आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बदबूदार कीड़ों (stink bug) को मारना बहुत खराब और घिनौना हो सकता है, क्योंकि कई प्रकार की मेथड में कीड़े बहुत गंदी और असहनीय बदबू छोड़ते हैं | साबुन के पानी का प्रयोग करने वाली मेथड में बदबू थोड़ी कम आती है और यह ज्यादा असरदार भी होती है, लेकिन अन्य ओर्गेनिक और रसायनिक पेस्टिसाइड मेथड भी उपलब्ध हैं | आप इन कीड़ों को खुद भी मारकर छुटकारा पा सकते हैं | यहाँ पर आपको सीखने के लिए इन बदबूदार कीड़ों को मारने वाली सभी मेथड दी गयी हैं |

विधि 1
विधि 1 का 5:

एक जार में साबुन पानी के घोल के उपयोग द्वारा

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. [१] एक जार में बर्तन साफ करने वाले लिक्विड को इतना भर दें कि जार की सतह पूरी तरह ढक जाए | अब जार को आधा, गरम पानी से भर दें और उसे अच्छी तरह मिला दें |
    • इसके लिए कोई भी बर्तन धोने वाली लिक्विड साबुन काम करेगी, फिर भले ही वह सौम्य हो या उसमें किसी प्रकार के रसायन मौजूद हों |
    • आप जितनी संख्या में इन कीड़ों को मार रहे हैं उसी हिसाब से एक सही साइज के कंटेनर को चुनें | यदि आप कुछ ही कीड़ों को मार रहे हैं तो इसके लिए छोटे साइज का कस्टर्ड कप या रेमीकिन (ramekin) पर्याप्त होगा | लेकिन यदि कीड़ों का संक्रमण बहुत अधिक है तो फिर आपको एक बड़ा जार या छोटी बाल्टी का यूज करना चाहिए |
  2. आप जैसे ही यह कीड़ा दिखे आप उसे एक पोपसिकल स्टिक (popsicle stick) या चॉपस्टिक से उचका कर साबुन के घोल में डाल दें |
    • इसे बहुत तेजी से करना होगा | क्योंकि यदि आप उन्हें एक बार में जल्दी से उचका कर पानी में नहीं डाल पाते हैं, तो कुछ कीड़े उड़ कर भाग जाएंगे |
    • बदबूदार कीड़ों को मरने में 20 से 40 सेकंड का समय लगता है | ये कीड़े अपनी बाहरी सेल्स (shells) के नीचे वाले पोर्स (pores) से सांस लेते हैं और जब साबुन में डूबने से इनके पोर्स बंद हो जाते हैं तो ये घुटकर मर जाते हैं |
    • आप डिस्पोज़ेबल ग्लव्ज पहनकर भी इन कीड़ों को उठाकर साबुन के घोल में डाल सकते हैं | या फिर आप किसी छोटे चिमटे से भी इन्हें पकड़ सकते हैं | इन्हें डायरेक्ट पकड़ने पर यह निश्चित कर लें कि आपने उन्हें जल्दी से पकड़ लिया है ताकि वे उड़ कर भाग न पाएँ, यदि आप उन्हें तेजी से नहीं पकड़ेंगे तो वे अपनी बदबू छोड़ सकते हैं |
  3. आप जब साबुन के घोल में कुछ कीड़ों को पकड़ लें, तो उनके जार को टॉइलेट में खाली कर दें |
    • जब तक आप कुछ कीड़े पकड़ नहीं लेते तब तक इंतजार करें, न कि एक-एक कीड़े को पकड़कर फ्लश करते रहें |
विधि 2
विधि 2 का 5:

साबुन और पानी के घोल का स्प्रे यूज करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. [२] 32 ओज (1 लीटर) गरम पानी में ¾ कप (180 मिली) बर्तन धोने वाला लिक्विड साबुन मिलाएँ |
    • पहले की ही तरह कोई भी डिटर्जेंट लिक्विड वैसा ही काम करेगा फिर चाहे उसमें रसायनों की मात्रा कम हो या ज्यादा हो |
    • यह सुनिश्चित करने के लिए कि साबुन और पानी अच्छे से मिल गए हैं आप बोतल को अच्छे से हिला लें |
  2. घोल को कीड़ों पर और दीवारों की दरारों में स्प्रे करें: आप जहां भी बदबोदर कीड़े होने की आशंका हो वहाँ और डाइरेक्ट कीड़ों पर भी इस घोल को स्प्रे कर दें और यदि किसी कारण कीड़ों पर स्प्रे नहीं हो पा रहा है तो उन्हें पकड़कर पानी में डुबा दें |
    • हालांकि यह मेथड उतनी शीघ्रता से काम नहीं करती है जितनी कि साबुन और पानी के घोल में डुबाने वाली वाली मेथड काम करती है | कीड़ों की बाहरी सेल्स पर वेक्स की परत होती है और साबुन के स्प्रे से वह परत टूट जाएगी और कीड़े सूख कर मर जाएंगे |
    • इस तरह के बदबूदार कीड़े दरारों, खिड़कियों, दरवाजों और झरोखों से अंदर आते हैं | इसलिए आप इस स्प्रे की बहुत भारी बौछार इन सभी जगहों पर करें, जिससे जब यहाँ से कीड़े अंदर चलकर आएंगे तो वे खुद ही मर जाएंगे |
विधि 3
विधि 3 का 5:

ट्रेडीशनल पेस्टिसाइड का उपयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. [3] भले ही ट्रेडीशनल कीटाणुनाशक इन बदबूदार कीड़ों का खात्मा कर सकते हैं पर इनसे स्वास्थ्य को नुकसान होता है और इसके कई दुष्परिणाम भी हो सकते हैं |
    • बदबूदार कीड़ों को खत्म करने वाले कीटाणुनाशक इंसान और पालतुओं दोनों के लिए जहरीले होते हैं | इसलिए लेबल पर लगे निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़कर अपनाएं और छोटे बच्चों तथा पालतू पशुओं की पहुँच से दूर रखें |
    • रेसिडुअल डस्ट ट्रीटमेंट (residual dust treatment) से बहुत सारे कीड़े मर जाएंगे, लेकिन बहुत से कीड़े किन्ही अंदरूनी जगहों पर मरते हैं जहां आपका पहुँचना मुश्किल होता है | जिससे कुछ समय बाद वहाँ कार्पेट बीटल्स (carpet beetles) और अन्य दूसरे कीट उन मरे हुये बदबूदार कीड़ों को खाने के लिए आपके घर में धावा बोल देंगे |
    • एरोसोल फोगर्स (aerosol foggers) भी बदबूदार कीड़ों को मारने में सक्षम होगा, पर इसका असर आपके कमरे में ज्यादा देर तक नहीं रहता है, और जैसे ही कमरे से दवा वाली गैस बाहर निकल जाती है और जो बदबूदार कीड़े मर नहीं पाये हैं वे फिर से अंदर आ जाते हैं |
    • प्रोडक्ट पर लगे लेबल को देख कर, केवल बदबूदार कीड़ों को मारने वाला कीटाणुनाशक ही यूज करें | वरना यदि आप कोई दूसरा केमिकल चुनते हैं तो वह इन कीड़ों पर असर नहीं करेगा |
  2. बदबूदार कीड़ों को देखते ही उनके ऊपर स्प्रे करें: आप जब बदबूदार कीड़ों को देखे तो तुरंत उनके ऊपर "किल ऑन कोंटेक्ट" एरोसोल इनसेक्टीसाइड स्प्रे कर के हमला कर दें |
    • यह समझें कि जैसा लिखा गया है कि स्प्रे करते ही कीड़े मर जाएंगे, पर यह उतना जल्दी असर नहीं करता है | इस प्रकार के केमिकल्स शुरुआत में बदबूदार कीड़ों के तंत्रिका तंत्र पर अटेक करते हैं जब वे सूख जाते हैं, पर कीड़े केमिकल्स के संपर्क में आने के कुछ घंटे बाद मर जाते हैं |
  3. [4] प्रोडक्ट पर लगे लेबल को पढ़कर उसके अनुसार ही कीटाणुनाशक को उन जगहों पर छिड़कें या स्प्रे करें जहां ज्यादा बदबूदार कीड़े होने की संभावना हो, और जहां वे अंदर छिपे रहते हों |
    • रेसीडुअल स्प्रे तब ज्यादा अच्छे से काम करता है जब आप कीटाणुनाशक को खिड़की की चौखट, दरवाजों के चारों ओर और पूरे फर्नीचर के नीचे तरफ अच्छे से स्प्रे कर देते हैं |
    • आपके घर की छत, सेल्वज, कीड़ों के रेंगने वाली जगहों या दीवारों की अंदरूनी जगहों पर, रेसीडुअल डस्ट (residual dusts) ज्यादा बेहतर तरीके से काम करता है |
  4. घर के बाहरी क्षेत्रों में पेरीमीटर इनसेक्टीसाइड छिड़कें: अपने घर के बाहर और उसके चारों ओर की जमीन और उसकी नींव में पेरीमीटर इनसेक्टीसाइड का छिड़काव करें |
    • बदबूदार कीड़े हमेशा ही घर के बाहर से धावा बोलते हैं, इसलिए इनसेक्टीसाइड्स का घर के बाहरी क्षेत्र में छिड़काव करने से वे आपके घर के अंदर घुसने के पहले ही मर जाएंगे |
  5. 1 गेलन (4 ली) गरम पानी में सिगरेट के कचूमर को डाल दें | इसमें 2 चाय के चम्मच (30 मिली) बर्तन धोने वाला डिटर्जेंट डालकर मिला दें |
    • इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भर लें और बदबूदार कीड़ों के ऊपर अच्छी तरह स्प्रे करें |
    • घोल में युक्त लिक्विड डिटर्जेंट कीड़ों पर ज्यादा अच्छी तरह से चिपकने में मदद करेगा और निकोटिन का जहर अपना असर डाल कर कीड़ों को मार देगा |
    • यह मेथड करते समय निकोटिन का जहर आपकी त्वचा के संपर्क में आकर आपको नुकसान न पहुंचाए इसलिए डिस्पोज़ेबल ग्लव्ज पहन लें |
विधि 4
विधि 4 का 5:

घरेलू सल्यूशन का उपयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हेयरस्प्रे से स्प्रे कर के कीड़ों को बेहोश करें: जब भी आप बदबूदार कीड़ों को रेंगते हुये देखें उनके ऊपर हेयरस्प्रे से हमला कर दें जिससे वे चल नहीं पाएंगे और बेहोश होकर रुक जाएंगे |
    • हेयरस्प्रे करने से कीड़े मरते तो नहीं हैं, पर वे एक ही जगह पर सुस्त होकर पड़े रहते हैं और वे इधर-उधर भाग नहीं पाते | ऐसे में उनके ऊपर केमिकल्स छिड़क कर मारना काफी आसान हो जाता है |
    • निश्चित कर लें कि आपका हेयरस्प्रे ज्यादा चिपकने वाला हो | और अच्छी बात यह है कि महंगे ब्रांड की अपेक्षा सस्ते हेयरस्प्रे ज्यादा चिपकने वाले होते हैं |
  2. रबिंग एल्कोहल, ब्लीच या अमोनिया का यूज कर के कीड़ों का खात्मा करें: इनमें से किसी भी एक प्रोडक्ट को एक जार में आधा भर लें और जैसे ही आप कीड़े को देखे उसके ऊपर इस केमिकल्स को डाल दें |
    • किसी भी कारण से इन केमिकल्स को आपस में न मिलाएँ | क्योंकि इन्हें मिलाने से जहरीली गैसे निकलती हैं जो इन्सानों के लिए जानलेवा होती हैं |
    • कीड़ों को केमिकल्स में डालने के लिए आप पोसिकल्स स्टिक द्वारा उचका कर डालें या ग्लव्ज पहन कर हाथों से उठाकर डालें या फिर एक छोटे ट्विजर द्वारा पकड़कर डालें |
    • आप रबिंग एल्कोहल को तीन गुना पानी में मिलाकर भी एक स्प्रे बोतल में भरकर यूज कर सकते हैं | कीड़ों को देखे तो उनके ऊपर ये स्प्रे डाल कर हमला करें, इसमें मौजूद एल्कोहल से कीड़ों की ऊपरी सेल टूट जाएगी और सूखकर निकाल जाएगी |
  3. बाजार से वर्ट रिमूवर की एक केन खरीद लाएँ और इसे सीधे बदबूदार कीड़ों पर स्प्रे कर दें | इससे कीड़े तुरंत जम (freeze) कर जाएंगे और तब आप उन्हें एकट्ठा कर के टाइलेट में फेंक दें |
  4. एक स्प्रे बोतल में हॉट सॉस या मिर्च का तरल सॉस भर दें | और अब बदबूदार कीड़ों को जब भी देखें उनके ऊपर यह तीखा कीटाणुनाशक छिड़क दें |
    • यदि आपने इसे सावधानीपूर्वक यूज नहीं किया तो यह सॉस आपकी आँखों और त्वचा को जला सकता है | इसी तरह यह कीड़ों की बाहरी चिपचिपी त्वचा को जला देता है और कुछ समय बाद वह अपने आप नष्ट हो जाती है |
    • गलती से भी आपके हाथ आपकी आँखों में न चले जाएँ और इस कारण आपको जलन न हो, इसलिए काम करने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें |
  5. बदबूदार कीड़ों पर केंडिल वेक्स रिमूवर (candle wax remover) टपकाएँ: एक कीड़े के ऊपर केंडिल वेक्स रिमूवर की एक बूंद टपकाएँ | इससे कीड़ा एक-दो मिनिट में ही मर जाएगा |
    • हो सकता है की आप कीड़े को पकड़े बिना उसपर यह रिमूवर न डाल पाएँ, पर आपको सतर्कता बरतनी होगी कि गलती से भी यह रिमूवर आपके कार्पेट या किसी और सरफेस पर गिर गया तो दाग लग सकते हैं | इसलिए अच्छा होगा यदि आप कीड़े को पहले स्थिर करने के लिए उसके ऊपर हेयर स्प्रे कर दें या उसे एक ग्लास से ढक दें, फिर केंडिल वेक्स रिमूवर डालें |
    • केंडिल वेक्स रिमूवर द्वारा कीड़े की ऊपरी सख्त सेल उखड़ जाएगी फिर उसकी अंदर की मेम्ब्रेन भी टूट कर नष्ट हो जाएगी |
  6. एक कंटेनर में एक चाय का चम्मच या बड़ा चम्मच भर कर व्हाइट विनेगर डालें; इसके लिए बहुत ज्यादा बड़ा कंटेनर न लें |
    • ट्विजर्स की मदद से बदबूदार कीड़ों को पकड़कर कंटेनर में भरें और ढक्कन बंद कर दें या फिर ग्लव्ज पहनकर हाथ से उठाकर कंटेनर में डालें |
    • विनेगर में कीड़ों को डालने से वे तुरंत ही फटकर मर जाएंगे |
    • कंटेनर को टाइलेट में खाली कर दें |
विधि 5
विधि 5 का 5:

फिजिकल एक्स्टर्मिनेशन का उपयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. [5] आप जब भी एक या उससे ज्यादा कीड़ों को देखें तो एक बैग वाले वेक्क्युम से उन्हें सोख कर उसके अंदर भर लें |
    • वेक्क्युम के अंदर कीड़े अपनी गंदी बदबू छोड़ देंगे, इसलिए मशीन में कुछ हफ्तों तक बदबू आती रहेगी | इस बदबू को थोड़ा कम करने के लिए वेक्क्युम के अंदर आप तेज सुगंध वाला डियोडरेंट छिड़क दें |
    • बिना बैग वाला वेक्क्युम क्लीनर यूज न करें | वेक्क्युम द्वारा पूरे कीड़ों को सोख लिए जाने के बाद बैग को नष्ट कर दें या दूर फेंक दें |
    • इसके अलावा, आप घुटनों तक लंबे मोजों को भी वेक्क्युम के मुंह पर लगाकर उसे रबर लगाकर सिक्योर कर दें और बाकी का मोजा वेक्क्युम के पाइप के अंदर डाल दें | अब वेक्क्युम द्वारा कीड़ों को सोख कर अंदर खींच लें, इससे कीड़े फिल्टर के अंदर नहीं जाएंगे |
  2. इस बिजली युक्त ट्रेप (trap) को अंधेरी वाली जगहों जैसे कि कमरों की सेल्व्ज और अलमारी के आस-पास सेट कर के रख दें |
    • सभी तरह के कीटों के समान ही ये बदबूदार कीड़े भी लाइट भी उजाले की ओर ही आकर्षित होते हैं | इसलिए आप इलेक्ट्रोक्यूशन सिस्टम को किसी अंधेरे कमरे में रख दें | इसकी लाइट से कीड़े आकर्षित होकर उसकी तरफ ही जाएंगे, और जैसे ही वे लाइट के संपर्क में आएंगे तुरंत ही उसके झटके से मर जाएंगे और उन्हें अपनी बदबू छोड़ने का मौका तक नहीं मिलेगा |
    • कुछ दिनों बाद सिस्टम से मरे हुये कीड़ों को साफ करने के लिए उसे झड़ा दें या वेक्क्युम कर दें |
  3. अपने घर के सभी खिड़की, दरवाजों और वेंट्स (vents) में और दरारों में फ्लाई ट्रेप या चिपकने वाला ट्रेप लगा दें |
    • जब भी बदबूदार कीड़े उस ट्रेप से गुजरेंगे, वे उसमें चिपक जाएंगे | उन्हें कुछ खाने नहीं मिलेगा और वे भूखे ही मर जाएंगे |
    • जब ट्रेप्स कीड़ों से भर जाएँ तो ग्लू ट्रेप को निकालकर फेंक दें |
    • ट्रेप में चिपके हुये कीड़े अपनी बदबू छोड़ा सकते हैं इसलिए सतर्कता रखें |
  4. [6] बदबूदार कीड़ों को सील करने वाले एक प्लास्टिक बैग में या हवा बंद बैग जिसे फ्रीजर-सेफ डिब्बे में बंद करें | अब डिब्बे को फ्रीजर में कुछ दिनों तक रखा रहे दें, जिससे कीड़े अपने आप ही मर जाएंगे |
    • निश्चित करें कि डिब्बा या बैग अच्छी तरह से सील हो गया है | वरना यह आपके फ्रीजर को प्रदूषित कर देंगे |
  5. कीड़े को ग्लास से ढक कर रखें, जब तक वह अपनी जहरीली गैस से मर नहीं जाए: मर जाने के बाद कीड़े के ऊपर से ग्लास को एकदम से हटा दें और उसे झाड़कर कचरे में फेंक दें |
    • यह मेथड आप घर के बाहर यूज करें क्योंकि कीड़े में से निकलने वाले रसायन और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं और उससे आप ब्राउन गैस निकलती हुई देख सकते हैं |

सलाह

  • अपने घर को अच्छी तरह से सील कर दें ताकि बदबूदार कीड़े आपके घर में दोबारा न आ पाएँ | कीड़ों को नष्ट करने की कोई भी मेथड हमेशा के लिए उन्हें मार्कर खत्म नहीं कर सकती है | इसलिए अपने घर को महीनों तक बदबूदार कीड़ों से दूर रखने के लिए सभी वेंट्स, दरारें और छेदों को अच्छी तरह सील कर दें, जिससे कीड़ों से आपके घर की रक्षा हो सके |

चेतावनी

  • कीड़ों को स्प्रे करते समय अपनी आँखों की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्टिव चश्मा पहनें | वरना यह बहुत ज्वलनशील और दर्दनाक हो सकता है | यदि यह गलती से आँख में चला भी जाए तो अपनी आँखों को बहुत सारे पानी से खूब धोएँ और उनमें आई ड्रॉप डालें | यदि ज्यादा तकलीफ हो तो डॉक्टर को दिखाएँ |
  • बदबूदार कीड़ों को पिचकायें नहीं | ऐसा करने से वे अपनी भयंकर और गंदी बदबू छोड़ देते हैं |<

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • काँच का जार
  • बर्तन धोने वाला डिटर्जेंट
  • पानी
  • स्प्रे बोतल
  • कीटाणुनाशक
  • हेयर स्प्रे
  • रबिंग एल्कोहल
  • पोपसिकल स्टिक
  • ट्विजर्स
  • डिस्पोज़ेबल ग्लव्ज
  • तीखा सॉस या मिर्च
  • निकोटिन
  • केंडिल वेक्स रिमूवर
  • वेक्क्युम क्लीनर
  • कीड़ों को पकड़ने वाला जाल (bug zapper)
  • ग्लू ट्रेप
  • फ्रीजर-सेफ बैग या कंटेनर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?