आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपकी फेवरिट बुक खुल गई है या फिर उसके पेज या उसका कवर अलग निकलने लगा है? बुक को रिपेयर करना आपकी सोच से कहीं ज्यादा आसान होता है! एक बुक या बाइंडिंग ग्लू का इस्तेमाल करके बुक से ढीले होकर बाहर निकले पेज को दोबारा जोड़ने में मदद मिल सकती है। आप उस ग्लू का इस्तेमाल उस जगह को भी टाइट करने के लिए कर सकते हैं, टेक्स्ट ब्लॉक – पेज के उन टुकड़ों के बीच का हिस्सा, जिससे आपकी बुक तैयार होती है – और बुक की स्पाइन (बुक का वो हिस्सा, जहां पर सभी पेज एक-साथ चिपके रहते हैं) के बीच में दिखाई देता है। बाइंडर टेप का इस्तेमाल करना बुक के उखड़ने वाले कवर को दोबारा जोड़ने का एक अच्छा तरीका होता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

लूज पेज को दोबारा जोड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक एसिड-फ्री बुक या बाइंडिंग ग्लू (binding glue) खरीद लें: ज़्यादातर क्राफ्ट या हॉबी स्टोर पर बुक या बाइंडिंग ग्लू उपलब्ध रहती है। ये आमतौर पर एक लंबे, पतले ट्यूब में आया करती है। इतना ध्यान रखें कि आप एक एसिड-फ्री ग्लू ही खरीद रहे हैं: अगर आप एक एसिड वाली ग्लू का यूज करते हैं, तो इसकी वजह से आपके बुक के पेज अलग-अलग हो जाएंगे या ये बुक के स्पाइन के ऊपर के हिस्से को खराब कर देगी। [१]
  2. Watermark wikiHow to बुक की बाइंडिंग को रिपेयर करें (Repair a Book's Binding)
    उन्हें एक साइड रख दें, ताकि आप गलती से उन पर ग्लू न लगा दें। उन्हें उनके सही क्रम में एक साइड रखने की पुष्टि कर लें। आप भी उन्हें गलती से अपनी बुक में गलत क्रम में नहीं लगाना चाहेंगे! [२]
  3. Watermark wikiHow to बुक की बाइंडिंग को रिपेयर करें (Repair a Book's Binding)
    बुक को खोलें और थोड़ी सी ग्लू को बुक के स्पाइन के ऊपर निकाल लें, जहां से पेज बाहर निकल गए हैं। एक पोप्सिकल स्टिक का यूज करके, ग्लू को अच्छे से फैला लें, ताकि ये बुक की स्पाइन को एक-समान रूप से कवर करे। [३]
  4. Watermark wikiHow to बुक की बाइंडिंग को रिपेयर करें (Repair a Book's Binding)
    सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपने उन्हें सही क्रम में रखा है! फिर आराम से हर एक पेज के ऊपरी और निचले हिस्से को इस तरह से जमा दें, ताकि वो बुक में पहले से जुड़े पेज के साथ में एक-समान रूप से जुड़े रहें। ज़ोर से पेज के सेट की किनार को स्पाइन के ऊपर दबा दें, ताकि उसकी किनार एक-समान रूप से स्पाइन से जुड़ी रहे। [४]
    • आपको इन पेज को बुक के ऊपर एक-समान रूप से जमाने के लिए, शायद उन्हें थोड़ा सा हिलाने की जरूरत पड़ेगी। ये ठीक है, लेकिन जल्दी से काम करें, ताकि पेज ऐसी किसी जगह पर न चिपक जाएँ, जहां उन्हें नहीं जुड़ना चाहिए था!
  5. Watermark wikiHow to बुक की बाइंडिंग को रिपेयर करें (Repair a Book's Binding)
    ये ग्लू के सूखने के दौरान सभी पेज को एक-समान रूप से उनकी जगह पर बनाए रखने में मदद करेगा। आप चाहें तो आपके द्वारा रिपेयर की हुई बुक के ऊपर कोई दूसरी, भारी चीज भी रख सकते हैं। [५]
  6. Watermark wikiHow to बुक की बाइंडिंग को रिपेयर करें (Repair a Book's Binding)
    24 घंटे बीतने के बाद, आराम से रबर बैंड (या दूसरे बुक) को निकाल लें और आराम से बुक के पेज को पलट लें। उन सभी को जुड़ा हुआ महसूस होना चाहिए। अगर वो नहीं होते हैं, तो आपको ग्लू लगाने की प्रोसेस को फिर से रिपीट करने की जरूरत पड़ेगी। [६]
विधि 2
विधि 2 का 3:

पेज और स्पाइन के बीच के गैप को टाइट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको एक बुक अडेसिव, बुनाई वाली सुई या प्लास्टिक रॉड्स (अडेसिव लगाने के लिए), वेक्स पेपर और फ्लेट प्लास्टिक के एक पीस की जरूरत होगी। अगर आपका अडेसिव, एक लंबी बॉटल में हुआ, तो ज्यादा अच्छा होगा, क्योंकि ये आपको सुई या नीडल या प्लास्टिक रॉड्स को स्पाइन के यूपे एप्लिकेशन के लिए कवर करने देगा। [७]
  2. Watermark wikiHow to बुक की बाइंडिंग को रिपेयर करें (Repair a Book's Binding)
    फिर बहुत आराम से एक हाथ का इस्तेमाल करके पेज और हिन्ज या कब्जा के बीच के गैप को बिना और कोई डैमेज के जितना हो सके, उतना ज्यादा खोलने की कोशिश करें। [८]
  3. Watermark wikiHow to बुक की बाइंडिंग को रिपेयर करें (Repair a Book's Binding)
    फिर आराम से नीडल या रॉड को पेज और स्पाइन के बीच में अंदर डाल दें और उसे दोनों टेक्स्ट ब्लॉक और स्पाइन के बीच में घुमा लें। इससे दोनों ही भाग पर अडेसिव एक बराबर कोट लगने की पुष्टि हो जाएगी, जो उन्हें बेहतर तरीके से चिपकाने में मदद करेगा। [९]
    • अगर बुक के पूरे स्पाइन के साथ में एक गैप दिख रहा है, तो आपको बुक को पलटना होगा, ताकि ये उसके ऊपरी भाग के ऊपर आ जाए और फिर प्रोसेस को फिर से रिपीट करें।
  4. Watermark wikiHow to बुक की बाइंडिंग को रिपेयर करें (Repair a Book's Binding)
    मजबूती से और एक बराबर प्रैशर के साथ टेक्स्ट ब्लॉक को दबाएँ, ताकि ये स्पाइन के ऊपर फ्लेट आ जाए। फिर एक फ्लेट प्लास्टिक का यूज करके एंडपेपर (आपकी बुक की शुरुआत में रहने वाले खाली पेज) को हिन्ज दबाएँ। ये सुनिश्चित कर देगा कि सारे पेज स्पाइन के ऊपर चिपकें और उनमें से कोई भी बाहर न उखड़े। [१०]
  5. Watermark wikiHow to बुक की बाइंडिंग को रिपेयर करें (Repair a Book's Binding)
    वेक्स पेपर के एक पीस को कवर और पेज के बीच में रख दें: आपको इसे हिन्ज पर ये जितना दूर तक जा सके, उतना प्रैस करना होगा। ये अडेसिव को बाहर बुक के कवर के ऊपर लीक होने से रोक लेता है और साथ ही बुक के सूखने के बाद उसके सही तरह से खुलने की भी पुष्टि कर देता है। [११]
  6. Watermark wikiHow to बुक की बाइंडिंग को रिपेयर करें (Repair a Book's Binding)
    ये बुक के स्पाइन और कवर के बीच में एक छोटा सा इंडेंट होता है। प्लास्टिक को लाइन के साथ में चलाते समय एक-समान प्रैशर अप्लाई करें। [१२]
  7. Watermark wikiHow to बुक की बाइंडिंग को रिपेयर करें (Repair a Book's Binding)
    एक फ्लेट बोर्ड के ऊपर बुक के कवर से थोड़े से मोटे बुनाई वाले सुई रखे एक बोर्ड के ऊपर बुक को सेट करें। बुक को बॉटम बोर्ड पर रखें, इसमें बुनाई वाले सुई को बुक के हिन्ज के साथ लाइन अप करके रख दें। अब बुनाई वाली सुई को टॉप हिन्ज के ऊपर और दूसरे बोर्ड को ऊपर रख के एक बार फिर से इसी प्रोसेस को रिपीट करें। बुक के ऊपर करीब 5 kg तक वजन रख दें और फिर उसे रातभर के लिए छोड़ दें। [१३]
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक टूटे हिन्ज को रिपेयर करना (Repairing a Broken Hinge)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बुक की बाइंडिंग को रिपेयर करें (Repair a Book's Binding)
    बुक के ऊपर धागे से लगी हुई हिन्ज को रिपेयर करना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए उसे निकालना असल में आपके काम को थोड़ा आसान बना देता है। लूज पेपर या धागे को काटकर अलग कर दें, ताकि टेक्स्ट ब्लॉक एक-बराबर और क्लीन रहे। [१४]
  2. Watermark wikiHow to बुक की बाइंडिंग को रिपेयर करें (Repair a Book's Binding)
    आप इस टेप को ज्यादातर सभी क्राफ्ट स्टोर्स में पा सकते हैं। टेप को काट दें, ताकि इसकी हाइट भी टेक्स्ट ब्लॉक के ही बराबर हो। कवर की हाइट को मेजरिंग टेप के लिए यूज न करें, क्योंकि टेक्स्ट ब्लॉक आमतौर पर कवर से छोटा होता है और आपके पास में बहुत ज्यादा टेप बचा रह जाएगा। [१५]
  3. Watermark wikiHow to बुक की बाइंडिंग को रिपेयर करें (Repair a Book's Binding)
    इस काम के लिए ब्रश का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा रहेगा, क्योंकि ये आपको अडेसिव को एक-समान रूप से लगाने देता है। [१६]
  4. Watermark wikiHow to बुक की बाइंडिंग को रिपेयर करें (Repair a Book's Binding)
    टेप को ड्राय टैब्स से पकड़ें और स्टिचिंग को टेक्स्ट ब्लॉक की किनार के साथ लाइन अप कर लें। एक टैब को अडेसिव से टेक्स्ट ब्लॉक के पहले पेज से जोड़ लें और दूसरे को टेक्स्ट ब्लॉक के स्पाइन से जोड़ें। टेक्स्ट ब्लॉक के चिपकने की पुष्टि करते हुए प्लास्टिक के एक फ्लेट पीस का यूज करके टेप को रगड़ें। [१७]
  5. Watermark wikiHow to बुक की बाइंडिंग को रिपेयर करें (Repair a Book's Binding)
    इसमें एक घंटे से लेकर रातभर तक का समय लग सकता है। आपको अडेसिव पर से अपनी उँगलियाँ फेरकर समझ आ जाना चाहिए कि वो सूखा है या नहीं – टेप के नीचे जरा भी गीलापन रहने पर आप उसे महसूस कर सकेंगे। [१८]
  6. Watermark wikiHow to बुक की बाइंडिंग को रिपेयर करें (Repair a Book's Binding)
    वेक्स पेपर को टेक्स्ट ब्लॉक के ऊपर और स्पाइन में लगा दें: आपको इसे बाइंडर टेप के ऊपर लगाना चाहिए, जो पहले से टेक्स्ट ब्लॉक पर लगा है और बाइंडर के अंदर, जो अभी तक चिपकाया नहीं गया है। [१९]
  7. Watermark wikiHow to बुक की बाइंडिंग को रिपेयर करें (Repair a Book's Binding)
    फिर आराम से कवर को ऊपर लें जाएँ, ताकि कवर की किनार ठीक बाइंडर टेप की सीम के साथ में फिट आ जाए। [२०]
  8. Watermark wikiHow to बुक की बाइंडिंग को रिपेयर करें (Repair a Book's Binding)
    ये स्पाइन के साथ में पेरेलल रहने वाला टैब, स्पाइन और टेक्स्ट ब्लॉक के बीच वाला होना चाहिए। जब आप कवर को ऊपर खींचें, स्पाइन को इस टैब के सामने फ्लेट रहना चाहिए। [२१]
  9. Watermark wikiHow to बुक की बाइंडिंग को रिपेयर करें (Repair a Book's Binding)
    उसे प्लास्टिक के एक फ्लेट पीस से स्मूद कर दें, ताकि ये कवर के ऊपर सीधा रखा रहे। बुक को बंद करें और स्पाइन के ऊपर से एक फ्लेट प्लास्टिक पीस चलाएं, ताकि टैब स्पाइन से चिपक जाएँ। [२२]
  10. Watermark wikiHow to बुक की बाइंडिंग को रिपेयर करें (Repair a Book's Binding)
    रबर बैंड से सिक्योर कर दें और उसे रातभर के लिए सूखने दें: रबर बैंड्स अडेसिव के सूखने के दौरान सभी पेज को एक-समान रूप से उनकी जगह पर बनाए रखने की पुष्टि कर देंगे और साथ में टैब्स के भी स्पाइन और टेक्स्ट ब्लॉक के साथ में फ्लेट रहने की पुष्टि करेंगे। सभी को रातभर के लिए सूखने दें, ताकि आप जब उन्हें उठाएँ, तो वो अलग-अलग न निकलने पाएँ। [२३]
  11. Watermark wikiHow to बुक की बाइंडिंग को रिपेयर करें (Repair a Book's Binding)
    अपनी बुक को सावधानी के साथ खोलें और पेज को पलटें, ताकि बुक रिपेयर के साथ में एडजस्ट हो सके। [२४]

सलाह

  • एक बोर्ड (बुक से बड़ा) और वजन के लिए दो से चार ईंट एक बहुत अच्छा बुक प्रैस बनाते हैं और ये रबर बैंड्स के मुक़ाबले सभी चीजों को भी एक साथ रखने में भी बेहतर काम करते हैं।
  • बुक को रिपेयर करते समय, सबसे पहले सबसे ज्यादा खराब हुए हिस्से पर से स्टार्ट करके, सबसे कम डैमेज हुए एरिया तक जाएँ। अगर आपकी स्पाइन रिपेयर चिपक नहीं रही है, तो फिर किसी भी कोने पर दबाव डालने का या फिर लूज पेज को ग्लू करने का कोई मतलब नहीं रह जाता है।

चेतावनी

  • बुक के ऊपर पैकिंग टेप या डक टेप का यूज कभी मत करें। पहला वाला करीब तीन साल में निकल आएगा। दूसरा वाला भी इतने ही समय में चिकनाई में बदल जाएगा और आपकी बुक को बर्बाद कर देगा। स्कॉच टेप का भी यूज न करें: अडेसिव लेयर कुछ सालों के बाद में खराब हो जाएगी।
  • एक बहुत कीमती या मुश्किल से मिलने वाली बुक को रिपेयर करने की कोशिश न करें, क्योंकि रिपेयर करने की कोशिश से शायद आपकी बुक और डैमेज हो जाएगी या फिर बुक की कीमत ही काफी हद तक कम हो जाएगी। ऐसे मामले में अपनी बुक को फिक्स करने के लिए उसे किसी बुक रिपेयर शॉप पर ले जाएँ।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • प्लास्टिक या बुक बाइंडिंग ग्लू
  • सिंगल स्टिच्ड बाइंडर टेप
  • तेज धार की कैंची
  • एक बोन-फोल्डर या इसी तरह की कोई हार्ड, स्मूद चीज, जैसे कि एक रूलर
  • कार्पेंटर के रबर बैंड या बुक प्रेस
  • बुनाई वाली सुई
  • प्लास्टिक रॉड्स
  • वेक्स पेपर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,०२९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?