आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ गाइड आपको अपने फ़ोन को सैमसंग टीवी से कनेक्ट करना सिखाएगी | कई लोकप्रिय मीडिया स्ट्रीमिंग ऍप्स आपको अपने स्मार्ट टीवी पर कंटेंट कास्ट करने की सुविधा प्रदान करते हैं | सैमसंग गैलेक्सी और अन्य एंड्रॉइड फ़ोन भी क्विक कनेक्ट (quick connect) या स्मार्ट व्यू (smart view) की मदद से सैमसंग स्मार्ट टीवी से कनेक्ट किये जा सकते हैं | iPhone और iPad यूज़र्स भी सैमसंग स्मार्ट व्यू ऍप को ऍप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

मीडिया ऍप से कास्ट करना (Casting from a Media App)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने सैमसंग टीवी और फ़ोन को एक ही नेटवर्क से कनेक्ट करें: अपने फ़ोन से टीवी को कनेक्ट कर पाने के लिए, दोनों ही फ़ोन और टीवी को एक ही वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्टेड होने चाहिए |
    • अपने सैमसंग टीवी को वाई-फाई से कनेक्ट करने के लिए आपको मैन्युअल में से, "How to Connect a Samsung TV to Wireless Internet, और फ़ोन को वाई-फाई से कनेक्ट करने के लिए आपको "How to Connect to Wi-Fi on a Cell Phone" पढ़ना होगा |
  2. कई सारी लोकप्रिय मीडिया स्ट्रीमिंग ऍप्स स्मार्ट टीवी पर कास्टिंग करने देती हैं | इन ऍप्स में शामिल हैं Netflix, Hulu, YouTube, Amazon Prime, iHeart Radio, Pandora, इत्यादि |
  3. ये वो आइकॉन है जो टीवी जैसा दिखता है और लोअर लेफ्ट कॉर्नर उसके वाई-फाई जैसा चिन्ह पाया जाता है | ये आपको अधिकांश ऍप के अप्पर राइट कॉर्नर में पाया जाता है | आपका फ़ोन पास मौजूद डिवाइसेस के लिए स्कैन करेगा और उन्हें एक सूची में प्रदर्शित कर देगा |
  4. एक बार आपके फ़ोन ने आसपास के डिवाइस ढूंढ लिए हों, आप उस सैमसंग टीवी को टैप करें जिस पर आप कास्ट करना चाहते हैं |
  5. ऍप की मदद से जो मीडिया टीवी पर प्ले करना है उसे ढूंढें | जब आपको वो मिल जाये जो आप कास्ट करना चाहते हैं, अपने फ़ोन स्क्रीन पर टैप करें |
  6. ये वो आइकॉन है जो प्ले के ट्रायंगल जैसा दिखता है | ये आपके टीवी पर वीडियो और म्यूजिक प्ले करता है | आप टीवी पर प्लेबैक कंट्रोल करने के लिए फ़ोन में मौजूद ऍप के कंट्रोल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं |
    • आप टीवी को कास्ट करते समय अपने फ़ोन पर अन्य ऍप्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इंटरनेट भी ब्राउज कर सकते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 3:

सैमसंग गैलेक्सी के फ़ोन स्क्रीन को टीवी से कास्ट करना (Casting a Samsung Galaxy's Phone's Screen on the TV)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने सैमसंग टीवी और फ़ोन को एक ही नेटवर्क से कनेक्ट करें: आपका स्मार्टफोन आपके टीवी को ढूंढ पाए इसके लिए ज़रूरी है की वो एक ही वायरलेस नेटवर्क से कनेक्टेड हों | जब भी अपने स्मार्टफोन और सैमसंग टीवी को सेट अप करें, ये देख लें की दोनों एक ही नेटवर्क से कनेक्टेड हैं |
    • अपने सैमसंग टीवी को Wi-Fi से कनेक्ट करने के लिए आपको मैन्युअल में से, "How to Connect a Samsung TV to Wireless Internet, और फ़ोन को वाई-फाई से कनेक्ट करने के लिए आपको "How to Connect to Wi-Fi on a Cell Phone" पढ़ना होगा |
  2. दो उँगलियों की मदद से स्क्रीन से नीचे स्वाइप करें: स्क्रीन के ऊपर से स्क्रॉल डाउन करने से नोटिफिकेशन्स बार सामने आ जाएगी | क्विक एक्सेस आइकॉनस देखने के लिए, या तो दो बार नीचे स्वाइप डाउन करें, या फिर दो उँगलियों से स्वाइप डाउन करें |
    • आईफोन और आईपैड यूसर्ज के लिए, Smart View app को ऍप स्टोर से कैसे डाउनलोड करके अपने सैमसंग स्मार्ट टीवी से कनेक्ट करना है ये जानने के लिए "How to Use Smart View on iPhone or iPad" पढ़ें |
  3. या Smart View टैप करें: जिन स्मार्टफोन्स में एंड्रॉइड का पुराना वर्ज़न दिया होता है उनमें क्विक एक्सेस आइकॉन के नीचे "Quick Connect" या "Search phone and scan for nearby devices" लिखा होता है | एंड्रॉइड के नए वर्ज़न्स में क्विक एक्सेस आइकॉन के अंदर एक स्मार्ट व्यू आइकॉन मौजूद होता है | इसके आइकॉन में दो स्कुएर्स होते है और वो दोनों एक एरो से जुड़े होते हैं |
    • अगर आपको क्विक एक्सेस आइकॉन में स्मार्ट व्यू आइकॉन नहीं दिखाई देता है, तो लेफ्ट स्वाइप करके और आइकॉन में ढूंढें |
    • पहली बार आप क्विक कनेक्ट देखें, आप को उसे इनेबल या अपडेट करने के लिए कहा जायेगा |
  4. टैप करें: कुछ स्मार्टफोन मॉडल्स अपने आप ही नज़दीकी डिवाइस के लिए स्कैनिंग करने लगेंगे | अगर आपको पहले ही मौजूद डिवाइस की सूची नहीं दिखाई दे तो Scan for nearby devices टैप करें |
  5. एक बार आपका फ़ोन आसपास मौजूद डिवाइस स्कैन कर लेगा, तो उस सूची में अपने सैमसंग स्मार्ट टीवी को टैप करें | इससे आपका फ़ोन डिस्प्ले आपके सैमसंग टीवी से मिरर हो जायेगा | [१]
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने फ़ोन को रिमोट की तरह प्रयोग करना (Using Your Phone as a Remote)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने सैमसंग टीवी और फ़ोन को एक ही नेटवर्क से कनेक्ट करें: आपका स्मार्टफोन आपके टीवी को ढूंढ पाए इसके लिए ज़रूरी है की वो एक ही वायरलेस नेटवर्क से कनेक्टेड हों | जब भी अपने स्मार्टफोन और सैमसंग टीवी को सेट अप करें, ये देख लें की दोनों एक ही नेटवर्क से कनेक्टेड हैं |
    • अपने सैमसंग टीवी को वाई-फाई से कनेक्ट करने के लिए आपको मैन्युअल में से, "How to Connect a Samsung TV to Wireless Internet, और फ़ोन को वाई-फाई से कनेक्ट करने के लिए आपको "How to Connect to Wi-Fi on a Cell Phone" पढ़ना होगा |
  2. सैमसंग स्मार्ट व्यू ऍप का नीला, सफ़ेद और लाल आइकॉन है जिसकी इमेज एक ऐसे टीवी की है जिसके नीचे वाई-फाई चिन्ह बना है | नीचे लिखे चरणों का पालन करके गूगल प्ले स्टोर से सैमसंग स्मार्ट व्यू ऍप को डाउनलोड करें |
    • Google Play Store खोलें |
    • स्क्रीन के ऊपर मौजूद सर्च बार में Samsung Smart View टाइप करें |
    • Samsung Smart View टैप करें |
    • सैमसंग स्मार्ट व्यू इन्फो पेज पर से Install टैप करें
  3. एक बार आपने सैमसंग स्मार्ट व्यू ऍप इन्स्टॉल कर लिया हो, आप गूगल प्ले स्टोर में "Open" टैप करके या अपने होम स्क्रीन या ऍप्स ड्राअर में सैमसंग स्मार्ट व्यू ऍप आइकॉन को टैप करके उसे खोल सकते हैं |
  4. जब आप पहली बार ऍप खोलेंगे, तो आपको उसी वाई-फाई नेटवर्क पर मौजूद सभी सैमसंग स्मार्ट टीवी की सूची दिखाई देगी | आप जिस टीवी पर कनेक्ट करना चाहते हैं उस पर टैप करें |
    • अगर आप को प्रॉम्प्ट किया जायेगा तो, Allow टैप करके सैमसंग स्मार्ट व्यू ऐप को अपने फ़ोन पर मौजूद फोटोज़ और वीडिओ तक पहुँचने दें | आप सैमसंग स्मार्ट व्यू ऍप की मदद से अपने टीवी पर वीडियो और फोटोज़ डिस्प्ले कर सकते हैं |
  5. जब आपके टीवी पर प्रॉम्प्ट किया जाए, तो टीवी रिमोट की मदद से Allow सेलेक्ट करें ताकि आपका टीवी स्मार्ट व्यू ऍप से कनेक्ट हो सके |
  6. ये वो ऍप है जो आपके स्मार्ट व्यू ऍप के लोअर राइट कॉर्नर में होगी और टीवी रिमोट जैसी दिखेगी | ये आपके फ़ोन में वो रिमोट है जिससे आप अपने टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं |
    • आप स्मार्ट व्यू ऍप की मदद से टीवी पर इंस्टॉलड ऍप्स को भी लॉन्च कर सकते हैं |

संबंधित लेखों

सैमसंग टीवी को वायरलेस इन्टरनेट से कनैक्ट करें (Connect a Samsung TV to Wireless Internet)
खोए हुए टीवी के रिमोट को ढूंढें
सैमसंग टीवी को रिसेट (reset) करें
एक FM ऐंटेना बनाएँ (FM antenna banayen)
एलजी (LG) टीवी (TV) पर गुप्त मेन्यू को देखें
एक केबल बॉक्स को रीबूट करें (Reboot a cable box)
नये रिमोट को फायरस्टिक से कनेक्ट करें (Connect a New Remote to Firestick)
सैमसंग स्मार्ट टीवी पर ऐप डाउनलोड करें
विजीयो साउंडबार को TV से कनेक्ट करें (Connect a Vizio Soundbar to a TV)
आईफोन या आईपैड पर स्मार्ट व्यू यूज करें
सैमसंग QLED टीवी पर मौजूद उंगलियों के निशान और धूल को साफ करें (Samsung QLED TV ko Kaise Saaf Karen)
एप्पल टीवी को इन्स्टाल करें (Install an Apple TV)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,४९६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?