आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी को भी अपने ही घर के अंदर न घुस पाना अच्छा नहीं लगेगा। हालांकि ताला खोलने या तोड़ने वाले काफी अच्छा काम कर लेते हैं लेकिन उन्हें ऐसा करने के लिए काफी टाइम और पैसे देने पड़ते हैं। अगर आप इसके अलावा कोई और तरीका ढूँढ़ रहे हैं तो, एक ऐसा तरीका है जो सिर्फ दो बॉबी (bobby) पिन की मदद से आपको अंदर पहुंच देगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपनी "किट (Kit)" तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पिन को खोल लें और इसे एक लंबे मेटल (metal) के टुकड़े में बदल लें: पिन का पिछला हिस्सा मोड़ लें ताकि आपके पास एक लंबी मेटल की वायर या तार आ जाए। इस वायर को ताले के अंदर घुसाया जाएगा, और उसके अंदर की पिंस को रास्ते से हटाने के लिए हिलाया जाएगा।
    • सिरों पर लगे रबर नॉब (knob) को हटा लें नहीं तो ये बार-बार बीच में आएंगे। आप ऐसा अपने दांतों से या फिर किसी वायर कटर से कर सकते हैं। [१]
  2. Watermark wikiHow to बॉबी पिन से ताला खोलें
    ताले का इस्तेमाल करके अपनी पिन के सिरे को मोड़कर पिक (pick) बना लें: पिन को ताले के लगभग एक सेंटीमीटर अंदर डालें। फ्लैट (flat) वाली साइड ऊपर की तरफ होनी चाहिए। अब पिन को थोड़ा लेफ्ट की तरफ ले जाएं, जिससे उसका सिरा थोड़ा सा मुड़ जाए। इसे सिर्फ कुछ मिलीमीटर ही मोड़ने की जरूरत है।
    • आपको ठीक तरीके से मोड़ने के लिए पिन को लेफ्ट साइड लगभग 2 या 3 इंच ले जाना पड़ेगा।
  3. Watermark wikiHow to बॉबी पिन से ताला खोलें
    पिक का एक सिरा लें और उसे पीछे की ओर मोड़कर एक छोटा सा लूप या गोला बना लें। ये इसलिए है ताकि पिक को आसानी से पकड़ा जा सके और उससे जोर लगाया जा सके।
  4. Watermark wikiHow to बॉबी पिन से ताला खोलें
    पूरी बॉबी पिन को मोड़कर 90° डिग्री का एंगल (angle) बना लें: ऐसा प्लायर (plier) के साथ करना बहुत आसान होता है लेकिन थोड़ी मेहनत से आप ऐसा अपनी उंगलियों से भी कर सकते हैं। ये लिवर (lever) किसी चाभी की तरह काम करता है – जो पिंस (ये ताले को बचाकर रखतीं हैं) को हटाने के बाद ताले के लॉक को घुमाता है। आपको बस पिन का आधे हिस्से (रबर वाले सिरों की उल्टी तरफ) को 90° पर मोड़ना है।
  5. Watermark wikiHow to बॉबी पिन से ताला खोलें
    ताले को खोलना सीखने के लिए, ताले के अंदर की चीज़ों को अपने मन में देखें: एक आम ताला दो हिस्सों से बना होता है: बैरल (barrel) और पिंस (pins) । बैरल वो होता है जिसके अंदर आप चाभी डालते हैं। पिन छोटे-छोटे मेटल के सिलेंडर होते हैं जो बैरल को जकड़कर पकड़े हुए होते हैं, जब तक की चाभी (या आपकी पिक) को अंदर डालकर उन्हें हटाया न जाए। पिंस आधी कटी हुई होती हैं, जब उनका हाफवे मार्क (halfway mark) बैरल की सीध में होता है तब आप ताला खोल सकते हैं। आपका काम बैरल को धीरे-धीरे घुमाते हुए पिंस को उनकी सही जगह पर पहुंचना है, ताकि वो दोबारा अपनी जगह पर वापस न आ सके। एक बार आप सारी पिंस को रास्ते से हटा लेंगे, उसके बाद बैरल को आसानी से घुमा पाएंगे और ताला खुल जाएगा।
    • एक चाभी भी एक कॉम्प्लेक्स (complex) तरह की पिक ही होती है। उसमें इस तरह से कट बने होते हैं, जिनसे सभी पिंस सही जगह पर आ जाती हैं और आप डोरनॉब (doorknob) घुमा सकते हैं। [२]
विधि 2
विधि 2 का 2:

ताले को खोलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बॉबी पिन से ताला खोलें
    मुड़े हुए हिस्से को ताले के बिल्कुल तले पर रखें, इससे जितना नीचे हो सके उतना नीचे रखें और लिवर को बैरल के जितना अंदर डाल सकें उतना डालें।
  2. Watermark wikiHow to बॉबी पिन से ताला खोलें
    ताले को हल्का सा अपने तरफ घुमाएं जैसा आप उसे खोलने के लिए करते हैं: अपने लिवर को ठीक वैसे ही घुमाएं जैसे आप ताला खोलने के लिए चाभी का इस्तेमाल करते हैं। ये बहुत ज्यादा नहीं घूमेगा लेकिन इसपर जोर को लगाना जरूरी है। आपको इसे पूरी प्रोसेस के दौरान पकड़े रखना है। हालांकि आपको बहुत ज्यादा जोर नहीं लगाना है। सिर्फ इतनी ही जोर से पकड़ें जिससे से हल्का सा घूमे, लेकिन उसपर बहुत जोर न लगाएं। याद रहे, आपको पिंस को बैरल के अंदर इतना ढीला छोड़ना चाहिए, की वो ऊपर नीचे जा पाएं।
    • अगर आपको पक्का नहीं है कि ताला किस तरफ़ घुमाना है तो दोनों तरफ घुमा कर देखें, गलत तरफ घुमाने पर क्लिक की आवाज़ आएगी और आपको घिसने जैसा महसूस होगा।
  3. Watermark wikiHow to बॉबी पिन से ताला खोलें
    अपनी पिक डालें, और मुड़ी हुई साइड ऊपर रखें और पिंस को महसूस करने की कोशिश करें। पिंस को अपनी पिक से ऊपर नीचे हिलाकर उन्हें महसूस करने की कोशिश करें। वो चाभी डालने के छेद के ऊपर वाले हिस्से में होगा। उन्हें महसूस करते हुए ऊपर धकेलें, और फिर नीचे आने दें। आपको पिक को ऊपर नीचे घुमाकर उनसे आगे बढ़ने की कोशिश करें, शायद उनमें से कुछ-कुछ अभी न हिलना चाहें, लेकिन ऐसा ठीक है। अभी के लिए पिंस को गिनते रहें और ध्यान रखें कि कौन से आसानी से हिल रहे हैं और कौन से फंसे हुए हैं।
    • मुड़ा हुआ हिस्सा ऊपर की ओर होना चाहिए। आपको कुछ खास पिंस को लास्ट में हिलाना है।
    • अगर पिंस बिल्कुल भी नहीं हिल रही हैं, तो हो सकता है कि आप लिवर पर बहुत जोर डाल रहे हैं। थोड़ी ढील दें और दोबारा कोशिश करें। [३]
  4. Watermark wikiHow to बॉबी पिन से ताला खोलें
    अपनी पहली " सीज (seized) हुए," या हिलाने में मुश्किल पिन को ढूँढें, और इसके क्लिक होने तक इससे ऊपर उठाएं: जैसे-जैसे आप पिंस को टेस्ट (test) करते जाएंगे, उस पिन को ढूँढेंते जाएं जो हिलना ही नहीं चाहती। लिवर पर हल्का प्रेशर रखे हुए, पिन को आराम से ऊपर की और तब तक धकेलें, जब तक एक साफ सुनाई देने वाली "क्लिक" की आवाज़ न सुनाई दे। इसका मतलब है कि आपने पिन के बीच वाली कट को बैरल के साथ मैच कर लिया है, अब वो पिन ताले के रास्ते से हट जाएगी।
    • आपको ये पता चलेगा कि एक बार आप पिन को सही जगह पर ले आएं तो लिवर और ज्यादा घूमने लगेगा। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अब जोर लगाने के लिए एक पिन हो गई है।
  5. Watermark wikiHow to बॉबी पिन से ताला खोलें
    बची हुई पिंस को ढूँढें और उनके साथ भी इसी प्रोसेस को रिपीट करें: एक बार आप एक पिन को रास्ते से हटा देंगे, पहले हटाई गई पिंस आपसे नहीं हिलेंगी। ये एक अच्छी चीज हैं क्योंकि इससे आपको पता चलेगा कि अब अगली किस पिन को हटाना है। इस प्रोसेस को तब तक करते रहें जब तक लिवर ताले को पूरी तरह से न खोल पाए:
    • उस पिन को ढूँढें, जो ज्यादा नहीं हिल पा रही।
    • लिवर पर दबाव बनाए रखें, ताले को ऐसे घुमाते हुए जैसे आप उसे खोल रहे हों।
    • इसपर तब तक हल्के से जोर लगाते रहें जब तक ताला खुल न जाए।
    • अब अगली पर बढ़ें। [४]
  6. Watermark wikiHow to बॉबी पिन से ताला खोलें
    अगर आपको कहीं पर दिक्कत आए, तो अपने लिवर पर जोर एडजस्ट (Adjust) करें: नए लोगों के लिए ये वो चीज़ है जिसपर ज्यादातर लोग अटकते हैं, क्योंकि इसमें महसूस करना बहुत जरूरी है। अगर आप बहुत ज्यादा जोर लगाएंगे तो पिंस हटाने के लिए बहुत टाइट हो जाएंगी। अगर आप बहुत कम जोर लगाएंगे या फिर उसे गलती से बीच में छोड़ देंगे तो पिंस वापस अपनी जगह पर आ जाएंगी और आपको सब कुछ शुरू से करना पड़ता है। आपको थोड़ा ज्यादा जोर डालने से शुरुआत करनी चाहिए और फिर उसे धीरे-धीरे कम करना चाहिए जब तक कि पिंस हटाने लायक न हिलें। इससे आपकी पिंस अपनी जगह पर भी वापस नहीं आएंगी और आप धीरे-धीरे ये भी पता लगा लेंगे की कितना जोर लगाना है। [५]

सलाह

  • बॉबी पिंस के किनारों काले प्लास्टिक के टुकड़ों को हटा लें, क्योंकि वो ताले में फंस जाते हैं।
  • इसे करते हुए अपना टाइम लें। आराम से धीरे-धीरे आगे बढ़ना ही सबसे अच्छा तरीका है ताकि आपको किसी गलती की वजह से दुबारा शुरू करना पड़े।
  • बॉबी पिंस पेडलॉक (padlock) और आम घरेलू तालों में बहुत अच्छे से काम करते हैं।

चेतावनी

  • खेल-खेल में इस ट्रिक को ट्राई न करें क्योंकि इससे आपका ताला खराब भी हो सकता है, और आपको नया ताला लेना पड़ेगा।
  • कभी भी उन तालों को बिना परमिशन के न खोलें जो आपके नहीं हैं। ये आर्टिकल उन लोगों के मदद करने के लिए है, जिनकी चाभियाँ खो गई हैं। ऐसा तभी करें जब आपकी जान खतरे में हो।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • 2 बॉबी पिन
  • एक ताला

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,२०८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?