेकर जल्दी से लाल चींटियों को बेकिंग सोडा छिडकी हुई बड़ी बकेट या बाल्टी में डालें जिससे चींटियाँ ऊपर नहीं चढ़ पातीं | पूरा बिल खाली होने तक ऐसा करते रहें | अब चींटियों को विनेगर और पानी या उबलते हुए पानी में डुबा दें | [८]
  5. अगर आप बिल तक नहीं पहुँच पा रहे हैं तो एंट्रेंस होल को बंद कर दें: कई बार पूरा बिल खोजना काफी मुश्किल होता है लेकिन एंट्रेंस होल को आसानी से खोजा जा सकता है | आप एंट्रेंस होल पर उबलता हुआ पानी डाल सकते हैं और यह होल को बंद करने के समान ही इफेक्टिव होता है | इसे धूल या पत्थरों से भर दें और इस पर आस-पास थोडा सा बोरिक एसिड छिडक दें | चींटियाँ संभवतः अपना बिल रिलोकेट कर लेंगी |
विधि 4
विधि 4 का 4:

नेचुरल डीटरेंट्स आजमायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसे कई नेचुरल पदार्थ होते हैं जिनसे चींटियाँ बहुत घृणा करती हैं और उनके पास नहीं जातीं | अगर आप खिड़की की दरारों, घर के पेरिमीटर और अन्य ऐसी जगहों पर जहाँ चींटियाँ हों, वहां लाइन बनाए के लिए इनमे से किसी चीज़ का उपयोग करते हैं तो चींटियाँ एंड नहीं आ पाएंगी | इस लाइन को हर कुछ दिन में फिर से बनाते रहें क्योंकि जैसे ही लाइन टूटती है, चींटियाँ प्रवेश करना शुरू कर देंगी | यहाँ कुछ ऐसी ही चीज़ें दी गयी हैं जो इसी काम में आती हैं: [९]
    • दालचीनी
    • केएन मिर्च
    • ग्राउंड ऑरेंज या लेमन पील
    • कॉफ़ी
  2. इससे घर के अंदर काफी चिपचिपाहट होगी लेकिन स्ट्रोंग साइट्रस स्मेल से चींटियाँ भाग जाएँगी | आप आधे लेमन जूस और आधे पानी को मिलाकर बनाये गये सलूशन को भी अपने घर के बाहर छिड़का सकते हैं |
  3. चींटियों को दूर करने के लिए एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल करें: चींटियां कई तरह के एसेंशियल ऑयल्स की स्मेल से नफरत करती हैं जिनमे से कई ऑयल्स की स्मेल मानवों के लिए बहुत खुशनुमा होती है | एक कप पानी में 10 बूँद एसेंशियल ऑइल मिलाएं और इस सलूशन को घर के अंदर और बाहर दोनों जगह स्प्रे करें | यहाँ कुछ ऐसी ऑयल्स दिए गये हैं जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं:
    • लेमन ऑइल
    • पेपरमिंट ऑइल
    • यूकेलिप्टस ऑइल (बिल्लियों के आस-पास उपयोग न करें! यह उनके लिए टॉक्सिक होता है लेकिन कुत्तों के लिए टॉक्सिक नहीं होता)
    • लैवेंडर ऑइल
    • सीडर ऑइल
  4. घर में सरफेस साफ़ रखें जिससे चींटियाँ घर के अंदर न आ पायें: बरसात में मौसम में, जब घर के अंदर चींटियों के आने की सम्भावना सबसे ज्यादा होती है तब अपने घर के फ्लोर्स, काउंटरटॉप्स और कैबिनेट्स की अच्चित तरह से सफाई करें | इससे चींटियाँ घर से बाहर ही रहेंगी | अगर चींटियाँ फ़ूड को स्मेल नहीं करतीं हैं तो घर में अंदर आने में इंटरेस्टेड भी नहीं होतीं है |
    • फ़ूड कंटेनर्स को टाइटली सील करके रखें | यह चीनी, हनी, सिरप और अन्य फूड्स जो चींटियों को पसंद होते हैं, उन चीज़ों के कंटेनर के लिये बहुत जरुरी होता है |
    • नीचे फैली हुई चीज़ों विशेषरूप से फलों के रस या सिरप को तुरंत साफ़ करें |
  5. अगर आप चींटियों को घर के अंदर नहीं आने देंगे तो वे घर के बार के एरियाज में ही रहेंगी | सभी छोटे-छोटे क्रैक, और दरारों को खोजें जहाँ से वे अंदर आ सकती हैं जैसे दरवाजे के अंदर, खिडकियों के किनारों के आस-पास और फाउंडेशन में मौजूद अन्य छोटे क्रैक्स | अपने घर को एयरटाइट बनाए के लिए इन होल्स को चाक और अन्य सीलेंट से कवर करें | इन एरियाज में लैवेंडर ऑइल या लेमन वाटर छिडकना भी बेहतर होता है

सलाह

  • डिश सोप, विनेगर और अन्य घरेलू आइटम से एक स्प्रे बनाकर स्प्रे करें | यह हर समय काम आता है |
  • हमेशा दरवाजों की दरारों और खिडकियों के किनारों को चेक कर लें क्योंकि एक चींटी हजारों चींटियों में बदल सकती है | चींटियाँ एक न दिखाई देने वाला सेंट ट्रेल छोडती जाती हैं जिसे केवल चींटियाँ ही स्मेल कर सकती हैं इसलिए चींटियों की इस लाइन को हटाने के लिए विशेषरूप से बनाये गये क्लीनिंग मैटेरियल्स का उपयोग करें |
  • चींटियों को पेपरमिंट टूथपेस्ट पसंद नहीं होता | जहाँ चींटियाँ दिखे वहां इसे थोडा सा फैला दें और देखे चींटियाँ वहां से भाग जाएँगी |
  • एक पेपर के टुकड़े पर थोड़ी सी ग्लू या अन्य कोई स्टिकी सलूशन फैला दें और इसे चींटियों वाली जगह पर रखें | जैसे ही चींटी इस पर आएगी, चिपक जाएगी और जब यह पेपर चींटियों से भर जाए तो इसे फेंक दें |
  • अगर आप इन्हें मार नहीं सकते तो गर्मियां शुरू होते ही गार्डन में पेड़ के नीचे एक शहद के जार को छोड़ दें | चींटियाँ भी किचन से बाहर खुश रहेंगी |
  • घर को साफ़ रखकर चींटियों को घर में आने से रोकें | काउंटर टॉप को बार-बार पोंछकर साफ़ करें और उस पर खाने के टुकड़े न छोड़ें |
  • चाक और नमक के बैरियर को चींटियाँ भगाने के लिए उचित माना जाता है लेकिन कई लोगो के अनुसार इससे कोई फायदा नहीं होता |
  • अपने पास हमेशा एक स्टिकी टेप रखें | जब भी कोई चींटी दिखे उसके ऊपर स्टिकी टेप रखें और उसे टेप के नीचे मसलने के लिए अपनी अंगुली का उपयोग करें | चींटी के पैर स्टिकी टेप से चिपक जायेंगे जिससे चींटियों का सफाया किया जा सकता है | टेप का चिपचिपापन ख़त्म होने तक इसे रिपीट करते रहें |
  • अपनी अँगुलियों से चींटियों को मसलें | लेकिन ध्यान रखें कि सीके बाद अपने हाथ अच्छी तरह से धो लें, क्योंकि कई चींटियां बदबूदार होती हैं |
  • अगर आप चींटियों के बिल के ऊपर खौलते हुए पानी को डालने वाली विधि का उपयोग करते हैं तो आपको इसे एक से ज्यादा बार करनी होगी | अगर कुछ चींटियाँ सर्वाइव करती हुई दिखती हैं तो इसके साथ ही कई सारी चींटियाँ सभी जगहों पर मरी हुई भी दिखाई देंगी | क्योंकि कुछ चींटियों की प्रजातियाँ मृत शरीर सतह पर लाने का काम करती हैं जिससे काफी कचरा हो जाता है |

चेतावनी

  • हमेशा चींटियों का चारा या एंट बैट और ट्रैप्स को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुँच से दूर रखें | इन्हें केवल ऐसी जगहों पर रखें जहाँ सिर्फ चींटियाँ ही बैट तक पहुँच सकें |
  • चींटियाँ कुछ समय में ही वापस आएँगी इसलिए ऐसा फिर से करने के लिए तैयार रहें |
  • याद रखें; चींटियाँ फ़ूड चैन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं | अपने आस-पड़ोस में पाई जाने वाली सभी चींटियों को मारने की कोशिश न करें, केवल अपने घर में पाई जाने वाली चींटियों को ही मारें |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,२५८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?