आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फेसबुक आपको आपके प्राइमरी ईमेल एड्रेस (primary email address) को या फिर जिसे आप लॉगिन के लिए और फेसबुक नोटिफिकेशन पाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, उसे बदलने देता है। अपने प्राइमरी ईमेल एड्रेस को बदलना, मोबाइल डिवाइस या कंप्यूटर का इस्तेमाल करके अपनी सेटिंग्स में कुछ एडिट्स करने जितना ही आसान होता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

आईओएस (iOS)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    फेसबुक एप पर टैप करें।
  2. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    ये स्क्रीन के लोअर-राइट कॉर्नर में मौजूद तीन हॉरिजॉन्टल लाइन्स (horizontal lines) होती हैं।
  3. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    टैप करें: ये पेज में बहुत नीचे होता है।
  4. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    टैप करें।
  5. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    टैप करें।
  6. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    टैप करें।
  7. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    एक ईमेल एड करने के लिए Add Email Address पर टैप करें।
  8. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    सामने दिए हुए बॉक्सेस में अपना ईमेल और पासवर्ड टाइप करें।
  9. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    टैप करें: ये ईमेल एड्रेस भी आपके फेसबुक अकाउंट से लिंक हुई ईमेल्स की लिस्ट में जुड़ जाएगा।
  10. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    ये रिमूव बटन हर उस ईमेल के सामने होगी, जो आपकी प्राइमरी ईमेल नहीं हैं।
    • आप आपकी प्राइमरी ईमेल को बदले बिना, उसे डिलीट नहीं सकते हैं।
  11. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    अपनी प्राइमरी ईमेल को बदलने के लिए Primary Email टैप करें: आप उस पेज तक पहुँच जाएँगे, जहां से आप आपके पास रिकॉर्ड में मौजूद किसी भी ईमेल को अपनी प्राइमरी ईमेल बनाने के लिए टैप कर सकते हैं। ये वो ईमेल है, जिसे फेसबुक आपके लिए कोई ईमेल नोटिफिकेशन होने पर आपको कांटैक्ट करने के लिए इस्तेमाल करता है, साथ ही जिसे आप फेसबुक पर लॉगिन करने के लिए इस्तेमाल करेंगे।
    • आपकी चुनी हुई ईमेल पर टैप करने के बाद, नीचे दिए बॉक्स में अपना फेसबुक पासवर्ड टाइप करें और फिर Save टैप करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एंड्रॉयड मोबाइल एप (Android Mobile App)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    फेसबुक एप पर टैप करें।
  2. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    अगर आप ऑटोमेटिकली लॉगिन नहीं हुए हैं, तो अपना लॉगिन ईमेल और पासवर्ड टाइप कर दें।
  3. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    टॉप नेविगेशन बार के राइट साइड में मौजूद मेन्यू आइकॉन पर टैप करें। ये एक-दूसरे के ऊपर रखी हुई तीन हॉरिजॉन्टल लाइन्स की तरह दिखता है।
  4. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    "HELP & SETTINGS" हैडिंग तक पहुँचने तक नीचे स्क्रॉल करें। "Account Settings" बटन पर टैप करें। यह बटन एक इंसान की तरह दिखती है, जिसके कंधे के पास एक कॉग व्हील (cog wheel) है।
  5. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    ये अपने सामने एक कॉग आइकॉन लिए नजर आता है। ये आपको आपकी कांटैक्ट इन्फोर्मेशन के साथ एक नए मेन्यू तक ले जाएगा।
  6. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    आप आपके फेसबुक से लिंक हुए सारे ईमेल अकाउंट्स की लिस्ट को एक नई विंडो में देखेंगे।
    • अगर आपके फेसबुक अकाउंट पर केवल एक ईमेल एड्रेस लिंक होगा, तो वही ईमेल आपका डिफ़ाल्ट प्राइमरी ईमेल होगा।
    • अगर आप किसी ईमेल एड्रेस को डिलीट करना चाहते हैं, तो उसके राइट में मौजूद "Remove" लिंक पर क्लिक करें।
    • अगर आपके अकाउंट से पहले से ही कई ईमेल्स जुड़ी हुई हैं और आप उन्हीं में से किसी एक को अपनी प्राइमरी ईमेल बनाना चाहते हैं, तो फिर Step 9 तक आगे बढ़ें।
  7. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    "Add Email Address" लिंक पर क्लिक करें। नया ईमेल एड्रेस और आपका पासवर्ड टाइप करें और "Add Email" टैप करें।
    • फेसबुक एक स्पेशल कन्फर्मेशन नंबर के साथ आपको एक कन्फर्मेशन ईमेल भेजेगा। स्पेशल कोड के लिए अपने ईमेल को चेक करें और उसे लिख लें।
    • वापस अपनी ईमेल सेटिंग्स तक जाएँ और "Confirm Email Address" क्लिक करें। अपना कोड टाइप करें और "Confirm" टैप करें।
    • अगर आपको कन्फर्मेशन ईमेल नहीं मिला है, तो फिर आप एक और कोड पाने के लिए "Resend confirmation email" बटन को भी टैप कर सकते हैं।
    • अगर आप ईमेल एड्रेस बदलना चाहते हैं, तो आप अपने बदलावों को करने के लिए "Change email address" बटन पर टैप कर सकते हैं।
  8. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    "Account Settings", "General, Email" के अंतर्गत आपकी "Account Emails" सेटिंग्स तक नेविगेट करें।
  9. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    ये आपके सामने एक नई स्क्रीन ले आएगा, जहां से आप आपकी प्राइमरी ईमेल बनाने वाली ईमेल को पा सकते हैं।
  10. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    आप जिस ईमेल को आपके नए ईमेल अकाउंट की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस ईमेल पर टैप करें। आपके सिलेक्शन के सामने एक चेक मार्क आ जाएगा।
  11. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट बॉक्स में अपना पासवर्ड टाइप करें और फिर "Save" बटन टैप करें। आपके द्वारा किए हुए बदलाव सेव हो जाएँगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

डेस्कटॉप (Desktop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    फेसबुक वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें या फिर अपने वेब ब्राउज़र में www.facebook.com टाइप करें।
  2. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    अगर आप ऑटोमेटिकली लॉगिन नहीं हुए हैं, तो अपना लॉगिन ईमेल और पासवर्ड टाइप कर दें।
    • अगर आप अपनी लॉगिन इन्फोर्मेशन भूल गए हैं, तो पासवर्ड फील्ड के नीचे मौजूद "Forgot account?" पर क्लिक करें। ये आपको पासवर्ड रिकवरी पेज पर ले जाएगा।
  3. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    आपकी स्क्रीन के टॉप-राइट हैंड कॉर्नर में मौजूद बटन, एक नया मेन्यू ओपन कर देगी।
  4. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    ये बटन मेन्यू के बॉटम की तरफ लोकेट होगी। आप आपकी "General Account Settings" स्क्रीन पर पहुँच जाएँगे।
  5. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    आप यहाँ पर आपके रजिस्टर्ड अकाउंट लिस्ट को देखेंगे। आपकी प्राइमरी कांटैक्ट ईमेल एक राउंड रेडियो बटन की तरह मार्क हो जाएगी।
    • वैकल्पिक रूप से, आप "Contact" फील्ड के राइट साइड में मौजूद "Edit" बटन को क्लिक करके आपकी ईमेल कांटैक्ट सेटिंग्स को एडिट कर सकते हैं।
  6. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    अपनी प्राइमरी ईमेल को सिलेक्ट करने के लिए रेडियो बटन पर क्लिक करें: रेडियो बटन्स आपके द्वारा रजिस्टर की हुई हर एक ईमेल के सामने मौजूद होगी।
    • अगर आपके फेसबुक अकाउंट पर केवल एक ईमेल एड्रेस लिंक होगा, तो वही ईमेल आपका डिफ़ाल्ट प्राइमरी ईमेल होगा।
  7. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    नया ईमेल एड्रेस और आपका पासवर्ड टाइप करें और "Add" क्लिक करें।
    • फेसबुक आपको एक कन्फर्मेशन ईमेल भेजेगा, आपके बदलावों को कन्फर्म करने के लिए आपको जिसे ओपन करना होगा।
    • अपने चेंजेस को सेव करने के लिए आपको आपका फेसबुक पासवर्ड टाइप करना होगा।
    • अगर आप किसी ईमेल एड्रेस को डिलीट करना चाहते हैं, तो उसके राइट में मौजूद "Remove" लिंक पर क्लिक करें।
  8. Watermark wikiHow to फेसबुक पर अपना ईमेल एड्रेस बदलें (Change Your Email Address on Facebook)
    आपके द्वारा दर्शाई हुई ईमेल अब आपके अकाउंट से जुड़ी हुई प्राइमरी ईमेल की तरह इस्तेमाल होगी।
    • आपके द्वारा किए हुए चेंजेस को वेरिफ़ाई करने के लिए आपको फेसबुक से एक कन्फर्मेशन ईमेल आएगी।

सलाह

  • अगर आपको अपना अकाउंट एक्सेस करने में मुश्किल हो रही है, तो फिर अपनी अकाउंट इन्फोर्मेशन को रिकवर करने के लिए यहाँ से ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फॉलो करें।
  • भले ही फेसबुक आपको आपके अकाउंट पर कई सारे ईमेल एड्रेस लिंक करने देता है, लेकिन केवल एक ही ईमेल आपका "Primary Contact" हो सकता है।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,०१८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?