आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ग्राउट (Grout) को दो टाइल्स के बीच के गैप को भरने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और ये टाइल्स और अप्लायन्स को उनकी जगह पर बनाए रखने का और पानी को उन जगहों तक पहुँचने से रोकने के लिए काफी अच्छा होता है, जहां उसे नहीं जाना चाहिए, लेकिन इसकी सफाई करना भी बहुत मुश्किल का काम होता है और ग्राउट को साफ और फफूंदी से बचाए रखने के लिए बहुत टाइम और मेहनत देने की जरूरत होती है। ग्राउट एक पोरस (छोटे-छोटे छेद वाला) होता है, इसलिए इसके ऊपर न केवल निशान आसानी से पड़ जाते हैं, बल्कि ये गंदगी, मिट्टी और साबुन के झाग को भी जमा कर लेता है। याद रखने लायक जरूरी बात ये है कि बात जब सफाई करने की आए, तब आपको सबसे पहले सबसे माइल्ड या सौम्य क्लीनिंग प्रॉडक्ट के साथ शुरुआत करना चाहिए और हार्ष या कठोर क्लीनर को केवल तभी इस्तेमाल करना चाहिए, जब इनकी जरूरत हो। इसका मतलब शायद थोड़ा और एक्सट्रा टाइम देने हो सकता है, लेकिन ये आपके ग्राउट की लाइफ कुछ और सालों तक बढ़ाने में मदद जरूर कर सकता है, क्योंकि कुछ हार्ष क्लीनर्स ग्राउट को डैमेज कर सकते हैं। यहाँ ऐसे कुछ तरीके और प्रॉडक्ट्स दिए गए हैं, जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन हमेशा की तरह, ग्राउट को पहले ही गंदा या फफूंदी लगने से रोकना, उसे साफ रखने का सबसे सही तरीका होता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

किचन की चीजों से सफाई करना (Cleaning With Kitchen Remedies)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दो चम्मच या 30 ग्राम बेकिंग सोडा लें और उसमें इतना पानी मिला लें, ताकि एक गाढ़ा पेस्ट बन जाए, उस पेस्ट में एक टूथब्रश या ग्राउट ब्रश डुबोएँ और फिर ग्राउट को उस पेस्ट से स्क्रब करें।
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, हार्ड ब्रिसल वाले एक नए टूथब्रश का इस्तेमाल करें और ग्राउट को आगे और पीछे की बजाय, सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें। [१]
    • जब आप ग्राउट को स्क्रब कर लें, फिर एक स्प्रे बॉटल का इस्तेमाल करके उस एरिया को विनेगर और पानी के आधे-आधे (दोनों की आधी-आधी मात्रा) मिक्स्चर से स्प्रे कर लें। [२] उसमें करीब आधे घंटे के लिए बबल बनने दें।
    • बेकिंग सोडा पेस्ट और विनेगर को एक बार फिर से ग्राउट के ऊपर स्क्रब करने के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल करें। उस एरिया को साफ पानी से धो लें।
  2. अगर बेकिंग सोडा और विनेगर से कोई असर नहीं पड़ा हो, तो फिर विनेगर की जगह पर हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड यूज करें। बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड का एक पतला पेस्ट बना लें और एक टूथब्रश का यूज करके पेस्ट को ग्राउट के ऊपर स्क्रब करें। [३] अगर जरूरत पड़े, तो और एक्सट्रा पैरॉक्‍साइड मिला लें। [४] इसे करने के बाद, गरम पानी से साफ कर लें।
    • आपको कभी भी विनेगर और हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड मिक्स नहीं करना चाहिए, [५] इसलिए इस तरीके का इस्तेमाल करने से पहले उस एरिया को पहले अच्छे से साफ कर लें और कुछ दिनों का इंतज़ार करें।
    • अगर हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड से सारी गंदगी और मिट्टी नहीं निकल रही है, लेकिन ये दाग हटाकर ग्राउट के अपीयरेंस को जरूर बेहतर बना देगा और उसमें मौजूद फफूंदी को भी खत्म कर देगा। [६]
  3. एक छोटे बाउल में, ¼ कप या 63 g बोरेक्स, आधा चम्मच या 3 ml लेमन ऑइल और पेस्ट बनाने लायक लिक्विड सोप (जैसे Castile सोप) मिला लें।
    • पेस्ट को ग्राउट में स्क्रब करने के लिए अपने टूथब्रश का यूज करें और फिर गरम पानी से धो लें।
  4. ग्राउट को साफ करने का एक प्रभावी और असरदार तरीका ये है कि आप उसके ऊपर भाप डालें। [७] अपने स्टीम क्लीनर पर एक पतला और पॉइंटेड नोजल और अगर उपलब्ध हो, तो एक ब्रश अटेचमेंट लगा लें। नोजल को ग्राउट लाइंस के ऊपर रखें, लगातार भाप डालें और स्टीमर के साथ ग्राउट लाइन को फॉलो करें। [८]
    • फिर चाहे स्टीम क्लीनर ग्राउट को सही तरीके से साफ नहीं कर पाए, लेकिन ये उसे थोड़ा साफ तो जरूर कर देगा और धूल और गंदगी की सफाई करके दूसरे प्रॉडक्ट्स के लिए सफाई करना आसान बना देता है। [९]
विधि 2
विधि 2 का 3:

स्ट्रॉंग प्रॉडक्ट से साफ करना (Cleaning With Stronger Products)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऑक्सीज़न ब्लीच प्रॉडक्ट्स (oxygen bleach products) यूज करके देखें: ये सोडियम पेरकार्बोनेट (sodium percarbonate) का ही एक दूसरा नाम है, जो हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड और सोडा क्रिस्टल्स से बना एक कंपाउंड होता है। [१०] ब्रांड नेम प्रॉडक्ट में Clorox, OxiClean, Oxi Magic, और Bio Kleen के नाम शामिल हैं। मैन्युफ़ेक्चरर के इन्सट्रक्शन के अनुसार प्रॉडक्ट को पानी के साथ मिला लें। इसे प्रभावित एरिया पर लगाएँ और स्क्रब करने और धोने से पहले उसे एक घंटे के लिए लगा रहने दें। [११]
    • इस तरह के प्रॉडक्ट को अच्छे हवा वाले एरिया में यूज करना न भूलें और इन्हें त्वचा के संपर्क में आने से भी बचाए रखें। इस तरह के प्रॉडक्ट को यूज करते समय ग्लव्स हमेशा पहनें।
    • किसी भी कमर्शियल प्रॉडक्ट को पहले हमेशा आपके ग्राउट के एक छोटे एरिया पर स्पॉट टेस्ट करके, प्रॉडक्ट की वजह से ग्राउट के ऊपर रंग उड़ने, खराब होने या उसके ऊपर किसी भी तरह का नुकसान न होने की पुष्टि कर लें। [१२] कलर वाले ग्राउट के ऊपर किसी भी तरह के ब्लीच प्रॉडक्ट का यूज न करें।
  2. एक कमर्शियल ग्राउट क्लीनर और व्हाइटनर का यूज करें: मार्केट में ऐसे कई सारे क्लीनर्स मौजूद हैं, जिन्हें खासतौर से ग्राउट की सफाई के लिए तैयार किया गया है और इनमें से ज़्यादातर को किसी भी हार्डवेयर स्टोर्स से खरीद सकते हैं। यूज करने के लिए हमेशा मैन्युफ़ेक्चरर के इन्सट्रक्शन को फॉलो करने का ध्यान रखें और सारे सेफ़्टी प्रीकॉशन को भी फॉलो करें। कमर्शियल ग्राउट क्लीनर में, ये शामिल हैं:
    • Zep
    • Goo Gone Grout
    • Outrageous
    • Tilex Tile and Grout
  3. अगर आपको लगता है कि केमिकल ने काम नहीं किया है और आप कोई दूसरी मेथड ट्राय करना चाहते हैं, तो पहले उस एरिया को अच्छे से धोने का और नई तरीके का इस्तेमाल करने से पहले उसे कुछ दिनों तक सूखने देने की पुष्टि कर लें। बस इतना ध्यान रखें कि विनेगर और पैरॉक्‍साइड मिलकर पैरासिटिक एसिड तैयार कर सकते हैं, [१३] इसलिए कमर्शियल क्लीनर्स मिक्स होकर भी पॉइजन वाली गैस, कॉस्टिक लिक्विड्स और जहरीली फ्यूम्स तैयार कर सकते हैं। [१४]
  4. ऐसे दाग और निशान, जो आपके ग्राउट से बाहर नहीं निकले हैं, ऐसे कलरेंट्स मौजूद हैं, जिन्हें आप निशानों के ऊपर लगा सकते हैं और ग्राउट को एकदम नए जैसा बना सकते हैं। एरिया अब अच्छा और साफ दिखना चाहिए, लेकिन अगर नहीं तो अपने फेवरिट क्लीनर से एक बार फिर से उसे साफ करें और उस एरिया को रातभर के लिए सूखने दें।
    • एक कंटेनर में ग्राउट कलरेंट (grout colorant) की थोड़ी सी मात्रा निकाल लें: एक साफ टूथब्रश या ग्राउट ब्रश को कलर में डुबोएँ और एक-बराबर, पीछे और सामने वाले स्ट्रोक्स का इस्तेमाल करके उसे ग्राउट के ऊपर लगा लें। [१५]
    • पेपर टॉवल की मदद से एक्सट्रा निकाल दें और मैन्युफ़ेक्चरर के इन्सट्रक्शन के मुताबिक सूखने के लिए छोड़ दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ग्राउट को साफ रखना (Keeping Grout Clean)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ग्राउट को गंदा होने से रोकने का एक आसान तरीका ये है कि आप उसे अक्सर ऐसी किसी चीज से साफ करते रहें, जो उसके ऊपर फफूंदी और मोल्ड को जमने से रोक सके। अल्कोहल भी एक ऐसा ही सब्सटेन्स हैं। हफ्ते में एक बार, ग्राउट को एक साफ कपड़े की मदद से आइसोप्रोपिल (रबिंग) अल्कोहल यूज करके साफ कर लें। [१६]
  2. ऐसे कई तरह के स्प्रे सलुशन मौजूद हैं, जिन्हें आप एक क्लीन स्प्रे बॉटल यूज करके, उसमें विनेगर और पानी, टी ट्री ऑइल और हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड मिलाकर तैयार कर सकते हैं। हफ्ते में दो या तीन बार नहाने या शावर लेने के बाद ग्राउट को इनके सलुशन से साफ कर लें:
    • हाफ-एंड-हाफ विनेगर और पानी। [१७] हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि ग्राउट के ऊपर विनेगर यूज करने की वजह से समय के साथ उसका क्षय होने लग जाता है। [१८]
    • टी ट्री ऑइल की 15 से 20 बूंदें और पानी मिला लें। हर बार यूज करने से पहले उसे अच्छे से मिला लें।
    • एक स्प्रे बॉटल में प्योर हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड लें। [१९]
  3. शावर लेने या नहाने के बाद टाइल्स के ऊपर से एक्सट्रा पानी और ग्राउट निकालना, ग्राउट को दिखने में हमेशा अच्छा बनाए रखने का सबसे आसान तरीका होता है। हर बार यूज करने के बाद, शावर या बाथ की दीवार को एक पुराने कपड़े से पोंछ लें। [२०]
  4. अपने बाथरूम में मोल्ड और फफूंदी को जमने से रोकने का एक और तरीका ये है कि आप पहले ही वहाँ जमा पानी को हटा दें। [२१]
    • अगर आपके बाथरूम एग्ज़ॉस्ट फैन नहीं है, तो हर बार शावर लेने या नहाने के बाद, खिड़की खोलकर और खिड़की से बाहर एक स्टैंड-अप फैन चलाकर अंदर मौजूद नमी को हटा दें।
  5. ग्राउट को हर कुछ साल के अंदर फिर से सील किया जाना चाहिए। [२२] सीलेंट को पेंट ब्रश की मदद से ग्राउट के ऊपर लगाया जा सकता है। इसे सूखने दें और फिर एक गीले कपड़े या स्पंज की मदद से उसे डाइगोनल डाइरैक्शन में पोंछकर सीलेंट को टाइल्स से निकाल दें। [२३]
    • इसे लगाने और साफ करने के बाद, सीलेंट को करीब तीन से चार घंटे के लिए लगे रहने दें।

सलाह

  • ग्राउट को कभी भी मेटल ब्रिसल वाले ब्रश से साफ न करें, क्योंकि ये समय के साथ ग्राउट को बाहर निकाल देते हैं। [२४]
  • कुछ लोग ग्राउट साफ करने के लिए ब्लीच इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं, लेकिन ये असल में ग्राउट को पीला कर देता है और उसे सड़ा भी देता है, इसलिए इसे इस्तेमाल करने से बचना चाहिए या फिर इसे केवल आखिरी उपाय की तरह ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। [२५]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१७३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?