आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको, आपके फेसबुक (Facebook) अकाउंट पर मौजूद फोटो या एल्बम को आपके अलावा, दूसरे लोगों के द्वारा देखे जाने से बचाना सिखाएगी। आप फ़ोटोज़ को फेसबुक के वेबसाइट और मोबाइल वर्जन पर प्राइवेट बना सकते हैं। एक बात का खयाल रखें कि आप उन फोटोज, वीडियोज़ औए एल्बम्स के लिए प्राइवेसी ऑप्शन को एडिट नहीं कर सकते, जिन्हें आपने आपकी प्रोफाइल पर अपलोड नहीं किया है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

डेस्कटॉप पर किसी एक अकेली फोटो को प्राइवेट बनाना (Making a Single Photo Private on Desktop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ब्राउज़र में https://www.facebook.com/ पर जाएँ। अगर आप फेसबुक पर लॉगिन होंगे, तो इससे आपका न्यूज़ फीड (News Feed) खुल जाएगा।
    • अगर आप फेसबुक पर लॉगिन नहीं हैं, तो फिर ऐसा करने के लिए अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।
  2. फेसबुक पेज के टॉप-राइट साइड में अपने नेम पर क्लिक करें।
  3. टैब पर क्लिक करें: आप इसे आपके फेसबुक पेज के सबसे ऊपर मौजूद कवर फोटो के नीचे पाएँगे।
  4. पेज में सबसे ऊपर एक केटेगरी टैब (जैसे कि, Your Photos ) क्लिक करें।
  5. उस फोटो पर क्लिक करें, जिसे आप प्राइवेट बनाना चाहते हैं। ऐसा करने से फोटो ओपन हो जाएगी।
    • इस फोटो को किसी और के द्वारा अपलोड नहीं किया होना चाहिए, बल्कि आपके द्वारा ही अपलोड किया जाना चाहिए।
  6. ये आइकॉन आमतौर पर एक इंसान (या दो लोगों) की आकृति लिए होता है, जिसे आप फोटो के अपर-राइट साइड में आपके नाम के दाएँ तरफ और नीचे पाएँगे। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
    • अगर इस आइकॉन को क्लिक करने पर सामने एक मेन्यू आता है, जिस पर Edit Post Privacy लिखा हो, तो फिर पोस्ट पर जाने के लिए Edit Post Privacy क्लिक करें, फिर आगे जाने से पहले पोस्ट के टॉप पर मौजूद प्राइवेसी आइकॉन को क्लिक करें।
  7. क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू में होता है।
  8. क्लिक करें: ये विकल्प एक्सपांड हुए ड्रॉप-डाउन मेन्यू में मौजूद होता है।ऐसा करते ही आपकी फोटो की प्राइवेसी फौरन बदल जाएगी, ताकि उसे केवल आप ही देख सकें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

मोबाइल पर किसी एक अकेली फोटो को प्राइवेट बनाना (Making a Single Photo Private on Mobile)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फेसबुक एप आइकॉन, जो एक डार्क-ब्लू बैकग्राउंड पर एक व्हाइट कलर का "f" बना हुआ होता है। अगर आप लॉगिन होंगे, तो इससे आपका न्यूज़ फीड (News Feed) खुल जाएगा।
    • अगर आप फेसबुक पर लॉगिन नहीं हैं, तो फिर आगे बढ़ने से पहले, अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।
  2. टैप करें: ये या तो स्क्रीन के बॉटम-राइट कॉर्नर में (आईफोन) होता है या फिर स्क्रीन के टॉप (एंड्रॉयड) में मौजूद होता है। एक मेन्यू सामने आएगा।
  3. ये ऑप्शन मेन्यू में सबसे ऊपर होता है। ऐसा करते ही आपका प्रोफाइल पेज खुल जाता है।
  4. ये आपकी इन्फोर्मेशन सेक्शन के नीचे मौजूद एक टैब होता है।
  5. पेज में सबसे ऊपर एक केटेगरी टैब (जैसे कि, Uploads ) पर क्लिक करें।
  6. उस फोटो पर क्लिक करें, जिसे आप प्राइवेट बनाना चाहते हैं। ऐसा करने से फोटो ओपन हो जाएगी।
    • आपके द्वारा सिलेक्ट की हुई इस फोटो को किसी और के द्वारा आपको टैग नहीं किया होना चाहिए, बल्कि आपके द्वारा ही अपलोड किया जाना चाहिए। आप उन फ़ोटोज़ के लिए प्राइवेसी ऑप्शन को एडजस्ट नहीं कर सकते हैं, जो आपकी नहीं हैं।
  7. टैप करें: ये स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है। एक मेन्यू सामने आएगा।
    • एंड्रॉयड पर, इसकी जगह पर फोटो को टैप और होल्ड करें।
  8. टैप करें: ये ऑप्शन मेन्यू में होता है। ऐसा करते ही एक नया मेन्यू खुलता है।
    • कुछ फ़ोटोज़ के लिए, आप यहाँ पर इसकी जगह पर Edit Post Privacy को टैप करेंगे।
    • अगर आप इस ऑप्शन को नहीं देखते हैं, तो आप जिस फोटो की तलाश में हैं, वो एक यूजर-क्रिएटेड एल्बम है और उसे प्राइवेट नहीं बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको इसके एल्बम को प्राइवेट बनाने की जरूरत होगी।
  9. टैप करें: ये मेन्यू में सबसे नीचे होता है।
    • अगर वहाँ पर मेन्यू में Only me ऑप्शन है, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
  10. टैप करें: ये ऑप्शन मेन्यू में होता है।
  11. टैप करें: ये स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है। ऐसा करते ही आपका फोटो प्रेफेरेंस बदल जाता है और वो सिर्फ आपके अलावा, बाकी हर किसी के लिए छिप जाती है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

डेस्कटॉप पर किसी एल्बम को प्राइवेट बनाना (Making an Album Private on Desktop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ब्राउज़र में https://www.facebook.com/ पर जाएँ। अगर आप फेसबुक पर लॉगिन होंगे, तो इससे आपका न्यूज़ फीड (News Feed) खुल जाएगा।
    • अगर आप फेसबुक पर लॉगिन नहीं हैं, तो फिर ऐसा करने के लिए अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।
  2. फेसबुक पेज के टॉप-राइट साइड में अपने नेम पर क्लिक करें।
  3. टैब पर क्लिक करें: आप इसे आपके फेसबुक पेज के सबसे ऊपर मौजूद कवर फोटो के नीचे पाएँगे।
  4. टैब पर क्लिक करें: ये "Photos" पेज के अपर-राइट साइड में होता है। ये आपकी फेसबुक प्रोफाइल पर मौजूद फोटो एल्बम की एक लिस्ट को ओपन कर देगा।
  5. आप जिसे प्राइवेट बनाना चाहते हैं, उस एल्बम को पाएँ।
    • कुछ फेसबुक एल्बम्स फेसबुक प्रोफाइल पर बिल्ट-इन (पहले से मौजूद) होते हैं और उन्हें प्राइवेट नहीं किया जा सकता है।
    • "Mobile Uploads" एल्बम (या एप्पल (Apple) फोन के पुराने अपलोड्स के लिए "iOS Photos" एल्बम) की प्राइवेसी को एडिट नहीं किया जा सकता है।
  6. क्लिक करें: ये एल्बम कवर के लोअर-राइट कॉर्नर में होता है। ऐसा करते ही एक छोटा सा मेन्यू सामने आ जाता है।
  7. क्लिक करें: ये ऑप्शन मेन्यू में होता है। एल्बम पेज खुल जाएगा।
  8. आप इसे पेज में सबसे ऊपर पाएँगे। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  9. क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन बॉक्स में होता है।
    • अगर आप इस ऑप्शन को नहीं देख पा रहे हैं, तो फिर मेन्यू को बढ़ाने के लिए See all lists... क्लिक करें।
  10. क्लिक करें: ये बटन पेज के अपर-राइट साइड में होती है। ऐसा करते ही आपके एल्बम के सिर्फ आपके ही लिए विजिबल होने की आपकी सेटिंग्स और चेंजेस सेव हो जाएंगी।
विधि 4
विधि 4 का 4:

मोबाइल पर किसी एल्बम को प्राइवेट बनाना (Making an Album Private on Mobile)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फेसबुक एप आइकॉन, जो एक डार्क-ब्लू बैकग्राउंड पर एक व्हाइट कलर का "f" बना हुआ होता है। अगर आप लॉगिन होंगे, तो इससे आपका न्यूज़ फीड (News Feed) खुल जाएगा।
    • अगर आप फेसबुक पर लॉगिन नहीं हैं, तो फिर आगे बढ़ने से पहले, अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें।
  2. टैप करें: ये या तो स्क्रीन के बॉटम-राइट कॉर्नर में (आईफोन) होता है या फिर स्क्रीन के टॉप (एंड्रॉयड) में मौजूद होता है। एक मेन्यू सामने आएगा।
  3. ये ऑप्शन मेन्यू में सबसे ऊपर होता है। ऐसा करते ही आपका प्रोफाइल पेज खुल जाता है।
  4. ये आपकी इन्फोर्मेशन सेक्शन के नीचे मौजूद एक टैब होता है।
  5. टैप करें: ये टैब स्क्रीन के अपर-राइट साइड में होता है। ये आपकी फेसबुक प्रोफाइल पर मौजूद सारे फोटो एल्बम की एक लिस्ट को ओपन कर देगा।
  6. आप केवल उन्हीं एल्बम्स को प्राइवेट बना सकते हैं, जिन्हें आपने फेसबुक पर अपलोड किया है।
  7. टैप करें: ये एल्बम के टॉप-राइट कॉर्नर में होती हैं।
    • अगर आप इस ऑप्शन को नहीं देखते हैं, तो इसका मतलब एल्बम की प्राइवेसी को एडिट नहीं किया जा सकता है।
  8. ये प्राइवेसी सेटिंग आमतौर पर Friends या Public होगी; ये स्क्रीन के मिडिल में होती है। ऐसा करते ही सामने एक मेन्यू आ जाता है।
  9. टैप करें: ये मेन्यू में होता है। ऐसा करते ही आपका सिलेक्शन सेव हो जाएगा और मेन्यू क्लोज हो जाएगा।
  10. टैप करें: ये स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है। ऐसा करते ही आपका फोटो एल्बम प्रेफेरेंस सेव हो जाता है, जिसका मतलब कि सिर्फ आप ही एल्बम को देख सकेंगे।

सलाह

  • अगर कोई ऐसी फोटो अपलोड करता है, जिसे आप फेसबुक पर नहीं देखना चाहते हैं, तो आप उस पोस्ट को रिपोर्ट करके, फेसबुक तक रिव्यू के लिए भेज सकते हैं।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
एक यूट्यूब अकाउंट बनायें (Create a YouTube Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?