आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ताज़े फूलों को प्रेस करके सालों तक रख सकते हैं। प्रेस करने से वे चपटे हो जाते हैं और उनका रंग बना रहता है। बरसों से लोग प्रेस करे हुए फूलों को कार्ड सजाने और अन्य प्रॉजेक्ट्स के लिए इस्तेमाल करते हैं। उन्हें अकेले फ्रेम करके भी रखा जाता है। फूलों को प्रेस करने के कुछ तरीके यहाँ बताये गए हैं (किस प्रकार का फूल है उसके अनुसार उसे रखने का समय तय करें)।

  1. Watermark wikiHow to फूल प्रेस करें
    आप अपने बगीचे से फूल चुनें या अनुमति लेकर किसी और के बगीचे से फूल लें। नहीं तो मैदान के जंगली फूल एकत्र करें। आप चाहें तो एक पुष्पविक्रेता से कोई ऐसा फूल खरीद सकते हैं जो आपके क्षेत्र में नहीं उगता है।
    • कलियाँ या खिलते हुए फूल चुनें। उस समय उनका रंग सबसे अच्छा होता है। मुरझाई, फटी, खरोंची हुई या कीटों द्वारा खराब करी गई पँखड़ियाँ या पेटल्स और फूल न लें।
    • प्राकृतिक रूप से चपटे फूल जैसे पैनज़ीज़ (pansies), वायलेट्स (violets), या ऐप्पल ब्लॉसम्स (apple blossoms) को, 3 डायमेंशनल या विमीय आकार वाले ऑरचिड्स (orchids), लिलीस (lilies), या पियनीस (peonies) जैसे फूलों को प्रेस करने से ज्यादा आसान होता है। पर आप फूल को प्रेस करने के लिए अलग कर सकते हैं, और उपयोग करने के लिए दोबारा जोड़ सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to फूल प्रेस करें
    ओस या वर्षा के पानी से गीले फूलों को प्रेस में रखने से उनमें फफूंदी लग सकती है। गर्मियों में दोपहर को धूप में चुने हुए फूलों का रंग फीका हो सकता है।
विधि 1
विधि 1 का 3:

एक फ्लावर प्रेस का उपयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to फूल प्रेस करें
    लकड़ी को मेटल के पेंचों से जोड़कर फ्लावर प्रेस बनाते हैं। उसके साथ में कार्डबोर्ड और फ्लावर प्रेस पेपर के टुकड़े होते हैं। आप उन्हें क्राफ्ट स्टोर से या ऑनलाइन ट्रेडिंग या ऑक्शन साइट्स से खरीद सकते हैं।
    • मान लीजिये आप एक इस्तेमाल करी हुई प्रेस का उपयोग कर रहे हैं, तो पक्का कर लें कि उसके अंदर के कागज़ और कार्डबोर्ड साफ हैं। नहीं तो उन्हें बदलें।
      • घर में पड़े हुए कार्डबोर्ड बॉक्सेस इस्तेमाल करें। उनके टुकड़े काटें ताकि वे आपकी प्रेस के अंदर फिट हो सकें।
      • अपनी फ्लावर प्रेस में इस्तेमाल करने के लिए पार्चमेंट या फ्रीज़र पेपर के टुकड़े काटें। उन्हें आपके कार्डबोर्ड के बराबर होना चाहिए।
    • अगर आपको एक फ्लावर प्रेस न मिले तो आप उसे आसानी से स्वयं बना सकते हैं।
      • प्लाईवुड के दो टुकड़ों को 9"x12" (23cm x 31cm) काटें।
      • दोनों टुकड़ों के चारों कोनों में बोल्ट लगाने के लिए छेद ड्रिल करें। ध्यान रखें कि दोनों टुकड़ों को एक के ऊपर एक रखने पर छेद एक दूसरे की सीध में हों।
      • एक प्लाईवुड के टुकड़े के चारों छेदों में बोल्ट्स डालें। जब आप फूलों को प्रेस करने के लिए तैयार हो जायेंगे, आप उन्हें प्लाईवुड के दूसरे टुकड़े से ढकेंगे और विंग नट्स से दोनों टुकड़ों को साथ में कसेंगे।
      • कार्डबोर्ड को पार्चमेंट पेपर के समान काटें ताकि वह आपकी प्रेस के अंदर फिट हो सके।
  2. Watermark wikiHow to फूल प्रेस करें
    जब आप फूलों को प्रेस करने के लिए तैयार हो जाएँ, फ्लावर प्रेस का ऊपर का टुकड़ा और विंग नट्स को अलग रखें। प्रेस के नीचे के हिस्से पर कार्डबोर्ड का एक टुकड़ा, और फ्लावर प्रेस पेपर की दो शीट्स रखें। नीचे वाली शीट एक "ब्लॉटर" "blotter" या सोखने का काम करेगी।
  3. Watermark wikiHow to फूल प्रेस करें
    ऊपर की शीट पर फूल बिछाएं, उनके बीच में पर्याप्त स्थान छोड़ें ताकि वे अच्छी तरह सूख सकें।
    • पेटल्स को रचनात्मक ढंग से सजाएं। आप उनको फ्लैट बिछा सकते हैं या परस्पर व्याप्त करके हवा में उड़ने का प्रभाव उत्पन्न कर सकते हैं। आप फूलों को जैसे रखेंगे वे वैसे ही प्रेस होंगे।
    • ज्यादा डायमेंशन या आयाम वाले फूलों को प्रेस करने के लिए उन्हें लम्बाई में आधा काटें या पेटल्स को अलग अलग प्रेस करें।
  4. Watermark wikiHow to फूल प्रेस करें
    आपने जो फूल सजाएं हैं उनके ऊपर संभालकर एक कागज़ की शीट रखें।
    • उसे बिना हिलाये उसके ऊपर एक दूसरी "ब्लॉटर" शीट रखें।
    • उसके ऊपर कार्डबोर्ड का दूसरा टुकड़ा रखें।
  5. Watermark wikiHow to फूल प्रेस करें
    फ्लावर प्रेस के ऊपर के टुकड़े को पेंचों के ऊपर रखें और धीरे से नीचे, कार्डबोर्ड के टुकड़े तक, ले जाएँ। विंग नट्स से फ्लावर प्रेस को कसें। फ्लावर प्रेस को अपने घर में किसी सूखी जगह पर रखें।
  6. Watermark wikiHow to फूल प्रेस करें
    हर दो चार दिनों बाद फ्लावर प्रेस को खोलें और ब्लॉटर शीट्स बदलें। संभव है कि आपको दिखाई न दे, पर उन शीट्स ने फूलों की कुछ नमी सोख ली होगी। शीट्स को बदलकर आप फूलों को भूरा होने से बचा सकते हैं या उनके भूरे होने की संभावना को कम कर सकते हैं।
  7. Watermark wikiHow to फूल प्रेस करें
    कुछ हफ्तों बाद फूल पूरी तरह से सूखे और चपटे हो जायेंगे। धीरे से कागज़ की परतों को खोलें और अपनी उँगलियों या चिमटी से फूलों को उठायें। अब वे क्राफ्ट के डिज़ाइन में इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

फूलों को एक पुस्तक में प्रेस करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to फूल प्रेस करें
    फूलों को प्रेस करने के लिए डिक्शनरीज़, फ़ोन बुक्स, और एनसाइक्लोपीडियाज़ बहुत अच्छे हैं। ध्यान रखें कि फूलों की नमी के कारण पृष्ठों में सिलवटें पड़ जायेंगी इसलिए ऐसी पुस्तक लें जिसे आप खराब कर सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to फूल प्रेस करें
    आपको कागज़ की चार शीट्स की आवश्यकता होगी, जिसमें से दो ब्लॉटर का काम करेंगे। पुस्तक के दोनों ओर कागज़ की दो शीट्स रखें।
  3. Watermark wikiHow to फूल प्रेस करें
    ऊपर दिए गये संकेतों के अनुसार फूलों को फ्लैट बिछाएं या रचनात्मक ढंग से सजाएं। ध्यान रखें कि वे पुस्तक की नाप के अंदर हों।
  4. Watermark wikiHow to फूल प्रेस करें
    पुस्तक को संभालकर बंद करें ताकि फूल न हिलें और कागज़ ठीक से पुस्तक के अंदर लगा रहे।
    • अगर आपके पास बहुत सारे फूल हैं, तो आप पुस्तक के भिन्न भागों में उनको रख सकते हैं। पृष्ठों के बीच में करीब आधा इंच (1 cm) जरुर छोड़ें ताकि फूलों की नमी पुस्तक में रखे अन्य फूलों तक अंतरित न हो। अत्यधिक फूल रखने से फफूंदी लग सकती है।
    • प्रेस करने वाली पुस्तक के ऊपर और भारी पुस्तकें रखें। उन्हें घर में किसी सूखी जगह पर रखें।
  5. Watermark wikiHow to फूल प्रेस करें
    पुस्तक के जिन पृष्ठों में आप फूलों को प्रेस कर रहे हैं उनको संभालकर खोलें। नीचे की शीट्स जिनको आप ब्लॉटर्स जैसे इस्तेमाल कर रहे हैं, उनको हटायें। ताज़ी ब्लॉटर शीट्स लगायें, पुस्तक को बंद करे, और फूलों को प्रेस होने दें।
  6. Watermark wikiHow to फूल प्रेस करें
    कुछ हफ्तों बाद फूल पूरी तरह सूख जायेंगे। धीरे से कागज़ की परतों को खोलें और फूलों को संभालकर निकालें। आप उन्हें उँगलियों से उठा सकते हैं पर चिमटी इस्तेमाल करना अच्छा है। वे इस समय बहुत नाज़ुक होते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

फूलों को माइक्रोवेव में प्रेस करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to फूल प्रेस करें
    बाज़ार में माइक्रोवेव प्रेस बिकती हैं। पर आप चाहें तो आसानी से एक माइक्रोवेव प्रेस बना सकते हैं। इसके लिए फूलों को दो सिरेमिक टाइल्स के बीच में रखें और टाइल्स को रबर बैंड्स से बाँधें।
    • एक सामान्य फ्लावर प्रेस को माइक्रोवेव में न रखें। ऐसा करने से आग लग सकती है।
    • आप एक पुस्तक की फ्लावर प्रेस को माइक्रोवेव कर सकते हैं, पर पहले ये पक्का कर लें कि पुस्तक का कोई भी हिस्सा मेटल या धातु का नहीं बना है।
  2. Watermark wikiHow to फूल प्रेस करें
    एक टाइल पर एक कार्डबोर्ड का टुकड़ा और एक कागज़ की शीट बिछाएं: आप चाहें तो प्रिंटर पेपर या एक कॉफ़ी फ़िल्टर इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • माइक्रोवेव में फूल जल्दी सूख जायेंगे इसलिए इस विधि में एक्स्ट्रा ब्लॉटर पेपर की आवश्यकता नहीं है।
  3. Watermark wikiHow to फूल प्रेस करें
    ऊपर दिए गये संकेतों के अनुसार फूलों को फ्लैट बिछाएं या रचनात्मक ढंग से सजाएं। ध्यान रखें कि वे टाइल की नाप के अंदर हों।
  4. Watermark wikiHow to फूल प्रेस करें
    फूलों को सजाने के बाद उनके ऊपर कागज़ की दूसरी शीट रखें। उसके ऊपर कार्डबोर्ड का टुकड़ा, और दूसरा टाइल रखें। प्रेस को दो रबर बैंड्स से बाँधें।
  5. Watermark wikiHow to फूल प्रेस करें
    पहले उसे एक मिनट के लिए लो पर माइक्रोवेव करें। प्रेस को खोलकर परिणाम चेक करें। थोड़ा थोड़ा समय बढ़ाकर उसे माइक्रोवेव करते जाएँ जबतक फूल पूरी तरह से प्रेस हो जाएँ और सूख जाएँ।
  6. Watermark wikiHow to फूल प्रेस करें

सलाह

  • यह निश्चित कर लें कि उपयोग करी हुई वस्तुएं माइक्रोवेव में इस्तेमाल करने योग्य हैं। ये बहुत महत्त्वपूर्ण है।
  • आप पत्तियों और स्टेम्स को भी प्रेस कर सकते हैं। पर ध्यान रखें कि अगर उनसे अम्बार बढ़ेगा तो उन्हें प्रेस करने में ज्यादा समय लगेगा। ज्यादा मोटी स्टेम को आधा आधा काटकर प्रेस कर सकते हैं।

चेतावनी

  • संकटापन्न या सुरक्षित किस्म के पौधों या फूलों को न चुनें।
  • कुछ पौधों में प्राकृतिक रूप से स्वरक्षा के लिए पैने काँटें, ऐलर्जेन्स (allergens), या विष होता है। पौधों को चुनते समय सावधानी से काम करें।
  • किसी और के बगीचे या क्षेत्र में हमेशा अनुमति लेकर फूल चुनें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • फूल और अन्य पेड़ पौधे
  • एक फ्लावर प्रेस या फ्लावर प्रेस बनाने की चीजें (2 प्लाईवुड के टुकड़े, 4 बोल्ट्स, 4 वॉशर्स, 4 विंग नट्स)
  • एक बड़ी, भारी पुस्तक
  • कार्डबोर्ड
  • पार्चमेंट या फ्लावर प्रेस पेपर
  • सिरेमिक टाइल्स और रबर बैंड्स (माइक्रोवेव विधि के लिए)

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

एक फूल को प्रैस करने के लिए, सबसे पहले उसके एक्सट्रा निकले तने को और उसकी अनचाही या खराब पत्तियों को काटकर अलग कर दें। फिर, एक इतनी बड़ी बुक लें, जिसमें आपका फूल पूरा बन जाए और उसके अंदर पर्चमेंट पेपर की एक शीट बिछा दें। अपने फूल को पर्चमेंट पेपर के ऊपर रखें। फिर, पर्चमेंट पेपर की दूसरी शीट को फूल के ऊपर रख दें। बुक को बंद कर दें और फूल को दबाने के लिए उसके कवर को दबाएँ। पहली बुक के ऊपर 2 से 3 बुक और रख दें और फिर कुछ हफ्ते तक अपने फूल के पूरे सूखने और फ्लेट होने का इंतज़ार करें। अगर आपके फूल के बहुत बड़े होने की वजह से आपकी बुक के पेज बंद नहीं हो रहे हैं, तो उसे उसके तने और फूल के ऊपरी हिस्से से लंबाई के अनुसार आधे में काट लें। अगर आपके पास फूल को दबाने के लायक बड़ी बुक नहीं है, तो आप उसे लकड़ी के 2 पीस के बीच में रख सकते हैं और उस पर किसी भारी चीज को रख दें। अपने फूलों को दबाने के लिए गर्माहट का इस्तेमाल करने के बारे में और सलाह पाने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०४३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?