PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

स्लाइम एक मज़ेदार खेलने की चीज़ है, लेकिन अक्सर यह गंदगी भी फैला सकती है! स्लाइम यदि गलती से भी आपके या किसी और के बालों में लग जाएं, तो यह बड़ी ही चिंताजनक बात हो जाती है, क्योंकि यह निकलने का नाम ही नहीं लेती है। परंतु डरने की कोई बात नहीं, आप कंडीशनर, ऑइल-बेसड् प्रॉडक्ट, या विनेगर का इस्तेमाल करके बालों में चिपके स्लाइम को निकालने की कोशिश कर सकते हैं, तथा जल्द ही अपने बालों को अच्छे और स्लाइम-फ्री बना सकेंगे!

विधि 1
विधि 1 का 3:

बालों को कंडीशनिंग करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि स्लाइम बालों के सिरे में लगा है, तो आप केवल बालों के सिरे को गुनगुने पानी में डिप कर सकते हैं। अन्यथा अपनी उंगलियों से बालों में जड़ से सिरे की तरफ कंडीशनर से मसाज करें। जितना संभव हो अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करके स्लाइम को अपने बालों से निकालने की कोशिश करें। [१]

    तेल बालों में चिपके स्लाइम को निकालने में मदद करता है , और कंडीशनर आम तौर पर ऑइल-बेस्ड होते हैं। शुरूआत में कंडीशनर लगाने से, स्लाइम बालों में ढीला पड़ जाएगा और आप स्लाइम को बालों से खींचकर निकाल सकते हैं।

  2. Watermark wikiHow to बालों में चिपके स्लाइम को निकालें
    स्लाइम को बालों से छुड़ाने के लिए कंघी का इस्तेमाल करें: स्लाइम लगे हिस्से को अच्छे से पानी से भिगो दें, तथा स्लाइम को ढीला करके निकालने के लिए बालों को मसाज करें। बालों में हल्के से कंघी घुमाएं, ताकि आप अपने बालों को कंघी करते समय उन्हें खींच न लें। [२]
  3. Watermark wikiHow to बालों में चिपके स्लाइम को निकालें
    जब बालों से अधिकतर स्लाइम निकल जाएगा, तब शॉवर में बालों को अच्छे से धो लें। बालों में लगे कंडीशनर को निकालने के लिए अपनी उंगलियों से बालों को घिसें। [३]
  4. बालों में अपनी उंगलियों से जड़ों से सिरे तक शैम्पू लगाएं। शैम्पू आपके बालों में बचे स्लाइम को निकालने में मदद करेगा। [४]
विधि 2
विधि 2 का 3:

ऑइल-बेस्ड प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बालों में चिपके स्लाइम को निकालें
    अपनी हथेली में लगभग दो बड़े चम्मच तेल लें तथा उसे बालों में लगाएं: बालों में स्लाइम लगे स्थान पर जैसे शैम्पू लगाकर जड़ से सिरे तक मसाज किया था उसी प्रकार तेल को बालों में लगाएं। बालों में जड़ से सिरे तक तेल को अच्छी तरह से लगाने के लिए अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करें। [५]
    • आप अधिक मात्रा में तेल युक्त प्रॉडक्ट, जैसे मेयोनेज़ (mayonnaise), पीनट बटर (peanut butter), ऑलिव ऑइल, वेजिटेबल ऑइल, या नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। आप बेबी ऑइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। [६]
  2. Watermark wikiHow to बालों में चिपके स्लाइम को निकालें
    जिस तरह आप रोज़ बालों में कंघी करते हैं उसा तरह स्लाइम को निकालते हुए बालों को ब्रश या कंघी करें। बालों में धीरे-धीरे से कंघी घुमाएं, ताकि बाल टूटे नहीं। [७]
  3. जब बालों से स्लाइम पूरी तरह से निकल जाएं, शॉवर का इस्तेमाल करके बाल धो लें। गुनगुना पानी, शैम्पू, तथा कंडीशनर बालों में बचे हुए स्लाइम को निकालने में मदद करेगा। [८]
    • इसके अलावा, आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए तेल से लंबे समय तक रहने वाली गंध हो सकती है, जिसे आप धोकर निकालना चाहेंगे।


विधि 3
विधि 3 का 3:

पतले (diluted) विनेगर को बालों में लगाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बालों में चिपके स्लाइम को निकालें
    यदि आपके बालों में अधिक मात्रा में स्लाइम लग गया है, तो सबसे पहले उसे हल्के से खींचकर निकालें। यदि स्लाइम आसानी से नहीं निकलता है, तो अगले चरण को पढ़ें। [९]
  2. आँखों की सुरक्षा के लिए व्यक्ति के आँखों पर गॉगल्स लगाएं: विनेगर से आँखों में जलन हो सकती है, जलन से बचने के लिए गॉगल्स पहन लें। बस सुनिश्चित करें कि गॉगल्स का स्ट्रैप बालों की उस क्षेत्र पर न लगाएं जहां स्लाइम लगा है। उस व्यक्ति या बच्चे को अपने चेहरे पर गॉगल्स को हाथ से पकड़ने की आवश्यकता हो सकती है। [१०]
    • जब बालों में विनेगर लगा रहे होंगे उसकी कुछ बूँदें नीचे गिर सकती है, इसलिए बालों में विनेगर लगाते समय व्यक्ति को टब में या शॉवर के नीचे खड़ा होने दें।
  3. Watermark wikiHow to बालों में चिपके स्लाइम को निकालें
    2/3 भाग विनेगर को 1/3 भाग पानी में मिलाएं तथा इस मिश्रण को बालों में लगाएं। यदि स्लाइम बालों के सिरे में लगा है तो आप बालों के सिरे को मिश्रण में डुबो सकते हैं। अन्यथा, पूरे मिश्रण को बालों में लगाएं। स्लाइम को ढीला करने के लिए बालों को हल्के से मसाज करें। [११]
    • जरूरत के अनुसार बालों को विनेगर वाले मिश्रण में डुबोएं या मिश्रण को बालों में लगाएं।
    • आप सफ़ेद डिस्टील्ड विनेगर या एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. बचे हुए स्लाइम को बालों से निकालने के लिए, कंडीशनर का इस्तेमाल करके बालों को धोएं। शॉवर के नीचे खड़े हो जाएं तथा कंडीशनर को स्लाइम लगी जगह पर लगाएं। बालों से धीरे-धीरे बचे हुए स्लाइम को निकालने के लिए कंघी का इस्तेमाल करें, फिर हमेशा की तरह ही बालों को धोएं। [१२]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कंडीशनर
  • शैम्पू
  • ऑइल-बेस्ड प्रॉडक्ट, (ऑप्शनल)
  • सफ़ेद या एप्पल साइडर विनेगर
  • कंघी या हेअर ब्रश

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२०४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?