आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अनेक प्रकार के प्लास्टिक और अनेक प्रकार के ग्लू होते हैं। इसलिए किस प्लास्टिक के लिए कौन सा ग्लू अच्छा है, यह जानना आवश्यक है। नहीं तो, जोड़ कमज़ोर होगा और कभी कभी चीज़ खराब भी हो सकती है। नीचे दी गयी स्टेप्स से अपने प्रोजेक्ट के लिए सही ग्लू चुनना सीखें और अपने प्लास्टिक को स्थायी रूप से किसी चीज़ से जोड़ें। यदि आप लम्बे प्लास्टिक पाइप्स जोड़ना चाहते हैं, आप सीधे उस भाग में जाकर, उनके लिए सही ग्लू चुनने के निर्देशों को पढ़ सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक ग्लू चुनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पुनर्चक्रण का चिह्न या रीसाइकलिंग सिंबल (recycling symbol) को देखें: हर तरह के प्लास्टिक के लिए अलग ग्लू होता है। सही ग्लू जानने के लिए प्लास्टिक पर, उसके पर्चे पर या उसके पैकेज पर, रीसाइकलिंग सिंबल को देखें। यह तीन वाणों (arrows) से बना हुआ एक तिकोन होता है जिसके अंदर या नीचे, एक अंक या एक अक्षर, या दोनों होते हैं। [१]
  2. जिन ग्लूस पर 6 अंकित होता है, उन्हें इस्तेमाल करना सीखें: रीसाइकलिंग सिंबल में 6 या PS लिखा हो तो यह पता चलता है कि वह "पॉलीस्टीरीन" (polystyrene) प्लास्टिक है। इसे, पॉली सीमेंट (जिसे प्लास्टिक सीमेंट भी कहते हैं), या प्लास्टिक के खास ग्लू जैसे लॉक्टाइट इपॉक्सी प्लास्टिक बाइंडर (Loctite Epoxy Plastic Binder) या सुपर ग्लू प्लास्टिक फ्यूज़न (Super Glue Plastic Fusion) से सबसे अच्छी तरह से चिपका सकते हैं। [२] अन्य ग्लू जैसे साइनोऐक्रीलेट (cyanoacrylate) (जिसे "इंस्टेंट ग्लू" या "साइनो" भी कहते हैं), या एक इपॉक्सी भी काम करेगा। [३]
  3. जिस प्लास्टिक पर 2, 4, या 5, अंकित हो उसके लिए खास ग्लू चुनें: जिस प्लास्टिक पर 2 , 4 , 5 , HDPE , LDPE , PP , या UMHW अंकित होता है वह "पॉलीएथिलीन" (polyethylene) या "पॉलीप्रॉपिलीन" (polypropylene) होता है। इन प्लास्टिक्स को चिपकाना मुश्किल है। इसलिए इनके लिए कोई खास ग्लू देखें जिसके पर्चे पर इनका नाम दिया हो। लॉक्टाइट प्लास्टिक्स बोन्डिंग सिस्टम (Loctite Plastics Bonding System) या स्कॉच वेल्ड डीपी 8010 (Scotch Weld DP 8010) इस प्रकार के कुछ ग्लू हैं।
  4. जिन प्लास्टिक्स पर 7 या 9 अंकित हो उनके लिए सही चुनाव करें: 7 विविध प्लास्टिक्स की श्रेणी है। ABS प्रकार के प्लास्टिक्स जिन पर 9 अंकित होता है, कई तरह के प्लास्टिक रेसिंस (resins) हो सकते हैं। उसके साथ अन्य अक्षर उप प्रकार (subtypes) बताते हैं। इन सबको चिपकाने के लिए एक इपॉक्सी या साइनोऐक्रीलेट अच्छा है।
  5. अन्य तरीकों से प्लास्टिक का प्रकार जानने की कोशिश करें: मान लीजिये कोई रीसाइकलिंग सिंबल न हो, ऐसे में यह अनुमान लगाने के लिए कि किस प्रकार का प्लास्टिक है, यहाँ कुछ निर्देश दिए गये हैं। [४]
    • लेगो ब्रिक्स (Lego bricks) ABS प्लास्टिक की बनी होती हैं और उन्हें इपॉक्सी सीमेंट से अच्छी तरह चिपका सकते हैं। ABS सॉल्वेंट सीमेंट (solvent cement) भी काम करेगी पर उससे चीज़ का आकार बदल सकता है।
    • इमीटेशन ग्लास (imitation glass), सस्ते खिलौने, सीडी केसेस (CD cases) और अन्य भंगुर (brittle) प्लास्टिक, और अक्सर पारदर्शी (clear) प्लास्टिक "पॉलीस्टीरीन" (polystyrene) होते हैं, उन्हें कई ग्लूस से चिपका सकते हैं। पॉली सीमेंट या विज्ञापनों में बताये गए, प्लास्टिक बोन्डिंग (plastic bonding) के ग्लूस, इनके लिए सबसे अच्छे होते हैं।
    • बोतलें, बाल्टियाँ, क्रेट्स (crates) और खाने का सामान रखने के डिब्बे "पॉलीएथिलीन" या "पॉलीप्रॉपिलीन" के बने होते हैं। उन्हें चिपकाना बहुत मुश्किल होता है। सामान्य "प्लास्टिक के लिए", पर्चे वाले ग्लू नहीं काम करेंगे। उनके लिए खास "पॉलीएथिलीन" या "पॉलीप्रॉपिलीन" को जोड़ने वाला ग्लू इस्तेमाल करें।
  6. प्लास्टिक को किसी और पदार्थ से चिपकाने के लिए सही ग्लू की खोज करें: मान लीजिये आप प्लास्टिक को लकड़ी, धातु, काँच, या अन्य प्रकार के प्लास्टिक के साथ जोड़ना चाहें, तो सही ग्लू जानने के लिए ऑनलाइन खोजें या किसी अनुभवी व्यक्ति से पूछें। आप एक हार्डवेयर स्टोर में जाकर, ऊपर दिए गये उपायों के अनुसार, हर ब्रैंड (brand) के ग्लू को देख सकते हैं। पैकेज को देखकर आपको मालूम हो जायेगा कि उससे क्या चीजें प्लास्टिक के साथ जोड़ी जा सकती हैं।
    • प्रत्येक पदार्थों के समुच्चय को जोड़ने के लिए कौन सा ग्लू उपयुक्त है यह जानने के लिए आप This to That देख सकते हैं। यह सलाह आम प्रकार के प्लास्टिक्स, खास तौर से "पॉलीस्टीरीन" के लिए काम आयेगी।
    • यदि आपको कोई शंका हो तो उसी प्रकार के एक रद्दी टुकड़े पर, या उस चीज़ की कोई ऐसी जगह जो ज्यादा दिखाई न देती हो, पर ग्लू लगाकर टेस्ट करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

प्लास्टिक को ग्लू करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to प्लास्टिक (Plastic) को ग्लू (Glue) करें
    प्लास्टिक को साफ करने के लिए साबुन से धोएं, एक खास प्लास्टिक क्लीनर इस्तेमाल करें या आइज़ोप्रोपिल ऐल्कोहॉल (isopropyl alcohol) में भिगोयें। [५] [६] फिर अच्छी तरह से सुखाएं।
    • उसके बाद कोशिश करके उसे हाथों से न छुएं ताकि आपके हाथों का तेल उसमें न लगे।
  2. Watermark wikiHow to प्लास्टिक (Plastic) को ग्लू (Glue) करें
    प्लास्टिक को 120-200 ग्रिट रेगमाल से थोड़ा सा मलें ताकि ग्लू के चिपकने के लिए सतह खुरदरी हो जाये। इस काम के लिए स्टील वुल (steel wool) या रेगमाल का कपड़ा (emery cloth) भी इस्तेमाल कर सकते हैं। [७]
  3. Watermark wikiHow to प्लास्टिक (Plastic) को ग्लू (Glue) करें
    दो-भागों (two-part) वाली "इपॉक्सीस" को सक्रिय करने के लिए दो संघटकों को मिलाना पड़ता है। अनेक प्रकार की इपॉक्सी होती हैं और प्रत्येक के लिए भिन्न अनुपात में संघटकों को मिलाने की ज़रूरत होती है। कुछ को मिलाने के कई घंटों बाद इस्तेमाल कर सकते हैं, बाकी को कुछ मिनटों बाद लगाना चाहिए। इसलिए डिब्बे पर दिए गये निर्देशों को ठीक से पढ़ें।
    • किस प्रकार का ग्लू लें यह जानने के लिए, 'ग्लू चुनें' देखें। यदि आप दो- भागों (two-part) वाला ग्लू नहीं इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप यह उपाय छोड़ सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to प्लास्टिक (Plastic) को ग्लू (Glue) करें
    एक छोटे ब्रश से, जहाँ पर दोनों सतह को जोड़ना है, वहाँ बराबर से ग्लू लगायें। बहुत छोटे टुकड़ों के लिए, जैसे एक प्लास्टिक मॉडल के टूटे हुए टुकड़े के लिए आप सूई की नोक से ग्लू लगा सकते हैं।
    • सॉल्वेंट सीमेंट इस्तेमाल करते समय (पॉली सीमेंट या प्लास्टिक सीमेंट "नहीं"), पहले दोनों टुकड़ों को साथ में रखें (क्लैंप करें)। फिर एक ऐप्लीकेटर बॉटल (applicator bottle) से दोनों टुकड़ों के बीच के किनारे में साल्वेंट सीमेंट की एक पतली रेखा लगायें। [८] अगर आप इसे प्लास्टिक पाइप पर उपयोग कर रहे हैं तो ग्लुइंग प्लास्टिक पाइप्स (Gluing Plastic Pipes) देखें।
  5. Watermark wikiHow to प्लास्टिक (Plastic) को ग्लू (Glue) करें
    सही जगह पर रखने और हवा के बुलबुले हटाने के लिए दोनों टुकड़ों को हलके से दबाएं। परन्तु इतना कसके न दबाएं कि गोंद, जोड़ के बाहर निकल जाये। यदि ऐसा हो तो उसे पोंछें। पर ऐक्रेलिक सीमेंट को पोंछने की जगह लुप्त होने के लिए छोड़ दें।
  6. Watermark wikiHow to प्लास्टिक (Plastic) को ग्लू (Glue) करें
    टुकड़ों को कसकर सही जगह पर रखने के लिए एक शिकंजा, बाँक, मास्किंग टेप या रबर बैंड्स इस्तेमाल करें। उन्हें कितनी देर तक इस प्रकार रखना है यह जानने के लिए आप गोंद के डिब्बे पर दिए गये संकेतों को देखें। गोंद के प्रकार और ब्रैंड के अनुसार, जुड़ने में कुछ मिनटों से लेकर 24 घंटे लग सकते हैं।
    • अनेक गोंद प्लास्टिक पर लगाये जाने के बाद कई दिनों या हफ्तों तक जोड़ पक्का करते रहते हैं। यदि देखने में जोड़ पक्का लगे तब भी चिपकाये हुए टुकड़े पर कम से कम 24 घंटों तक जोर या गरमाई न लगायें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

प्लास्टिक के पाइप को ग्लू करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तीन प्रकार के प्लास्टिक पाइप्स होते हैं। प्रत्येक पाइप खास ग्लू से जुड़ता है। पाइप के रीसाइकलिंग सिंबल को देखकर आप आसानी से पाइप को पहचान सकते हैं। यह चिह्न तीन वाणों से बना हुआ होता है जिसमें एक अंक या अक्षर होते हैं, जो पाइप का प्रकार बताते हैं। एक ग्लू चुनने से पहले आप इस तरह, और अन्य तरीकों से पाइप को पहचानना सीखें। [९] [१०] [११]
    • PVC पाइप को ज्यादातर घरों में प्लंबिंग (plumbing) के काम के लिए इस्तेमाल करते हैं। आम तौर पर उसे डिस्ट्रीब्यूशन लाइन्स (distribution lines) या अन्य ऊँचे तापमान की एप्लीकेशन्स (applications) के लिए नहीं इस्तेमाल करना चाहिए। बिजली और उद्योग के कामों के लिए वह सफेद या ग्रे होता है। उसका रीसाइकलिंग सिंबल 6 या PVC है।
    • CPVC पाइप PVC पाइप है जिसे ऊँचे तापमान को सहने योग्य बनाया गया है। उसका रीसाइकलिंग सिंबल भी 6 या PVC है पर उसका रंग भूरा (tan) या क्रीम (cream) होता है।
    • ABS एक पुराना और लचीला प्लास्टिक पाइप है जो ज्यादातर काले रंग का होता है। वह पीने के पानी के लिए उपयुक्त नहीं है और कई स्थानों पर उसे प्लंबिंग के लिए इस्तेमाल करना वर्जित हो सकता है। उसका रीसाइकलिंग सिंबल 9 , ABS , या 7 (अन्य) है।
    • PEX सबसे नए तरह का पाइप है जो अनेक रंगों में मिलता है। इसे रीसाइकल नहीं कर सकते हैं। इसे चिपका नहीं सकते हैं इसलिए मैकेनिकल फिटिंग टूल्स से जोड़ना पड़ता है।
  2. प्लास्टिक के पाइप को जिस पदार्थ से जोड़ते हैं उसे सॉल्वेंट सीमेंट (solvent cement) कहते हैं। किस तरह का प्लास्टिक है यह जानने के बाद उसके लिए खास सॉल्वेंट सीमेंट ढूंढे। [१२]
    • ABS सॉल्वेंट सीमेंट दो ABS पाइप्स को जोड़ेगी। उसी तरह PVC सॉल्वेंट सीमेंट और CPVC सॉल्वेंट सीमेंट उस प्रकार के दो पाइप्स को जोड़ेंगी।
    • ट्रांज़िशन (transition) सॉल्वेंट सीमेंट से एक ABS पाइप को एक PVC पाइप से जोड़ते हैं। वह हरे रंग की होती है और आसानी से पहचानी जा सकती है।
    • मान लीजिये आपको कोई खास चिपकाने की चीज़ न मिले, आप यूनिवर्सल (universal) सॉल्वेंट सीमेंट से PVC, CPVC, और ABS के किसी भी समुच्चय को चिपका सकते हैं। पर पहले पाइप को पहचानना ज़रूरी है, क्योंकि PEX पाइप को ग्लू नहीं कर सकते हैं। उसे फिट करा जाता है।
    • सॉल्वेंट सीमेंट के पर्चे को पढ़ें और पता करें कि वह आपके पाइप की नाप के लिए उपयुक्त है या नहीं।
    • एक प्लास्टिक के पाइप को एक धातु के पाइप से जोड़ने के लिए, उस खास प्लास्टिक और खास धातु को साथ में जोड़ने का विशेष ग्लू लेना पड़ेगा। अन्यथा एक मैकेनिकल फिटिंग करनी पड़ेगी। इस काम के लिए एक प्लम्बर (plumber) या किसी हार्डवेयर स्टोर के कर्मचारी से राय लें।
  3. प्राइमर और सॉल्वेंट सीमेंट के साथ काम करते समय खतरनाक वाष्प (vapors) निकलती है। इसलिए किसी ऐसी जगह पर काम करें जहाँ हवा का आना जाना हो (खुली हुई बड़ी खिड़कियाँ हों, बाहर, आदि) या एक रेस्पिरेटर (respirator) पहनें जो ऑर्गैनिक वेपर (organic vapor) से बचा सकता है।
  4. Watermark wikiHow to प्लास्टिक (Plastic) को ग्लू (Glue) करें
    यदि पाइप को आरी से काटा हो तो उसके अंदर के हिस्से को घिसकर बराबर करें: एक 80 ग्रिट रेगमाल को गोल गोल लपेटकर ट्यूब के अंदर डालें। पाइप के जिस हिस्से को जोड़ेंगे, उसके अंदर और बाहर रेगमाल से मलें। इससे उसके असम टुकड़े और खुरदरा किनारा निकल जायेगा जो कचरे को पकड़कर रूकावट उत्पन्न कर सकता है। [१३]
    • रेगमाल को मलने से पहले, उसके रोल को ट्यूब के साथ फ्लैट बिछाकर उसके आकार से मैच करें।
    • आपके पास रेगमाल न हो तो एक रेतिया या फाइल (file) इस्तेमाल करें। आप खुरदरे किनारे को एक पॉकेट नाइफ (pocket knife) से काट सकते हैं।
  5. Watermark wikiHow to प्लास्टिक (Plastic) को ग्लू (Glue) करें
    एक घुमावदार टुकड़ा (curved piece) जोड़ते समय जोड़ों पर निशान बनायें: सॉल्वेंट सीमेंट लगाने के बाद, पाइप्स को व्यवस्थित करने के लिए आपके पास अधिक समय नहीं रहेगा। इसलिए पहले ही उन्हें साथ में ठीक से रखें और एक परमानेंट मार्कर से उनके आरपार रेखा बनायें।
  6. Watermark wikiHow to प्लास्टिक (Plastic) को ग्लू (Glue) करें
    तीन तरह के प्लास्टिक पाइप्स में से सिर्फ PVC में प्राइमर लगाने की ज़रूरत होती है। परन्तु CPVC के लिए भी यह करना अच्छा है। [१४] [१५] पाइप सेगमेंट (pipe segment) के बाहर और पाइप फिटिंग (pipe fitting) के अंदर, जहाँ पर उन्हें जोड़ेंगे, उस जगह को PVC प्राइमर या CPVC प्राइमर से पोंछें। उसे 10 सेकंड सूखने दें।
  7. Watermark wikiHow to प्लास्टिक (Plastic) को ग्लू (Glue) करें
    सॉल्वेंट सीमेंट लगाने के लिए जल्दी, तरीके से काम करें: ग्लव्स पहनें और एक ब्रश या रुई का गोला लेकर, पाइप सेगमेंट के बाहर और पाइप फिटिंग के अंदर, सॉल्वेंट सीमेंट की एक बराबर परत लगायें। फिटिंग सॉकेट पर सिर्फ एक पतली परत लगायें। अधिक लगाने से वह पानी के पाइप में जाकर रूकावट उत्पन्न कर सकती है। [१६]
  8. Watermark wikiHow to प्लास्टिक (Plastic) को ग्लू (Glue) करें
    तुरंत पाइप्स को वांछित जोड़ से एक चौथाई घुमाव की दूरी पर जोड़ें, फिर घुमाएं और पकड़ें: सॉल्वेंट सीमेंट लगाकर पाइप्स को, आपने जोड़ने के लिए जो निशान बनायें हैं, उनसे एक चौथाई घुमाव की दूरी पर जोड़ें। फिर उन्हें घुमाएं ताकि निशान ठीक से मिल जाएँ। मान लीजिये आपको निशान बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ी, केवल जोड़ें और एक चौथाई घुमाएं। 15 सेकंड्स के लिए सही जगह पर रोके रहें और सीमेंट को पकड़ने का समय दें। [१७]
  9. Watermark wikiHow to प्लास्टिक (Plastic) को ग्लू (Glue) करें
    लम्बाई में कोई गलती हो तो आरी से काटकर नए जोड़ के लिए जगह बनायें: सॉल्वेंट सीमेंट के सूखने के बाद जोड़ छोटा हो सकता है। यदि आपका अंतिम टुकड़ा ज्यादा छोटा हो जाये तो उसे आरी से काटें और उसके ऊपर एक नयी फिटिंग ग्लू करके उसे लम्बा करें। यदि वह ज्यादा लम्बा हो तो उसका एक हिस्सा आरी से काटकर पूरी तरह निकाल दें। बचे हुए दोनों किनारों को एक नयी फिटिंग लगाकर जोड़ें।

सलाह

  • सिलिकॉन कॉल्क (silicone caulk) संरचना के अनुसार प्लास्टिक के लिए नहीं है और उसपर नहीं काम करेगा। यदि कॉस्मेटिक (cosmetic) प्लास्टिक हो तो और बात है।
  • गलती से यदि आप जिस जगह को नहीं चिपकाना चाहते है वहाँ ऐक्रेलिक सीमेंट (acrylic cement) टपक जाये, उसे पोंछने की जगह लुप्त होने दें।

चेतावनी

  • चीज़ों को चिपकाने का काम हमेशा एक ऐसी जगह पर करें जहाँ हवा का आना जाना हो, या एक रेस्पिरेटर मास्क (respirator mask) पहनकर करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • प्लास्टिक के 2 टुकड़े
  • रेगमाल
  • ग्लू ('ग्लू चुनें' - देखें)
  • छोटा पेंटब्रश
  • शिकंजा, बाँक, मास्किंग टेप, या रबर बैंड्स (clamp, vise, masking tape, or rubber bands)

प्लास्टिक के पाइप को ग्लू करने के लिए:

  • प्लास्टिक पाइप लेंग्थ (plastic pipe length)
  • प्लास्टिक पाइप जॉइंट (plastic pipe joint)
  • रेगमाल
  • PVC या CPVC प्राइमर
  • सॉल्वेंट सीमेंट

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०२,२५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?