आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) एप पर और फेसबुक की डेस्कटॉप वेबसाइट (Facebook's desktop website) पर, आपके ऑनलाइन होते हुए भी कुछ खास लोगों को ऑफलाइन (offline) दिखाई देने का तरीका सिखाएगी। मोबाइल के लिए, फेसबुक मैसेंजर पर अपने एक्टिव स्टेटस (Active status) को "ऑफ (Off)" पर सेट करने पर आप सभी लोगों को ऑफलाइन दिखना शुरू हो जाते हैं, ऐसे कुछ खास लोगों के लिए, जिन्हें आप ओफलाइन दिखना चाहते हैं, उन्हें कुछ समय के ब्लॉक करने की सलाह दी जाती है। फेसबुक की डेस्कटॉप साइट का इस्तेमाल करके, आप कुछ खास कांटैक्ट के लिए फेसबुक चैट को ऑफ कर सकते हैं, जिससे कि आप उन कांटैक्ट को ऑफलाइन दिखना शुरू हो जाएंगे, लेकिन वो अभी भी आपको मैसेज जरूर भेज पाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 2:

मोबाइल पर (On Mobile)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एक ब्लू एप है, जिसमें ऊपर व्हाइट लाइटनिंग बोल्ट (चमकती बिजली) बनी होती है।
    • अगर आप पहले से फेसबुक मैसेंजर में साइन इन नहीं हैं, तो आगे बढ़ने से पहले अपना फोन नंबर और पासवर्ड एंटर करें।
  2. टैब पर टैप करें: ये तीन लाइन का एक ग्रुप होता है, जो स्क्रीन के बॉटम-राइट एरिया (आईफोन) में या फिर टॉप-राइट एरिया (एंडरोइड) में होता है।
  3. ऐसा करने से आपका कन्वर्जेशन पेज खुल जाएगा; अगर आपने उनके साथ पहले कभी कोई बात नहीं की है, तो ये पेज खाली रहेगा।
  4. ये कन्वर्जेशन पेज में सबसे ऊपर होता है। ऐसा करने से एक पॉप-अप मेनू सामने आता है।
  5. टैप करें: ये पेज का आखिरी ऑप्शन होगा।
  6. आपकी डिवाइस के हिसाब से ये ग्रीन या ब्लू हो जाएगा। ऐसा करना इस फ्रेंड के लिए आपको ऑनलाइन दिखने से रोक देगा, हालांकि, ये उन लोगों के मैसेज को आप तक पहुँचने से भी रोक लेगा।
    • आप जिन भी लोगों से इसे छिपाना चाहते हैं, उन सभी के लिए इसी प्रोसेस को रिपीट करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

डेस्कटॉप पर (On Desktop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. https://www.facebook.com/ वेबसाइट पर जाएँ। ऐसा करने के बाद, अगर आप पहले से ही फेसबुक में लॉगिन हुए, तो आपका न्यूज फीड (News Feed) ओपन हो जाएगा।
    • अगर आप पहले से फेसबुक पर साइन इन नहीं हैं, तो आगे बढ़ने से पहले अपना ईमेल एड्रेस (या फोन नंबर) और पासवर्ड एंटर करें।
  2. ये आइकॉन फेसबुक विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में, चैट बार के ठीक नीचे होगा। एक पॉप-अप मेनू सामने आएगा।
    • अगर अभी आपकी पूरी चैट बंद है, तो सबसे पहले turn on chat लिंक पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करें: ये पॉप-अप मेनू में बीच में ही होगा।
  4. ये ऑप्शन आपको उन खास कांटैक्ट को सिलेक्ट करने देता है, जिन्हें आप ऑफलाइन दिखना चाहते हैं।
    • अगर आप कुछ लोगों को ऑनलाइन दिखना चाहते हैं, तो "Turn off chat for all contacts except" सर्कल को क्लिक करें।
  5. उस फ्रेंड को सिलेक्ट करें, जिससे आप इसे छिपाना चाहते हैं: ऐसा करने के लिए, अपने फ्रेंड का नाम टाइप करे, फिर टेक्स्ट फील्ड में नीचे नजर आने वाले उनके नेम पर क्लिक करें।
    • अगर आप केवल कुछ ही लोगों के लिए चैट बंद कर रहे हैं, तो बस उन लोगों का नाम एंटर करें, जिन्हें आप ऑनलाइन दिखना चाहते हैं।
  6. क्लिक करें: ये विंडो में नीचे मौजूद एक नीला बटन होती है। ये सिलेक्ट किए फ्रेंड्स के लिए फेसबुक चैट को बंद कर देगा, जिससे आप ऑफलाइन दिखाई देंगे।
    • आप अभी भी इन कांटैक्ट से मैसेज और नोटिफिकेशन पाएंगे, लेकिन वो अब उनके "Active Now" चैट बार में आपको नहीं पाएंगे।

सलाह

  • आप फेसबुक मैसेंजर में People टैब ओपन करके, Active टैब पर टैप करके और अपने खुद के नाम के सामने मौजूद स्विच को लेफ्ट साइड स्लाइड करके पूरी तरह से ऑफलाइन जा सकते हैं।

चेतावनी

  • आपका "Last Online" टैग, जो आखिरी बार आप कब लॉगिन हुए थे, का टाइम दिखाता है, अब आपके कांटैक्ट को आपके द्वारा चैट को बंद करने के समय को डिस्प्ले करेगा।
  • अगर आप फेसबुक मैसेंजर में ब्लॉक किए कांटैक्ट से मैसेज पाना या भेजना चाहते हैं, तो आपको उन्हें अनब्लॉक (unblock) करना होगा।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,०५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?