आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आपकी ऐसी कोई पुरानी फेवरिट स्वेटर है, जो पूरी स्ट्रेच हो गई है या फिर आपने एक ऐसी स्वेटर खरीद ली है, जो बहुत बड़ी है या जिसका शेप बिगड़ चुका है, तो इसे सिकोड़ने का तरीका जानना, इसे आप पर परफेक्ट फिट होने लायक बना देगा। आप एक ऊनी, कश्मीरी, अंगोरा या मोहेर स्वेटर को वॉशर और ड्रायर में सिकोड़ सकते हैं, एक गीले ऊनी स्वेटर को अपने हाथों से रीशेप कर सकते हैं, कॉटन के स्वेटर को उबाल सकते और आयरन कर सकते हैं या फिर स्वेटर को टेलर करके आप पर फिट करा सकते हैं। आप शायद पाएंगे कि स्ट्रेच हुई स्वेटर को सिकोड़ने में उसे धोना और निचोड़ना आपकी मदद कर सकता है और काफी बड़े हुए गारमेंट के लिए उसे टेलर करना बेहतर ऑप्शन हो।

विधि 1
विधि 1 का 4:

स्वेटर को वॉशर और ड्रायर में सिकोड़ना (Shrinking a Sweater in a Washer and Dryer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये ऊनी, कश्मीरी, अंगोरा या मोहेर स्वेटर के ऊपर बेहतर काम कर सकता है। आप चाहें तो स्वेटर को गरम पानी में भी धो सकते हैं, लेकिन साइकिल को एक पूरे साइकिल से काफी छोटा होना चाहिए। इसे 10 मिनट के लिए टाइम करें और हर कुछ मिनट के बाद इसे चेक करें।
    • आप चाहें तो मशीन में फाइबर्स को फँसने से बचाने के लिए सेटर को एक पिलोकेस में भी रख सकते हैं।
    • इसे फेड होने से रोकने का एक और दूसरा तरीका ये है कि आप इसे उल्टा पलट लें।
  2. हर 6 मिनट में चेक करके स्वेटर को 25 मिनट के लिए लो हीट पर सुखाएँ: हीट फाइबर्स को टाइट कर देगी, जिसकी वजह से गारमेंट सिकुड़ जाता है। स्वेटर को बहुत ज्यादा भी सिकुड़ने से रोकने के लिए उसे हर 6 मिनट के अंदर चेक करते जाएँ।
    • स्वेटर को मशीन में सुखाना ऊनी फाइबर के रेशों को दबा देता है, जो ऊन को छोटा और मोटा बना देता है, जिसकी वजह से ये सिकुड़ जाती है। [1]
  3. स्वेटर को पहन के देखें, लेकिन अगर ये अभी भी बड़ी है, तो इसे फिर से ड्रायर में रख दें: सुनिश्चित करें कि ये फिट हो रही है और बहुत ज्यादा भी नहीं सिकुड़ी है। अगर ये बहुत बड़ी है, तो इसे एक बार फिर से 25 मिनट के लिए ड्रायर में रखें और हर 6 मिनट के बाद चेक करते जाएँ। अगर आप इसे रेगुलरली चेक कर रहे हैं, तो इसे बहुत छोटा नहीं होना चाहिए। इसे दूसरे कपड़ों के साथ 25 मिनट के लिए ड्रायर में डालने से स्वेटर सिकुड़ के एक साइज तक छोटी हो जाएगी। [2]
    • आईने में सभी एंगल पर देख के चेक कर लें कि स्वेटर आपको ठीक से फिट आ गई है।
    • ध्यान दें अगर ये उस जगह पर बहुत टाइट फील हो रही है या ये अभी भी थोड़ी ढीली लग रही है, जहां इसे ठीक फिट होना चाहिए था।
विधि 2
विधि 2 का 4:

ऊनी स्वेटर को रीशेप करना (Reshaping a Wool Sweater)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक सिंक को ठंडे पानी सुर ब्लीच फ्री डिटर्जेंट से भरें: ये काफी ज्यादा स्ट्रेच हुई ऊनी स्वेटर के ऊपर ठीक से काम करता है। 1 चम्मच या 15 ml माइल्ड, ब्लीच फ्री डिटर्जेंट पानी में एड करें। आप चाहें तो ऊनी कपड़ों को धोने के लिए बने डिटर्जेंट का भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं। डिटर्जेंट को पानी में अपने हाथों से मिक्स करें। [3]
  2. हर 3 मिनट में चेंज करते जाएँ और पानी को घुमाएँ। [4] आप चाहें तो फेब्रिक को पानी से स्प्रे करके भी उसे हल्का गीला कर सकते हैं। [5]
    • जब आप स्वर्ल करें, तब स्वेटर को बंच या ट्विस्ट न करें, क्योंकि ये इसके मटेरियल को डैमेज कर देगा।
  3. स्वेटर को टॉवल से ब्लोट करके एक्सट्रा पानी को निकाल लें: इसे ब्लोट करने के लिए, एक्सट्रा पानी को निकालने के लिए टॉवल को स्वेटर के ऊपर दबाएँ। आप चाहें तो स्वेटर को सिंक की दीवार के सामने दबा कर भी इसमें से एक्सट्रा पानी को निकाल सकते हैं। [6]
    • वैकल्पिक रूप से, पानी निकालने के लिए स्वेटर को एक बरीटो में रोल कर लें। बस इतना ध्यान रखें कि आप इसे निचोड़ें नहीं, क्योंकि ये फेब्रिक को बर्बाद कर सकता है।
  4. स्वेटर के एरिया को अपने हाथों से निचोड़ने के लिए फेब्रिक को अपने हाथों से मेनिपुलेट करें: स्वेटर को अपने हाथों से आराम से पकड़कर इसके फेब्रिक के उन पार्ट्स को दबाएँ, जिन्हें आप सिकोड़ना चाहते हैं। अपने हाथों को मजबूती के साथ स्वेटर पर रखें और मटेरियल को अंदर की तरफ दबाने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें। अगर जरूरत पड़े, तो ऐसा पूरे गारमेंट के लिए करें या फिर केवल कुछ ही एरिया के लिए, जैसे कि बस्ट या वेस्ट के लिए करें। [7]
    • स्वेटर से एक्सट्रा पानी को सोखने के लिए नीचे एक टॉवल रख लें।
    • स्वेटर को रीशेप करने के लिए उसे एक फ्लेट सरफेस पर रखें।
  5. आइडियली, आपको इसे उसी सरफेस पर छोड़ना चाहिए, जहां आपने इसे रीशेप किया है, जिससे आपके द्वारा की हुई मेहनत बर्बाद न हो जाए। आप इसे अपने बेड पर, एक टेबल पर, काउंटर पर या किसी दूसरी ऐसी फ्लेट सरफेस पर रख सकते हैं, जहां से ये डिस्टर्ब न हो पाए। इसलिए, अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं, तो इसे उनकी पहुँच से दूर रखें।
    • अपने स्वेटर को बहुत ज्यादा सिकुड़ने से रोकने के लिए, इसे डाइरैक्ट हीट और धूप से दूर रखें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

एक आयरन से सिकोड़ना (Shrinking with an Iron)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्वेटर को 5 मिनट के लिए उबलते पानी से भरे एक बर्तन में रखें: ये कॉटन फेब्रिक के ऊपर ठीक से काम करता है। बर्तन को इतना ऊंचा होना चाहिए कि इसमें स्वेटर के लिए जगह होने के साथ पानी से भरा जा सके। पानी में उबाल आने दें, स्वेटर को एड करें, फिर इसे 5 मिनट के लिए उबलने दें। [8]
    • कलर को फेड होने से रोकने के लिए पानी में 1 कप या 240 ml व्हाइट विनेगर एड करें।
    • उबलते पानी और आयरन के साथ सिकुड़ने के लिए जरूरी है कि गारमेंट को पूरा 100% कॉटन होना चाहिए।
    • ये पहले से सिकुड़े कपड़ों पर शायद काम नहीं करेगा।
  2. स्वेटर को बर्तन से निकाल लें और एक्सट्रा पानी को टॉवल से सोख लें: गीले स्वेटर को तब तक ब्लोट करें, जब तक कि उसमें से पानी टपकना बंद नहीं हो जाता। आप चाहें तो पानी को दबाकर बाहर निकालने के लिए स्वेटर को एक टॉवल के अंदर भी रोल कर सकते हैं। [9]
  3. 5 मिनट के लिए हाइ हीट पर स्वेटर को आयरन करें : हाइ हीट, आपके द्वारा सिकोड़े जाने वाली कॉटन स्वेटर के लिए आइडियल होती है। आयरनिंग बोर्ड पर इसे फ्लेट रखें और इसे हीट डैमेज से बचाने के लिए एक कपड़े से, जैसे कि एक टॉवल से ढँक दें। [10]
    • अगर आपके आयरन पर एक स्टीम फंक्शन है, तो अप आयरन को पानी से भर के और फिर गारमेंट को आयरन करने के पहले उसे गरम करके यूज कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

इसे छोटा करने के लिए टेलर करना (Tailoring a Sweater to Make it Smaller)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने स्वेटर को पहनें और अपनी उँगलियों से एक्सट्रा फेब्रिक को दबा लें: स्वेटर के साइड्स को खींचकर देखें कि ये कितनी बड़ी है और डिसाइड करें कि आप इसे कितना करीब से फिट करना चाहते हैं। फेब्रिक को दबाकर, आप ये तय करेंगे कि जब आप स्वेटर को उल्टा पलटेंगे, तब आपको अपनी सीम को कहाँ से शुरू करना है। [11]
  2. किसी भी मटेरियल से बनी स्वेटर को ऑल्टर किया जा सकता है। बुने स्वेटर पर सीम अलाउएन्स नहीं होती है, लेकिन सीम को पाने के लिए इसे उल्टा पलटने से पता चल जाएगा कि आप ऑल्टर करते समय कहाँ से सीम शुरू करते हैं। यही वो अंदर की सीम है, जिसे आप स्वेटर को ऑल्टर करते समय लेने वाले हैं। [12]
    • सुनिश्चित करें कि स को पूरी तरह से फ्लेट दबाया गया है और ये टेबल पर असिमिट्रिकल है, जिससे कि ये तिरछी न ऑल्टर हो जाए।
    • स्वेटर पर उस जगह पर लाइन बनाने के लिए चॉक का इस्तेमाल करें, जहां पर आप सीम बनाने वाले हैं। इससे आपके लिए ये याद रखना आसान हो जाएगा कि पिन को कहाँ पर लगाना है। [13]
  3. स्वेटर का साइज कितना है, उसके आधार पर उसके साइड से एक करीब 1 से 1⁄2 इंच (2.5 से 1.3 cm) भाग लें। आर्मपिट से या जो भी पार्ट बड़ा है, से शुरुआत करके, सीम की जगह को मार्क करने के लिए स्वेटर के दोनों साइड पर स्वेटर के साइड के साथ में कुछ पिन लगाएँ। [14]
    • एक एक्यूरेट सीम अलाउएन्स बनाने के लिए, अपनी सिलाई मशीन पर सीम गाइड का इस्तेमाल करें। ज़्यादातर सिलाई मशीन 1⁄4 इंच (0.64 cm) सीम गाइड के साथ में आती हैं।
  4. इसे एक टेप मेजर की मदद से मापें और आप जहां पर सीम चाहते हैं, वहाँ पर पिन लगाएँ। जब आप सीम सिलें, तो इसे एक समान सिलने के लिए पिन को जगह पर ही बनाए रखें।
  5. सीम बनाने के लिए स्वेटर की किनारों के साथ में सिलें: अपने स्वेटर पर एक नीट और फ्लेक्सिबल सीम अलाउएन्स बनाने के लिए सिलाई मशीन को एक डार्ट या ज़िग-जेग स्टिच बनाने के लिए सेट करें। आपने जहां पर प्लेसहोल्डर की तरह पिन को अटेच किया है, उसी किनार के साथ में सिलें। सिलाई करने के साथ पिन निकालते जाएँ। [15]
    • बॉटम में फेब्रिक को बाहर निकलने से रोकने के लिए ठीक रिबिंग या हेम के पहले सिलना बंद कर दें।
  6. सुनिश्चित करें कि आप दोनों साइड्स को एक बराबर मापते हैं। सीम अलाउएन्स मापें और चॉक से नई सीम बनाएँ। फेब्रिक को उसकी जगह पर बनाए रखने के लिए पिन को लाइन अप करें। सिलाई मशीन पर एक डार्ट या जिग जेग स्टिच में सिलाई करें। [16]
  7. स्वेटर को ऊपर अपने सामने पकड़ें, और देखें कि ये आपको ईवन दिख रही है या नहीं और फिर फिटिंग के लिए उसे ट्राई करके देख लें। अगर स्वेटर पर सामने से बटन लगे हैं, तो इसके आपके टोर्सो पर पूरे में फिट होने की पुष्टि करने के लिए बटन लगा लें। [17]
    • स्वेटर पहनकर आईने में खुद को देखें कि ये आप पर ठीक फिटिंग की लग रही है या नहीं। अगर नहीं तो प्रोसेस को रिपीट करें।

सलाह

  • गीले स्वेटर को स्ट्रेच करने और उभार से बचने के लिए, उसे सूखने के लिए टांगें नहीं। हैंगर की वजह से कंधे के उभार बन बन जाएंगे और फेब्रिक में पानी का वजन स्वेटर को नीचे की तरफ खींचेगा, जिससे ये स्ट्रेच हो जाएगी।
  • स्वेटर को गीला करना और सिकोड़ना स्ट्रेच हुई स्वेटर को वापस उसके ओरिजिनल शेप में लेकर आने का सबसे अच्छा तरीका होता है। अगर आपकी खरीदी हुई स्वेटर ही बड़ी है, तो उसे टेलर करना बेस्ट ऑप्शन होता है। [18]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८४७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?