आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

मक्खियां, चाहे घर में हों, पोर्च में हों, या आपके बगीचे में हों, एक समस्या हो सकती हैं। यद्यपि बाज़ार में कई प्रकार के ट्रैप और स्प्रे मिलते हैं जिन्हें आप दुकानों से खरीद सकते हैं, परंतु उनमें अक्सर ऐसे केमिकल्स मिले होते हैं जो दुर्गन्ध तो फैलाते ही हैं साथ ही आपके स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक होते हैं। फ्लाई स्वैटर्स (Fly swatters) अकेली मक्खी को मारने के लिए तो बहुत अच्छे होते हैं, परंतु उनके किसी झुंड के हमले को नहीं संभाल सकते हैं। इस समस्या का एक बढ़िया एवं नेचुरल सॉलूशन यह है कि आप खुद ही अपना फ्लाई ट्रैप बना लें। कुछ इंस्टेंट स्टेप्स के द्वारा आप इस समस्या से निपट सकते हैं और हर दिख रही फ्लाई से छुटकारा पा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

एक बॉटल-फ्लाई-ट्रैप बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक प्रयोग की गई खाली बोतल भी हो सकती है, या एक नई बोतल में से बस सोडा को बहा दें। सुनिश्चित करें कि सोडा इसमें से पूरी तरह से निकल चुका है और इसे गर्म पानी से धुला गया है, इसके बाद इसके कैप को हटा दें। [१]
  2. कैंची का उपयोग करें। कैंची के एक ब्लेड की सहायता से बोतल में एक छेद करें। छेद ठीक उसी जगह पर करें जहां बोतल का फ़नल समाप्त होता है, और जहां से बड़ा शाफ्ट शुरू होता है (बोतल के बीच के पास)।
    • बोतल में छेद किए जाने के बाद, उसमें अपनी कैंची को डालकर, बोतल को चारों ओर से काटें। पूरे ऊपरी फ़नल को काट दें, ताकि जो आपके पास बस दो अलग-अलग टुकड़े बचे हों: फ़नल (ऊपरी हिस्सा) और शाफ्ट (निचला हिस्सा)।
    • यथासंभव, फ़नल के किनारे के करीब काटने की कोशिश करें, अन्यथा, जब आप फ़नल को उल्टा पलटेंगे, तो वह अपनी जगह पर नहीं टिकेगा।
    • आप ऊपरी फ़नल को काटने के लिए किसी तेज चाकू का भी उपयोग कर सकते हैं, परंतु सुनिश्चित करें कि उससे खुद को ही न काट लें। यदि आप अपने बच्चों के साथ इस काम को कर रहे हैं, तो किसी सुरक्षित कैंची का उपयोग करना ही बेहतर होगा।
  3. इसे बोतल के निचले आधे हिस्से पर चिपका दें। यदि आप फ़नल को किनारे के पास से काटते हैं, तो जैसे ही आप इसे अंदर स्लाइड करेंगे, इसे अंदर चिपक जाना चाहिए।
  4. इसे करने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका, किनारों को एक साथ स्टेपल (staple) करना है। बस बोतल के चारों ओर, एक दूसरे से बराबर दूरी पर तीन या चार बार स्टेपल करें। [२]
    • यदि यह प्रोजेक्ट बच्चों के साथ किया जा रहा है, तो किसी वयस्क को ही दोनो हिस्सों को एक साथ स्टेपल करना चाहिए। यदि आपके पास स्टेपलर नहीं है, तो निम्नलिखित दोनों विकल्प भी ठीक काम कर सकते हैं।
    • टेप एक अन्य अच्छा विकल्प है, परंतु सुनिश्चित करें कि टेप वाटर-रेजिस्टेंट (water resistant) हो। टेप को फ़नल के चारों ओर तीन या चार बार लगाए।
    • यदि आप सुपरग्लू (superglue), या सामान्य गोंद (regular glue) का उपयोग करना चाहते हों, तो वह भी वाटर-रेजिस्टेंट होना चाहिए। फ़नल जोड़ने से पहले, बेस के अंदर, टॉप के चारों ओर गोंद की एक पतली परत लगाएँ। उसके बाद फ़नल को उल्टा करके निचले आधे हिस्से के अंदर डालें। अपनी उंगलियों का उपयोग करते हुए आधार के साथ फ़नल को दबाएं। सूखने तक दोनों टुकड़ों को पकड़े रहें।
  5. एक बर्तन में पाँच बड़ा चम्मच चीनी डालें। बर्तन को स्टोव-टॉप पर रखें। चीनी को इतना समतल करें कि वह बर्तन के तल पर समान ऊंचाई में रहे। [३]
    • चीनी को ऊपर तक कवर करने के लिए पर्याप्त पानी डालें। धीरे-धीरे मिश्रण को मध्यम-उच्च आंच पर तब तक गर्म करें जब तक कि वह उबल न जाये।
    • मिश्रण को अच्छी तरह से हिलाएं। नल के गर्म/गुनगुने पानी में चीनी घोलने से मीठा पानी बनता है परंतु उबालने से " सिरप (syrup)" बनता है जो और भी अधिक आकर्षणकारी होता है। लिक्विड (liquid) को गर्म से गुनगुना होने तक ठंडा होने दें।
  6. बोतल के फ़नल वाले छोर में चम्मच से लिक्विड को डालें: लिक्विड को फ़नल के किनारों से लगते हुए नीचे टपकाने की कोशिश करें ताकि जब मक्खियाँ फ़नल की ओर आएँ, तो वे शुरू में ही चिपक जाएं।
  7. आप कुछ सेब के टुकड़े काट सकते हैं, और उन्हें फ़नल से नीचे धकेल सकते हैं। कच्चे मांस का एक टुकड़ा, और पुरानी शराब के कुछ बड़े चम्मच भी वैसा ही काम करेंगे। आप चीनी या शहद के साथ मिश्रित पानी भी डाल सकते हैं।
  8. यदि आप चारे के रूप में किसी तरल पदार्थ को पसंद करते हैं, तो कुछ चम्मच विनेगर मिलाएँ, बेहतर होगा कि सफेद विनेगर मिलाएँ। यह मधुमक्खियों और अन्य अवांछित कीड़ों को ट्रैप से दूर रखने में मदद करेगा। [४]
  9. यह फल/मांस को सड़ने में मदद करेगा और इस तरह मक्खियों द्वारा चारा सूंघने की संभावना बढ़ जाएगी। यह लिक्विड मिश्रण को वाष्पित भी करेगा, जिससे एक आकर्षित करने वाली वस्तु फेरोमोन (pheromone) का निर्माण होता है, जो मक्खियों को ट्रैप की ओर खींचता है। जैसे ही आपका नव-निर्मित फ़्लाइ-ट्रैप मक्खियों को ट्रैप करे तो इस सफलता पर आप प्रसन्न हो जाइए।
  10. यह आपको ज्यादा सफलता दिलाएगा, क्योंकि कीड़े, गर्मी और कार्बन डाइऑक्साइड से, और अधिक आकर्षित होते हैं। अधिक गर्मी पैदा करने के लिए आप बोतल को अपने दोनों हाथों के बीच रगड़ भी सकते हैं।
  11. जब बोतल में मक्खियाँ जमा होना शुरू हो जाएं, तो उसे फेंक दें, और दूसरा फ़्लाइ- ट्रैप बनाएं। आखिर कभी न कभी तो आपके चारे का प्रभाव समाप्त हो ही जाएगा, और आपको फिर से शुरू करना होगा। यदि आप उसी बोतल को खाली करने की कोशिश करेंगे, तो यह काफी कठिन होगा क्योंकि मक्खियां/चारा, कीप के अंदर चिपक जाएगा। आप भी अपने हाथों से मृत मक्खियों को छूना नहीं चाहेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 4:

एक टिन के कैन (Can) से फ्लाई-ट्रैप का निर्माण करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक स्टैंडर्ड आकार का डॉग-फूड-कैन या एक सूप-कैन इस कार्य के लिए सबसे अच्छा होगा। पेपर लेबल तथा कैन के ढक्कन को हटायें, और इसे गर्म पानी से साफ करें। अगले स्टेप पर जाने से पहले इसे सुखा लें।
  2. उनकी लंबाई, कैन के चारों ओर लपेटने के लिए पर्याप्त होनी चाहिए। स्टिकी सिरों को न छुएँ और न ही उन्हें गंदा होने दे, अन्यथा ट्रैप काम नहीं करेगा।
  3. अपने हाथों से डक्ट-टेप को कैन के चारों ओर कसकर दबाएँ। डक्ट-टेप को अच्छी तरह से चिपकाने के लिए उसे हल्के से रगड़ें। [५]
  4. अब तक कैन की सतह स्टिकी हो चुकी होगी। कैन को धीरे से छूकर देखें कि वह कितनी स्टिकी है। यदि यह काफी स्टिकी न हो, तो डक्ट-टेप के नए टुकड़ों के साथ इस प्रक्रिया को दोहराएं।
  5. कैन के ढक्कन के अंदर की ओर एक छोटी फ्लैश-लाइट को टेप करें: टॉर्च के बेस पर ढक्कन लगाएं। यह फ्लाई ट्रैप के लिए एक आधार तैयार करेगा। अच्छा होगा यदि आप एक यूवी (UV) फ्लैश-लाइट लगाएं, क्योंकि मक्खियां ज्यादातर यूवी लाइट से आकर्षित होती हैं। [६]
  6. कैन को सीधा करके रखें ताकि मक्खियों को पकड़ने के लिए पूरी चिपचिपाहट (stickiness) उपलब्ध रहे। फ्लैश-लाइट को स्विच-ऑन करें और इसे कैन में रखें। सुनिश्चित करें कि टॉर्च सीधी रखी हो, और इसमें नई बैटरीज़ लगी हों। [७]
  7. वे लाइट से आकर्षित होंगी और कैन के स्टिकी किनारों पर चिपक जाएंगी।
  8. यदि आपने सफलतापूर्वक मक्खियों को कैन में पकड़ लिया है, तो इसे फेंक देना ही अच्छा होगा। जब भी आप कैन को छुएं तो दस्ताने का प्रयोग करना सुनिश्चित करें, ताकि आपको मक्खियों को छूना न पड़े। कचरे में फेंकने से पहले, कैन को प्लास्टिक के छोटे बैग में रखना सबसे अच्छा होगा। [८]
विधि 3
विधि 3 का 4:

एक प्लास्टिक/ग्लास जार फ्लाई-ट्रैप का निर्माण करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह या तो एक ग्लास-जार (जेली जार) या एक प्लास्टिक कंटेनर हो सकता है, जिसमें आप नट्स या पीनट-बटर (peanut butter) रखते हों। यदि कंटेनर या जार में ढक्कन लगा हो, तो उसे हटा दें।
  2. ऐप्पल विनेगर का एक जार खरीदें और उसमें से लगभग एक इंच लेकर कंटेनर में डालें। यह मक्खियों को कंटेनर में आकर्षित करेगा। [९]
  3. सर्फ़ेस टेंशन (surface tension) को ब्रेक करने के लिए वेनेगर के ऊपर डिश डिटर्जेंट या साबुन की कुछ बूंदें डालें। यदि ऐसा नहीं किया, तो मक्खियाँ अपने पैरों का उपयोग करके वेनेगर के ऊपर खड़ी होकर उसे पी लेंगी। [१०]
  4. अपने कंटेनर में सिरका/डिश साबुन मिश्रण को डालने के बजाय, फल और मांस भी अच्छा विकल्प हैं। बस जो आप डालना चाहते हैं उसे काट लें और इसे कंटेनर के निचले भाग में रखें। भोजन की सड़ने वाली गंध मक्खियों को कंटेनर की ओर आकर्षित करेगी। [११]
  5. प्लास्टिक रैप में से कम से कम 3 x 3 इंच का एक टुकड़ा फाड़ लें। अब उसे अपने हाथों से कंटेनर के रिम के चारों ओर कसकर लपेटें। यदि प्लास्टिक रैप जगह पर तिक न पा रहा हो, तो टेप के कुछ और टुकड़े जोड़ें, या फिर रैप के चारों ओर एक रबर बैंड लगाएं।
  6. प्लास्टिक रैप में कम से कम चार छोटे-छोटे छेद बनाने के लिए टूथ-पिक (toothpick), कैंची, चाकू आदि का प्रयोग करें। इन्हीं छिद्रों से होकर मक्खियां ट्रैप में घुस पाएंगी। [१२]
  7. छिद्रों के माध्यम से मक्खियां ट्रैप में प्रवेश करेगी। तथापि, उनके लिए उन्हीं छिद्रों से होकर बच निकलना लगभग असंभव होगा, क्योंकि वे उन छिद्रों को खोज नहीं पाएंगी। वैसे भी वे कंटेनर में जो भी रखा हैं, उसे खाने के लिए इच्छुक भी होंगी।
  8. समय बीतने के साथ ट्रैप में फांसी कुछ मक्खियों की मृत्यु तो हो ही गई होगी। तथापि, कुछ अन्य मक्खियां, कंटेनर में रखे समान को संभवतया खा रही होंगी। ट्रैप को घर के अंदर लाएं और सिंक के पास रखें। अपने सिंक में गर्म पानी चालू करें। सुनिश्चित करें कि स्टापर बंद है, जिससे आपका सिंक भर जाये। जब यह भर जाता है, तो कंटेनर को दस मिनट के लिए सिंक में डुबोए। इससे मक्खियां डूब कर मर जाएंगी।
  9. प्लास्टिक रैप को निकालें और बाहर फेंक दें। कंटेनर को अपने कचरे के डिब्बे में रखें और उसे डिब्बे के अंदर मारें। ऐसा तब तक करें जब तक कि सभी मक्खियां और साथ में वह मिश्रण भी जिसे आपने कैन में शुरू में डाला था, निकल न जाएं। [१३]
  10. आप चाहें तो बस साबुन और गर्म पानी से ही कंटेनर को धो कर ऐसा कर सकते हैं। परंतु अतिरिक्त स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए आप कुछ सुरक्षित रसायनों का भी उपयोग कर सकते हैं जो सुनिश्चित करेंगे कि कंटेनर पूर्णतया साफ हो गया है और दोबारा उपयोग में लाए जाने के लिए सर्वथा उपयुक्त हो चुका है। कंटेनर साफ हो जाने के बाद, आप इसे दोबारा एक और ट्रैप बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपना स्वयं का स्टिकी फ्लाई पेपर बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चूँकि आपको स्टिकी फ्लाई पेपर के लंबे स्ट्रिप्स बनाने की आवश्यकता होगी, इसलिए बैग आम तौर पर लंबा होना चाहिए। प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग न करें, क्योंकि स्टिकी मिश्रण प्लास्टिक पर नहीं चिपकेगा।
  2. कैंची का उपयोग करें और लगभग छह इंच लंबे और एक इंच चौड़े स्ट्रिप्स को काट लें। आपको चार-पांच स्ट्रिप्स की आवश्यकता होगी। स्ट्रिप्स को काटने के बाद, उन्हें टेबल पर सपाट बिछा दें। [१४]
  3. कैंची या चाकू का उपयोग करें और पट्टी के अंत से लगभग एक इंच दूरी पर छेद करें। ऐसा प्रत्येक पट्टी पर करें। यदि आपके पास होल-पंच (hole-punch) हो तो आप उसका भी उपयोग कर सकते हैं। [१५]
  4. स्ट्रिंग/वायर का एक टुकड़ा काटें जो कम से कम छह इंच लंबा हो। आपको कागज की प्रत्येक पट्टी के लिए स्ट्रिंग की आवश्यकता होगी। छेद के अंदर से स्ट्रिंग/वायर डालें और गाँठ लगा दें।
  5. एक भाग चीनी, एक भाग शहद और एक भाग पानी को सॉस-पैन में डालें। सॉस-पैन को स्टोव पर रखें, और मध्यम-उच्च आंच पर तब तक गरम करें जब तक कि सामग्री अच्छी तरह से मिश्रित न हो जाये। सामग्री मिश्रित होने के बाद, मिश्रण को कमरे के तापमान तक ठंडा होने दें। [१६]
  6. प्रत्येक स्ट्रिप को मिश्रण में रखें ताकि उस पर सिरप की कोट बन जाए। उसके बाद प्रत्येक स्ट्रिप को बेकिंग शीट पर रखें, और उन्हें सूखने दें।
  7. स्ट्रिंग को किसी कील, या उस जैसी किसी चीज पर लटकाएं। आप चाहें तो उन सभी को एक-दूसरे के पास लटका सकते हैं, या फिर उन्हें घर के चारों ओर लटका सकते हैं। हाँ, उन्हें एक दूसरे के पास लटकाने से ट्रैप ज्यादा प्रभावी बन जाएगा। [१७]
  8. आपके स्ट्रिप्स में मक्खियों के चिपकने के बाद, उन्हें नीचे उतारें और फेंक दें। यदि किसी कारण से स्ट्रिप्स काम न कर रहे हों, तो इस बात की ज्यादा संभावना होगी कि उनके ऊपर पर्याप्त सिरप ही न लगा हो। आप हमेशा सिरप का एक नया बैच बना सकते हैं और उसमें पेपर को फिर से डुबो सकते हैं, और यदि आप चाहें तो पूरी प्रक्रिया से फिर शुरू करके नई स्ट्रिप्स बना सकते हैं।

सलाह

  • सुनिश्चित करें कि आपकी फ्लैश-लाइट में बैटरीज़ को हाल ही में बदला गया है और वे पूरी तरह से चार्ज किए गए हैं।
  • विधि-तीन के अनुसार बग्स को मारने के लिए यदि आप उन्हें अपने सिंक में डुबाना नहीं चाहते हैं, तो आप किसी बग-स्प्रे का प्रयोग कर सकते हैं।
  • विधि-एक के अनुसार, यदि आप फ़नल के रूप में बोतल का आधा हिस्सा उपयोग में न लाना चाहें, तो उसके स्थान पर एक पेपर-फ़नल का भी उपयोग कर सकते हैं। किसी प्रिन्टर-पेपर के टुकड़े को तब तक घुमाएँ जब तक कि वह फ़नल के आकार में न आ जाए और फिर उसे बोतल के बेस में चिपका दें।
  • मक्खियों से छुटकारा पाने का एक और आसान तरीका होता है घर के आस-पास पड़े पुराने फलों और सब्जियों को हटाना।

चेतावनी

  • चूंकि ये ट्रैप्स मक्खियों को आकर्षित करते हैं, इसलिए आप जहां भी भोजन करते हैं, वहाँ से एक उचित दूरी पर इन्हें रखना चाहेंगे।
  • सुनिश्चित करें कि कैन को डिसइन्फेक्ट करते समय आप केवल सुरक्षित रसायनों का ही उपयोग कर रहे हों।
  • यदि आपको लगे कि आपके ट्रैप्स, हौर्नेट्स (hornets) जैसे खतरनाक कीड़ों को आकर्षित कर रहे हैं, तो एक बग-स्प्रे खरीदें और स्वयं ट्रैप के पास जाने से पहले उन कीड़ों को मार दें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५८९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?