आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इस विकीहाउ आर्टिकल में आप सीखेंगे कि कैसे अमेज़न फ़ायरस्टिक (Amazon Firestick) से नया रिमोट पेयर (pair) करें। आप नए रिमोट में दिए गए होम बटन को थोड़ी देर दबाकर अमेज़न फ़ायरस्टिक से आसानी से पेयर (pair) कर सकते हैं। यदि आपकी टीवी HDMI Consumer Electronics Control (HDMI-CEC) को सपोर्ट करती है, तो आप HDMI-CEC TV सेटिंग को इनेबल करके HDMI-CEC रिमोट से कनेक्ट कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

नये फायरस्टिक रिमोट को पेयर करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप फ़ायरस्टिक को टीवी के पीछे दिए हुए किसी भी खाली HDMI पोर्ट की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं।
  2. टीवी के सामने दिए गए पावर बटन या रिमोट में मौजूद पावर बटन से टीवी को ऑन करें।
  3. आपने जिस HDMI पोर्ट में फ़ायरस्टिक लगाई है, उसको सिलेक्ट करने के लिए टीवी रिमोट में मौजूद सोर्स बटन को दबाएं। अब आप वहां अमेज़न फ़ायर होम (Amazon Fire home) देख सकते हैं।
  4. होम बटन का आइकन घर की आकृति (Home) की तरह होता है। यह रिमोट में सबसे उपर मौजूद सर्कल पैड (circle pad) के नीचे होता है। 10 सेकंड तक होम बटन को दबाए रखें। जैसे ही रिमोट फ़ायरस्टिक से कनेक्ट होगा, वैसे ही स्क्रीन पर आपको "New Remote Connected" मैसेज प्राप्त हो जाएगा। [१]
    • पहली बार में कनेक्ट न होने पर बटन को छोड़ दें और फिर से कोशिश करें। रिमोट को फ़ायरस्टिक के दूर और करीब करके भी कनेक्ट करने की कोशिश करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

टीवी रिमोट को HDMI-CEC के साथ इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप फ़ायरस्टिक को टीवी के पीछे मौजूद किसी भी खाली HDMI पोर्ट से कनेक्ट कर सकते हैं।
  2. टीवी ऑन करने के लिए टीवी के सामने मौजूद पावर बटन को दबाएं या रिमोट में मौजूद पावर बटन से टीवी ऑन करें।
  3. आपने जिस HDMI पोर्ट में फ़ायरस्टिक लगाई है उसको सिलेक्ट करने के लिए टीवी रिमोट में मौजूद सोर्स बटन को दबाएं। ऐसा करते ही आपको अमेज़न फ़ायर होम स्क्रीन (Amazon Fire home screen) नज़र आ जाएगी।
  4. हर टीवी में सिस्टम सेटिंग्स अलग तरह से खुलती हैं। कुछ टीवी में सेटिंग्स रिमोट में मौजूद मेन्यू बटन दबाने से खुलती हैं, जबकि कुछ टीवी में होम बटन दबाने पर सेटिंग या दूसरे ऑप्शन्स को सिलेक्ट करना पड़ता है। [२]
  5. यह भी हर टीवी में अलग-अलग तरह से दिया होता है। कई बार यह ऑप्शन इनपुट सेटिंग्स (Input settings) या सिस्टम सेटिंग (System settings) या इसी तरह के किसी और ऑप्शन में दिया होता है। इसी तरह अलग-अलग ब्रांड की टीवी में HDMI-CEC का ऑप्शन अलग-अलग ट्रेड नेम (Trade name) से दिया हुआ होता है। टीवी ब्रांड और उससे संबंधित HDMI-CEC के ट्रेड नेम की लिस्ट नीचे दी गई है। [३]
    • AOC: E-link
    • Hitachi: HDMI-CEC
    • LG: SimpLink
    • Mitsubishi: HDMI के लिए Net Command
    • Onkyo: HDMI (RIHD) के उपर Remote Interactive
    • Panasonic: HDAVI Control, EZ-Sync और VIERA Link
    • Philips: Easy Link
    • Pioneer: Kuro Link
    • Runco International: RuncoLink
    • Samsung: Anynet+
    • Sharp: Aquos Link
    • Sony: HDMI के लिए BRAVIA Sync, Control
    • Toshiba: CE-Link और Regza Link
    • Vizio: CEC
  6. जैसे ही आपको टीवी में उचित सेटिंग मिल जाएं, तो आप टीवी की सेटिंग्स में जाकर HDMI-CEC से संबंधित सेटिंग्स को इनेबल करें। ज़्यादातर यह सेटिंग टीवी में डिसएबल की हुई होती है। इस ऑप्शन को इनेबल करते ही आप टीवी रिमोट की मदद से अमेज़न फ़ायर स्टिक, प्लेस्टेशन या किसी और डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं।

सलाह

  • अमेज़न फायर स्टिक को वाईफाई से कैसे कनेक्ट करें, इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?