आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

टाई डाई करना गर्मी के दिनों में, खूबसूरत, कलरफुल रिजल्ट्स के साथ में किए जाने वाला एक पॉपुलर क्राफ्ट वर्क होता है। भले ही ऐसा करना सभी उम्र के लोगों के लिए मजेदार होता है, लेकिन कुछ पैरेंट्स अपने यंग बच्चों के आसपास कपड़ों के डाई का इस्तेमाल करने को लेकर चिंता व्यक्त करते हैं। अच्छी बात ये है कि फूड कलरिंग के जरिए फेब्रिक को टाई डाई किया जाना मुमकिन है। भले इससे मिलने वाला कलर, कपड़े की डाई के जितना ब्राइट और वाइब्रेण्ट नहीं होगा, लेकिन ये प्रोसेस फिर भी काफी मजेदार और टाई डाई करना सीखने के लिए ठीक रहेगी।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने कपड़े को चुनना और सोखना (Choosing and Soaking Your Fabric)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टाई डाई करने के लिए एक व्हाइट फेब्रिक आइटम को चुनें: टाई डाई करने के लिए टी-शर्ट सबसे पॉपुलर आइटम होती हैं, लेकिन आप चाहें तो स्कार्फ, सॉक्स, बैंडेन बगैरह को भी टाई डाई कर सकते हैं। कॉटन टेम्पररी ऑप्शन के लिए सही काम करेगा, लेकिन अगर आप असल में चाहते हैं, कि कलर ज्यादा समय तक बना रहे, तो ऐसा कुछ यूज करें, जो ऊन, सिल्क या नायलॉन से बना हो। [१]
    • फूड कलरिंग एक एसिड-बेस्ड डाई है। ये कॉटन, लिनेन और बाकी के दूसरे के प्लांट-बेस्ड फेब्रिक्स के ऊपर अच्छी तरह से काम नहीं करती है।
  2. एक बाल्टी या कटोरे में पानी और व्हाइट विनेगर की एक-समान मात्रा मिलाएँ। विनेगर से शायद अजीब महक आ सकती है, लेकिन ये असल में फेब्रिक पर डाई को चिपकने में मदद करता है। अगर इसकी महक से आपको परेशानी हो रही है, तो बाहर निकल जाएँ।
    • छोटे फेब्रिक और चाइल्ड साइज शर्ट के लिए आधा कप या 120 ml पानी और आधा कप या 120 ml व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल करें। [२]
    • बड़े फेब्रिक और एडल्ट साइज के शर्ट के लिए 2 कप या 475 ml पानी और 2 कप या 475 ml व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल करें। [३]
  3. फेब्रिक, जिसे आप टाई डाई करने वाले हैं, उसे विनेगर-पानी के सलुशन में रख दें। उसे पूरी तरह से डुबोने के लिए थोड़ा नीचे दबाएँ, फिर उसे 1 घंटे के लिए उसी में रखा रहने दें। अगर कपड़ा बार-बार सतह पर फ्लोट होकर आ जाता है, तो उस पर हैवी जार से वजन डालें। [४]
  4. एक्सट्रा विनेगर पानी के सलुशन को निचोड़कर निकाल दें: जैसे ही एक घंटा पूरा हो जाए, कपड़े को विनेगर पानी के सलुशन से बाहर निकालें। उसे दबाएँ, घुमाएँ या तब तक निचोड़ें, जब तक कि उसमें से एक्सट्रा विनेगर पानी निकल नहीं आ जाता। आइटम को आप जब टाई डाई करें, तब उसे हल्का गीला रहना चाहिए, इसलिए तुरंत अगले स्टेप पर बढ़ जाएँ। [५]
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपने फेब्रिक को टाई करना या बांधना (Tying Your Fabric)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डिसाइड करें, आप कैसा पैटर्न तैयार करना चाहते हैं: आप जिन एरिया को बांधेंगे, वो आखिर में व्हाइट ही रहेगा। वो एरिया, जो बंधा नहीं रहेगा, उस पर कलर हो जाएगा। अगर आपके फेब्रिक पर काफी सारे फोल्ड्स हैं, तो ध्यान रखें कि वो एरिया डाई नहीं होगा। ये कुछ पैटर्न हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं:
    • स्पाइरल
    • स्ट्रिप्स
    • स्टारबर्स्ट्स
    • क्रम्पल्ड (Crumpled)
  2. अगर आप एक ट्रेडीशनल स्वर्ल पैटर्न चाहते हैं, तो फेब्रिक को स्पाइरल में घुमाएँ: आपके गारमेंट के एक पॉइंट को चुनें; जरूरी नहीं है कि ये मिडिल में ही हो। फेब्रिक को दबाएँ, सुनिश्चित करें कि आप सभी लेयर्स में से जा रहे हैं। फेब्रिक को एक टाइट स्पाइरल, जैसे कि दालचीनी रोल में रोल करें। 2 रबर बैंड को उसके चारों ओर लपेटकर एक X बना लें और स्पाइरल को एक-साथ बनाए रखें। [६]
    • ये तरीका टी शर्ट के ऊपर सही काम करता है।
    • एक बड़ी टी शर्ट पर आप कई छोटे-छोटे स्वर्ल्स तैयार कर सकते हैं।
  3. अगर आप स्ट्रिप्स बनाना चाहते हैं, तो अपने फेब्रिक के चारों ओर रबर बैंड लपेटें: अपने फेब्रिक को एक ट्यूब में स्क्रंच करें या सिकोड़ें। आप इसे वर्टिकली, हॉरिजॉन्टली या शायद डाइगोनली भी रोल कर सकते हैं। ट्यूब के चारों ओर 3 से 5 रबर बैंड लपेटें। रबर बैंड को स्क़्वीज करने या दबाने के लायक टाइट होना चाहिए और साथ ही उस पर लाइन भी बनाना चाहिए। आप चाहें तो उन्हें एक-समान रूप से या फिर रैनडमली भी स्पेस कर सकते हैं। [७]
  4. अगर आप मिनी स्टारबर्स्ट्स चाहते हैं, तो गुच्छे को पिंच करें और बाँधें: अपने गारमेंट को फ्लेट फैलाएँ। एक मुट्ठीभर फेब्रिक लें और उसे रबर बैंड से बांधकर छोटे गुच्छे बना लें। आप शर्ट के ऊपर जितनी बार ऐसा करना चाहें, उतनी बार तक ऐसा करें। हर बंधा हुआ पोर्शन एक स्टारबर्स्ट तैयार करेगा। [८]
    • ये तरीका टी शर्ट के ऊपर सबसे अच्छी तरह से काम करता है।
  5. अगर आप रैनडम पैटर्न चाहते हैं, तो फेब्रिक को सिकोड़ें और उसे बाँधें: फेब्रिक को सिकोड़कर एक बॉल बना लें। एक क्रॉस बनाने के लिए उस पर 2 रबर बैंड लपेटें। अगर उसे एक-साथ बांधे रखने के लिए जरूरत पड़े, तो थोड़े और रबर बैंड एड करें। रबर बैंड को इतना टाइट रहना चाहिए कि उससे फेब्रिक एक-साथ बंधे रहकर एक टाइट बॉल में बनी रहे।
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपने फेब्रिक को डाई करना (Dyeing Your Fabric)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बात जब टाई डाई करने की आए, तब कम ही काफी होता है। अगर आप बहुत सारे कलर्स यूज करते हैं, तो ये एक-साथ ब्लेन्ड हो जाएंगे और एक मडी कलर बना देगा। बल्कि, ऐसे 1 से 3 कलर्स चुनें, जो आपको अच्छा लगते हैं। सुनिश्चित करें कि कलर्स मिक्स होने पर अच्छे दिखते हैं। रेड और ग्रीन कलर की तरह अपोजिट कलर्स न चुनें।
    • एक ब्राइट कोंबिनेशन के लिए, रेड/पिंक, यलो और ऑरेंज कलर यूज करें।
    • एक कूल कोंबिनेशन के लिए, ब्लू, पर्पल और पिंक कलर ट्राई करें।
  2. एक पानी के बॉटल में आधा कप या 120 ml पानी और 8 बूंदें फूड कलरिंग की मिलाएँ: आप जिन कलर्स का यूज कर रहे हैं, उन सभी के लिए आपको 1 अलग पानी के बॉटल की जरूरत पड़ेगी। पानी के बॉटल को बंद करें और डाई को मिक्स करने के लिए उसे शेक करें। कलर्स को मिक्स करके एक नया कलर भी बनाने से न घबराएँ। जैसे, रेड और ब्लू से पर्पल कलर बनता है। इस्तेमाल किए जाने लायक उचित मात्रा के लिए फूड कलरिंग की पैकेजिंग को देखें। [९]
    • अगर आपकी वॉटर बॉटल पर स्टैंडर्ड, फ्लेट कैप (स्पोर्ट्स टाइप नोजल के विपरीत) है, तो एक नुकीली चीज से कैप में एक छेद बना लें। [१०]
    • आप चाहें तो इसकी जगह पर प्लास्टिक स्क़्वीज बॉटल यूज कर सकते हैं। आप इन्हें क्राफ्ट स्टोर के टाई डाई सेक्शन में या फिर बेकिंग सेक्शन में पा सकते हैं।
  3. अपने पहले कलर को चुनें और उसे आपके पहले सेक्शन पर डालें: फेब्रिक को ट्रे में या फिर एक खाली बाल्टी में रखें। डाई को पहले टाई किए सेक्शन पर डालें। सुनिश्चित करें कि कलर पूरे सेक्शन को भर देता है। क्योंकि शर्ट पहले ही विनेगर-पानी सलुशन से गीली है, तो डाई बहुत तेजी के साथ फैल जाएगी। [११]
    • फूड कलरिंग से आपके हाथ पर दाग लग सकते हैं। आप चाहें तो इस स्टेप के लिए प्लास्टिक ग्लव्स भी पहन सकते हैं।
  4. दूसरे बंधे हुए सेक्शन के लिए प्रोसेस को रिपीट करें: आपके द्वारा बांधे हुए हर एक सेक्शन के लिए 1 कलर का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो रैनडम पैटर्न यूज कर सकते हैं या फिर आप एक स्पेसिफिक पैटर्न, जैसे ब्लू-पिंक-ब्लू भी तैयार कर सकते हैं।
    • अगर आप पूरे पीस के लिए 1 ही कलर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर हर सेक्शन के लिए उसी कलर का इस्तेमाल करें।
  5. अगर जरूरत पड़े, तो फेब्रिक के पीछे के हिस्से को टाई डाई करें: जैसे ही आप आपके फेब्रिक को टाई डाई कर लेते हैं, फिर उस बंडल को पलटें और पीछे के हिस्से को चेक करें। अगर पीछे कहीं भी सफेद हिस्से हैं, तो उनमें और कलर भर लें। आप चाहें तो ठीक उसी पैटर्न का यूज कर सकते हैं, जिसे आपने सामने के लिए किया था, या फिर आप एक दूसरे का भी यूज कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने पीस को पूरा करना (Finishing Your Piece)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फेब्रिक को प्लास्टिक बैग में रखें, फिर बैग को बांधकर बंद करें। ध्यान से बैग के अंदर की सारी हवा को दबाकर बाहर निकाल दें। [१२] आप चाहें तो फेब्रिक को एक बड़े, दोबारा सील होने वाले प्लास्टिक बैग में (जैसे कि ज़िपलॉक बैग) में रख सकते हैं और फिर बैग को ज़िप लगाकर बंद कर सकते हैं। [१३]
  2. इस टाइम के दौरान, डाई फेब्रिक में सेट हो जाएगी। कोशिश करें कि इस टाइम के दौरान आप बैग को मूव न करें, नहीं तो आप कलर को खराब कर देंगे। अगर आप बैग को गरम, धूप वाली लोकेशन में रखेंगे, तो ज्यादा सही रहेगा। इस तरह से, धूप की गर्माहट डाई को बेहतर तरीके से फेब्रिक में सेट कर सकती है। [१४]
  3. फेब्रिक को बैग से बाहर निकालें और रबर बैंड हटा दें: अगर आपको उन्हें निकालने में मुश्किल हो रही है, तो कैंची से उन्हें काटकर अलग कर दें। एक बार फिर, फूड कलरिंग आपके हाथों को कलर कर सकते हैं, इसलिए आपको प्लास्टिक ग्लव्स के साथ में ऐसा करना चाहिए। अगर आपको फेब्रिक को किसी और चीज पर सेट करने की जरूरत है, तो सर्फ़ेस को प्लास्टिक रैप, वेक्स पेपर या एल्यूमिनियम फॉइल से पहले कवर कर दें, ताकि आपको उसके दाग न लगें।
  4. आधा कप या 150 ग्राम नमक और आधा कप या 120 ml पानी मिक्स करें। फेब्रिक को नमक पानी में सोखें, फिर उसे बाहर निकालें और एक्सट्रा पानी को निचोड़कर हटा दें। [१५]
  5. फेब्रिक को फ्रेश, ठंडे पानी से तब तक धोएँ, जब तक कि साफ पानी निकलना शुरू न हो जाए: कपड़े को नल के नीचे रखें, फिर नल चालू करें। पानी को तब तक चलाएं, जब तक कि साफ पानी निकलना शुरू न हो जाए। आप चाहें तो उसे पानी के भरी बाल्टी में डुबो सकते हैं, लेकिन आपको तब तक पानी को चेंज करते जाना होगा, जब तक कि उसे पानी में डुबोने के बाद, पानी साफ ही रहना शुरू न कर दे। [१६]
  6. आप चाहें तो फेब्रिक को हवा में सुखा सकते हैं, या फिर उसे ड्रायर में डालकर सूखने की प्रोसेस को तेज कर सकते हैं। ड्रायर की हीट शायद डाई को बेहतर तरीके से फेब्रिक में सेट होने में मदद कर सकता है। [१७]
    • इस बात का ध्यान रखें कि शर्ट के सूखने के बाद उसका कलर फेड हो जाएगा। फूड कलरिंग को डाई की तरह इस्तेमाल किए जाने पर ऐसा ही होता है।
    • अगर आपने सिल्क, ऊन या नायलॉन का यूज किया है, तो आप ड्रायर यूज करें।
  7. फूड कलरिंग से डाई के मुक़ाबले ज्यादा दाग पड़ते हैं। ये असली कपड़ों की डाई की तरह परमानेंट नहीं होती है और समय के साथ फेड हो जाती है। साथ ही पहली कुछ बार धोने की वजह से ये कलर भी छोड़ सकती है। अपने बाकी के कपड़ों में दाग लगने से रोकने के लिए, पहली 3 वॉश के दौरान आपको उस कपड़े को अलग से धोना चाहिए। [१८]

सलाह

  • कॉटन, लिनेन, रेयॉन और सिंथेटिक (नायलॉन की बजाय) फेब्रिक्स इसके लिए रिकमेंड नहीं किए जाते हैं। [१९]
  • भले ही फूड कलरिंग खाने योग्य होती है, अपने बच्चे को ऐसा सोचने की आदत न लगने दें कि डाई खाना ठीक रहता है। हो सकता है कि आगे जाकर वो ठीक ऐसा ही असली डाई के लिए भी करे। [२०]
  • फूड कलरिंग से दाग लग सकते हैं, इसलिए अच्छा होगा अगर आप बाहर कहीं पर काम करें या फिर सर्फ़ेस को प्लास्टिक/न्यूज़पेपर से कवर कर दें। पुराने कपड़े या स्मॉक पहनें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • व्हाइट फेब्रिक्स
  • फूड कलरिंग (1 से 3 कलर)
  • व्हाइट विनेगर
  • नमक
  • पानी
  • बाउल या बाल्टी
  • रबर बैंड
  • प्लास्टिक बैग
  • पानी के बॉटल (हर कलर के लिए 1)
  • प्लास्टिक ग्लव्स (ऑप्शनल, लेकिन रिकमेंडेड)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?