आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप भाँग (marijuana) दवाई के लिए उगा रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि मादा (female) और नर (male) भाँग के पौधों की पहचान कैसे करना है। लगभग सभी उत्पादक (growers) मादा भाँग के पौधों को पसंद करते हैं, क्योंकि केवल मादा पौधा दवाईयों के लिए आवश्यक कलियों (buds) का उत्पादन करती हैं। नर पौधों में मादा पौधों की तुलना में कम क्षमता (potency) और THC मात्रा होती है, और उन्हें ज्यादातर बीज पैदा करने के लिए रखा जाता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

नर पौधों को पहचानना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नर पौधों पर कम पत्तियों वाला मोटा, मजबूत तना देखेँ: आमतौर पर एक नर पौधे में, एक ही नस्ल (strain) के एक मादा पौधे की तुलना में, मोटा तना होता है। इसका कारण है क्योंकि यह मादा पौधों की तुलना में लंबा हो जाता है और वजन को साधने में सक्षम होने की जरूरत होती है। उनमें मादा पौधों की तुलना में पत्तियाँ भी कम होती हैं। [१]
  2. उन्हें सेक्स कराने के लिए जुलाई से सितंबर तक नियमित रूप से अपने पौधों की जाँच करें: यदि नर पौधों को परागण (pollinate) करने दिया जाता है, तो वे आपकी मादा पौधों की संभावित फसल को काफी हद तक कम कर देंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि एक बार निषेचित (fertilize) होने के बाद, मादा पौधे द्वारा ऊर्जा THC के बजाय पैदा होने वाले बीजों पर खर्च करने से, फसल की मात्रा घट जाती है। यदि आप घर के अंदर उगा रहे हैं, तो आप नियमित रूप से अपने पौधों को देखेंगे, इसलिए निम्नलिखित जांचों को करना आसान होना चाहिए।
    • आपको प्रत्येक पौधे को जाँचने की जरूरत है कि वह नर है या मादा, क्योंकि एक अन-चाहा (rogue) नर आपकी फसल को बर्बाद कर सकता है।
    • सामान्य तौर पर, नर पौधे, मादा पौधों से (इनडोर) 7-8 दिन या (आउटडोर) 3 हफ्तों पहले लिंग (sex) दिखाने लगते हैं।
  3. तने के जोड़ों पर उगने वाली छोटी गेंदें (जहां दूसरी डालियाँ मुख्य तने से मिलती हैं) नर पौधों के मुख्य संकेत (indicator) हैं। ये फूल पराग (pollen) छोड़ते हैं और एक अच्छी फसल के लिए इन्हें निकालने की जरूरत होती है। [२]
    • यदि आप नए पौधे बनाने या प्रजनन (reproduce) कराने की कोशिश कर रहे हैं, तो आपको इन गेंदों को ऐसे ही छोड़ना पड़ेगा।
    • महिला पौधों में भी ये बल्ब होंगे, लेकिन उन पर लंबे, पारदर्शी बाल भी होंगे। यदि आप एक पौधे पर केवल 1-2 बल्ब देखते हैं, तो उन्हें काटने से पहले प्रतीक्षा करें और देखें कि क्या और ज्यादा उगते हैं।
  4. जानें कि उभयलिंगी (hermaphroditic) (दोनों लिंग) पौधे होते हैं, और उन्हें नर माना जाना चाहिए: भाँग के पौधे दोनों यौन अंगों (sex organs) को उगा सकते हैं। यदि आप कोई अन-चाही नर कलियाँ (buds) देखते हैं, तो आपको उन्हें उसी प्रकार काट देना चाहिए जैसे आप एक सामान्य नर पौधे को काटेंगे। वे फिर भी पराग कण छोड़ेंगे जो आपकी फसल को ख़राब कर सकते हैं। [३]
    • "हर्मीस" सामान्यत अन-चाहे पौधे होते हैं, और यदि आप सावधान नहीं है तो वे अपने पराग कणों से एक छोटी फसल को बर्बाद कर सकते हैं।
  5. नर पौधों को बाहर फेंक दें या हटा दें अगर आप बीज नहीं चाहते हैं: एक बार जब आपको पता चल गया है कि पौधा नर है, तो आपको इससे छुटकारा पाने की जरूरत है वरना यह आपकी फसल को बर्बाद कर देगा। कलियों को हाथ से हटाने की कोशिश न करें, क्योंकि कुछ कलियों के छूटने से भी आपकी फसल में काफी कमी आएगी। जब अधिकांश उत्पादक पौधों को बाहर फेंक देते हैं, कुछ उन्हें प्रजनन (breeding) के लिए अपने पास रखते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं, तो उन्हें मादाओं से अलग कमरे में रख दें, और सुनिश्चित करें कि आप अपने कपड़ों या हाथों में नर के कमरे से पराग कण मादा के कमरे में न लाएं। [४]
विधि 2
विधि 2 का 2:

मादा पौधों को पहचानना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पौधों को सेक्स कराने से पहले छह सप्ताह तक उगने दें: भाँग के नर और मादा पौधे जिन्दगी के पहले 6 सप्ताह में एक जैसे दिखेंगे। आप उनमें अंतर तभी कर पाएंगे, एक बार जब वे अपने यौन अंगों को विकसित करना शुरू कर देते हैं।
    • आप "स्त्री बने" (feminize) बीज भी खरीद सकते हैं, जो आमतौर पर 100% के करीब मादा पौधे बनाते हैं। हालांकि, कभी-कभी त्रुटियां (errors) होती हैं, और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कहीं कोई अन-चाहा नर तो नहीं है आपको अपने पौधों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। [५]
  2. नर की तुलना में, एक विकसित मादा पौधे की पत्तियों पर ध्यान दें: यदि आप पूर्ण विकसित (mature) पौधों में सेक्स कराने की कोशिश कर रहे हैं, तो उनकी झाड़ियाँ कैसे आती हैं यह सबसे आसान संकेत में से एक है। नर पौधों में मोटा, मजबूत तना और बहुत कम पत्तियां होती हैं। एक ही नस्ल की मादा छोटी और खासकर टॉप के पास ज्यादा पत्तियों के साथ झाड़ीदार होगी।
  3. छोटे, पारदर्शी (translucent) बालों के लिए तने के जोड़ों की जाँच करें: एक बार जब पौधा काफी विकसित (mature) हो जाता है, तो मादा फूल देना शुरू कर देगी। जोड़ों पर जहां डालियाँ मुख्य तने से मिलती हैं, आपको छोटे, पारदर्शी बाल दिखाई देंगे, जिन्हें स्त्री-केसर (pistil) कहते हैं, जो जोड़ों पर लगी छोटी, आंसू के आकार की कली से निकलते हैं। अक्सर, वहां "विकास सिरे" भी होंगे, जो नई डालियों और पत्तियों के समूह हैं, साथ ही साथ बढ़ रहे हैं।
    • नर पौधों में छोटी कलियाँ (pollen sacs) होंगी लेकिन इनसे जुड़े हुए बाल नहीं होंगे।
    • यदि पौधे में पराग कोष (pollen sac)और स्त्री-केसर (pistils) विकसित होते हैं. तो यह उभयलिंगी (hermaphroditic) है और इसे एक नर की तरह माना जाना चाहिए।
  4. अपनी मादाओं को किसी भी नर से अलग करें, क्योंकि केवल मादाएं कलियों को बनाती हैं: केवल मादा पौधे ही दवा में उपयोग करने के लिए पर्याप्त THC का उत्पादन करेंगे, लेकिन यदि वे निषेचित (fertilize) हो जाते हैं तो वे ज्यादा पैदा नहीं करेंगे। स्त्री-केसर (pistil) पराग को आकर्षित करती है। अगर इसे यह मिल जाता है, तो यह बीज पैदा करेगा, और सभी पौधों की ऊर्जा और पोषक तत्व बीज बनाने में खर्च होगी, न कि THC से भरी बड़ी कलियाँ बनाने में। आपके मादा पौधे ही वह हैं जो फसल पैदा करेंगे, लेकिन केवल तभी जब वे नर से दूर रहते हैं।

सलाह

  • आपके पौधों के 6 हफ़्तों के होने पर उनकी लगातार जाँच करें -- जितनी जल्दी हो सके आप अपने पौधों का लिंग जानना चाहते हैं।

रेफरेन्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १४,६१० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?