PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

हो सकता है कि आप सफाई का टाइम आने से पहले अपने माइक्रोवेव को साफ करने के ऊपर ज्यादा ध्यान न देते हों। अगर आपकी मशीन गंदी है, उसके अंदर खाना लगा है या फिर आपने नोटिस किया है कि खाना अब जल्दी से गरम नहीं हो रहा है, तो फिर अब उसकी सफाई करने का समय आ गया है! अपने माइक्रोवेव के अंदर के भाग को नींबू, बेकिंग सोडा या विनेगर जैसे अपने फेवरिट क्लीनिंग प्रॉडक्ट से स्क्रब कर लें और बाहर पॉलिश कर लें। आपकी मशीन अब ज्यादा अच्छी तरह से काम करेगी और नई जैसी दिखेगी।

विधि 1
विधि 1 का 4:

एक स्टीमिंग सलुशन से धूल-मिट्ठी को ढीला करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पानी और साइट्रस या विनेगर से एक स्टीमिंग सलुशन तैयार करें: एक माइक्रोवेव सेफ बाउल में 1 कप (240 ml) पानी डालें। फिर, आप उसमें 2 से 3 साइट्रस (खट्टे फलों के) टुकड़े डाल सकते हैं या फिर पानी में 1 चम्मच (15 ml) विनेगर मिला सकते हैं। अगर आपका माइक्रोवेव बहुत गंदा है, तो उसमें साइट्रस और विनेगर दोनों ही मिलाने के बारे में सोचें। [१]
    • आप प्लेन व्हाइट विनेगर या एप्पल साइडर विनेगर जैसे किसी भी विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • नींबू, ऑरेंज या लाइम जैसे खट्टे टुकड़ों को मिलाकर देखें।
  2. Watermark wikiHow to माइक्रोवेव साफ करें (Clean a Microwave)
    अगर आपके माइक्रोवेव में बदबू आ रही है, तो सलुशन में 1 चम्मच (14 g) बेकिंग सोडा मिला लें: बेकिंग सोडा एक नेचुरल डियोडराइजर है, इसलिए सलुशन को माइक्रोवेव करने के पहले उसे भी मिला लें। पानी के गरम होने पर बेकिंग सोडा बदबू को सोख लेगा। [२]

    सलाह: अगर आप माइक्रोवेव से सहन न करने लायक बदबू को हटाने के साथ ही अपनी मशीन को अच्छी महक भी देना चाहते हैं, तो आप पानी और बेकिंग सोडा को माइक्रोवेव करने से पहले उसमें साइट्रस की 2 से 3 स्लाइस भी डाल सकते हैं।

  3. बाउल में एक लकड़ी का स्क्युअर (एक पतली लकड़ी) डालें: अगर आप एक परफेक्टली स्मूद बाउल में पानी को गरम करने वाले हैं, तो माइक्रोवेव लिक्विड को बहुत ज्यादा गरम कर देगा और इसकी वजह से वो बर्स्ट हो जाएगा। लिक्विड को इतना ज्यादा गरम होने से रोकने के लिए, बाउल में एक लकड़ी का स्क्युअर या लकड़ी की चम्मच डाल दें। [३]
    • बाउल में मेटल स्क्युअर या चम्मच मत डालें, क्योंकि ये बहुत ज्यादा गरम हो सकती हैं और आपके माइक्रोवेव को जला भी सकती हैं।
  4. Watermark wikiHow to माइक्रोवेव साफ करें (Clean a Microwave)
    बाउल में स्क्युअर डालकर माइक्रोवेव के टर्नटेबल में रख दें और डोर बंद कर दें। सलुशन को 5 मिनट के लिए माइक्रोवेव करें, ताकि पानी में उबाल आना शुरू हो जाए और भाप बनने लग जाए।
  5. माइक्रोवेव को खोलने से पहले 5 मिनट इंतज़ार करें, ताकि भाप से कचरा ढीला हो जाए: अगर आप माइक्रोवेव को तुरंत खोल लेंगे, तो भाप बाहर निकल आएगी और आपका क्लीनिंग सलुशन बहुत ज्यादा गरम रहेगा। बजाय इसके, डोर ओपन करने के पहले 5 मिनट इंतज़ार कर लें। [४]
विधि 2
विधि 2 का 4:

माइक्रोवेव के अंदर स्क्रब करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to माइक्रोवेव साफ करें (Clean a Microwave)
    माइक्रोवेव को साबुन वाले पानी से धोने से पहले, सलुशन को और टर्नटेबल (turntable) को बाहर निकाल लें: सलुशन के बाउल को बाहर निकाल लें और टर्नटेबल को उसके ट्रेक से ऊपर उठा लें। टर्नटेबल को हटा लें और इसके दोनों साइड को साबुन वाले पानी से धो लें। माइक्रोवेव को साफ करते समय, साफ टर्नटेबल को काउंटर पर रख दें। [५]
    • अगर बाउल 5 मिनट के बाद भी गरम है, तो उसे निकालने से पहले अवन मिट्स पहन लें।
    • अगर टर्नटेबल चिकना है या फिर उस पर जले हुए के निशान हैं, तो आप माइक्रोवेव के अंदर के हिस्से को साफ करते समय, उसे साबुन के पानी से भरे सिंक में डुबोकर रख सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to माइक्रोवेव साफ करें (Clean a Microwave)
    एक स्पंज या कपड़े से अंदर बॉटम, साइड्स, टॉप और डोर को स्क्रब करें: क्योंकि खाना अक्सर हर एक डाइरैक्शन में फैल जाता है, इसलिए आपको इंटीरियर सर्फ़ेस पर पूरा साफ करने में थोड़ा टाइम लगेगा। आपके द्वारा तैयार किए क्लीनिंग सलुशन में एक स्पंज या कपड़ा डुबो लें और उसकी मदद से जमी चिकनाई और खाने के अवशेषों को पोंछ लें। [६]

    सलाह: अगर डोर ग्रीसी है, तो उसे स्क्रब करने के पहले आप इनर ग्लास डोर को ग्रीस कटिंग प्रॉडक्ट से स्प्रे कर सकते हैं।

  3. Watermark wikiHow to माइक्रोवेव साफ करें (Clean a Microwave)
    माइक्रोवेव के अंदर के भाग को एक सूखे कपड़े से पोंछें: जैसे ही आप मशीन के अंदर के भाग को स्क्रब कर लेते हैं, फिर एक सूखा कपड़ा या पेपर टॉवल लें और उससे माइक्रोवेव के अंदर की हर एक वॉल को पोंछें। अंदर के पूरे हिस्से के सूखने तक आपको मशीन के टॉप और बॉटम को भी पोंछना चाहिए। [७]
  4. साफ टर्नटेबल को मशीन के बॉटम में रख दें, ताकि ये उसके ट्रेक्स के ऊपर रखी रहे। अगर ये अपने ट्रेक्स के ऊपर नहीं है, तो टर्नटेबल थोड़ी सी झुकी हुई नजर आएगी या फिर मशीन के चालू होने पर ये सही तरह से रोटेट नहीं होगी।
विधि 3
विधि 3 का 4:

जिद्दी दागों को निकालना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to माइक्रोवेव साफ करें (Clean a Microwave)
    बेकिंग सोडा पेस्ट का यूज करके ग्रीस के निशानों को रगड़कर साफ कर लें: बेकिंग सोडा और पानी मिक्स करके एक फैलने के लायक पेस्ट तैयार कर लें। फिर, एक गीले कपड़े से साफ करने के पहले, एक कपड़े की मदद से पेस्ट को ग्रीस वाले एरिया पर रगड़ें। [८]
    • अगर उस पर बहुत सारा ग्रीस लगा है, तो फिर अंदर के भाग को एक ग्रीस कटिंग प्रॉडक्ट से स्प्रे करने के बारे में सोचें।
  2. नेल पॉलिश रिमूवर की मदद से पीले दागों को पोंछकर साफ कर दें: अगर आपके पास में एक पुराना माइक्रोवेव है, तो शायद सालों से इस्तेमाल करने की वजह से उसके ऊपर ऐसे पीले निशान पड़ गए होंगे, थोड़े से नेल पॉलिश रिमूवर की मदद से जिन्हें निकालना आसान हो जाएगा। एक एसीटोन नेल पॉलिश रिमूवर में एक कॉटन बॉल डुबोएँ और फिर उससे पीले निशानों को तब तक रगड़ें, जब तक कि वो निकल नहीं जाते। [९]
    • एसीटोन की बदबू को हटाने के लिए, माइक्रोवेव को एक गीले कपड़े से पोंछकर साफ कर दें।
  3. Watermark wikiHow to माइक्रोवेव साफ करें (Clean a Microwave)
    जले के निशानों को विनेगर और बेकिंग सोडा में डूबे एक स्पंज से स्क्रब कर दें: केवल 1 पॉपकॉर्न बैग के जलने से माइक्रोवेव के अंदर जले के निशान छूट जाएंगे। अच्छी बात ये है कि आप इन्हें विनेगर में डूबे एक स्पंज से और उसके ऊपर बेकिंग सोडा की एक बराबर लेयर फैलाकर स्क्रब कर सकेंगे। दाग के पूरे तरह से निकलने तक स्पंज के साइड को निशानों के ऊपर रगड़ें। [१०]
    • आप चाहें तो एसीटोन में डूबी एक कॉटन बॉल की मदद से निशानों को रगड़कर भी उन्हें निकालने की कोशिश कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

बाहर पॉलिश करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to माइक्रोवेव साफ करें (Clean a Microwave)
    साबुन के पानी में एक कपड़ा डुबोएँ और उसे निचोड़ लें: एक बाउल में या सिंक में गरम साबुन वाला पानी भर लें और उसमें एक डिशक्लॉथ डाल दें। कपड़े को चारों तरफ घुमाएँ, ताकि साबुन का पानी उसमें एब्जोर्ब हो जाए। फिर, ज़्यादातर पानी को कपड़े पर से निचोड़कर निकाल दें। [११]
    • आप चाहें तो साबुन का पानी तैयार करने के लिए लिक्विड डिशवॉशिंग सोप का यूज कर सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to माइक्रोवेव साफ करें (Clean a Microwave)
    ऊपर, साइड्स और डिस्प्ले पैनल को पोंछने के लिए एक कपड़े का यूज करें: माइक्रोवेव में से सब-कुछ बाहर निकाल लें, ताकि आप ऊपर के हिस्से को आराम से साबुन वाले कपड़े से साफ कर सकें। फिर, मशीन के अंदर के हिस्सों को उससे रगड़ें। आपको शायद डिस्प्ले पैनल को रगड़ने के ऊपर थोड़ा ज्यादा टाइम लगाना होगा, क्योंकि कई बार इस्तेमाल करने की वजह से ये बहुत ज्यादा चिपचिपा हो जाता है। [१२]
    • आपको हैंडल के आसपास भी गंदगी को पोंछकर साफ करना होगा।
  3. Watermark wikiHow to माइक्रोवेव साफ करें (Clean a Microwave)
    साबुन को साफ करने के लिए माइक्रोवेव को ऊपर से एक साफ गीले कपड़े से साफ कर दें: एक नए कपड़े को गरम या गुनगुने पानी में भिगोएँ और उसे निचोड़ लें। पूरे माइक्रोवेव को साफ करने के लिए इस गीले कपड़े का यूज करें। [१३]
    • साबुन को निकालना, उसे मशीन के अंदर सूखने से और अवशेष छोड़ने से बचा लेगा।
  4. Watermark wikiHow to माइक्रोवेव साफ करें (Clean a Microwave)
    अगर आपका माइक्रोवेव बहुत ज्यादा गंदा है, तो उसे साफ करने के लिए एक कमर्शियल डिसिंफेक्टेंट का यूज करें: वैसे तो एक सिम्पल साबुन वाला पानी भी माइक्रोवेव के बाहरी हिस्से की सफाई के लिए काफी होना चाहिए, लेकिन अगर आपकी मशीन कुछ ज्यादा ही गंदी है, तो फिर आपको एक डिसिंफेक्टेंट क्लींजर का यूज कर सकते हैं। माइक्रोवेव के बाहर डीप-क्लीनिंग प्रॉडक्ट को स्प्रे करने की बजाय, आप उन्हें एक कपड़े पर स्प्रे कर सकते हैं और फिर उससे एक्स्टीरियर को साफ कर सकते हैं। [१४]
    • अगर आप मशीन के बाहरी हिस्से पर स्प्रे कर रहे हैं, तो ये शायद आपके माइक्रोवेव के वेंटिंग सिस्टम में जा सकता है और उसे डैमेज भी कर सकता है।
  5. Watermark wikiHow to माइक्रोवेव साफ करें (Clean a Microwave)
    नमी को हटाने के लिए माइक्रोवेव के ऊपर एक सूखे कपड़े से रगड़ें: एक लिंट-फ्री कपड़ा लें और उससे माइक्रोवेव के ऊपर और साइड्स पर वाइप करें। मशीन के पूरी तरह से सूखने तक इसी तरह से वाइप करते रहना जारी रखें। [१५]

    सलाह: एक एक्सट्रा-पॉलिश लुक के लिए, एक साफ कपड़े पर ग्लास क्लीनर स्प्रे करें और फिर उसे अपने माइक्रोवेव की विंडो के ऊपर वाइप कर दें।

सलाह

  • सफाई के बाद माइक्रोवेव के डोर को कुछ मिनट के लिए खुला रहने दें, ताकि वो हवा से अंदर सूख सके।
  • अपने माइक्रोवेव के अंदर के हिस्से को बार-बार साफ करने की कोशिश करें, ताकि उसके अंदर ज्यादा जिद्दी दाग जमा न हो सकें।
  • अगर माइक्रोवेव के बॉटम में बहुत ज्यादा टुकड़े बगैरह जमा हो गए हैं, तो मशीन के अंदर स्क्रब करना शुरू करने से पहले उन्हें ब्रश से साफ करके बाहर निकाल दें।

चेतावनी

  • अमोनिया या ब्लीच जैसे अब्रेसिव या घर्षण वाले क्लीनर्स का यूज करने से बचें और अपने माइक्रोवेव पर अवन क्लीनर्स या स्टील वूल का यूज मत करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

एक स्टीमिंग सलुशन से धूल-मिट्ठी को ढीला करने के लिए

  • साइट्रस या विनेगर
  • माइक्रोवेव-सेफ बाउल
  • स्पंज या कपड़ा
  • लकड़ी का स्क्युअर या चम्मच

माइक्रोवेव के अंदर स्क्रब करने के लिए

  • स्पंज या कपड़ा

जिद्दी दागों को निकालने के लिए

  • बेकिंग सोडा
  • कपड़े या स्पंज
  • साइट्रस (खट्टे फल)
  • एसीटोन नेल पॉलिश रिमूवर

बाहर पॉलिश करने के लिए

  • बाउल
  • कपड़े
  • डिशवॉशिंग सोप

संबंधित लेखों

घर की सफाई करें
सफेद कपड़ों की सफेदी वापस पायें (Get White Clothes White Again)
कपड़ों से ग्रीस या तेल के दाग निकालें
काले कपड़ों के फीके पड़े रंग को दोबारा चमकाएँ (Brighten Faded Black Clothing)
लकड़ी के फर्नीचर से फफूंदी हटाएँ (Remove Mold from Wood Furniture)
बाथरूम के टाइल साफ करें (Clean Bathroom Tile)
काले रंग के पेंट पर जमे लिंट को हटाएँ (Remove Lint from Black Pants)
स्टेनलेस स्टील पर पॉलिश करें (Polish Stainless Steel)
कार पर लगे स्प्रे पेंट के दाग को निकालें (Get Spray Paint off a Car)
व्हाइट बोर्ड को साफ करें (Kaise Whiteboard ko saaf kare)
तकिये धोएं (wash pillows)
किसी गद्दे को साफ़ करें
अपना कमरा साफ़ करें
कपड़ों की दुर्गंध दूर करें (remove musty smell from clothes)

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

माइक्रोवेव साफ करने के लिए, सबसे पहले एक कटोरे को आधा पानी से भर लें और उसमें 1 चम्मच या 15 ml व्हाइट विनेगर मिला लें। फिर, 5 मिनट के लिए या जब तक कि माइक्रोवेव के अंदर की दीवारों पर फॉग जैसा होना शुरू न हो जाए, तब तक के लिए इस मिक्स्चर को माइक्रोवेव करें। इसके बाद, कटोरे को निकाल लें और माइक्रोवेव के अंदर के भाग को एक साफ कपड़े या पेपर टॉवल से पोंछकर अंदर रह गए अवशेषों को निकाल लें। फाइनली, माइक्रोवेव की ग्लास ट्रे या टर्नटेबल को साबुन के पानी से धो लें।

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?