आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर रोजाना यूज़ करने या किसी भारी चीज के गिरने की वजह से आपके काउंटर या फर्श के एक-दो टाइल्स क्रैक हो गए हैं तो आपको उन्हें बदलने की ज़रूरत नहीं है। यदि आप उस टाइल को बदलने के लिए पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं या वह ज्यादा डैमेज नहीं हुआ है तो आप उसे खुद रिपेयर कर सकते हैं। टाइल में यदि एक बारीक क्रैक हो तो आप उसे एपॉक्सी से भरें या लकड़ी का गोंद और नेल पॉलिश यूज़ करके देखें। लेकिन अगर टाइल बहुत ज्यादा डैमेज हो गया है और रिपेयर करने लायक नहीं है तो आप उसे बदलें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बारीक क्रैक को एपॉक्सी से भरें (Filling a Hairline Crack with Epoxy)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप लोकल हार्डवेयर स्टोर से एक 2-पार्ट एपॉक्सी किट खरीदें: दरअसल एपॉक्सी एक ऐसी मिक्सचर है जो सख्त हो जाती है। आप उसे क्रैक्ड टाइल (cracked tile) के दोनों टुकड़ों को “चिपकाने” के लिए यूज़ कर सकते हैं। ऐसे 1-पार्ट एपॉक्सी किट्स भी मिलती है लेकिन 2-पार्ट वाली किट्स ज्यादा अच्छी क्वालिटी की होती हैं और क्रैक्ड टाइल्स को ज्यादा लम्बे समय तक जोड़कर रखती हैं। [१] आप अपने लोकल हार्डवेयर स्टोर में चेक करें, अगर उनके पास एपॉक्सी न हो तो आप किसी होम इम्प्रूवमेंट स्टोर से उसे खरीदें।
    • आमतौर पर अच्छी क्वालिटी की 2-पार्ट एपॉक्सी किट्स 250 – 300 रूपये की मिलती हैं।
  2. क्रैक्ड टाइल को पेपर टॉवल्स और रबिंग अल्कोहल से साफ करें: 1 या 2 पेपर टॉवल्स लें और उनके ऊपर थोड़ा रबिंग अल्कोहल उंडेलें। फिर उनसे क्रैक्ड टाइल की सतह को पोंछकर साफ करें। टाइल को साफ करने से उसके ऊपर से धूल और गंदगी हट जाएगी और एपॉक्सी उसकी सतह पर ज्यादा अच्छे से चिपक पायेगा। [२]
    • ये दोनों प्रोडक्ट्स सब किराने और दवाई की दुकानों में मिलते हैं।
  3. एपॉक्सी को एक कार्डबोर्ड की शीट पर डालकर मिलाएं: आप एक पॉपसिकल स्टिक से दोनों बॉटल्स में से लगभग 2 बड़े चम्मच (43 g) एपॉक्सी की मिक्सचर को कार्डबोर्ड की एक शीट पर निकालें। एपॉक्सी के दोनों पार्ट्स को हिलाएं जब तक वे पूरी तरीके से ब्लेंड हो जाएँ। ऐसा करने से एक केमिकल रिएक्शन शुरू होगा जिससे एपॉक्सी सख्त हो जायेगा। [३]
    • अगर आपके पास कार्डबोर्ड का एक फालतू पीस न हो तो आप एपॉक्सी को वैक्स पेपर या फालतू लकड़ी के टुकड़े पर भी मिला सकते हैं।
  4. मिलाये हुए एपॉक्सी को टाइल के बारीक क्रैक पर अप्लाई करें: आप पॉपसिकल स्टिक से मिलाये हुए एपॉक्सी की लगभग आधी मात्रा को उठायें। पूरे क्रैक पर एपॉक्सी का एक पतला कोट अप्लाई करें। सख्त होने से पहले लिक्विड धीरे-धीरे क्रैक के अंदर चला जायेगा। ध्यान रखें कि आप क्रैक के दोनों साइड्स पर 1/2 cm (0.20”) तक भी एपॉक्सी अप्लाई करें। जल्दी-जल्दी काम करें क्योंकि एपॉक्सी बहुत जल्दी सूख जाता है। [४]
    • कोशिश करके एपॉक्सी को टाइल के बाकी साबुत हिस्से पर न लगायें।
  5. एपॉक्सी को पूरी तरीके से सूखने में 15 मिनट से कम समय लगता है। एपॉक्सी सूख गया है या नहीं ये पता करने के लिए आप उसे एक उंगली से छूकर देखें। जब वह पूरी तरीके से सूख जाता है तो छूने में दृढ़ लगता है। उसे छूने के बाद आपकी उंगली पर ज़रा सा भी एपॉक्सी नहीं चिपकता है। [५]
    • जब एपॉक्सी सूख रहा हो तो उसे छुएं नहीं और उसके ऊपर कुछ न रखें। उस समय बच्चों और पालतू जानवरों को उसके पास न जाने दें।
  6. क्रैक के आसपास से सूखे हुए फालतू एपॉक्सी को काटकर हटायें: टाइल पर इधर-उधर जो एपॉक्सी लग गया हो उसे एक रेज़र ब्लेड के तेज़ किनारे से खरोंचकर हटायें। एपॉक्सी को निकालने के लिए आप ब्लेड को तिरछा, टाइल की सतह पर 45 डिग्री का कोण बनाते हुए, पकड़ें। ब्लेड को फालतू एपॉक्सी के नीचे स्लाइड करें ताकि वह निकल जाये। [६]
    • एपॉक्सी को रेज़र ब्लेड से सावधानी से काटें। वह बहुत शार्प होता है। अगर गलती से ब्लेड स्लिप हो जायेगा तो आपके चोट लग सकती है।
  7. एपॉक्सी को हल्का सा रंगें ताकि वह आपके टाइल से मैच करे: आप किसी क्राफ्ट या हॉबी स्टोर से एक पाउडर डाई (एपॉक्सी को रंगने के लिए बनाया गया विशेष डाई) खरीदें। रंगीन पाउडर्स (उदाहरण के तौर पर, भूरा, ग्रे, काला) को साथ में मिलाकर अपने टाइल्स से मैच करने वाला रंग बनायें। निर्माता के निर्देशों के अनुसार डाई के पाउडर को एपॉक्सी पर अप्लाई करें जब तक रिपेयर करे हुए क्रैक छिप जाएँ और दिखाई न दें। [७]
    • ये स्टेप ज़रूरी नहीं है। अगर एपॉक्सी का रंग काफी हद तक टाइल्स के रंग जैसा हो तो आप उसे यूँ ही रहने दे सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

टाइल को नेल पॉलिश से रिपेयर करें (Repairing the Tile with Nail Polish)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्रैक के सबसे चौड़े हिस्से पर लकड़ी के गोंद का एक पतला कोट अप्लाई करें: अगर क्रैक्स छोटे और बारीक न हों, बल्कि बड़े हों तो उनके लिए ये तरीका ज्यादा अच्छा है। टाइल पर जो क्रैक है उसके ऊपर थोड़ा सा लकड़ी का गोंद डालें। अपनी उंगली या एक चॉपस्टिक से गोंद को क्रैक्स के 1 mm (0.039”) से ज्यादा बड़े हिस्सों पर लम्बाई में फैलाएं। ग्लू को लगभग 10 मिनट तक सूखने दें। [८]
    • लकड़ी का गोंद फैलेगा और सिकुड़ेगा पर उसका टाइल से चिपकाव बना रहेगा। ये रिपेयर के काम को मजबूती देगा और वह ज्यादा लम्बे समय तक चलेगा।
  2. नेल पॉलिश के साथ जो छोटा ब्रश मिलता है आप उसे यूज़ करके मेटल के जार में से नेल पॉलिश को निकालें और टाइल की सतह पर रखें। उसे टाइल के क्रैक पर फैलाएं और पूरे क्रैक को नेल पॉलिश से ढकें। क्रैक की दोनों साइड्स में 1 mm से 2 mm (0.039” से 0.079”) तक भी नेल पॉलिश लगायें ताकि वह पूरी तरीके से सील हो जाये। [९]
    • आप इस तरीके से केवल ग्लेज्ड फिनिश वाले टाइल्स (glazed tiles) को रिपेयर कर सकते हैं झरझरे टाइल्स (porous tiles) को नहीं।
    • आप एक ऐसे रंग की नेल पॉलिश यूज़ करें जिसका रंग टाइल्स की सतह से मैच करता हो तो सबसे अच्छा है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपके टाइल्स हल्के बेज (beige) रंग के हैं तो आप उसी रंग की नेल पॉलिश चुनें।
    • कभी-कभी हो सकता है कि आपको टाइल के रंग से मैच करने वाली नेल पॉलिश न मिले। ऐसे में आप दो भिन्न रंगों की नेल पॉलिश को मिलाकर टाइल्स से मैच करने वाले रंग की नेल पॉलिश बना सकते हैं।
  3. क्रैक्ड टाइल को रिपेयर करने का काम पूरा करने से पहले नेल पॉलिश को पूरी तरीके से सूख जाना चाहिए। [१०] 10 मिनट के बाद आप उसे हल्के से अपनी उंगली से छूकर चेक करें कि वह सूख गयी है या नहीं। छूने के बाद अगर आपकी उंगली सूखी हो और नेल पॉलिश पर आपकी उंगली का निशान न बना हो तो आप समझ सकते हैं कि पोलिश सूख गयी है।
    • उसके बाद भी अगर नेल पॉलिश थोड़ी सी नम हो तो आप उसे 5 मिनट के लिए और सूखने दें।
  4. आप गलती से टाइल की सतह पर ज्यादा नेल पॉलिश लगा सकते हैं। उसे हटाने के लिए आप एक गौज़ कॉटन स्वॉब (gauze cotton swab) पर थोड़ा सा नेल पॉलिश रिमूवर उंडेलें। कॉटन स्वॉब को फालतू नेल पॉलिश के ऊपर 5 या 6 बार रब करें ताकि वह हट जाये। [११]
    • अगर पहली बार में फालतू नेल पॉलिश न हटे तो आप एक दूसरा कॉटन स्वॉब लें और थोड़ा और नेल पॉलिश रिमूवर यूज़ करके उसे हटाने की दोबारा कोशिश करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

टूटे हुए टाइल को बदलें (Replacing a Broken Tile)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टाइल को हटाने के लिए उसमें 3 या 4 छोटे छेद ड्रिल करके उसे कमजोर बनायें: एक पावर ड्रिल को टूटे हुए टाइल पर सीधा पकड़ें ताकि उसके सामने का हिस्सा या ड्रिल बिट सीधे टाइल के अंदर जाये। ट्रिगर को दबाकर ड्रिल को स्टार्ट करें और टाइल को कमजोर करने के लिए उसमें कुछ छेद बनायें। छेदों को टाइल के बीच में एक सीधी लाइन में क्षैतिज या लंबवत रूप में होना चाहिए। [१२]
    • अगर ड्रिल करने से छोटे टुकड़े या धूल बिखर जाएँ तो आप ड्रिल करने के बाद एक झाड़ू और डस्टपैन लेकर उसे साफ करें।
  2. आपने टाइल में जो छेद बनायें हैं उन्हीं की लाइन में छेनी के ब्लेड को रखें। छेनी के पीछे के हिस्से पर हथौड़े से मारें जब तक ब्लेड टाइल को तोड़कर अंदर चला जाये। छेनी को तिरछा, 45 डिग्री का कोण बनाते हुए, पकड़ें और उसे ठोकते जाएँ ताकि वह पूरे खराब टाइल को तोड़कर नीचे की सतह से अलग कर दे। [13]
    • आप हथौड़े को इतनी जोर से मारें कि टाइल क्रैक हो जाये लेकिन उसके नीचे की लकड़ी न खराब हो। ये भी ध्यान रखें कि उसके बगल के टाइल्स डैमेज न हों।
    • टाइल को निकालने के बाद कूड़े में फेंकें और उस जगह को झाड़ू से साफ करें।
  3. टाइल के नीचे अगर ग्राउट (grout) या गारा (mortar) रह गया हो तो उसे खरोंचकर हटायें: ग्राउट एक सख्त और चिपचिपा मटेरियल होता है जो टाइल के नीचे की लकड़ी से चिपका रह सकता है। छेनी के ब्लेड को तिरछा करके 20 डिग्री का कोण (फर्श के साथ) बनाते हुए पकड़ें और उस जगह पर स्लाइड करें जहाँ से अभी आपने टाइल को हटाया है। उससे खुरचते रहें जब तक सारा ग्राउट निकल जाये। [14]
    • ग्राउट को एक ऐसे कूड़ेदान में फेंकें जहाँ बच्चे या पालतू जानवर न पहुँच सकें (उसे खा न सकें)।
  4. आपने जो खराब टाइल हटाया है उसकी जगह पर लगाने के लिए एक नया टाइल खरीदें: जब टाइल की फर्श या काउंटर बनाया गया था उस समय से आपके पास एक या दो टाइल्स बचे हुए हों तो सबसे अच्छा है। लेकिन अगर ऐसा न हो तो आप जिस टाइल को बदलना चाहते हैं उसकी एक फोटो खींचें। उसे पास के होम इम्प्रूवमेंट स्टोर या टाइल्स की खास दुकान में लेकर जाएँ। वहां पर एक ऐसा टाइल खोजें जो आपके घर के टाइल्स से सबसे ज्यादा मैच करता हो। [15]
    • दुकान में काम करने वाले लोग भी आपको अपने टाइल के स्टाइल से मैच करने वाला टाइल खोजने में मदद कर सकते हैं।
  5. रिप्लेसमेंट टाइल की बेस पर गारा या मोर्टार अप्लाई करें: मोर्टार के साथ काम करने से पहले आप लैटेक्स ग्लव्स पहनें। लोकल हार्डवेयर स्टोर से मोर्टार का एक छोटा टब और एक पोटीन लगाने का चाकू या पुटी नाइफ खरीदें। पुटी नाइफ के ब्लेड से थोड़ा सा मोर्टार निकालें और टाइल के नीचे के हिस्से में बराबर से फैलाएं। पूरी तरीके से फ़ैलाने के बाद मोर्टार की परत को लगभग 1/8” (0.32 cm) मोटा होना चाहिए। [16]
    • सावधानी से काम करें और दूसरे टाइल्स पर मोर्टार न लगने दें। उसे हटाना काफी मुश्किल होता है।
  6. आप टाइल को उस छेद के बीच में पकड़ें जिसमें से आपने पुराना टाइल हटाया है। फिर उसे छेद में रखें और हल्के से दबाएं ताकि वह ठीक से बैठ जाये। [17]
    • टाइल को ज्यादा कसके न दबाएं, नहीं तो उसके नीचे से अतिरिक्त मोर्टार उसकी साइड्स से बाहर निकल आयेगा।
  7. एक ग्राउट फ्लोट (grout float) की मदद से नए टाइल के चारोंओर ग्राउट अप्लाई करें: आप ग्राउट फ्लोट के नीचे के हिस्से में थोड़ा सा ग्राउट फैलाएं। फिर ग्राउट फ्लोट को नए टाइल की सतह पर मूव करें। आप टाइल पर और उसके चारोंओर ग्राउट अप्लाई करते जाएँ जब तक उसकी चारों साइड्स पर 1/4” (0.64 cm) का खाली स्थान पूरी तरीके से भर जाएँ। [18]
    • ग्राउट फ्लोट एक बड़ा फ्लैट टूल है जिसमें एक हैंडल लगा होता है। आप उसे ग्राउट को चारोंओर फ़ैलाने के लिए यूज़ कर सकते हैं। वह आपको एक हार्डवेयर स्टोर या होम इम्प्रूवमेंट स्टोर में मिल जायेगा।
    • ध्यान रखें कि आप एक ऐसे रंग का ग्राउट खरीदें जो बाकी टाइल्स के चारोंओर लगे हुए ग्राउट के रंग से मैच करता हो।
  8. एक पुराने कपड़े को गीला करें और उससे टाइल्स को पोंछकर साफ करें: ग्राउट के सूखने से पहले आप एक पुराने कपड़े या वॉशक्लॉथ को गीला करें और उससे रब करके नए टाइल (और कोई भी टाइल जिस पर ग्राउट लगा हो) को साफ करें। ध्यान रखें कि आप नए टाइल के चारोंओर की खाली जगह में लगे हुए ग्राउट को न छुएं। ग्राउट को रात भर सूखने दें उसके बाद आपके टाइल की सतह यूज़ करने के लिए तैयार होगी। [19]
    • अगर आप टाइल्स को पहले कुछ घंटों में साफ करना भूल जायेंगे तो ग्राउट को हटाना ज्यादा मुश्किल हो जायेगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

बारीक क्रैक को एपॉक्सी से भरें

  • 2-पार्ट एपॉक्सी किट (2-part epoxy kit)
  • रबिंग अल्कोहल (Rubbing alcohol)
  • पेपर टॉवल्स
  • पॉपसिकल स्टिक (Popsicle stick)
  • कार्डबोर्ड शीट
  • रेज़र ब्लेड

टाइल को नेल पॉलिश से रिपेयर करें

  • लकड़ी का गोंद
  • चॉपस्टिक (Chopstick)
  • नेल पॉलिश
  • नेल पॉलिश रिमूवर
  • कॉटन स्वॉब (Cotton swab)

टूटे हुए टाइल को बदलें

  • ड्रिल
  • ड्रिल की बिट (Drill bit)
  • झाड़ू और डस्टपैन
  • हथौड़ा
  • छेनी
  • रिप्लेसमेंट टाइल (Replacement tile)
  • गारा या मोर्टार Mortar
  • पोटीन लगाने का चाकू या पुटी नाइफ
  • लैटेक्स ग्लव्स
  • ग्राउट
  • ग्राउट फ्लोट (Grout float)
  • पुराना कपड़ा

सलाह

  • आपको ये बात मालूम होनी चाहिए कि एक क्रैक्ड टाइल को जल्दी और आसानी से रिपेयर किया जा सकता है लेकिन ये केवल एक अस्थायी समाधान है। टाइल दोबारा क्रैक हो सकता है। टाइल को बदलने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं और उसमें काफी समय भी लगता है। लेकिन ऐसा करने से फर्श, बाथरूम, या पूल में लगा हुआ टाइल ज्यादा समय तक चलता है।
  • अगर आप अपने टाइल के क्रैक को फिक्स करने के लिए एपॉक्सी नहीं यूज़ करना चाहते हैं तो आप कोई दूसरा जल्दी सख्त होने वाला टाइल फिलर खरीद सकते हैं जो कई हार्डवेयर स्टोर्स और होम इम्प्रूवमेंट स्टोर्स में उपलब्ध होता है। [20]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,२६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?