PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आप बुनाई पूरी कर लेते हैं, तब आपको आपके फंदों, टांकों या स्टिचेस की आखिरी लाइन पर एक किनार बनाने के लिए, उन्हें कास्ट ऑफ (जिसे बाइंडिंग ऑफ के नाम से भी जाना जाता है) करना होता है या बंद करना होता है, ताकि वो खुलें नहीं। आपके प्रोजेक्ट के अनुसार, कास्ट ऑफ करने के कुछ अलग तरीके मौजूद हैं, जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं। आप एक स्टैंडर्ड एज कास्ट ऑफ, एक स्ट्रेची कास्ट ऑफ, एक आइ-कॉर्ड (I-cord) कास्ट ऑफ या एक पिको (picot) कास्ट ऑफ भी कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

स्टैंडर्ड कास्ट ऑफ इस्तेमाल करना (Using the Standard Cast Off)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बुनाई में कास्ट ऑफ या बाइंडिंग ऑफ सीखें (Knitting me Bind Off or Cast Off Sekhe)
    बाईं नीडल या सलाई को दाईं सलाई में लेकर जाते हुए पहले दो फंदे बुनते हुए शुरुआत करें। [१]
  2. बाईं सलाई की किनार को, आपके द्वारा दाईं सलाई पर बनाए हुए फंदे में डाल दें। [२]
  3. Watermark wikiHow to बुनाई में कास्ट ऑफ या बाइंडिंग ऑफ सीखें (Knitting me Bind Off or Cast Off Sekhe)
    पहले फंदे को बाइंड ऑफ करने के लिए, सलाई की मदद से पहले फंदे को ऊपर और दूसरे फंदे के ऊपर उठा लें और फिर इसे दाईं सलाई से निकाल दें। बाईं सलाई के दूसरे फंदे को भी बुनें और फिर दोबारा दोहराएँ। [३]
  4. Watermark wikiHow to बुनाई में कास्ट ऑफ या बाइंडिंग ऑफ सीखें (Knitting me Bind Off or Cast Off Sekhe)
    अब जब तक कि बाईं सलाई के ऊपर से सारे फंदे खत्म नहीं हो जाते और दाईं सलाई के ऊपर केवल एक ही फंदा रह जाए, तब ऐसा ही हर एक फंदे के साथ करें।
  5. Watermark wikiHow to बुनाई में कास्ट ऑफ या बाइंडिंग ऑफ सीखें (Knitting me Bind Off or Cast Off Sekhe)
    अपनी उंगली से, आखिरी फंदे को थोड़ा सा बड़ा करने के लिए धीरे से खींच लें। फिर ऊन के सिरे को पूरे लूप में से निकाल लें, फिर सलाई को बाहर निकालें और ऊन को टाइट खींच दें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

एक स्ट्रेची कास्ट ऑफ इस्तेमाल करना (Using the Stretchy Cast Off)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बुनाई में कास्ट ऑफ या बाइंडिंग ऑफ सीखें (Knitting me Bind Off or Cast Off Sekhe)
    स्ट्रेची कास्ट ऑफ आपकी पूरी हुई किनार को एक स्टैंडर्ड कास्ट ऑफ मेथड में मिलने वाले लुक के मुक़ाबले थोड़ा ज्यादा स्ट्रेच देने का एक अच्छा तरीका है। पहले दो फंदों को एक-साथ बुनकर शुरुआत करें। अपनी वर्किंग नीडल को सारे फंदों वाली नीडल के पीछे लेकर जाएँ और फिर ऊन को नीडल पर लूप कर लें और फिर उसे दोनों फंदों में से खींचें। [४]
  2. Watermark wikiHow to बुनाई में कास्ट ऑफ या बाइंडिंग ऑफ सीखें (Knitting me Bind Off or Cast Off Sekhe)
    अब आपके पास में आपकी दाईं सलाई पर एक नया फंदा होगा। इस फंदे को वापस बाईं सलाई पर स्लिप कर दें। [५]
  3. Watermark wikiHow to बुनाई में कास्ट ऑफ या बाइंडिंग ऑफ सीखें (Knitting me Bind Off or Cast Off Sekhe)
    स्ट्रेची कास्ट ऑफ जारी रखने के लिए, इस प्रोसेस को दोहराएँ। फिर से दो को एक-साथ बुनें और फिर एक नए फंदे को वापस दूसरी सलाई पर स्लिप कर दें। अब जब तक कि आप आपके प्रोजेक्ट के आखिर तक नहीं पहुँच जाते, तब तक ऐसा करना जारी रखें। [६]
विधि 3
विधि 3 का 4:

आइ-कॉर्ड कास्ट ऑफ इस्तेमाल करना (Using the I-Cord Cast Off)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बुनाई में कास्ट ऑफ या बाइंडिंग ऑफ सीखें (Knitting me Bind Off or Cast Off Sekhe)
    तीन फंदे कास्ट ऑन करें:दूसरे फंदों के सामने मौजूद आपकी सलाई में तीन नए फंदे कास्ट करते हुए शुरुआत करें। नए फंदे बनाने के लिए हमेशा की तरह ही अपने वर्किंग यार्न (ऊन) का इस्तेमाल करें। [७]
  2. Watermark wikiHow to बुनाई में कास्ट ऑफ या बाइंडिंग ऑफ सीखें (Knitting me Bind Off or Cast Off Sekhe)
    पिछले वाले लूप में, लूप के ऊपर से ऊन डालते हुए और जब आप उसे नीडल से गिराएँ, तब लूप से खींचते हुए, पहले के दो फंदों को अलग-अलग बुनें। [८]
  3. Watermark wikiHow to बुनाई में कास्ट ऑफ या बाइंडिंग ऑफ सीखें (Knitting me Bind Off or Cast Off Sekhe)
    इस कास्ट ऑफ मेथड के लिए आपको सलाई के अगले दो फंदों को एक-साथ में लेकर बुनना होगा। दोनों लूप्स में पीछे या अंदर से सलाई और ऊपर से ऊन डालें। फिर, जब आप उन्हें अपोजिट सलाई पर नए लूप्स में ट्रांसफर करने वाले हों, तब उन्हें स्लिप होने दें और दोनों लूप्स को खींचें। [९]
  4. Watermark wikiHow to बुनाई में कास्ट ऑफ या बाइंडिंग ऑफ सीखें (Knitting me Bind Off or Cast Off Sekhe)
    इस समय पर, आपके पास आपकी दाईं सलाई पर तीन फंदे होना चाहिए। आइ-कॉर्ड कास्ट ऑफ जारी रखने के लिए, इन्हें वापस बाईं सलाई के ऊपर ट्रांसफर कर दें। [१०]
  5. Watermark wikiHow to बुनाई में कास्ट ऑफ या बाइंडिंग ऑफ सीखें (Knitting me Bind Off or Cast Off Sekhe)
    तीन फंदे फिर से कास्ट ऑन करें और फिर बाकी की प्रोसेस को भी पहले की ही तरह दोहराएँ। इसी सीक्वेंस को प्रोजेक्ट के आखिर तक दोहराएँ। [११]
विधि 4
विधि 4 का 4:

पिको कास्ट ऑफ इस्तेमाल करना (Using the Picot Cast Off)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बुनाई में कास्ट ऑफ या बाइंडिंग ऑफ सीखें (Knitting me Bind Off or Cast Off Sekhe)
    पिको कास्ट ऑफ से पिको (फ्रिली या घुमावदार किनारें) बनती हैं, जो कि स्लीव्स और सॉक्स के कफ़्स के लिए अच्छे रहती हैं। दो नए फंदे डालकर शुरुआत करें। हमेशा की तरह कास्ट ऑन करें। [१२]
  2. Watermark wikiHow to बुनाई में कास्ट ऑफ या बाइंडिंग ऑफ सीखें (Knitting me Bind Off or Cast Off Sekhe)
    पहले दो फंदों को नॉर्मली बुनें। लूप के पीछे से सलाई डालें, ऊपर से ऊन ले जाएँ और फिर जैसे आप पुराने फंदे को स्लिप ऑफ होने देते हैं, वैसे ही नए लूप को खींचें। [१३]
  3. Watermark wikiHow to बुनाई में कास्ट ऑफ या बाइंडिंग ऑफ सीखें (Knitting me Bind Off or Cast Off Sekhe)
    फिर, आप अभी आपके द्वारा बनाए दो नए फंदों के साथ बाइंडिंग ऑफ करेंगे। आपके लाइन के नए फंदों को लें और फिर उसे लाइन के दूसरे फंदे के ऊपर से लूप करें। पहले फंदे को ऐसे नीचे गिराएँ, जैसे कि आप उसे दूसरे फंदे के ऊपर लूप करते हैं। [१४]
  4. Watermark wikiHow to बुनाई में कास्ट ऑफ या बाइंडिंग ऑफ सीखें (Knitting me Bind Off or Cast Off Sekhe)
    पिको तैयार करने के लिए, एक बुनें और फिर फंदे को उसके सामने नए फंदे के ऊपर पास कर दें। पिको तैयार करने के लिए ऐसा कुल तीन बार करें। [१५]
  5. Watermark wikiHow to बुनाई में कास्ट ऑफ या बाइंडिंग ऑफ सीखें (Knitting me Bind Off or Cast Off Sekhe)
    आपके तीसरे पिको के बाद, दो फंदे फिर से कास्ट ऑन करें और प्रोसेस को रिपीट करें। अब जब तक कि आप आपके प्रोजेक्ट के आखिर तक नहीं पहुँच जाते, तब तक ऐसे ही करते रहें। [१६]

विकीहाउ वीडियो: Bunaai me Fande Kaise Band Kare | बुनाई में कास्ट ऑफ या बाइंडिंग ऑफ सीखें | Cast Off

देखें

सलाह

  • जब आप इनमें से किसी भी मेथड से बाइंडिंग ऑफ पूरी करें, तब आपके लास्ट लूप से कुछ इंच की दूरी पर ऊन को काटें और उसमें से टेल को खींचकर, उसे सिक्योर कर दें। ऊन को सिक्योर करने के लिए उसे दो बार बाँध लें।
  • ऊन की इस टेल या सिरे को छिपाने के लिए, आप या तो उसे गठान के एकदम करीब से काट सकते हैं या फिर ऊन वाली सुई की मदद से उसे आपके प्रोजेक्ट की किनार की तरह बुन लें। ऊन वाली सुई के छेद में ऊन डालें और उसे किनार पर सिल दें। फिर उसे सिक्योर करने के लिए बाँध दें और फिर बची हुई टेल को गठान के पास में काट दें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक पूरा हुआ बुनाई का प्रोजेक्ट
  • ऊन वाली सलाई
  • कैंची
  • ऊन वाली सुई

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

बुनाई पूरी करने के बाद कास्ट ऑफ करने या फंदे बंद करने के लिए, सबसे पहले आपके द्वारा बुने हुए भाग वाली सलाई को अपने बाएँ हाथ और दूसरी सलाई को अपने दाएँ हाथ में रखकर शुरुआत करें। फिर, बाईं सलाई से बुनाई करके दाईं सलाई पर एक रेगुलर टाँका या फंदा बनाएँ। ऐसा ही एक और बार दोहराएँ, ताकि दाईं तरफ की सलाई पर अब 2 रेगुलर फंदे बन जाएँ। अब, बाईं सलाई के सिरे को दाएँ तरफ की सलाई के पहले फंदे में अंदर डालें और पहले फंदे को दूसरे फंदे के ऊपर से निकाल लें। फिर, दाईं सलाई पर एक और रेगुलर फंदा बुनें। बाईं सलाई के सिरे को दाईं सलाई के पहले फंदे में से डालें और इसे भी ठीक पहले की ही तरह दूसरे फंदे के ऊपर से निकालें। अब जब तक कि आप बाईं सलाई के सभी फंदों को कास्ट ऑफ या बंद नहीं कर लेते, तब तक इसी प्रोसेस को दोहराते रहें। पूरा होने के बाद, दाईं सलाई के ऊपर एक लूप बचा रह जाएगा। इस्तेमाल होने वाले ऊन के सिरे को कैंची से काट लें, ताकि अब आपके पास में ऊन का एक 6 इंच या 15 सेंटीमीटर भाग बचा रह जाए। फाइनली, इस ऊन के भाग को दाईं सलाई पर बचे आखिरी टाँके या फंदे में से निकाल लें। अलग-अलग तरीके से कास्ट ऑफ या फंदे बंद करने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?