आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

स्पेनिश दुनियाभर में बोली जाने वाली भाषाओं में से दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। [१] जब आप स्पेनिश सीखते हैं तो आप नए लोगों से मिल सकते हैं, देशी स्पेनिश बोलने वालों के साथ में बात कर सकते हैं, और सोचने का एक नया तरीका अनुभव कर सकते हैं। यदि आप स्पैनिश भाषा बोलना सीखना चाहते हैं, तो आपको पहले सबसे सामान्य वाक्यांशों और शब्दों को सीखना चाहिए। एक बार जब आप भाषा के साथ सहज हो जाते हैं, तो आप इसमें खुद को पूरा डुबो कर, क्लास लेकर और हर दिन अभ्यास करके और अधिक सीख सकते हैं ताकि आप धाराप्रवाह बन सकें। (Spanish Kaise Bolna Seekhen)

विधि 1
विधि 1 का 3:

स्पेनिश के कुछ आम वाक्यांश सीखना (Learning Common Phrases of Spanish)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी का अभिवादन करना पहली चीज है जो आपको सीखनी चाहिए। यह भाषा का एक अच्छा परिचय है क्योंकि यह किसी भी बातचीत का आधार प्रदान करता है। भले आपको कुछ भावों को याद रखना होगा, लेकिन आप इन बेसिक अभिवादन वाक्यांशों को बस एक या दो दिन में अपने दिमाग में आसानी से फिट कर सकते हैं। [२]
    • ”Hola” (OH-la) का अर्थ स्पेनिश में हेलो होता है। कुछ अन्य आम ग्रीटिंग्स में “buenos días” (booEHN-os DEE-as), जिसका अर्थ "सुप्रभात" और “buenos noches” (booEHN-os NO-chehs), जिसका अर्थ "गुड ईवनिंग" होता है, शामिल हैं।
    • एक हेलो के बाद आप “¿Cómo estás?” (KOH-moh ess-TAHS) कह सकते हैं, जिसका अर्थ है "आप कैसे हैं?" इसके जवाब में “estoy bien” (ESS-toy bee-EHN) मिल सकता है, जिसका अर्थ "मैं ठीक हूँ" होता है।
    • आप चाहें तो “mucho gusto” (MOO-choh GOOS-toh) कहकर भी रिप्लाई कर सकते हैं, जिसका अर्थ "आप से मिलकर खुशी हुई" होता है। फिर “me llamo” (meh YAH-moh) कहकर "मेरा नाम है" कहना सीखें। इन सभी को एक साथ में लाएँ और आप ऐसा करके स्पेनिश में किसी का अभिवादन कर सकते हैं, "Mucho gusto, me llamo Juan," जिसका अर्थ है, "आप से मिलकर अच्छा लगा, मेरा नाम जॉन है।"
  2. इसे आसान बनाने के लिए उन स्पैनिश शब्दों के बारे में सोचें जिन्हें आप पहले से जानते हैं: हालांकि ज्यादातर मामलों में आप इनका उच्चारण एक स्पेनिश बोलने वाले के समान नहीं कर पाएंगे, ऐसे न जाने कितने ही स्पेनिश शब्द हैं, जिन्हें आप अपनी मूल भाषा में पहले से जानते होंगे। बेसिक बातचीत के लिए इन शब्दों का इस्तेमाल करना, अपने लिए एक नई शब्दावली (vocabulary) बनाने के साथ में अपनी बोलने की स्किल्स को बनाने का एक अच्छा तरीका है। [३]
    • ऐसे स्पेनिश शब्दों की एक लिस्ट बनाना, जिन्हें आप पहले से जानते हैं, ये भी अपनी स्पेनिश शब्दावली को बनाने का एक बेहतर तरीका है। ये आपको एक ठोस, बेसिक आधार प्रदान कर देगा।
    • जैसे, ऐसे कुछ स्पेनिश खाने के प्रकार हैं, जिनके बारे में आप शायद पहले से जानते होंगे, जैसे कि "टेको", "अवोकाडो" और बरीटो"।
    • साथ ही ऐसे कई सारे शब्द हैं, जो स्पेनिश में और इंग्लिश में लगभग एक समान हैं (हालांकि इनकी स्पेलिंग या इनका उच्चारण जरूर भिन्न हो सकता है), जैसे कि “एनिमल” और "चॉकलेट"।
  3. शब्द के लिंग का निर्धारण करने के लिए -o और -a अंत के बारे में जानें: जो बात स्पैनिश को अन्य भाषाओं से अलग बनाती है, वह यह है कि स्पेनिश में संज्ञाओं का भी एक लिंग होता है। आमतौर पर, यदि कोई संज्ञा “o” पर समाप्त होती है, तो वह पुल्लिंग होती है, जबकि यदि ये “a” पर समाप्त होता है, तो यह स्त्रीलिंग है। [४]
    • अन्य कई दूसरी भाषाओं की तरह, स्पेनिश में "वह (it)" के लिए कोई दूसरा वर्जन नहीं है। सभी संज्ञाओं का एक लिंग होता है। यहां तक ​​​​कि निर्जीव वस्तुओं को भी लोगों की तरह माना जाता है और एक ही सर्वनाम द्वारा निरूपित किया जाता है। थर्ड पर्सन (third person) सर्वनाम “el” (मर्दाना) और “la” (स्त्री) हैं। -o में समाप्त होने वाले शब्दों में लगभग हमेशा एक लेख के रूप में "el" होता है, जबकि वो शब्द जो -a में समाप्त होते हैं लगभग हमेशा “la” के साथ में समाप्त होते हैं।
    • याद रखें कि आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले लिंग को शब्द के लिंग से मेल खाना चाहिए, न कि वस्तु के लिंग से। यहाँ पर तब समस्या हो सकती है, जब आप जिस वस्तु के बारे में बात कर रहे हैं, वो एक जानवर हो। उदाहरण के लिए, जब आप कुत्ते के बारे में बात करते हैं, तो आप कह सकते हैं, "el perro" (ehl PEH-rroh) फिर चाहे डॉग फ़ीमेल भी क्यों न हो।
  4. स्पेनिश शब्दों को आपकी भाषा में प्रयुक्त सर्वनाम के अनुसार क्रियाओं को संयुग्मित किया जाता है। हालांकि, स्पैनिश में, आपको वाक्य में सर्वनाम कहने या इसे वाक्य में उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है। क्रिया के संयोग के आधार पर हर स्पेनिश बोलने वाला व्यक्ति समझता है कि आप किस सर्वनाम का उपयोग कर रहे हैं। [५]
    • जैसे, यदि आप कुछ पाना चाहते हैं, तो आप ऐसा कह सकते हैं, "yo quiero" (YO kee-EHR-OH), जिसका अर्थ "मैं चाहता हूँ", लेकिन आप सिम्पल "quiero" भी कह सकते हैं और सर्वनाम खुद-ब-खुद समझ आ जाएगी।
    • स्पेनिश सर्वनाम में, “yo” (I), “nosotros” (we), “él” (he), “ella” (she), और “ellos” और“ellas” (they) शामिल हैं। यदि आप एक ऐसे ग्रुप के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें सभी महिलाएं हैं, “ellas” इस्तेमाल करें और पुरुषों या फिर मिश्रित लिंग के लोगों वाले एक ग्रुप के लिए “ellos” इस्तेमाल करें।
    • आप का बहुवचन (जिसका अर्थ "आप सभी") के लिए “ustedes” इस्तेमाल होता है। स्पेन में, “vosotros” या “vosotras” आप (you) या तुम के लिए एक और प्रचलित प्रकार है। दूसरे स्पैनिश भाषी देशों में, केवल “ustedes” इस्तेमाल किया जाता है।

    सलाह: स्पेनिश में "आप (you)" के दो अलग-अलग रूप हैं। जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से बात कर रहे हों जिसे आप पहले से जानते हैं, उसके लिए “tú” इस्तेमाल करें। बुजुर्ग लोगों, आधिकारिक लोगों से या फिर ऐसे लोग, जिन्हें आप जानते नहीं, उनसे बात करते समय फॉर्मल “usted” इस्तेमाल करें, जो अधिक शालीन लगता है।

  5. स्पेनिश में मूल वाक्य संरचना अपेक्षाकृत लगभग सभी भाषाओं के समान है, लेकिन इसमें कुछ विशेष अंतर होते हैं। यदि आप वाक्य संरचना में महारत हासिल कर लेते हैं, तो आपके लिए स्पेनिश सीखना आसान हो जाएगा। कई लोगों के लिए, याद रखने वाली सबसे कठिन बात यह है कि विशेषण (adjectives) उस संज्ञा के बाद आता है जिसका वह वर्णन करता है, जो कि कई भाषाओं में अलग होता है। [६]
    • जैसे कि इंग्लिश या हिन्दी में, एक वाक्य में एक विषय, उसके बाद उस विषय का एक विधेय और फिर उस विधेय की वस्तु होती है। एक उदाहरण मान लेते हैं आप कहते हैं, "yo quiero un burrito." इसका अर्थ “I” (विषय) “want” (क्रिया) “a burrito” (वस्तु) है।
    • इंग्लिश के विपरीत, स्पेनिश विशेषण को, वे जो वर्णन करते हैं उसके पीछे रखे जाता है। जैसे, यदि आप एक लाल किताब के बारे में बात कर रहे थे, तो इंग्लिश में आप विशेषण (रेड) को पहले रखते हैं। स्पेनिश में आप एक “libro rojo” (LEE-bro ROH-ho) के बारे में बात कर रहे हैं, जिसका इंग्लिश में अनुवादन “book red” होता है।
    • इस नियम के कुछ अपवाद भी हैं। जैसे, प्रदर्शनवाचक सर्वनाम (जैसे ese, este, और aquel) और अधिकारवाचक सर्वनाम (जैसे mí, tu, और su) जिसके बारे में ये दर्शाते हैं, उसके पहले आते हैं। [७]
  6. हर संभव अवसर पर अपने सुने हुए शब्दों और वाक्यांशों को ध्यान में रखकर अपनी शब्दावली बढ़ाने का प्रयास करें: चाहे आप स्कूल, काम या यात्रा के लिए स्पेनिश पढ़ रहे हों, ऐसे कई विशेष शब्द हैं जो भाषा को सीखने की शुरुआत करने वाले लोगों के लिए दूसरों अधिक उपयोगी होते हैं। एक परिचित क्षेत्र में शुरूआत करना आपको अपनी जरूरत के अनुसार नींव बनाने में मदद करेगा। [८]
    • उन शब्दों या वाक्यांशों के बारे में सोचें जो आप दिन में बहुत बार बोला करते हैं। जैसे, “por favor” (pohr fah-VOR), जिसका अर्थ है "कृपया" और (gra-SEE-ahs), जिसका अर्थ है "धन्यवाद" ये किसी से भी बात करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे जरूरी वाक्यांश हैं।
    • यदि कोई आप से “gracías” कहता है, तो आप “de nada” (deh NA-da) कहकर उसका जवाब दे सकते हैं, जिसका अर्थ है कि "you're welcome" (यानि, "ये तो कुछ भी नहीं है।")
    • साथ ही यदि आप पहले से नहीं जानते हैं, तो आपको शुरुआत में ही "हाँ" और "न" के लिए भी स्पेनिश शब्द सीखने की आवश्यकता होगी। ये हाँ के लिए “sí” (see), और “no” नहीं के लिए हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

खुद को स्पेनिश भाषा में तल्लीन करना (Immersing Yourself in the Language, Spanish)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. भाषा का अध्ययन करने के लिए एक स्पेनिश भाषी देश या पड़ोस की यात्रा करें: यदि आप कुछ मूल बातें जान लेते हैं, तो किसी स्पैनिश भाषी देश की यात्रा करना नए वाक्यांश और शब्द सीखने के लिए मददगार साबित होगा। साथ ही ऐसा करके आप बढ़िया भोजन का आनंद भी ले सकते हैं और वहां नए लोगों से मिलने का मौका पा सकते हैं! [९]
    • खुद को भाषा में पूरा तल्लीन करना किसी भी नई भाषा सीखने का सबसे तेज़ तरीका है। इसके बारे में सोचें: यही वो तरीका है जिससे आपने अपनी मातृभाषा सीखी।
    • यदि आप स्कूल में हैं या पढ़ाई कर रहे हों, तब फॉरेन एक्सचेंज या विदेश जाकर पढ़ाई करना भाषा सीखने का एक शानदार तरीका है।

    सलाह: यदि आप भाषा को बोलचाल में अपनाना चाहते हैं तो भाषा में डूब जाना बहुत अच्छा है। हालांकि, आप इस प्रक्रिया में पढ़ना और लिखना नहीं सीख पाएंगे। आपको अभी भी स्पेलिंग और ग्रामर को सीखना होगा, लेकिन यदि आप पहले से ही इसे बोलना जानते हैं, तो आपके लिए ये आसान हो जाएगा।

  2. बोलने की कला का अभ्यास करने के लिए धाराप्रवाह स्पेनिश बोलने वालों के साथ बात करें: जैसे कि आप जानते ही हैं स्पेनिश दुनिया में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है और दुनिया में आपको कई स्पेनिश भाषी लोग मिल जाएंगे और आपके साथ में स्पेनिश में बात करने के लिए मूल स्पेनिश भाषी लोगों की तलाश करने के लिए आपको स्पेनिश जाने की जरूरत नहीं है। अपनी क्लास में मौजूद किसी धाराप्रवाह स्पेनिश बोलने वाले से या फिर अपने किसी परिवार के सदस्य से आपकी स्पेनिश बोलने की कला का अभ्यास में मदद करने के लिए पूछें। [१०]
    • स्पेनिश बोलने वालों से बात करना और सुनना बातचीज के फ़्लो या लय को बेहतर तरीके से सीखने में आपकी मदद कर सकता है। साथ ही मूल स्पेनिश भाषी लोग आपको अधिक लोगों के बीच में गलती करने या फिर अपने मन में गलती की छाप छोड़ने से बचाकर पहले से आपकी गलती को पकड़कर उसे सुधारने में मदद करेगा।
  3. सीखने के लिए स्पेनिश भाषा में टीवी शो और फिल्म देखें: स्पेनिश भाषा में टीवी शो देखना आपके कानों को इसके साउंड के साथ में प्रशिक्षित करने में मदद कर सकता है। ये इसलिए भी अच्छा होता है क्योंकि आप बोले जाने वाली हर एक लाइन के लिए एक कैप्शन रखकर हर एक डायलॉग के अर्थ का पता लगा सकते हैं। देखना शुरू करने के लिए कुछ विदेशी फिल्म देखें या फिर टीवी पर किसी स्पेनिश चैनल की तलाश करें। [११]
    • जब आप स्पेनिश में बेहतर होते जाएँ, फिर खुद को साउंड और शब्दों को अपने मन में बैठाने की आदत डालने के लिए स्पेनिश में कुछ सुनते समय स्पेनिश सबटाइटल्स शामिल करें।
  4. अपने कानों को स्पेनिश सुनने की आदत डालने के लिए स्पेनिश भाषा में गाने सुनें: म्यूजिक शब्दों की पहचान करने की और अपने मन को उनके लिखे हुए फॉर्म के साथ में जोड़ने की आदत डालने के लिए एक शुरुआत होती है। साथ ही ये शब्दों को भी याद करने का एक अच्छा तरीका है, क्योंकि कोरस के दौरान ये गाने में रिपीट होते जाते हैं। जब तक कि आप उच्चारण के साथ में परिचित नहीं हो जाते और गाने के बोल को समझना नहीं सीख लेते, तब तक गाने को सुनना और गाने के साथ में आप भी गाते रहें। [१२]
    • आप जहां रहते हैं, उसके अनुसार, आप शायद FM रेडियो स्टेशन पर शायद एक स्पेनिश स्टेशन भी पा सकते हैं।
    • रेडियो के अलावा, आप ऑनलाइन भी बड़ी आसानी से स्पेनिश म्यूजिक पा सकते हैं।
    • अपनी पसंद के कुछ गाने पाएँ, फिर उसके बोल के लिए इन्टरनेट पर सर्च करें। इस तरह से आप गाने के साथ में खुद भी गा सकते हैं, जिससे आप अपने मन में उसके लिखे और बोले जा रहे बोल के साथ में बेहतर तरीके से जुड़ सकें।
  5. अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर या टेबलेट की सेटिंग्स का इस्तेमाल करके, आप डिफ़ाल्ट लेंग्वेज को अपनी मूल भाषा से स्पेनिश में बदल सकते हैं। चूंकि आपको मेनू आइटम्स की लोकेशन पहले से पता रहता है, इसलिए ये आपको उन शब्दों को स्पेनिश में सीखने में मदद करेगा। [१३]
    • कई वैबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी आपको डिफ़ाल्ट लेंग्वेज को बदलने की सुविधा देते हैं। आप चाहें तो अपने वेब ब्राउज़र में भी भाषा को बदल सकते हैं या फिर वेब पेज को स्पेनिश में ट्रांस्लेट करने के लिए एक ट्रांस्लेट प्लगइन इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • आप चाहें तो किसी स्पेनिश भाषा की वैबसाइट की तलाश कर सकते हैं और उन्हें पढ़ने की कोशिश कर सकते हैं। कई नई साइट्स पर वीडियो की ट्रांसक्रिप्ट के साथ में एक वीडियो भी शामिल होता है, जिससे आप एक साथ में पढ़ भी सकते हैं और सुन भी।
  6. याद रखने में आपकी मदद करने के लिए घरेलू सामानों को उनके स्पेनिश शब्द से लेबल करें: आप हर दिन में जिन भी चीजों को देखते हैं उनके लिए यदि आपको हर दिन एक स्पेनिश शब्द याद दिलाया जाता है, तो आखिर में आपको उसका स्पेनिश नाम याद हो जाएगा। साथ ही इससे आप अपनी स्पेनिश शब्दावली का विस्तार करेंगे। शब्दावली बनाने का यह एक बहुत ही आसान तरीका है। अपने घर में मौजूद सभी चीजों पर लेबल करने के लिए स्टिकी नोट्स, पोस्ट-इट्स या स्टिकर्स का उपयोग करें। [१४]
    • सुनिश्चित करें कि आप ऐसे टेप का उपयोग करें जो सतह से पेंट को नहीं छीलेगा या उस वस्तु को नुकसान नहीं पहुंचाएगा जिस पर आप लिख रहे हैं, क्योंकि बाद में आप शायद इसे निकालना चाहेंगे।
    • सब कुछ को एक साथ लेबल करने की कोशिश न करें। सबसे पहले पाँच से दस वस्तुएँ चुनकर शुरुआत करें, उनके लिए स्पैनिश शब्द खोजें और उन्हें लेबल करें। जब आपको इनके लिए नाम याद हो जाएँ, फिर लेबल को हटा दें और अगली चीजों के लिए लेबल लगा दें। यदि आप एक शब्द भूल जाते हैं, तो बस वापिस लौटें और उसके लिए फिर से इसे दोहराएँ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्पेनिश सीखने के लिए क्लास और प्रैक्टिस करना (Taking a Class and Practicing)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ग्रामर के नियम सीखने के लिए एक फॉर्मल क्लास करें या एक टीचर हायर करें: आप बिना किसी फॉर्मल ट्रेनिंग के बोलचाल की स्पेनिश सीख सकते हैं, लेकिन किसी की मदद के बिना ग्रामर को सीखना थोड़ा मुश्किल लग सकता है। अपने नजदीक एक क्लास की तलाश करें, या फिर एडल्ट लर्नर के लिए एक नाइट क्लास चुनें या फिर अपने स्कूल में अगली सेशन के लिए स्पेनिश क्लास को चुनें। आप चाहें तो अधिक मुश्किल चीजों को सीखने में मदद के लिए एक प्राइवेट ट्यूटर भी हायर कर सकते हैं। [१५]
    • एक कोच या ट्यूटर होने का एक फायदा ये है कि आपके पास में कोई ऐसा होगा, जिसे आपको जवाब देना होगा।
    • यदि आप अपने आप से किसी को हायर नहीं कर सकते हैं या आपके पास में क्लास करने का अवसर नहीं है, तो अपने किसी फ्रेंड के साथ लेंग्वेज सीखने पर विचार करें, ताकि आप दोनों एक दूसरे की ग्रोथ पर नजर रख सकें।
    • OpenLearn ( https://www.open.edu/ ) और Open Yale ( https://oyc.yale.edu/ ) जैसी साइट्स पर फ्री ऑनलाइन क्लास उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपने घर के आराम में कर सकते हैं। यहाँ पर आपको सीधे आपके साथ में अभ्यास या आपको फीडबैक मिलने का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन यदि आप मुफ्त में कुछ पाने का सोच रहे हैं, तो ये कोर्स सच में काफी मददगार साबित होते हैं।
  2. अपनी स्पेनिश की प्रैक्टिस करें और मुफ्त ऑनलाइन स्त्रोत के माध्यम से खुद सीखें: कई सारी वैबसाइट और मोबाइल एप्स उपलब्ध हैं, जो आपको बेसिक स्पेनिश सिखाते हैं और उनमें से अधिकांश मुफ्त हैं। इन स्त्रोत की मदद से धाराप्रवाह बोलना सीखने की उम्मीद न लगाएँ, लेकिन ये सीमित क्षेत्र में आपकी स्किल्स में मदद कर सकते हैं। [१६]
    • वैबसाइट और मोबाइल एप शब्दावली और बेसिक वाक्यांश को सीखने के लिए अच्छे होते हैं, लेकिन यदि आप केवल इन्हीं के ऊपर निर्भर हो जाएंगे तो आखिर में इनकी वजह से आपको स्पेनिश समझने में मुश्किल होने लगेगी। यदि आप सच में धाराप्रवाह स्पेनिश बोलना चाहते हैं, तो इसमें तल्लीन होने (या तो घर पर या विदेश में) के लिए तैयारी रखें।
  3. आप रातों-रात स्पेनिश नहीं सीखने वाले हैं—इसमें कुछ समय लगने वाला है। इस बारे में विचार करें कि आप अपने सेशन को कितने समय तक चलाना चाहते हैं और हर दिन एक ही समय पर अभ्यास करने की कोशिश करें ताकि यह आदत बन जाए। आप दस मिनट के सेशन से ज्यादा कुछ नहीं सीख पाएंगे, लेकिन आप दो घंटे से अधिक समय के बाद बोर जरूर हो जाएंगे, इसलिए एक दिन में कम से कम 45 से 60 मिनट प्रैक्टिस करने की कोशिश करें। [१७]
    • अपने कंप्यूटर या फोन पर एक रिमाइंडर सेट करें ताकि आप हर दिन एक ही समय पर अध्ययन करें और आपको याद दिलाया जा सके कि अब अध्ययन करने का समय आ गया है।

    सलाह: पिछले दिन के प्रैक्टिस सेशन के मटेरियल के लिए रिव्यू करने में हमेशा पहले 5 से 10 मिनट जरूर बिताएँ। यदि आप कुछ नया सीखने से पहले इसे दोहरा लेते हैं तो आपको जानकारी बेहतर याद रहेगी। [१८]

  4. समय के साथ नई चीजें सीखने के लिए अपने लिए छोटे, पाए जाने के योग्य लक्ष्य निर्धारित करें: पूरी भाषा सीखने की कोशिश करना भारी पड़ सकता है, खासकर जब आप इस बात पर विचार करते हैं कि आपकी मूल भाषा सीखने में कितना समय लगा। इसलिए इसे छोटे, प्रबंधनीय लक्ष्यों में विभाजित करने से आपको अपनी प्रगति की निगरानी करने में मदद मिलेगी। [१९]
    • उदाहरण के लिए, एक सप्ताह में स्पैनिश सर्वनाम सीखने के लिए अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित करें, दो दिनों में आम भोजन शब्द, या एक महीने के बाद स्पेनिश में एक पैराग्राफ लिखने का लक्ष्य रखें।
    • अपने लक्ष्यों को लिखें और प्रत्येक सप्ताह अपनी प्रगति का मूल्यांकन करें। यदि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, तो इसे अपने आप पर हावी न होने दें। बस इसका पुनर्मूल्यांकन करें और विचार करें कि क्या गलत हुआ। अगर ऐसा कुछ है जिसे आप कुछ एडजस्टमेंट्स के साथ ठीक कर सकते हैं, तो वो एडजस्टमेंट्स करें और अगले सप्ताह फिर से प्रयास करें।

सलाह

  • एक दिन में कम से कम एक वाक्य सीखें। सामान्य वाक्य, जैसे: "आप कैसे हैं?", "आपका नाम क्या है?" और "क्या समय हो गया है?" इनके साथ में शुरुआत करना अच्छा रहता है।
  • ध्यान रखें कि विभिन्न देशों में अलग-अलग उच्चारण हैं। स्पेन का कोई व्यक्ति मेक्सिको में स्पैनिश सीखने वाले व्यक्ति से भिन्न लगता है और दूसरी ओर, मेक्सिको का कोई व्यक्ति, कोलम्बियाई उच्चारण वाले किसी व्यक्ति से भिन्न लगता है—ठीक उसी तरह से जैसे कि ग्रेट ब्रिटेन के लोग अमेरिकन के मुक़ाबले दूसरी तरह से इंग्लिश बोला करते हैं।
  • एक विदेशी भाषा सीखना मुश्किल हो सकता है। अगर आप कुछ भूल जाते हैं या गलती करते हैं तो अपने आप पर इतना कठोर मत बनें। हर दिन थोड़ा अभ्यास करें और धैर्य रखें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,८७१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?