आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको आपकी फेसबुक प्रोफाइल पर किसी को भी आपका बर्थडे देखने से रोकना सिखाएगी। आप फेसबुक वेबसाइट और फेसबुक मोबाइल एप, दोनों पर ही आपकी बर्थडे सेटिंग्स को बदल सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

डेस्कटॉप पर (On Desktop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके कंप्यूटर वेब ब्राउज़र में https://www.facebook.com/ पर जाएँ। अगर आप लॉगिन होंगे, तो फेसबुक आपके न्यूज़ फीड (News Feed) पेज पर खुल जाएगा।
    • अगर आप लॉगिन नहीं हैं, तो पेज के टॉप-राइट कॉर्नर में आपका फेसबुक ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर कर दें और फिर Log In पर क्लिक करें।
  2. ये फेसबुक पेज के टॉप-राइट सेक्शन में मौजूद होता है। ऐसा करते ही आपका पर्सनल फेसबुक पेज खुल जाता है।
    • नेम टैब पर आपकी मौजूदा प्रोफाइल पिक्चर की एक छोटी इमेज भी नजर आएगी।
  3. क्लिक करें: ये टैब आपके प्रोफाइल पेज में सबसे ऊपर एकदम ऊपर, आपकी कवर फोटो के नीचे होता है।
  4. क्लिक करें: ये पेज के लेफ्ट साइड में होता है।
  5. नीचे "Basic Info" हैडिंग तक स्क्रॉल करें और "Birth Date" के ऊपर होवर (माउस घुमाएँ) करें: Basic Info सेक्शन "Websites and Social Links" एरिया के अंतर्गत मौजूद होता है। "Birth Date" के ऊपर होवर करने से Edit ऑप्शन सामने आता है।
  6. क्लिक करें: ये आपकी बर्थ डेट के राइट साइड में होता है। प्राइवेसी ऑप्शन डिस्प्ले करने के लिए "Birth Date" सेक्शन एक्सपांड हो जाएगा।
  7. इंसान के आकार में दिखने वाले आइकॉन पर क्लिक करें: ये ऑप्शन आपकी बर्थ डेट के मंथ और इयर लाइन के ठीक राइट साइड में होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  8. क्लिक करें: ये ऑप्शन आपके बर्थडे को आपकी प्रोफाइल पर से छिपा देता है।
    • अगर आप आपके जन्म के साल को भी छिपाना चाहते हैं, तो इयर के राइट में मौजूद इंसान के आकार के आइकॉन के ऊपर क्लिक करें और सामने आने वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू में Only me पर क्लिक करें।
  9. क्लिक करें: आपकी बर्थ डेट आप आपकी प्रोफाइल पर नजर नहीं आएगी।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मोबाइल पर (On Mobile)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फेसबुक एप आइकॉन, जो एक डार्क-ब्लू बैकग्राउंड पर एक व्हाइट "f" की तरह दिखता है, पर टैप करें। अगर आप लॉगिन होंगे, तो फेसबुक आपके न्यूज़ फीड (News Feed) पेज पर खुल जाएगा
    • अगर आप फेसबुक पर साइन इन नहीं हैं, तो अपना ईमेल एड्रेस (या फोन नंबर) और पासवर्ड एंटर करें और फिर Log In टैप करें।
  2. ये स्क्रीन के नीचे (आईफोन) या स्क्रीन के ऊपर (एंड्रॉयड) मौजूद इंसान के आकार की आकृति वाला एक आइकॉन होता है। ऐसा करते ही आपका प्रोफाइल पेज ओपन हो जाएगा।
    • अगर आप इस आइकॉन को नहीं देखते हैं, तो उसकी बजाय स्क्रीन के बॉटम-राइट कॉर्नर में (एंड्रॉयड पर टॉप-राइट) मौजूद आइकॉन पर टैप करें, फिर सामने आने वाले मेन्यू में सबसे ऊपर मौजूद नेम पर टैप करें।
  3. टैप करें: ये टैब आपके प्रोफाइल पेज पर सबसे ऊपर आपके कवर फोटो के नीचे होता है।
  4. ये पेज में बहुत नीचे मौजूद एक लिंक होती है। ऐसा करते ही आपकी प्रोफाइल इन्फोर्मेशन की एक लिस्ट खुल जाती है।
  5. आप इसे पेज के बीच में ही पाएँगे।
  6. टैप करें: ये ऑप्शन "Basic Info" हैडिंग के राइट में मौजूद होता है।
  7. ये पेज में सबसे ऊपर आपकी "Birthday" हैडिंग के राइट में मौजूद इंसान के आकार का एक आइकॉन होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  8. टैप करें: ये ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेन्यू में होता है। ऐसा करते ही आपकी डेट ऑफ बर्थ का मंथ और डे आपकी प्रोफाइल से छिप जाना चाहिए।
    • अगर आप ड्रॉप-डाउन मेन्यू में Only me नहीं देखते हैं, ड्रॉप-डाउन मेन्यू में More Options पर टैप करें, फिर सामने आने वाले मेन्यू में Only me पर टैप करें।
  9. अगर आप लोगों को आपके बर्थ इयर को भी नहीं दिखाना चाहते हैं, तो उसके राइट में मौजूद प्राइवेसी आइकॉन को टैप करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू में Only me पर टैप करें।
    • फिर से, Only me ऑप्शन को देखने के लिए आपको पहले More Options पर टैप करना होगा।
  10. ये पेज में सबसे नीचे मौजूद एक ब्लू बटन होती है। ऐसा करते ही आपके सारे चेंजेस सेव हो जाते हैं और आपका बर्थडे आपकी फेसबुक प्रोफाइल पर से छिप जाएगा।

सलाह

  • आपकी बर्थ डेट को आपकी प्रोफाइल से हटाने का मतलब, लोगों को आपके बर्थडे का नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा और उनके आईओएस (iOS) या गूगल कैलेंडर्स (Google calendars) में आपका बर्थडे नहीं नजर आएगा।

चेतावनी

  • अपनी बर्थ डेट को "Public" से "Friends" बदलने पर ये आपकी प्रोफाइल से नहीं छिप जाएगी।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३३२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?