आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको फेसबुक के ऑफिशियल चैट एप मैसेंजर (Messenger) का इस्तेमाल करना सिखाएगी। मैसेंजर एक स्टैंडअलोन मैसेजिंग एप है, जो फेसबुक पर चैट करने की क्षमता को आपके फोन, टेबलेट और वेब पर रिप्लेस करता है। अपने फेसबुक फ्रेंड्स से चैट करने के साथ, आप इस पर फ्री वॉइस और वीडियो कॉल्स भी कर सकते हैं, मनी एक्सचेंज (हालांकि,ये फीचर अभी सभी जगह उपलब्ध नहीं है) कर सकते हैं और अपनी चैट को कस्टम कलर्स, स्टिकर्स और इमोजी के जरिए पर्सनलाइज करते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 7:

फोन या टेबलेट पर मैसेंजर इन्स्टाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप एक आईफोन या आईपैड का यूज कर रहे हैं, तो आप आपकी होम स्क्रीन पर या एक फोल्डर में ब्लू और व्हाइट "A" बने एप स्टोर के एक आइकॉन को देखेंगे। अगर आपके पास में एक एंड्रॉयड है, तो आप एप ड्रॉअर में मल्टीकलर्ड ट्राएंगल प्ले स्टोर आइकॉन को पाएंगे।
  2. के लिए सर्च करें: सर्च बार (एंड्रॉयड) या मैग्निफ़ाइंग ग्लास (आईफोन/आईपैड) पर टैप करें, facebook messenger टाइप करें और Search या Enter की पर टैप करें। मेचिंग रिजल्ट्स की एक लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
  3. ये एक ब्लू और व्हाइट स्पीच बबल आइकॉन के साथ में एक चमकती हुई बिजली लिए एक एप होता है। डेवलपर को "Facebook" की तरह दर्शाया गया होगा।
  4. (आईफोन/आईपैड) या Install (एंड्रॉयड) टैप करें: बटन पेज के टॉप-राइट कॉर्नर में दिखाई देगी। ऐसा करने से इन्स्टालेशन स्टार्ट हो जाएगा। इन्स्टालेशन के पूरे होने के बाद, Messenger आइकॉन आपकी होम स्क्रीन पर (आईफोन/आईपैड) या एप ड्रॉअर (एंड्रॉयड) में एड हो जाएगा।
    • हो सकता है कि एप डाउनलोड करने से पहले PIN एंटर करके या फिर एक बायोमेट्रिक वेरिफ़ाई करके आपको अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए बोला जाए।
  5. ये एक ब्लू और व्हाइट स्पीच बबल आइकॉन के साथ में एक चमकती हुई बिजली लिए एक एप होता है। आप इसे आपकी होम स्क्रीन पर, एप ड्रॉअर में या फिर सर्च करके पा सकते हैं।
    • अगर आप अभी भी एप स्टोर पर या प्ले स्टोर पर हैं, तो आप OPEN बटन टैप करके भी इस एप को लॉंच कर सकते हैं।
  6. अपना वो ईमेल एड्रेस या फोन नंबर एंटर करें, जिससे आप आपके फेसबुक अकाउंट पर साइन किया करते हैं, साथ में पासवर्ड भी एंटर करें और फिर Log In पर टैप करें। एक बार लॉगिन करने के बाद, आप अपने चैट पेज को देखेंगे, जसे आप स्क्रीन में नीचे दिखने वाले चैट बबल पर टैप करके भी पा सकते हैं।
    • अगर आपका फेसबुक अकाउंट नहीं है, तो अभी एक अकाउंट सेटअप करने के लिए Create New Account पर टैप करें।
    • अगर आप आपकी लॉगिन की जानकारी भूल गए हैं, तो स्क्रीन में सबसे नीचे Forgot Password? पर टैप करें और स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
  7. पर्मिशन देने और नोटिफिकेशन एनेबल करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें: आपके फोन या टेबलेट की सेटिंग के अनुसार, आपको आपके मैसेंजर को अपने फोन या टेबलेट के कुछ विशेष एलिमेंट्स का एक्सेस देना होगा। आपको कुछ प्लेटफॉर्म्स पर नोटिफिकेशन को पर्मिशन देने के लिए भी पूछा जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 7:

मैसेज भेजना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप फोन या टेबलेट यूज कर रहे हैं, तो आप आपकी होम स्क्रीन पर, एप ड्रॉअर में या फिर सर्च करके इसे एक ब्लू और व्हाइट स्पीच बबल आइकॉन के साथ में एक चमकती हुई बिजली लिए एक एप की तरह पाएंगे। कंप्यूटर पर, अपने वेब ब्राउज़र में https://www.messenger.com पर जाएँ।
  2. अपने कन्वर्जेशन को देखने के लिए चैट टैब पर टैप करें: आप जब मैसेंजर लॉंच करते हैं, तब आपको आपके सारे फेसबुक कन्वर्जेशन चैट टैब में नजर आएंगे। आप स्क्रीन में नीचे मौजूद चैट बबल आइकॉन को टैप करके भी कहीं से भी इस टैब को पा सकते हैं।
    • अगर आप कंप्यूटर पर मैसेंजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपकी चैट पेज के लेफ्ट साइड पर एक लिस्ट के साथ में नजर आएंगी।
    • अगर आप एक नया मैसेज तैयार करने की बजाय किसी मौजूदा कन्वर्जेशन को रिप्लाई करना चाहते हैं, तो चैट लिस्ट से उसी कन्वर्जेशन को सिलेक्ट कर लें, फिर स्टेप 5 पर चले जाएँ।
  3. ये चैट स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में मौजूद एक पेंसिल आइकॉन होता है। [१] एक न्यू मैसेज विंडो सामने आ जाएगी।
  4. एक रिसिपिंट या मैसेज पाने को सिलेक्ट करें या एंटर करें: किसी एक सजेस्टेड कांटैक्ट पर टैप करें या फिर पेज पर सबसे ऊपर मौजूद फील्ड में एक नेम टाइप करके स्टार्ट करें। सर्च रिजल्ट्स में दिखने वाले नाम से अपने उस फ्रेंड को सिलेक्ट करें, जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं।
    • फोन या टेबलेट पर, जब आप एक रिसिपिंट को सिलेक्ट कर लें, तब टॉप-राइट कॉर्नर पर Done (आईफोन/आईपैड) या OK (एंड्रॉयड) पर टैप करें।
    • आप एक से ज्यादा फ्रेंड को एड करके एक ग्रुप मैसेज कर सकते हैं।
  5. अपने टेक्स्ट को लिखने के लिए मैसेज में नीचे मौजूद टाइपिंग एरिया पर टैप या क्लिक करें। अगर आप चाहें, तो फोन या टेबलेट के इमोजी कीबोर्ड का इस्तेमाल करके इमोजी भी शामिल कर सकते हैं।
    • कंप्यूटर पर इमोजी इन्सर्ट करने के लिए, टाइपिंग एरिया के राइट साइड पर मौजूद स्माइली फेस पर क्लिक करके पैनल ओपन कर लें और फिर आप जिस इमोजी को इन्सर्ट करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  6. मैसेज भेजने के लिए पेपर एयरप्लेन आइकॉन पर टैप करें: ये चैट के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है। आपका मैसेज चैट के सभी मेंबर्स को पहुँच जाएगा।
  7. आपके मैसेज के स्टेटस को दर्शाने के लिए, उसके सामने अलग-अलग आइकॉन नजर आएंगे। यहाँ पर उन आइकॉन को समझने का तरीका दिया गया है:
    • एक खाली ब्लू सर्कल का मतलब की आपका मैसेज अभी भी भेजा जा रहा है।
    • अंदर एक चेकमार्क लिए एक खाली ब्लू सर्कल का मतलब की मैसेज अब भेजा जा चुका है।
    • अंदर एक चेकमार्क लिए एक सॉलिड ब्लू सर्कल का मतलब की मैसेज अब रिसिपिंट के मैसेंजर तक पहुँच चुका है, लेकिन अभी तक पढ़ा नहीं गया है।
    • जब वो आपके मैसेज को पढ़ लेंगे, तब उस इंसान के प्रोफ़ाइल फोटो का एक छोटा वर्जन नजर आएगा।
  8. फोटो या वीडियो लेने और भेजने के लिए कैमरा बटन को टैप करें: आप अपने कैमरा का इस्तेमाल करके तुरंत एक पिक्चर ले सकते हैं और उस पिक्चर को चैट में मौजूद सामने वाले को भेज सकते हैं। जब आप पहली बार इस फीचर का इस्तेमाल करेंगे, तब मैसेज को अपने कैमरा का एक्सेस देने के लिए स्क्रीन पर आने पर इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
    • पिक्चर लेने के लिए सर्कल पर टैप करें या वीडियो के लिए, दबाएँ और रिकॉर्ड करें। वीडियो 15 सेकंड तक लंबा हो सकता है। आप रिकॉर्डिंग कैन्सल करने के लिए अपनी उंगली को बटन से ड्रैग करके हटा सकते हैं।
    • सामने और पीछे वाले कैमरा में बदलने के लिए कोने में मौजूद कैमरा आइकॉन पर टैप करें।
    • पिक्चर लेने या वीडियो को रिकॉर्ड करने के बाद उसे कन्वर्जेशन में भेजने के लिए, Send आइकॉन (ब्लू पेपर एयरप्लेन) टैप करें।
  9. पहले से सेव इमेज को भेजने के लिए Gallery आइकॉन टैप करें: ये आपके कन्वर्जेशन में नीचे मौजूद टाइपिंग एरिया के ठीक सामने मौजूद एक फोटोग्राफ रहेगी। ये आपको आपके कंप्यूटर, फोन या टेबलेट से एक फोटो या वीडियो सिलेक्ट करने और फिर उसे चैट में भेजने देता है।
  10. GIFs एनिमेटेड इमेज होती हैं, जो क्विक रिएक्शन के लिए काफी पॉपुलर हैं। मैसेंजर आपको कई पॉपुलर GIF साइट्स से GIF को सर्च करने और उन्हें तुरंत अपने कन्वर्जेशन में भेजने की सुविधा देता है। आप जब इस टैब को ओपन करेंगे, तो आजकल की कुछ सबसे ज्यादा पॉपुलर GIF यहाँ पर नजर आएंगी।
    • आप जिस GIF का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसके लिए सर्च करें। उदाहरण के लिए, अगर आप Battlestar Galactica GIF सेंड करना चाहते हैं, तो सर्च फील्ड में battlestar टाइप करें।
    • GIF को टैप करने से वो तुरंत इस कन्वर्जेशन में सेंड हो जाएगी।
  11. स्टिकर्स भेजने के लिए, स्माइली (मोबाइल) या स्टिकर्स (कंप्यूटर) आइकॉन पर टैप करें: फेसबुक मैसेंजर में कई तरह के स्टिकर्स मौजूद हैं, जिन्हें आप आपके मेसें में इन्सर्ट कर सकते हैं। आपके पास में मौजूद अलग-अलग पैक्स को देखने के लिए, स्टिकर पैनल के ऊपरी भाग के साथ बाएँ और दाएँ स्क्रॉल करें।
    • स्टिकर को तुरंत भेजने के लिए, उस पर टैप करें।
    • प्रिव्यू देखने के लिए स्टिकर को दबाएँ और दबाकर रखें। ज़्यादातर स्टिकर्स एनिमेटेड होते हैं।
    • नए स्टिकर पैक्स के लिए स्टिकर स्टोर को ब्राउज़ करने के लिए लिस्ट के राइट साइड पर मौजूद + आइकॉन पर टैप करें।
  12. ऑडियो नोट सेंड करने के लिए माइक्रोफोन आइकॉन पर टैप करें: आप ऐसे ऑडियो नोट्स रिकॉर्ड कर सकते हैं, जिसे कन्वर्जेशन में शामिल दूसरे लोग उनके हिसाब से प्ले कर सकें।
    • अपने ऑडियो नोट को रिकॉर्ड करना शुरू करने के लिए रिकॉर्ड को दबाएँ और दबाकर रखें: रिकॉर्डिंग को तुरंत भेजने के लिए अपनी उँगलियों को रिलीज कर लें। कैन्सल करने के लिए रिकॉर्ड बटन से अपनी उंगली को ड्रैग करके हटाएँ और रिलीज करें।
  13. कस्टमाइजेशन फीचर्स को एक्सेस करने के लिए, सबसे ऊपर चैट नेम पर टैप करें (आईफोन/आईपैड) या फिर टॉप-राइट पर मौजूद एक सर्कल में छोटे "i" (एंड्रॉयड/डेस्कटॉप) को टैप करें। यहाँ से आप इस स्क्रीन पर आपके कन्वर्जेशन से जुड़ी सेटिंग्स को बदल सकते हैं। एक बात ध्यान रखें कि इनमें से कुछ बदलाव सभी पार्टीसिपेंट्स के द्वारा देखे जा सकेंगे:
    • कन्वर्जेशन के कलर को बदलने के लिए Color टैप करें। दूसरे पार्टीसिपेंट्स इस बदलाव को देख सकेंगे।
    • लाइक बटन को रिप्लेस करने के लिए कन्वर्जेशन के लिए एक स्पेशल केरेक्टर असाइन करने के लिए Emoji टैप करें।
    • किसी भी पार्टीसिपेंट को एक स्पेशल निकनेम देने के लिए Nicknames टैप करें। ये केवल मौजूदा कन्वर्जेशन पर ही अप्लाई होगा।
    • आप इस चैट के रिस्पोंस के लिए किस तरह से नोटिफ़ाइ होना चाहते हैं, को कंट्रोल करने के लिए Notifications या Mute टैप करें।
विधि 3
विधि 3 का 7:

वॉइस या वीडियो कॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने मौजूदा कन्वर्जेशन को देखने के लिए चैट टैब पर टैप करें: आप जब मैसेंजर लॉंच करते हैं, तब आपको आपके सारे फेसबुक कन्वर्जेशन चैट टैब में नजर आएंगे। आप स्क्रीन में नीचे मौजूद चैट बबल आइकॉन को टैप करके भी कहीं से भी इस टैब को पा सकते हैं।
    • अगर आप कंप्यूटर पर मैसेंजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपकी चैट पेज के लेफ्ट साइड पर एक लिस्ट के साथ में नजर आएंगी।
  2. आप जिस इंसान को कॉल करना चाहते हैं, उसके साथ के कन्वर्जेशन को ओपन करें: आप मैसेंजर पर मौजूद किसी को भी फ्री में फोन या वीडियो कॉल कर सकते हैं। चैट ओपन करने के लिए पर्सन के नेम को टैप या क्लिक करें।
    • आप एक पूरे ग्रुप को या केवल एक अकेले इंसान के साथ वीडियो या चैट कर सकते हैं। [२]
    • मैसेंजर में कॉल करने की कोई फीस नहीं है, लेकिन अगर आप एक वायरलेस नेटवर्क से कनैक्ट नहीं हैं, तो आपको आपके मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करना होगा। एक वीडियो चैट बहुत तेजी से डेटा को खत्म कर सकती है, इसलिए जब आप Wi-Fi से न जुड़े हों, तब अपने वीडियो चैट को कम करने की कोशिश करें।
  3. वॉइस कॉल करने के लिए, टॉप-राइट कॉर्नर में मौजूद रेगुलर फोन रिसीवर आइकॉन को टैप करें। वीडियो कॉल के लिए, ठीक इसके दाएँ तरफ मौजूद वीडियो कैमरा आइकॉन को टैप करें। मैसेंजर सामने वाले इंसान को कॉल करने की कोशिश करेगा। उनकी डिवाइस रिंग होगी, बशर्ते उन्होने कॉल नोटिफिकेशन को एनेबल कर रखा हो और एक एक्टिव इन्टरनेट कनैक्शन इस्तेमाल कर रहे हों।
    • अगर आप पहली बार इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो मैसेंजर को आपके कैमरा और/या माइक्रोफोन को एक्सेस देने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
  4. कॉल खत्म करने के लिए रेड-एंड-व्हाइट फोन रिसीवर आइकॉन को टैप करें: ये आपके चैटिंग के दौरान स्क्रीन पर दिखाई देगा। ये आपके कॉल को डिस्कनैक्ट कर देगा और आपको वापस मैसेंजर पर ले जाएगा।
विधि 4
विधि 4 का 7:

ब्लॉक और अनब्लॉक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने मौजूदा कन्वर्जेशन को देखने के लिए चैट टैब पर टैप करें: आप जब मैसेंजर लॉंच करते हैं, तब आपको आपके सारे फेसबुक कन्वर्जेशन चैट टैब में नजर आएंगे। आप स्क्रीन में नीचे मौजूद चैट बबल आइकॉन को टैप करके भी कहीं से भी इस टैब को पा सकते हैं।
    • अगर आप कंप्यूटर पर मैसेंजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो https://www.messenger.com पर जाएँ। आपकी चैट पेज के लेफ्ट साइड पर एक लिस्ट के साथ में नजर आएंगी।
    • मैसेंजर पर किसी को ब्लॉक करना किसी को फेसबुक पर ब्लॉक करने से अलग होता है। [३] आप जब किसी को मैसेंजर में ब्लॉक करते हैं, तो वो आपको मैसेंजर के जरिए कांटैक्ट नहीं कर सकते, लेकिन वो अभी भी आपके फेसबुक पोस्ट को देख और उस पर कमेंट्स कर सकते हैं।
  2. आप जिस इंसान को ब्लॉक करने चाहते हैं, उसके साथ की चैट को ओपन करें: आप चैट लिस्ट से कन्वर्जेशन को सिलेक्ट करके ऐसा कर सकते हैं।
  3. उस इंसान के नेम (मोबाइल) या सर्कल में मौजूद "i" (कंप्यूटर) को टैप करें: ये कन्वर्जेशन में सबसे ऊपर होगी।
  4. नीचे स्क्रॉल करने और Block (मोबाइल) या Block Messages (कंप्यूटर) टैप करें: एक्सट्रा ऑप्शन (या अगर आप कंप्यूटर यूज कर रहे हैं, तो कंफ़र्मेशन मैसेज) सामने आएगा।
  5. (मोबाइल) या Block Messages (कंप्यूटर) टैप करें: अगर आप कंप्यूटर यूज कर रहे हैं, तो इस यूजर से आने वाले मैसेज अब ब्लॉक हो जाएंगे। अगर आप एक फोन या टेबलेट यूज कर रहे हैं, तो एक कंफ़र्मेशन मैसेज सामने आएगा।
  6. इस यूजर से आने वाले मैसेज अब ब्लॉक हो जाएंगे।
  7. अगर आपने फैसला किया कि आप किसी को फिर से कांटैक्ट करना चाहते हैं, तो उन्हें अनब्लॉक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें: [४]
    • आईफोन/आईपैड: चैट टैब पर, अपनी प्रोफ़ाइल फोटो पर टैप करें और नीचे स्क्रॉल करें और People टैप करें। फिर Blocked टैप करें, आप जिस इंसान को अनब्लॉक करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें और फिर Unblock on Messenger टैप करें। कंफ़र्म करने के लिए Unblock सिलेक्ट करें।
    • एंड्रॉयड: चैट टैब पर, अपनी प्रोफ़ाइल फोटो पर टैप करें और फिर नीचे स्क्रॉल करें और People टैप करें। Blocked People टैप करें, और फिर आप जिस इंसान को अनब्लॉक करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें और उसके सामने मौजूद Unblock टैप करें। Unblock on Messenger टैप करें और फिर कंफ़र्म करने के लिए Unblock सिलेक्ट करें।
    • कंप्यूटर: https://www.facebook.com पर लॉगिन करें। पेज के टॉप-राइट कॉर्नर के डाउन एरो को क्लिक करें और फिर Settings क्लिक करें। पेज के लेफ्ट साइड पर Blocking क्लिक करें और फिर आप जिस इंसान को अनब्लॉक करना चाहते हैं, उसके सामने के Unblock को क्लिक करें।
विधि 5
विधि 5 का 7:

अपनी लोकेशन शेयर करना (केवल मोबाइल पर)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने मौजूदा कन्वर्जेशन को देखने के लिए चैट टैब पर टैप करें: आप जब मैसेंजर लॉंच करते हैं, तब आपको आपके सारे फेसबुक कन्वर्जेशन चैट टैब में नजर आएंगे। आप स्क्रीन में नीचे मौजूद चैट बबल आइकॉन को टैप करके भी कहीं से भी इस टैब को पा सकते हैं।
  2. आप कन्वर्जेशन में अपनी लोकेशन इन्सर्ट कर सकते हैं, ताकि आपके फ्रेंड्स आसानी से आपको ढूंढ सकें।
  3. चार नीले डॉट (एंड्रॉयड) या प्लस + (आईफोन/आईपैड) टैप करें: इनमें से एक ऑप्शन आपके टाइपिंग एरिया के सामने नजर आएगा। [५]
  4. ये पेपर एयरप्लेन होता है। अगर आप पहली बार मैसेंजर के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर रहे हैं, तो लोकेशन शेयरिंग को एनेबल करने और पर्मिशन देने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
  5. टैप करें: ये आपके साथ में कन्वर्जेशन में मौजूद इंसान को आपकी मौजूदा लोकेशन को शेयर कर देगा।
    • अगर आप दूसरी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं, तो टॉप-राइट (एंड्रॉयड) या बॉटम-राइट (आईफोन/आईपैड) में मौजूद पुशपिन आइकॉन को टैप करें और पिन को आपकी चाही हुई लोकेशन पर ड्रैग करके ले जाएँ और फिर Send This Location या Send Pin टैप करें। [६]
विधि 6
विधि 6 का 7:

नोटिफिकेशन प्रेफरेंस एडजस्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जब मैसेंजर लॉंच करते हैं, तब आपको आपके सारे फेसबुक कन्वर्जेशन चैट टैब में नजर आएंगे। आप स्क्रीन में नीचे मौजूद चैट बबल आइकॉन को टैप करके भी कहीं से भी इस टैब को पा सकते हैं।
    • अगर आप कंप्यूटर पर मैसेंजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपकी चैट पेज के लेफ्ट साइड पर एक लिस्ट के साथ में नजर आएंगी।
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फोटो (मोबाइल) या गियर आइकॉन (कंप्यूटर) पर टैप करें: ऑप्शन के साथ में एक लिस्ट सामने नजर आएगी।
  3. या Notifications टैप करें।
  4. अगर आप कुछ समय के लिए मैसेंजर के नोटिफिकेशन नहीं पाना चाहते हैं, तो Do Not Disturb (आईफोन/आईपैड/Computer) टैप करें या फिर On को टैप करके स्विच ऑफ (एंड्रॉयड) कर दें। आप कितने समय के लिए नोटिफिकेशन को बंद रखना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें —ये टाइम पूरा होने के बाद वो वापस ऑन हो जाएंगे।
  5. प्रिव्यू आपको मैसेज करने वाले इंसान के नाम के साथ में मैसेज के कंटेन्ट को भी नोटिफिकेशन में भेजा करता है। अगर आप इस इन्फोर्मेशन को अपनी लॉक स्क्रीन पर नहीं देखना चाहते हैं, तो इसे बंद कर दें।
  6. अपने फोन के वाइब्रेशन, साउंड और LED लाइट सेटिंग को एडजस्ट करें (केवल मोबले पर): ये ऑप्शन आपके प्लेटफॉर्म के आधार पर थोड़े अलग होते हैं, लेकिन एंड्रॉयड और आईओएस (iOS) दोनों ही मैसेंजर में कोई मैसेज आने पर आपके फोन या टेबलेट पर होने के तरीके को कंट्रोल कर सकते हैं।
    • अगर आप अपने नोटिफिकेशन को और भी फाइन-ट्यून करना चाहते हैं, तो आपको आपके एंड्रॉयड, आईफोन या आईपैड के Settings एप से ऐसा करना होगा।
विधि 7
विधि 7 का 7:

मैसेंजर के साथ पेमेंट्स इस्तेमाल करना (Using Payments with Messenger)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मैसेंजर में पेमेंट मेथड (सभी लोकेशन पर उपलब्ध नहीं) एड करें: आपको पैसे भेजने और पाने, दोनों ही के लिए एक पेमेंट मेथड को लिंक करने की जरूरत पड़ेगी। ऐसा एक फोन या टेबलेट के मैसेंजर मोबाइल एप के जरिए किया जाना चाहिए। जैसे ही आप पेमेंट मेथड एड कर लेते हैं, फिर आप मैसेंजर में लॉगिन करके कहीं से भी पैसे भेज और पा सकते हैं। पेमेंट फीचर अभी हर जगह पर उपलब्ध नहीं है। पेमेंट मेथड एड करने के लिए:
    • अपने फोन या टेबलेट पर मैसेंजर ओपन करें।
    • टॉप पर अपने प्रोफ़ाइल फोटो पर टैप करें।
    • नीचे स्क्रॉल करें और Payments टैप करें।
    • Add Debit Card या Add PayPal टैप करें।
    • पेमेंट इन्फो एंटर और सेव करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
  2. अगर आप फोन या टेबलेट यूज कर रहे हैं, तो आप आपके होम स्क्रीन, पर एप ड्रॉअर में या फिर सर्च करके एक चमकती हुई बिजली के साथ ब्लू और व्हाइट बबल आइकॉन को पाएंगे। आप आपके कंप्यूर पर https://www.messenger.com क यूज करके भी पैसे भेज सकते हैं।
  3. आप जिसके साथ में पैसे एक्सचेंज करना चाहते हैं, उसके साथ के कन्वर्जेशन को ओपन करें: आप कन्वर्जेशन में एक विशेष अमाउंट को सेंड या रिक्वेस्ट कर सकेंगे।
    • अगर कोई आपकी रिक्वेस्ट के बिना फेसबुक पर आपको पैसे भेजता है और आपका एक लिंक डेबिट कार्ड है, तो आपके कुछ किए बिना पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में चले जाएंगे। [७]
  4. ये मैसेज में नीचे के टाइपिंग एरिया पर होगा। अगर आपकी स्क्रीन छोटी है, तो एडिशनल आइकॉन देखने के लिए आपको 4-डॉट या + टैप करना होगा।
  5. अगर आप फोन या टेबलेट यूज कर रहे हैं, तो अमाउंट को अभी सिलेक्ट करें। अगर आप कंप्यूटर यूज कर रहे हैं, अमाउंट एंटर करने से पहले Pay या Request सिलेक्ट करें।
  6. अगर आप किसी को पैसे भेज रहे हैं, तो ये उनके अकाउंट में पहुँच जाएगा। अगर आप पैसे की रिक्वेस्ट कर रहे है, तो रिसिपिंट को पेमेंट भेजने के प्रॉम्प्ट के साथ में एक नोटिफिकेशन मिलेगा।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
एक यूट्यूब अकाउंट बनायें (Create a YouTube Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१०४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?