आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फेसबुक पर अपने दोस्तों को पोक (Poke) करना काफी आसान है, लेकिन आपको इसकी लत भी लग सकती है। जैसे ही आप अपने किसी मित्र को पोक करते हैं, तो उसको फौरन कुछ इस तरह का नोटिफिकेशन प्राप्त होता है "(आपका नाम) poked you." नोटिफिकेशन मिलने के बाद, अगर आपका दोस्त चाहे, तो आपको वापस पोक कर सकता है। फेसबुक पर कैसे और कब पोक करें, यह सीखने में आपको सिर्फ 1 या 2 मिनट का समय लगेगा, इसलिए दूसरे टैब में फेसबुक खोलें और साथ-साथ आर्टिकल पढ़ते जाएं।

भाग 1
भाग 1 का 2:

अपने दोस्त को पोक करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप फेसबुक पर किसी को पोक करें, इससे पहले यह जानना बहुत अच्छा रहेगा कि आखिर यह पोक होता क्या है। आपके दोस्त को पोक करने से यह होगा कि:
    • सबसे पहले उसे कुछ इस प्रकार का नोटिफिकेशन प्राप्त होगा "(आपका नाम) poked you."
    • पोक का नोटिफिकेशन मिलने के बाद आपका दोस्त चाहे तो आपको वापस पोक कर सकता है, या उस पोक को हटा सकता है और चाहे तो पोक को नजरअंदाज भी कर सकता है।
    • आपके दोस्त के Poke page पर आपका पोक रिकॉर्ड हो जाएगा।
    • नोट: आपका पोक सिर्फ आपके दोस्त को ही दिखाई देगा, यानी आपके पोक को इस दोस्त के अलावा कोई और नहीं देख सकता।
  2. पोक करने के लिए आपको उस दोस्त की फेसबुक प्रोफाइल खोलनी होगी। यह करने के लिए आपको उसका नाम सर्च बार में लिखना होगा, उसके पेज पर जाना होगा या News feed में उसका नाम लिखकर भी आप उसकी प्रोफाइल पर जा सकते हैं।
    • आप फेसबुक पर सिर्फ अपने फ्रेंड्स को पोक कर सकते हैं, फ्रेंड्स के अलावा दूसरे लोगों की प्रोफाइल पर आपको पोक का ऑप्शन नजर नहीं आएगा।
  3. बटन पर क्लिक करें: आपके दोस्त की प्रोफाइल के ऊपरी हिस्से के बाएं तरफ आपको उसकी प्रोफाइल पिक्चर नज़र आएगी, जिसके बैकग्राउंड में उसका कवर फोटो होगा। इसी के दाएं तरफ आपको कुछ बटन नजर आएंगे। वहीं पर आप इस तीन बिंदुओं वाले बटन को तलाशें और उस पर क्लिक करें।
  4. इस पर क्लिक करते ही आपके दोस्त के पास पोक का नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा। अब आपका दोस्त चाहे तो आपको वापस पोक कर सकता है या उस पोक को हटा भी सकता है।
  5. आपको किसने पोक किया है, यह देखने के लिए अपने पोक पेज (Poke page) पर जाएं: आपको किए गए सारे पोक्स (pokes) एक ही बार में देखने के लिए, फेसबुक ने एक बहुत आसान तरीका निकाला है, इसके लिए आपको आपके Poke page पर जाना होगा। जो इस Facebook.com/pokes लिंक पर होता है। [१] यहां पर आप देख सकते हैं कि आपको किसने पोक किया है और आपने किस किसको पोक किया है।
    • अगर आपका दोस्त और आप बार-बार एक दूसरे को पोक कर रहे हैं, तो इस पेज पर आपके द्वारा किए गए पोक की संख्या भी दिखाई देगी।
  6. अपने दोस्त को वापस पोक करने के लिए Poke page पर दिए गए बटन का इस्तेमाल करें: अगर कोई आपको पोक करता है और आप वापस उसको पोक करते हैं, जिससे यह सिलसिला चलता रहता है, तो आपके पोक पेज (Poke Page) पर आपको उसके नाम के आगे नीले रंग का एक "poke" बटन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने से आप आपके दोस्त को वापस पोक कर सकते हैं। आप इस तरीके से लोगों की प्रोफाइल पर बिना जाए एक साथ कई लोगों को पोक कर सकते हैं। [२]
भाग 2
भाग 2 का 2:

पोक करने से जुड़े नियम और क़ायदे (Poking Etiquette)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जिनको पोक का मतलब पहले से नहीं मालूम, उन लोगों को यह समझाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। फेसबुक पर किसी को पोक करना बिल्कुल असल ज़िन्दगी में उसको पुकारने, बुलाने या परेशान करने जैसा है और यह किसी की तवज्जो पाने का एक तरीका भी है, लेकिन इसके कई और मतलब भी हो सकते हैं। आप लोगों को पोक करके चिढ़ा सकते हैं, उनको यह बता सकते हैं कि आप उनके बारे में सोच रहे थे या पोक के जरिए आप सामने वाले मित्र से मैसेज में बात भी कर सकते हैं और पोक का मतलब उस समय की परिस्थिति के कारण कुछ और भी हो सकता है।
    • इस बारे में भी सोचें कि दो लोग जो आपस में एक दूसरे की तरफ आकर्षित हैं, अगर वह आधी रात को एक दूसरे को पोक कर रहे हैं और अगर स्कूल के दो दोस्त दिन के समय में एक दूसरे को पोक कर रहे हैं, तो क्या दोनों जगह पोक का मतलब एक ही होगा? बिल्कुल नहीं! [३]
  2. फेसबुक पर किसी को पोक करते समय इस नियम को हमेशा याद रखना चाहिए। हालांकि कभी-कभी दोस्तों के साथ आप यह शरारत कर सकते हैं, लेकिन आप इसको अपनी आदत ना बनाएं। नोटिफिकेशन खोलने पर जब उन्हें पता चलता है कि यह आपके पोक का नोटिफिकेशन है, तो यह उन्हें परेशान कर सकता है। यह भी मुमकिन है कि बार-बार पोक करने से वह आपको नजरअंदाज करना शुरू कर दें।
  3. कई लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए किसी को पोक ना करें: इस बात का ध्यान रखें कि जब आप किसी को पोक करते हैं, तो सिर्फ वही इसके बारे में जान सकता है। इसलिए कई लोगों की तवज्जो पाने के लिए किसी को पोक ना किया जाए, क्योंकि कोई नहीं जान सकेगा कि आप क्या कर रहे हैं।
  4. आप जिन लोगों को अच्छे से नहीं जानते, उनको पोक ना करें: अगर आपका फेसबुक फ्रेंड दुनिया के किसी दूसरे कोने में रहता है, आप चाहें तो उसको पोक कर सकते हैं, लेकिन यह एक अच्छा विचार नहीं है। क्योंकि किसी ऐसे व्यक्ति का पोक मिलना जो आपका करीबी नहीं है, आपके लिए थोड़ा अजीब हो सकता है।

सलाह

  • जब भी आप और आपके दोस्त एक दूसरे को पोक करते हैं, तो इससे आपकी दोस्ती और पक्की हो जाती है!!
  • आपका कोई भी दोस्त आपको पोक कर सकता है और आप भी किसी भी दोस्त को पोक कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि कोई खास व्यक्ति आपको पोक ना करें, तो आपको उसे ब्लॉक करना होगा।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,२२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?