आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

लोग इसलिए बीज से पौधे उगाना पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें बीजों के कैटालोग में से कई तरह के पौधों को चुनने की छूट मिल जाती है। बीज से पौधे उगाना अक्सर उन्हें खरीदने से ज्यादा किफ़ायती होता है। सबसे जरूरी, आप आपके प्लांट को पूरी लाइफ साइकिल पर गाइड कर सकते हैं, संभावित रूप से अपने गार्डन में एक ऐसा खूबसूरत पौधा उगा सकते हैं, जो कई सालों तक वहीं बना रहेगा। वेजटेबल या फ्लॉवर सीड्स पहली बार पौधे उगाने वाले लोगों के लिए अच्छी चॉइस होते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बीजों को रोपना (Planting the Seeds)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक लोकल गार्डन स्टोर आपको ऐसे कुछ बीज यूज करने की सलाह दे सकता है, जिन्हें उगाना आपके क्लाइमेट में और साल के इस समय के दौरान काफी आसान होता है। बागवानी की शुरुआत करने वाले लोगों के लिए उगाने लायक अच्छे ऑप्शन में वेजटेबल और हर्ब्स में ग्रीन बीन्स, लूजलीफ लेटस और बेसिल शामिल हैं। सनफ्लॉवर, कॉसमॉस और पॉपीज (poppies) बीजों से उगाने लायक कुछ सबसे आसान फूल होते हैं। [१] [२]
    • फ्रेश सीड्स के जर्मिनेट होने की संभावना, पुराने के मुक़ाबले ज्यादा रहती है।
    • पौधों या फलों से अपने खुद के बीजों को इकट्ठा करना थोड़ा रिस्की होता है, लेकिन ये एक काफी मजेदार एक्सपरिमेंट हो सकता है। क्रॉस पोलिनेट करने या ग्राफ्टिंग (किसी एक वेराइटी की ब्रांच को दूसरी वेराइटी की जड़ों से जोड़ना) की वजह से इनसे उगे पौधे शायद अपने ओरिजिनल पौधे की तरह नहीं होंगे।
  2. ज़्यादातर मामलों में, आपको अपने बीजों को इंडोर उगाना शुरू करना होगा। हालांकि, ये इस बात पर डिपेंड करेगा कि आप उगा क्या रहे हैं। जैसे, लेटस और ग्रीन बीन्स तब ज्यादा बेहतर उगते हैं, जब आप उन्हें सीधे बाहर जमीन में दबाते हैं। इसका मतलब कि आप स्प्रिंग फ़्रोस्ट के गुजरने के बाद अपने पौधे को रोप सकते हैं। कोल्ड हार्डी प्लांट (Cold-hardy plants) को ठंड के आखिर में या शुरुआती स्प्रिंग में रोपा जा सकता है। ऐसे पौधे, जो हीट में बढ़ सकते हैं, को सीडिंग डेट (मिड या लाते स्प्रिंग) में उगाया जा सकता है, इसलिए मौसम जब गरम होगा, तब पौधा बाहर लेकर जाने के लिए रेडी है।
    • बीज से बाहर लेकर जाने लायक एक हेल्दी प्लांट उगने में आमतौर पर पौधों को तीन से छह हफ्ते का टाइम लग जाता है, लेकिन कभी-कभी ये 15 हफ्ते तक का टाइम भी ले सकते हैं। [३]
  3. Watermark wikiHow to बीज से पौधे उगाएँ (Grow Plants from Seed)
    बाहर रोपे जाने वाले बीजों के बीमारियों, इन्सेक्ट्स और खराब मौसम की चपेट में आने की संभावना रहती है। इनके सरवाइव करने की रेट तब ज्यादा रहेगी, जब आप अगर यंग प्लांट के लिए इंडोर केयर कर लेते हैं। गार्डनिग स्टोर से खरीदी एक सीड स्टार्टिंग ट्रे एक सुविधाजनक विकल्प होती है, लेकिन आप चाहें तो ड्रेनेज होल्स वाले छोटे कंटेनर को भी यूज कर सकते हैं।
    • किसी पुराने कंटेनर को फिर से यूज करने से पहले, उसे साबुन के पानी से अच्छी तरह से स्क्रब कर लें। उसे एक भाग हाउसहोल्ड ब्लीच और 9 भाग गरम पानी के सलुशन में डुबोएँ, फिर हवा में सुखाएँ। ये उन माइक्रोओर्गेनिज्म्स को खत्म कर देगा, जो बीजों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। [४]
    • कुछ प्लांट्स, जैसे कि लेटस, खीरा, मेलन और सनफ्लॉवर को ट्रांसप्लांट करते समय जड़ों के डिस्टर्ब होने पर परेशानी महसूस करते हैं। आप इन बीजों को लास्ट स्प्रिंग फ़्रोस्ट के बाद की बजाय, बाहर रोप सकते हैं या फिर हर एक को "प्लग ट्रे" की एक अलग सेल में रोप सकते हैं और फिर मिट्टी के साथ में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं। [५]
  4. Watermark wikiHow to बीज से पौधे उगाएँ (Grow Plants from Seed)
    अपना खुद का मिक्स करना बहुत आसान और बाहर से खरीदे के मुक़ाबले काफी सस्ता होता है। बस पर्लाइट (perlite), वर्मीक्यूलाइट (vermiculite) और कॉइर (coir या पीट मॉस) की एक समान मात्रा मिक्स करें। ये हल्का मिक्स सड़न को रोकने के लिए आसानी से ड्रेन होता है और अंकुर के लिए सतह से ऊपर आना आसान बना देता है। बीज को अच्छी तरह से नम करें, फिर कंटेनर को ऊपर से लगभग ¼" (6mm) तक भरें। इस मिक्स को आराम से एक मजबूत, लेवल सरफेस पर दबाने के लिए किसी भी एक साफ ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल करें। आगे बढ़ने से पहले एक्सट्रा पानी को ड्रेन हो जाने दें। [६]
    • अगर आप स्टोर से खरीदे मिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो चेक करके देखें कि उसमें कम्पोस्ट शामिल है या नहीं। अगर शामिल है, तो आपको आपके सीडलिंग को फर्टिलाइज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। (अपनी पहली कोशिश के दौरान अपने होममेड मिक्स में कम्पोस्ट मिक्स करने की कोशिश न करें — इससे कुछ अच्छा होने की बजाय, आपकी मुसीबत और बढ़ जाएगी।)
    • अगर आप कॉइर की बजाय पीट मॉस यूज कर रहे हैं, तो उसे मिक्स करना आसान बनाने के लिए उसमें पानी एड कर लें। क्योंकि पीट मॉस एसिडिक होती है, इसलिए इसे बैलेंस करने के लिए गार्डन लाइम (कैल्शियम कार्बोनेट) एड करना अच्छा रहता है। लगभग 4 लीटर पॉटिंग मिक्स में 1/4 चम्मच लाइम एड करें। [७]
  5. Watermark wikiHow to बीज से पौधे उगाएँ (Grow Plants from Seed)
    अगर सीड स्टार्टिंग मिक्स सूख चुका है, तो रोपने के पहले उसे एक बार फिर से गीला कर लें। कितनी दूरी पर और कितनी गहराई पर रोपना है, इसके इन्सट्रक्शन के लिए पैकेट को देखें या इन गाइडलाइंस को फॉलो करें: [८]
    • शेयर्ड ट्रे, एक वेराइटी: बीजों को ट्रे में लूजली और एक समान रूप से फैलाएँ।
    • शेयर्ड ट्रे, कई वेराइटी: एक साफ रूलर की मदद से 1 से 2 इंच (2.5–5cm) दूरी पर उथली रो या लाइन बनाएँ। अलग-अलग लाइन में हर एक वेराइटी के बीज गिराएँ। हर एक रो को लेबल करें।
    • अलग पॉट या प्लग ट्रे: एक बड़े बीज (जैसे कि खीरा या मेलन सीड) को या दो छोटे बीज (जैसे कि ज़्यादातर फूलों के बीजों) को हर कंटेनर में रोपें।
  6. Watermark wikiHow to बीज से पौधे उगाएँ (Grow Plants from Seed)
    एक नियम के अनुसार, बीजों को उनके डायमीटर से दोगुनी गहराई में दबाएँ। पेटुनिया (petunia), लेटस और स्नेपड्रेगन सीड्स (snapdragon seeds) जैसे ज़्यादातर छोटे बीजों को जर्मिनेट होने के लिए रौशनी की जरूरत होती है। बस इन्हें मिक्स की सरफेस पर ही छोड़ दें।
    • सूखी वर्मिक्युलाइट या मिल्ड स्फेगम मॉस (पीट मॉस नहीं), बीजों को कवर करने के लिए आइडियल होती है, लेकिन आप चाहें तो इसकी जगह पर ड्राइ सीड स्टार्टिंग मिक्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं। [९]
    • मटेरियल को हल्का फैलाएँ। अगर आप ज़ोर से प्रैस करेंगे, तो स्प्राउट को शायद कॉम्पैक्ट लेयर में से बाहर निकलने में मुश्किल होगी।
  7. Watermark wikiHow to बीज से पौधे उगाएँ (Grow Plants from Seed)
    बीजों को जरूरत से ज्यादा या कम पानी मिलने की वजह से काफी नुकसान होता है। प्लास्टिक रैप या प्लास्टिक बैग सील की एक लेयर अक्सर मिक्स को तब तक नम रखेगा, जब तक कि बीज जर्मिनेट नहीं हो जाते। [१०]
    • ज़्यादातर गार्डन सप्लाई सेंटर पर मिलने वाली सीड ट्रे नमी को रोकने के लिए प्लास्टिक कवर के साथ में आया करती हैं। अगर आपकी सीड ट्रे कवर के साथ में नहीं आई है, तो आप एक मिनिएचर ग्रीनहाउस भी बना सकते हैं या फिर बीज को एक पुराने, ढंके एक्वेरियम में बढ़ा सकते हैं।
  8. Watermark wikiHow to बीज से पौधे उगाएँ (Grow Plants from Seed)
    अगर बीजों के पैकेट पर टेम्परेचर के बारे में कुछ नहीं बताया गया है, तो दिन के टेम्परेचर को 65 और 75ºF (18–24ºC) के बीच और रात के टेम्परेचर को 55ºF (13ºC) से कम न होने दें। [११] अगर कमरा इससे ज्यादा ठंडा है, तो ट्रे के नीचे एक हीटिंग पैड रखें। ज़्यादातर बीज भरपूर रौशनी में अच्छे से बढ़ते हैं, लेकिन अगर कंटेनर पूरी तरह से प्लास्टिक में ढंका है, तो डाइरैक्ट धूप से बचने की कोशिश करें।
    • कुछ बीज पूरे अंधेरे में अच्छे से बढ़ते हैं, जिनमें टमाटर, लार्कसपूर (larkspur), केलेंडुला (calendula) और धनिया शामिल हैं। काले प्लास्टिक या कार्डबोर्ड की मदद से रौशनी को ब्लॉक करें। [१२]
    • अगर आप सफल होने के चांस बढ़ाना चाहते हैं, तो आप आपकी वेराइटी के लिए खास जरूरी टेम्परेचर के बारे में सर्च कर सकते हैं। ज़्यादातर मामलों में, गलत टेम्परेचर की वजह से आप केवल कुछ ही बीजों को खोएँगे या बीज को अंकुरित होने में थोड़ा ज्यादा टाइम लग जाएगा।
  9. Watermark wikiHow to बीज से पौधे उगाएँ (Grow Plants from Seed)
    अगर मिक्स सूखा दिखता है, तो कंटेनर को पानी के भरे एक कंटेनर में रखें। मिक्स कंटेनर के बेस से पानी को एब्जोर्ब कर लेगा। [१३] ये ऊपर से पानी देने से कम रिस्की होता है, जो आपके बीजों को बहा देगा या उनमें जरूरत से ज्यादा पानी डाल देगा।
    • जैसा कि पहले भी बताया गया है, अक्सर पूरे जर्मिनेशन पीरियड के दौरान प्लास्टिक ही नमी को रोके रखता है। ये केवल बैकअप है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अंकुर की देखभाल करना (Caring for Seedlings)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बीज से पौधे उगाएँ (Grow Plants from Seed)
    ज़्यादातर बीज कुछ ही हफ्ते के अंदर जर्मिनेट (स्प्राउट) हो जाते हैं। जैसे ही स्प्राउट मिट्टी से बाहर आ जाए, प्लास्टिक कवर (अगर आपने यूज किया है) को निकाल दें।
  2. Watermark wikiHow to बीज से पौधे उगाएँ (Grow Plants from Seed)
    जर्मिनेशन के तुरंत बाद ब्राइट लाइट प्रोवाइड करें: कंटेनर को एक ब्राइट, साउथ फेसिंग विंडो (साउदर्न हेमिस्फेयर में नॉर्थ फेसिंग) में रखें। अगर विंडोसिल पर टेम्परेचर या लाइटनिंग कंडीशन पिछली लोकेशन से काफी अलग है, तो बीजों को धीरे-धीरे, ब्राइटनेस लेवल को बढ़ाते हुए, कई स्टेज में मूव करें। अचानक आया बदलाव पौधे को खत्म कर सकता है। [१५]
    • अगर बाहर थोड़ी ठंड है, तो आपको प्लांटर और खिड़की के बीच में एक हीट पैड रखने की जरूरत पड़ेगी। नहीं तो ठंड खिड़की से एबजोब हो जाएगी और छोटे सीडलिंग की ग्रोथ को धीमा कर देगी।
    • नॉर्दर्न या साउदर्न लेटिट्यूड पर, जहां ज्यादा धूप नहीं मिलती है, सीडलिंग के 6 इंच (15 cm) ऊपर एक ग्रो लाइट रखें और उसे दिन के 14–16 घंटे के लिए चालू रखें। सीडकिंग के बढ़ने पर उन्हें जलने से बचाने के लिए लैंप को थोड़ा दूर मूव कर दें। [१६]
  3. Watermark wikiHow to बीज से पौधे उगाएँ (Grow Plants from Seed)
    प्लांट्स लाइट की ओर बढ़ा करते हैं। अगर लाइट केवल खिड़की से ही आती है, तो सीडलिंग उसी की ओर झुकी रहेगी और एक लंबी, कमजोर स्टेम में बढ़ जाएगी। ईवन ग्रोथ को प्रमोट करने के लिए कंटेनर को हर दिन हल्का सा टर्न करते रहें। [१७]
  4. Watermark wikiHow to बीज से पौधे उगाएँ (Grow Plants from Seed)
    बशर्ते आपके सीड पैकेट में और कुछ न कहा गया हो, पौधे के दिन के टेम्परेचर को 65 और 75ºF (18–24ºC) के बीच में रखें और रात के टेम्परेचर को 55ºF (13ºC) से कम न होने दें। इस स्टेज के दौरान हीट और कोल्ड की वजह से अनहेल्दी ग्रोथ पैटर्न सामने आ सकते हैं, जैसे कि कमजोर, "पतले" तने। [१८]
  5. Watermark wikiHow to बीज से पौधे उगाएँ (Grow Plants from Seed)
    मिक्स को नम रहना चाहिए, लेकिन कीचड़ जैसा नहीं, नहीं तो डेलीकेट रुट्स सड़ जाएंगी या सूख (ऑक्सीज़न एब्जोर्ब नहीं कर पाएँगी) जाएंगी। एक वॉटर बाथ जो बेस से कंटेनर को पानी एब्जोर्ब करने देता है, आइडियल होता है, क्योंकि स्प्राउट को पानी देना इसे तोड़ देगा या बीमारी को बढ़ा देता है। [१९]
    • बीजों को अगर मिड जर्मिनेशन के बीच में सूखने के लिए छोड़ दिया जाए, तो ये बड़ी तेजी से खराब हो जाएंगे। कम से कम दिन में एक बार जरूर चेक करें।
  6. Watermark wikiHow to बीज से पौधे उगाएँ (Grow Plants from Seed)
    जैसे ही असली पत्तियाँ (ट्रू लीव्स) निकलना शुरू हो जाएँ, फर्टिलाइजर प्रोवाइड करें: पत्तियों का पहला सेट, जो नजर आता है, उन्हें सीड लीव्स या कॉटीलेडन्स (cotyledons) की तरह जाना जाता है। पत्तियों का दूसरा सेट पहली ट्रू लीव्स कहलाता है और ये इस बात का संकेत होई हैं कि पौधा मेच्योर हो रहा है और सीरियस ग्रोथ के लिए तैयार है। लेबल पर रिकमेंड किए अनुसार बैलेंस फर्टिलाइजर को 1/4 स्ट्रेंथ में पतला करें। इसे एक टब में डालें और कंटेनर को पतले किए फर्टिलाइजर में नीचे से इसे सोखने के लिए रखें। हफ्ते में एक बार या फर्टिलाइजर लेबल पर दिए डाइरैक्शन के अनुसार इसे रिपीट करें। [२०]
    • अगर आपके बीजों को एक ऐसे मिक्स में रोपा गया है, जिसमें कम्पोस्ट शामिल है, तो उन्हें फर्टिलाइज न करें। कई सारे न्यूट्रीएंट्स इन्हें "जला देते" या दूसरी परेशानियाँ खड़ी कर देते हैं।
    • सीडलिंग के के एक बड़े पॉट में जाने के बाद आप उसे ½ स्ट्रेंथ में फर्टिलाइज कर सकते हैं और उनके एडल्ट होने के बाद फुल स्ट्रेंथ से फर्टिलाइज कर सकते हैं।
  7. Watermark wikiHow to बीज से पौधे उगाएँ (Grow Plants from Seed)
    अगर सीडलिंग कंटेनर शेयर करते हैं, तो उन्हें एक-दूसरे के लिए भीड़ बनाने से रोकने के लिए आपको उन्हें एक बड़ी जगह देने की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, ऐसा हर तरह के बीजों के लिए जरूरी नहीं है। ये वेराइटी के ऊपर निर्भर करता है। अगर आपको सीडलिंग को पतला करने की जरूरत है, तो इस डेलीकेट प्रोसेस को तब तक के लिए रोक दें, जब तक कि सीडलिंग इसे हैंडल करने के लायक मजबूत नहीं हो जाती। आमतौर पर, गार्डनर्स केवल सबसे बड़े, हेल्दी सीडलिंग को ही ट्रांसप्लांट करेंगे। आप चाहें तो बाकी को कम्पोस्ट कर सकते या हटा सकते हैं। यहाँ पर ट्रांसफर करने की अप्रोच को बताया गया है: [२१] [२२]
    • नए कंटेनर को साबुन के पानी में धोएँ, फिर रिंज करें।
    • नए कंटेनर को नम, कमरे के टेम्परेचर की पॉटिंग सॉइल से भरें। एक इतना बड़ा छेद बना दें, जो आपकी सीडलिंग की जड़ के लिए काफी हो।
    • शुरुआती मिक्स को आराम से एक पोपसिकल स्टिक या ऐसे ही किसी पतले टूल की मदद से सीडलिंग की जड़ के आसपास भर लें।
    • पौधे को सबसे ऊपर की पत्ती से उठाएँ। स्टेम को हैंडल न करें।
    • पौधे को छेद में नीचे लाएँ। जड़ों को थोड़ा सा फैलाने के लिए एक पेंसिल का इस्तेमाल करें, लेकिन अगर ये परफेक्ट न हो, तो परेशान न हों।
    • नम पॉटिंग सॉइल को जड़ों के ऊपर तब तक फैलाएँ, जब तक कि सीडलिंग ठीक पहले के बराबर गहराई पर न लग जाएँ। मिट्टी को हल्का सा दबाएँ।
    • कम से कम कुछ दिन के लिए, जब पौधा रिकवर हो रहा हो, उस दौरान टेम्परेचर और लाइट लेवल के बदलाव को अवॉइड करें।
  8. Watermark wikiHow to बीज से पौधे उगाएँ (Grow Plants from Seed)
    'हार्डनिंग ऑफ' एक प्रोसेस है, जिसमें आप अपने पौधे को धीरे-धीरे बदलते टेम्परेचर और मौसम की कंडीशन में बाहर एक्सपोज करते हैं, ताकि ये ट्रांसप्लांट शॉक या ट्रांसप्लांट करने की वजह से झटका लगने से बचे रह सकें। इस प्रोसेस को अपने पौधे को बाहर रोपने की डेट के दो हफ्ते पहले स्टार्ट करें:
    • इंडोर टेम्परेचर को हल्का सा कम करें।
    • कम बार पानी दें, लेकिन पौधे को सूखने न दें।
    • उन्हें एक या दो घंटे के लिए आउटडोर, एक छाँव वाले एरिया में हवा से बचाकर मूव करें। 45ºF (7ºC) के नीचे के टेम्परेचर को अवॉइड करें। [२३]
    • हर दिन पौधे को बाहर रखने के टाइम को एक घंटे या और समय के साथ बढ़ाते जाएँ। आराम से अपने पौधे को धूप में एक्सपोज करें। (धूप की सही मात्रा पौधे के ऊपर और आप उन्हें कहाँ पर मूव करने का प्लान कर रहे हैं, पर निर्भर करती है।)
  9. Watermark wikiHow to बीज से पौधे उगाएँ (Grow Plants from Seed)
    जब मौसम गरम हो जाए और आपके प्लांट सारा दिन बाहर रहना हैंडल कर पाएँ, उन्हें एक परमानेंट आउटडोर पॉट या गार्डन बेड पर ट्रांसप्लांट कर दें। अपने पौधे के लिए एक स्पेसिफिक डाइरैक्शन फॉलो करें, क्योंकि हर एक स्पीसीज़ की टेम्परेचर और धूप की जरूरतें अलग होती हैं। ये केवल बेसिक आउटलाइन है: [२४]
    • जब भी मुमकिन हो, सुबह बादल में, कम से कम हवा के साथ ट्रांसप्लांट करें।
    • मिट्टी को अपने पौधे के पॉट में और उसके नए छेद में गीला करें।
    • आराम से रूट बॉल को नए छेद में ट्रांसफर करें। रुट्स को तोड़े जितना हो सके, उतनी ज्यादा अच्छी तरह से फैला लें।
    • मिट्टी को ठीक पहले की बराबर गहराई पर एड करें।
    • मिट्टी को जड़ों के साथ में कांटैक्ट में आने के लिए ज्यादा पानी दें।
  10. Watermark wikiHow to बीज से पौधे उगाएँ (Grow Plants from Seed)
    पौधों को ट्रांसप्लांट करना उनके लिए काफी मुश्किल होता है और इसमें नई जड़ों को वापस सेटल होने में कई हफ्तों का टाइम लग सकता है। शुरुआत में पानी देने के बाद, पौधे को नम, लेकिन बहुत ज्यादा गीला नहीं रखें। जब तक कि पौधा वापस हेल्दी नहीं हो जाता, तब तक पौधे को तेज हवा और बारिश से बचाकर रखें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ट्रबलशूटिंग (Troubleshooting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बीज से पौधे उगाएँ (Grow Plants from Seed)
    नए अंकुरित स्प्राउट अक्सर फंगस से सड़ जाते हैं, इनका अपना नाम: "डैम्पिंग ऑफ" होता है। नए बीज के साथ में एक बार फिर से ट्राई करें और स्पोर्स या फंगस के कणों को गिरने और कहीं पर रुकने से रोकने के लिए एक्सट्रा प्रीकॉशन लें:
    • स्टेराइल पॉटिंग मिक्स यूज करें और कंटेनर्स और टूल्स को हाउसहोल्ड ब्लीच और पानी के 1:9 के रेशो में क्लीन करें। [२५]
    • प्लांटिंग क बाद कंटेनर की सरफेस के ऊपर ड्राई वर्मिक्युलाइट या पर्लाइट फैलाएँ।
    • ठंडी, नम कंडीशन से बचें। अगर आपके मिट्टी को दबाने पर उसमें से पानी निकलता है, तो ये बहुत ज्यादा गीली है।
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, मिक्स को लेबल इन्सट्रक्शन को फॉलो करके फंगीसाइड से ट्रीट करें।
  2. Watermark wikiHow to बीज से पौधे उगाएँ (Grow Plants from Seed)
    कई सारे पेड़ के बीज, जिनमें ऑरेंज और एप्पल से निकाले बीज भी शामिल हैं, को जर्मिनेशन के लिए स्पेशल ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। अपनी स्पीसीज़ के लिए ठीक इन्सट्रक्शन को फॉलो करने से बेस्ट रिजल्ट्स मिलते हैं। इस तरह के ज़्यादातर बीज को एक या दोनों ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ती है:
    • स्केरिफिकेशन (Scarification): हार्ड कोट वाले बीजों को निकालने या पतला करने की जरूरत होती है। एक नेल फ़ाइल से घिसकर या उसे एक चाकू से कुरेदकर देखें। आप चाहें तो कोट को सॉफ्ट करने के लिए टफ सीड्स को उबाल भी सकते हैं। [२६]
    • स्ट्रेटिफिकेशन (Stratification): प्रकृति में मौजूद कई सारे पेड़ सारी ठंड जमीन पर रहते हैं और स्प्रिंग में जर्मिनेट होते हैं। ठंड में कुछ हफ्ते, नम माहौल इन कंडीशन की तरह बनते हैं, इसलिए बीज को "अंकुरित" होने के लिए जाना जाता है। बीजों को एक अनसील ज़िप लॉक बैग में डालकर फ्रिज में दो गीले टॉवल के बीच में रखकर देखें।

सलाह

  • बीजों को रोपने के काफी पहले बाहर एक गार्डन प्लॉट तैयार करके रखें; आपको शायद मिट्टी में सुधार करना होगा या फिर आपके बीजों के जर्मिनेट होने के दौरान आपको दूसरी तैयारियां करना होंगी।
  • कुछ गार्डनर अपनी सीडलिंग के ऊपरी भाग को हर दिन सहलाते हैं। ऐसा करने से स्ट्रॉंग, शॉर्ट स्टेम उगते हैं। कम वेलोसिटी की हवा के उल्टे प्रभाव होते हैं, जिनसे लंबी, लेकिन कमजोर ग्रोथ होती है। [२७] हालांकि, हाइ वेलोसिटी हवा स्टेम को मजबूती देती है। हाइ वेलोसिटी वाइंड के लिए सीडलिंग के नजदीक एक फैन रखकर देखें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बीज
  • प्लांटिंग मिक्स, या तो स्टोर से खरीदा या होममेड
  • कई तरह के पॉट
  • फर्टिलाइजर
  • पानी
  • धूप
  • हीट मैट (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,१३० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?