आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पॉलीकार्बोनेट (Polycarbonate) एक टाइप की प्लास्टिक है, जिसे कॉमनली विंडो पेन को बनाने या मोडिफ़ाई करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ये लगभग हमेशा शीट में आते हैं और इन्हें काटना काफी आसान होता है। पॉलीकार्बोनेट की पतली शीट को एक यूटिलिटी नाइफ की मदद से स्कोर किया और स्नेप किया जा सकता है। आप मोटे शीट पर स्ट्रेट कट बनाने के लिए चाहें तो सर्कुलर सॉ (circular saw) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप पॉलीकार्बोनेट में एंगल्स या ऑड शेप काटना चाहते हैं, तो आप जिगसॉ (jigsaw) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। पॉवर टूल्स के साथ में काम करते समय हमेशा प्रोटेक्टिव आइवियर, ग्लव्स और ईयरमफ़्स (earmuffs) पहनना न भूलें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पतली प्लास्टिक को स्कोर और स्नेप करना (Scoring and Snapping Thin Plastic)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी पॉलीकार्बोनेट शीट को फ्लेट सरफेस के ऊपर फैलाएँ: अपनी प्लास्टिक को लें और उसे एक टेबल पर या सॉ स्टेशन पर फैलाएँ: कोई भी सरफेस काम करेगी, बशर्ते सरफेस को फ्लेट, स्टेबल होना चाहिए और उसमें एक किनार भी रहना चाहिए। [१]
    • किनार को स्कोर और स्नेप करने के लिए, आपको प्लास्टिक के सेक्शन को किनार से लटकाकर उसे स्नेप करना होगा। इसी वजह से टेबल के कोनों में या टाइट एरिया पर स्कोर और स्नेप करना एक ठीक चॉइस नहीं होती।
    • अगर आपकी पॉलीकार्बोनेट 1 इंच (2.5 cm) से पतली है, तो आप उसे स्कोर और स्नेप कर सकते हैं।
  2. खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए ग्लव्स और प्रोटेक्टिव आइवियर पहन लें: आप जब पॉलीकार्बोनेट को स्नेप करें, उसमें प्लास्टिक के ऐसे छोटे पीस होंगे, जो आपकी काटी हुई लाइन से उड़के निकलेंगे। अपनी आँखों या हाथों को डैमेज से बचाने के लिए, प्रोटेक्टिव गॉगल्स पहनें और मोटे ग्लव्स पहन लें। [२]
  3. उन सभी कट्स को मेजरिंग टेप से मापें, जिन्हें आप काटना चाहते हैं और अपनी लाइन को स्ट्रेट रखने के लिए एक स्ट्रेट किनार का इस्तेमाल करें। स्ट्रेट किनार को डाइरैक्टली उस लाइन के सामने पकड़कर रखें, जिसे आप काटने का प्लान कर रहे हैं। अपने मार्कर को उस जंक्शन से नीचे 45 डिग्री पर पॉइंट करके रखें, जहां पर स्ट्रेट किनार और प्लास्टिक मिलती है। अपने मार्कर को साथ में चलाकर अपने कट को मार्क करें। [३]
    • आप आपके कट को मार्क करने के लिए एक ग्रीस पेंसिल, परमानेंट मार्कर या ड्राई इरेज़ मार्कर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. लाइन के 3–4 इंच (7.6–10.2 cm) के अंदर कटिंग लाइन रखें और क्लैंप से उसे सिक्योर करें: कटिंग लाइन को वर्क सरफेस के नजदीक रखें। प्लास्टिक को जहां किनार टेबल से मिलती है, वहाँ पर ट्रिगर या C-क्लैंप के साथ में सिक्योर करें। हैंडल पर ट्रिगर को खींचकर या अपने C क्लैंप पर बोल्ट को ट्विस्ट करके ट्रिगर क्लैंप को टाइट करें। आप चाहें तो प्लास्टिक शीट के सेंटर में एक हैवी चीज को भी रख सकते हैं। [४]

    सलाह: अगर आप टेबल के कटने के बारे में चिंता कर रहे हैं, तो आप जिस सेक्शन को काट रहे हैं, उसके नीचे एक कटिंग बोर्ड भी रख सकते हैं।

  5. लाइन को एक यूटिलिटी नाइफ से और एक स्ट्रेट किनार से स्कोर करें: अपनी स्ट्रेट किनार को कटिंग लाइन के साथ स्ट्रेट रखें। यूटिलिटी नाइफ को टॉप पर मौजूद अपनी लाइन के साथ में स्ट्रेट एज के सामने रखें। मोडरेट प्रैशर के साथ नीचे दबाएँ और अपनी नाइफ की ब्लेड को कटिंग लाइन के साथ 45 डिग्री के एक एंगल पर स्लाइड करें। प्लास्टिक के साथ में तकरीबन आधा काटते हुए, इसे अपनी कटिंग लाइन की पूरी लाइन के साथ में दबाएँ। [५]
    • आपको बहुत ज्यादा ज़ोर से दबाने की जरूरत नहीं है। यहाँ मकसद है कि आपको प्लास्टिक की शीट में पूरे में नहीं काटना है, लेकिन शीट में आधा काटें और फिर उसे कमजोर करने के बाद सेक्शन को स्नेप करके निकाल दें।
  6. शीट को उल्टा पलटें और अगर जरूरत पड़े, तो दूसरे साइड को काटें: एक बार कटिंग लाइन को स्कोर करने के बाद, अपनी शीट को फ्री करने के लिए क्लैंप को रिलीज कर दें। टेबल पर से नीचे लटकने वाली किनार को दबाकर देखें अगर ये मूव हो। अगर ये जरा भी नहीं हिल रही है, शीट को फ्लिप करें और उसे फिर से क्लैंप करें। अगली साइड से भी लाइन को ठीक उसी तरह से स्कोर करें, जैसे आपने पहली साइड पर किया था। [६]
    • अगर आपकी शीट काफी पतली है, तो आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  7. शीट को सिक्योर करें, ताकि लाइन किनार पर 1–2 इंच (2.5–5.1 cm) लटकती रहे: शीट को बाहर स्लाइड करें और उसे टेबल पर दोबारा क्लैंप करें, ताकि आप जब किनार पर प्रैशर अप्लाई करें, तब ये हिले नहीं। क्लैंप को चेक करके सुनिश्चित करें कि ये टाइट हैं और सुनिश्चित करें कि कटिंग लाइन टेबल के आगे तक लटकती रहे। [७]
  8. तेज से नीचे दबाकर एक्सट्रा पॉलीकार्बोनेट को स्नेप कर दें: शीट के सेंटर को अपने नॉन डोमिनेंट हैंड से दबाकर लगा दें। प्लास्टिक की शीट को सीधा रखें और आपके स्कोर किए सेक्शन को अपने डोमिनेंट हैंड (प्रमुख हाथ) से पकड़ें। इसे जरा सा ऊपर उठाएँ और मजबूत प्रैशर के साथ नीचे दबाएँ। आप जिस साइड को प्रैस कर रहे हैं, उसे सीधे स्नेप हो जाना चाहिए। [८]
    • स्कोरिंग पतले पॉलीकार्बोनेट शीट के ऊपर क्लीन लाइन बनाने का सबसे आसान तरीका होता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मोटे प्लास्टिक को काटने के लिए सर्कुलर सॉ का इस्तेमाल करना (Using a Circular Saw to Cut Thick Plastic)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी पॉलीकार्बोनेट को सॉ हॉर्सेस (saw horses) पर या वर्क स्टेशन पर रखें: अपने प्लास्टिक को अपने वर्क स्टेशन पर या सॉ हॉर्सेस पर रखें। कटिंग से निकली हुई थोड़ी प्लास्टिक डस्ट रहेगी, इसलिए अपने वर्क स्टेशन को एक अच्छे हवादार एरिया पर, अच्छा होगा अगर बाहर सेटअप करें। [९]
    • अगर आपके पास में प्लास्टिक की एक हैवी शीट है, तो आपको उसे शायद सॉ हॉर्स पर क्लैंप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप इसे सिक्योर रखना या सीधा रखना चाहते हैं, तो C क्लैंप या ट्रिगर क्लैंप का इस्तेमाल करने से भी न घबराएँ।
  2. आप जिस लाइन को काटने वाले हैं, उसे एक मार्कर से मार्क करें: आप एक सर्कुलर सॉ से काटते समय एक हल्के एंगल पर बढ़ सकते हैं, लेकिन स्ट्रेट कट्स करना ज्यादा आसान होता है। अपनी कटिंग लाइन को एक ग्रीस मार्कर, परमानेंट मार्कर या ड्राई इरेज़ मार्कर से मार्क करने के लिए एक रूलर या यार्डस्टिक का इस्तेमाल करें। [१०]
    • अगर आप कई सारे लाइन काटना चाहते हैं, तो अपनी पहली लाइन काटने से पहले उन सभी को मार्क कर लें।
    • अगर आप घूमे शेप या एंगल काटने का प्लान कर रहे हैं, तो जिगसॉ का इस्तेमाल करना आपके लिए सबसे अच्छा होगा।
    • अगर आपकी पॉलीकार्बोनेट 1 इंच (2.5 cm) से ज्यादा मोटी है, तो आप उसे स्कोर और स्नेप कर सकते हैं। इन मोटे प्लास्टिक के लिए एक सर्कुलर सॉ का इस्तेमाल करें।
  3. प्लास्टिक को काटने के लिए डिजाइन किए सॉ ब्लेड को सॉ से जोड़ें: अपने सर्कुलर सॉ के बीच में मौजूद नट को अनस्क्रू करें और उसे एक साइड सेट कर दें। मोटे ग्लव्स पहन लें और आराम से अपनी मौजूदा ब्लेड को सेंटर में मौजूद बोल्ट से उठाएँ और उसे एक साइड सेट कर दें। प्लास्टिक काटने के लिए डिजाइन किए नए ब्लेड को सेंटर में स्लाइड करें। सेंटर बोल्ट को उसकी जगह पर टाइट करने के लिए री स्क्रू करें। [११]
    • अगर ब्लेड को प्लास्टिक काटने के लिए डिजाइन किया गया होगा, तो उस पर साइड में “plastic” लिखा होगा।
    • अगर आप कर सकें, तो सॉ पर हर 1 इंच (2.5 cm) के लिए 3 से 5 टीथ वाले ब्लेड का इस्तेमाल करें। कोई भी प्लास्टिक काटने वाली ब्लेड काम करेगी, बशर्ते इसे भरपूर तेजी से स्पिन होना चाहिए।
  4. अपने प्रोटेक्टिव आइवियर, ईयरमफ़्स और ग्लव्स पहन लें: अगर आप प्रोपर प्रीकॉशन नहीं लेंगे, तो ऐसे में पॉलीकार्बोनेट को काटना खतरनाक हो सकता है। अपनी आँखों को प्लास्टिक के किसी भी टुकड़े से बचाने के लिए प्रोटेक्टिव ग्लव्स पहन लें। मोटे ग्लव्स पहन लें और अगर आपको सेंसिटिव हियरिंग इशू है, तो आवाज कम करने वाले प्रोटेक्टिव ईयरमफ़्स भी पहन लें। [१२]

    चेतावनी: प्लास्टिक को सॉ करते समय आप बहुत ज्यादा हीट जनरेट करेंगे। जब आप ऐसा करें, तब किसी भी ज्वलनशील मटेरियल को आसपास न रहने दें।

  5. अपनी सॉ की बेस प्लेट को स्ट्रेट एज के साथ में लाइन करें: आपके सॉ की बेस प्लेट एक फ्लेट, मेटल प्लेट होती है, जिस पर गाइड लाइंस रहती हैं। अपने सर्कुलर सॉ के सामने गाइड लाइन को आप जिस लाइन को काटने वाले हैं, के साथ लाइन करें। फिर, अपनी स्ट्रेट एज को बेस प्लेट की एज के साथ में सामने स्लाइड करें। सॉ के हैंडल को अपने डोमिनेंट हैंड में पकड़ें और फिर अपने दूसरे हाथ को एक साइड रखें और इसे स्थिर रखने के लिए ब्रेस करें। [१३]
    • अगर आपके हाथ स्थिर रहते हैं, तो आपको स्ट्रेट एज इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। सर्कुलर सॉ को गाइड करना आसान होता है, क्योंकि ब्लेड डिवाइस को ऑटोमेटिकली सामने की तरफ खींचती है।
    • अगर आप सर्कुलर सॉ को ओपेरेट करने के लिए अपने दोनों हाथों का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप स्ट्रेट एज को वर्क सरफेस पर क्लैंप कर सकते हैं।
  6. काटना शुरू करने के लिए आपके सॉ पर मौजूद ट्रिगर को खींचें: सॉ पर मौजूद ट्रिगर को खींचें और ब्लेड को स्पीड पकड़ने का टाइम देने के लिए 3 से 5 सेकंड का टाइम दें। आपकी ब्लेड के टीथ पर प्लास्टिक को पकड़ने के लिए, अपनी सॉ को सामने की ओर थोड़ा सा स्लाइड करें। सॉ ऑटोमेटिकली खुद को सामने की ओर खींचना शुरू कर देगी। [१४]
    • आपको इसे आगे बढ़ाने के लिए सर्कुलर सॉ पर बहुत ज्यादा प्रैशर डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सॉ को खुद ही से खिंचने दें, ताकि आप उसमें गैर जरूरी फ्रिक्शन न एड कर दें।
    • अगर आपको सॉ बकल या किकबैक फील हो, ट्रिगर को रिलीज कर दें। इसे वापस थोड़ा सा पीछे खींचें। ट्रिगर को एक बार फिर से प्रैस करें और लाइन को दूसरी बार काटने की कोशिश करें।
  7. सॉ को कट के साथ में पूरे में स्लाइड करने पर गाइड करें। जब आप सामने बढ़ें, अपने फ्री हैंड को स्ट्रेट एज तक ऊपर स्लाइड करें, ताकि ये सॉ को फॉलो करे। जब तक कि ये पूरा उस लाइन में से न निकल जाए, जिसे आप काट रहे हैं, स्ट्रेट एज को और बेस प्लेट को उसके ऊपर ब्रेस करते रहना जारी रखें। एक्सेस पीस को फर्श पर गिर जाने दें। [१५]
    • काम पूरा होने पर सॉ पर ट्रिगर को रिलीज करें और अनप्लग कर दें।
    • अगर आपकी शीट सच में काफी बड़ी है, तो आप सॉ को वापस कटिंग लाइन के ऊपर अपोजिट साइड पर सेट करें और 2 लाइन को मिडिल में मिलाएँ।
    • अगर आप किसी भी रफ एज को स्मूद करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप एक सैंडिंग ब्रिक से या 100 ग्रिट सैंडपेपर से किनार को सैंड कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

जिगसॉ से यूनिक कट्स बनाना (Making Unique Cuts with a Jigsaw)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सर्कुलर सॉ की तरह, जिगसॉ में भी डिफरेंट मटेरियल के लिए डिफरेंट ब्लेड्स रहती हैं। लेबल की पैकेजिंग ओर दिए लेबल को पढ़कर उसमें कटिंग मटेरियल के अंतर्गत “plastic” लिस्ट किए होने की पुष्टि के साथ प्लास्टिक को काटने के लिए डिजाइन किए ब्लेड की तलाश करें। साइड पर सेफ़्टी रिलीज करके अपने जिगसॉ पर मौजूद ब्लेड को अनलॉक करें। आराम से ब्लेड को बाहर स्लाइड करें और नई ब्लेड इन्सर्ट कर लें। सॉ के बेस पर मौजूद सेफ़्टी क्लैंप को बंद करके प्लेस पर लॉक कर दें। [१६]
    • अगर आप लकड़ी के लिए डिजाइन किए ब्लेड का इस्तेमाल करते हैं, तो फ्रिक्शन की वजह से प्लास्टिक गरम हो सकती है और कट पिघल सकता है।
    • एंगल काटने के लिए जिगसॉ का इस्तेमाल करना सबसे बेस्ट रहेगा, क्योंकि ये एक सर्कुलर सॉ की तरह सामने और नीचे की बजाय, ब्लेड को ऊपर और नीचे मूव करके कट करता है।
  2. अपने पॉलीकार्बोनेट को वर्क स्टेशन पर या सॉ हॉर्सेस पर सेट करें: अपने मटेरियल को एक अच्छे वेंटीलेटेड और सेफ एरिया में, अच्छा होगा बाहर ले जाएँ। अपनी शीट को सॉइंग टेबल पर या सॉ हॉर्सेस के सेट पर सेट करें। आप जिस एरिया में काट रहे हैं, वहाँ से किसी भी ज्वलनशील चीज को अलग हटा दें। [१७]
  3. प्लास्टिक के ऐसे छोटे पीस होंगे, जो पॉलीकार्बोनेट को सॉ करते समय उड़ते जाएंगे। अपनी आँखों और हाथों को गॉगल्स और मोटे ग्लव्स से प्रोटेक्ट करके रखें। अगर आपकी सेंसिटिव हियरिंग है, तो प्रोटेक्टिव ईयरमफ़्स पहनें। [१८]
  4. आप कहाँ कट करने वाले हैं, इसे निर्धारित करने के लिए, ग्रीस मार्कर से अपने प्लास्टिक से हर एक कट को ड्रॉ करें। किसी भी स्ट्रेट लाइन के लिए, स्ट्रेट एज का इस्तेमाल करें और एक परफेक्टली स्ट्रेट लाइन बनाने के लिए अपने मार्कर को एक 45 डिग्री के एंगल पर ड्रैग करें। [१९]
    • आप चाहें तो अपने बेस प्लेट को आराम से गाइड करने का भी चुन सकते हैं।
  5. बेस प्लेट को उस एज के साथ में लाइन करें, जिसे आप काटने का प्लान कर रहे हैं: अपने बेस प्लेट को उस किनार के साथ लाइन अप करें, जिसे आप काटना शुरू करने वाले हैं। जिगसॉ बेस प्लेट पर सामने एक गाइड लाइन होती है, जो इंडिकेट करती है कि उसके नीचे ब्लेड कहाँ पर रहने वाली हैं। प्लेट की लोकेशन को एडजस्ट करें, ताकि गाइड लाइंस उस सेक्शन के साथ में अलाइन हो जाएँ, जिसे आप काटना चाहते हैं। [२०]
  6. प्लास्टिक को अपने फ्री हैंड से पकड़े और जिगसॉ के ट्रिगर को खींचें: जिगसॉ की ब्लेड कट करने के लिए ऊपर और नीचे मूव होंगी, इसलिए आपको प्लास्टिक को काटने के दौरान उसे स्थिर रखने की जरूरत पड़ेगी। प्लास्टिक की किनार को अपने नॉन डोमिनेंट हैंड से उस स्पॉट से 2–3 फीट (0.61–0.91 m) दूर रखें, जिसे आप काटने वाले हैं। जिगसॉ के ट्रिगर को खींचें और ब्लेड पर स्पीड पाने के लिए 3 से 5 सेकंड इंतज़ार करें। [२१]
    • अगर आप चाहें तो जिगसॉ को ब्रेस करने की बजाय, प्लास्टिक को क्लैंप कर सकते हैं, लेकिन शायद एक एंगल कट बनाने के लिए आप जिगसॉ को जितने समय में रोटेट करेंगे, आपके लिए प्लास्टिक को मूव करने में उतनी ही ज्यादा आसानी होगी।
  7. जिगसॉ को हर कटिंग लाइन में से मूव करें और एक्सट्रा प्लास्टिक को गिर जाने दें: अपनी जिगसॉ पर एक मजबूत पकड़ रखें। जिगसॉ को उस लाइन के साथ धकेलने के लिए थोड़ा सामने स्लाइड करें, जिसे आप काटना चाहते हैं। अपने नॉन-डोमिनेंट हैंड से प्लास्टिक को का के एंगल पर एडजस्ट करने के लिए यूज करने के साथ, अपने डोमिनेंट हैंड से जिगसॉ को मूव करें। अगर आप प्लास्टिक को काटने में मदद के लिए उसे टर्न नहीं कर रहे हैं, तो उसे ब्रेस करने और स्थिर रखने के लिए अपने फ्री हैंड का इस्तेमाल करें। [२२]
    • काम पूरा होने पर सॉ पर ट्रिगर को रिलीज करें और अनप्लग करें।
    • जिगसॉ को आगे बढ़ाने के लिए, सर्कुलर सॉ के मुक़ाबले ज्यादा प्रैशर की जरूरत पड़ेगी।

    चेतावनी: अगर आपको प्लास्टिक बकल या किकबैक फील हो, ट्रिगर को रिलीज कर दें और इसे वापस उसी लाइन के साथ में काटना शुरू करने से पहले 1 से 2 सेकंड इंतज़ार करें।

सलाह

  • आप चाहें तो पॉलीकार्बोनेट को काटने के लिए स्निप्स या शियर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन आप जब ब्लेड्स को एक साथ बंद करेंगे, तब हर कट के बीच में एक ऑड सीम रहेगी।

चेतावनी

  • अगर आप छोटे, कंट्रोल कट्स बनाना चाहें तो बैंड का या टेबल सॉ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन प्लास्टिक को इतना छोटा होना चाहिए, कि इसे ब्लेड के नीचे चलाया जा सके। अगर आपको इन टूल्स का इस्तेमाल करने का कोई अनुभव नहीं है, तो इन्हें इस्तेमाल करना आपके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

पतली प्लास्टिक को स्कोर और स्नेप करना

  • वर्क सरफेस
  • क्लैंप या हैवी ऑब्जेक्ट
  • स्ट्रेट ऑब्जेक्ट
  • मार्कर
  • यूटिलिटी नाइफ
  • प्रोटेक्टिव आइवियर
  • ग्लव्स

मोटे प्लास्टिक को काटने के लिए सर्कुलर सॉ का इस्तेमाल करना

  • ग्रीस मार्कर
  • सॉ हॉर्सेस या वर्क स्टेशन
  • सर्कुलर सॉ
  • स्ट्रेट एज (Straight edge)
  • प्रोटेक्टिव आइवियर
  • ग्लव्स
  • ईयरमफ़्स (ऑप्शनल)

जिगसॉ से यूनिक कट्स बनाना

  • जिगसॉ
  • सॉ हॉर्सेस या वर्क स्टेशन
  • प्रोटेक्टिव आइवियर
  • ग्लव्स
  • ईयरमफ़्स (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,००४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?