आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बूट्स में लेस डालना भी ठीक जूते में लेस डालने जितना आसान होता है, लेकिन इसमें मौजूद एक्सट्रा जगह, स्टाइल और फंक्शन के मामले में आपको और भी कई ऑप्शन अपनाने का मौका दे देती है। लेस डालने के अलग-अलग तरीके न केवल आपके बूट्स को एक यूनिक लुक देंगे, बल्कि एक खास स्टाइल आपके पैरों को और भी कम्फ़र्टेबल बना सकती है या आपको बेहतर सपोर्ट प्रोवाइड कर सकती है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने बूट्स में डाइगोनल लेस मेथड से लेस डालना (Lacing Your Boots in the Diagonal Lace Method)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उम्मीद है कि आपके पास में ऐसे बूट्स की एक पेयर होगी, जो कम से कम आपके एंकल्स के ऊपर तक जाते होंगे। सुनिश्चित करें कि आपके पास में इतने लंबे बूट लेस हैं, जो आपके बूट्स के पेयर की लंबाई के हिसाब से काफी होंगे। [१]
    • सेल्स क्लर्क से सलाह लें या फिर पैकेजिंग को पढ़कर तय करें कि आप जो लेस खरीद रहे हैं, वो आपके बूट की लंबाई पर फिट आएंगे या नहीं।
    • अगर आप नए लेस खरीद रहे हैं, तो फिर पहले आपके बूट्स के साथ में आए लेस का माप लें।
    • सही लंबाई कई सारे फ़ैक्टर्स के ऊपर डिपेंड करती है, जिसमें बूट पर कितनी आइलेट (लेस डालने के लिए छेद) पेयर्स हैं, आइलेट्स के बीच की वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल स्पेस और आपके द्वारा यूज की जाने वाली लेसिंग मेथड शामिल है। [२] हालांकि, एक एवरेज के हिसाब से, आपको 5 से 6 आइलेट पेयर्स के लिए 45 इंच या 115 cm, 6-7 आइलेट पेयर्स के लिए 54 इंच या 140 cm, 7 से 8 आइलेट पेयर्स के लिए 63 इंच या 160 cm, 8 से 9 आइलेट पेयर्स के लिए 72 इंच या 185 cm या फिर 10 से ज्यादा आइलेट पेयर्स के लिए 96 इंच या 245 cm की लेस की जरूरत पड़ेगी। [३]
  2. Watermark wikiHow to बूट्स में लेस डालें (Lace Boots)
    क्रिस-क्रॉस पैटर्न में लेस डालना, बूट्स में लेस डालने का स्टैंडर्ड तरीका है। बॉटम से शुरुआत करके, लेस को हर एक निचले आइलेट में डालें। लेस को वर्टिकली जितना हो सके, उतना दूर खींचें और सुनिश्चित करें कि दोनों सिरे एक-समान हैं।
    • आपकी लेस को अब आपके आइलेट्स के बाहर की ओर होना चाहिए।
    • स्टैंडर्ड क्रिस-क्रॉस लेसिंग मेथड के लिए, अपने लेस को आइलेट्स में से डालें, न कि ऊपर से।
  3. Watermark wikiHow to बूट्स में लेस डालें (Lace Boots)
    लेस के सिरों को डाइगोनली टंग (या बूट्स के तालु) के ऊपर से क्रॉस करें: लेस को नीचे से दूसरे आइलेट में से डालें। लेस को आइलेट में से और ऊपर से डालें।
    • जैसे ही आप एक लेस को दूसरे आइलेट में से डाल लें, फिर दूसरे के साथ में ऐसा ही रिपीट करें।
    • आपकी लेस को अब आपके बूट के बाहर की ओर होना चाहिए।
  4. Watermark wikiHow to बूट्स में लेस डालें (Lace Boots)
    जब तक कि बूट के ऊपरी भाग तक नहीं पहुँच जाते, तब तक पैटर्न को यूनिफ़ोर्म रखने के लिए इसी तरह से हमेशा दूसरे से पहले एक साइड पर इन्सर्ट करते रहें।
    • अगर आपने पहले आइलेट के लिए बाएँ से दाएँ क्रॉस किया है, तो फिर इसी पैटर्न को कंसिस्टेंट रखें।
    • अगर आप चाहते हैं कि आपके बूट में एक सिमिट्रिकल लुक मिले, तो फिर दूसरे बूट के लिए इसका अपोजिट करें। अगर आपने एक बूट पर दाएँ के ऊपर बाएँ को क्रॉस करना शुरू किया है, तो फिर अगले वाले पर बाएँ के ऊपर दाएँ को शुरू करें।
    • कंसिस्टेंट रहने से न केवल आपके बूट्स को एक अच्छा, क्लीन लुक मिलता है, बल्कि ये आपके लेस को टाइट करना और आसान बना देता है।
  5. अगर आप थोड़ा और जगह और लेस में थोड़ी और लंबाई पाना चाहते हैं, तो आप आइलेट्स की आखिरी पेयर को खाली छोड़ सकते हैं। सबसे ऊपर, या तो लेस को एक बो (bow) में बाँधें या फिर इसके सिरों को बाँधें और अंदर दबा लें।
    • आपके पास में कितनी एक्सट्रा लेस है, उसके आधार पर, आप एक गांठ बांधने के पहले आपकी लेस को अपने बूट्स के ऊपर भी लपेट सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने बूट्स में आर्मी मेथड से लेस डालना (Lacing Your Boots in the Army Method)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस मेथड के लिए, जिससे ज़्यादातर आर्म फोर्स के बूट्स को लेस किया जाता है, आप आपके बूट्स के साथ में आए लेस को या फिर उसी लंबाई के दूसरे को भी यूज कर सकते हैं। [४]
    • अगर आपके बूट्स के आइलेट पेयर सम (even) हैं, तो आप लेस को बॉटम आइलेट्स में अंदर थ्रेड करके शुरू करेंगे और फिर लेस को खींचकर बाहर निकालेंगे।
    • अगर आपके बूट्स में ऑड़ या विषम आइलेट्स पेयर हैं, तो आप लेस को बाहर से अंदर, बॉटम आइलेट्स में स्ट्रेट थ्रेड करना शुरू करेंगे।
  2. Watermark wikiHow to बूट्स में लेस डालें (Lace Boots)
    पहले अपने लेस के एक सिरे के साथ में शुरुआत करें और उसे डाइगोनली अगले आइलेट के अंदर से निकालें। बॉटम में आइलेट्स क्लोजेट के दूसरे पेयर के लिए, आप अब उसी तरह से लेस करेंगे, जैसे आपने क्रिस-क्रॉस लेसिंग के लिए किया था। अपनी लेस के दूसरे सिरे के साथ में रिपीट करें।
    • इतना ध्यान रखें कि डाइगोनल लेस को बॉटम में हॉरिजॉन्टल लेस के नीचे से निकलना चाहिए, न कि उसके ऊपर से।
    • आपकी लेस में अब एक क्रिस-क्रॉस होना चाहिए और इसे आपके बूट के बाहर की तरफ रहना चाहिए।
  3. Watermark wikiHow to बूट्स में लेस डालें (Lace Boots)
    अपने बूट के दोनों साइड पर, अब आप एक लेस को लेंगे और उसे सीधे ऊपर से आइलेट तक ले जाएंगे। ऐसा दोनों लेस के लिए करें।
    • अपने लेस को अगले आइलेट में बाहर से अंदर ले जाते हुए डालें।
    • आपके पास में अब बॉटम आइलेट पर आपके लेस का एक हॉरिजॉन्टल पोर्शन होगा, एक क्रिस-क्रॉस इसके ऊपर रहेगा और दो आइलेट्स पर लेस उन दोनों में से वर्टिकली निकलकर जा रही होगी।
    • आपकी लेस को अब आपके बूट के अंदर की तरफ होना चाहिए।
  4. Watermark wikiHow to बूट्स में लेस डालें (Lace Boots)
    टॉप तक पहुँचने तक डाइगोनल और वर्टिकल मेथड लेसिंग को रिपीट करते रहें: अपनी लेस को ऑल्टर्नेट करके डाइगोनली और टॉप पर से वर्टिकली थ्रेड करते रहना जारी रखें।
    • उसी ऑर्डर को बनाए रखें, जिसमें आपकी लेस कंसिस्टेंट रहे। अगर आप हमेशा बाएँ के ऊपर लेफ्ट जाते हैं, तो ऐसा ही सारे डाइगोनल केस के लिए करें और अगर आप बाएँ से शुरू करते हैं, तो इसका विपरीत करें।
  5. अपनी लेस को एक बो में बाँधें या फिर सिरों को अंदर दबाएँ: अब आपके पास में आपके बूट के अंदर आपकी लेस रह जाएगी। यहाँ आप चाहें तो हमेशा की तरह एक बो बना सकते हैं या फिर अगर आप एक क्लीन लुक चाहते हैं, तो लेस को बूट्स के अंदर दबा सकते हैं।
    • अगर आपके पास में भरपूर लंबाई बची है, तो आप आपके लेस को बूट के चारों तरफ भी लपेट सकते हैं और सामने से गांठ बांधकर, उसे जूते की जीभ के पीछे दबा सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने बूट्स में लेदर लेस मेथड से लेस डालना (Lacing Your Boots in the Ladder Lace Method)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको इतनी लंबी लेस यूज करना है, जो आपके बूट की हाइट को कवर कर सके। आपके बूट्स के साथ में आए लेस को यूज करें या फिर ओरिजिनल लेस के बराबर लंबाई की दूसरी लेस खरीद लाएँ। लेदर मेथड को कभी-कभी स्ट्रेट एक्रॉस लेसिंग की तरह भी जाना जाता है और ये अच्छी, मजबूत लेसिंग के लिए काफी फेमस भी है।
    • ये मेथड कई सारे आइलेट्स वाले ऊंचे बूट्स में ज्यादा अच्छी तरह से काम करती है।
  2. Watermark wikiHow to बूट्स में लेस डालें (Lace Boots)
    लेस को अभी भी डाइगोनल लेस की ही तरह, इसमें आप लेस को बॉटम में मौजूद आइलेट के नीचे से लेकर जाते हुए डालना शुरू करें।
    • आपकी लेस को आपके बूट्स के बाहर की तरफ होना चाहिए।
  3. Watermark wikiHow to बूट्स में लेस डालें (Lace Boots)
    अपने लेस को अगले आइलेट में वर्टिकली इन्सर्ट करें: अब, लेस को डाइगोनली डालने की बजाय, हर एक सिरे को वर्टिकली अगले आइलेट तक लेकर जाएँ। इस बार बाहर की तरफ से अंदर की तरफ लेकर जाएँ।
    • आपकी लेस को अब आपके बूट्स के अंदर की तरफ रहना चाहिए।
  4. Watermark wikiHow to बूट्स में लेस डालें (Lace Boots)
    अपनी लेस को लेस के उस सेक्शन के नीचे से डालें, जो दो आइलेट्स को वर्टिकली कनेक्ट कर रहा है। [५]
    • अब आप इस स्टेप में लेस को डाइगोनली नहीं, हॉरिजॉन्टली डालने के लिए, लेस को एक आइलेट में थ्रेड कर रहे या निकाल रहे हैं।
    • अपने लेस को एक आइलेट में से डालने की बजाय, इसे अपने बूट के आउटसाइड पर मौजूद वर्टिकल लेस के सेक्शन में से निकालें।
    • ऐसा ही लेस के दोनों सिरों के लिए करें। अब आपके पास में आपके बूट के बाहर की तरफ अपनी लेस रहनी चाहिए।
  5. Watermark wikiHow to बूट्स में लेस डालें (Lace Boots)
    सीधे ऊपर तक लेस डालना जारी रखें और अगले आइलेट में वर्टिकली लेस डालें: इसे सीधे आइलेट पर मौजूद लेस के नीचे से बाहर लेकर आएँ। लेस को बाहर से अंदर डालें। लेस को एक बार फिर से हॉरिजॉन्टल निकालने और नीचे से लेकर आने के पहले, ऐसा अपने बूट के दोनों साइड के लिए करें।
    • हमेशा उसी ऑर्डर को फॉलो करें, जिसके साथ में आपने शुरूआत की थी। अगर आपने पहले बाएँ की बजाय दाएँ से लेस किया था, तो फिर इसी ऑर्डर के साथ आगे बढ़ें।
  6. Watermark wikiHow to बूट्स में लेस डालें (Lace Boots)
    लेस को बाहर से अंदर डालना जारी रखें और हर एक सिरे को फिर से नीचे से लेकर आएँ: जब तक कि आप टॉप पर नहीं पहुँच जाते, तब तक इसी प्रोसेस को रिपीट करें।
    • इस मेथड के लिए, केवल एक बार जब आपकी लेस एक आइलेट में से जाएगी, वो तब होगा, जब आप आइलेट तक वर्टिकली और बाहर से अंदर की तरफ जा रहे होंगे।
    • जैसे ही आप सबसे ऊपर आ जाएँ, आपके लेस, आपके बूट्स के अंदर की तरफ, अंदर की ओर फेसिंग रहेंगे।
  7. जैसे ही आप पूरी लेस को डाल लेते हैं, फिर आप आपके बूट को एक बो में बांध सकते हैं, और चाहें तो लेस को टंग के पीछे भी दबा सकते हैं।

सलाह

  • अलग-अलग लेसिंग टेकनिक्स आपके पैरों के शेप और साइज के आधार पर अलग-अलग तरह की स्टेबिलिटी देती हैं और कंफ़र्ट भी देती हैं। क्रिस-क्रॉस लेसिंग सँकरे पैरों के लिए अच्छी रहती है। आर्मी लेइंग टेक्निक तब सही रहती है, जब आपके पैर चौड़े हों, क्योंकि लेस के बीच का गैप आपको ज्यादा जगह देने में मदद करता है।
  • अपने पैटर्न को एक जैसा रखने का ख्याल रखें। हमेशा उसी साइड पर स्टार्ट किया करें, जहां से आपने पहले शुरू किया था।
  • अपने बूट्स में नए लेस डालना सीखने में थोड़ा टाइम लग सकता है, खासतौर से अगर आपके पास में बहुत ऊंचे बूट्स हैं, अपने बूट्स में सही तरह से लेस डालने के लिए खुद को भरपूर टाइम दें।
  • लेस किए बूट्स के फिट होने के तरीके की वजह से, आपके बूट्स शायद आपकी हील्स को रगड़ सकते हैं। आप चाहें तो हील इन्सर्ट की मदद से अपकेबुट्स को अंदर ज्यादा मूव होने से रोक सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५०९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?