आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपके डॉक्यूमेंट को कस्टमाइज़ करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कई विकल्प मौजूद हैं — इतने विकल्प हैं कि, आपको टेक्स्ट को सेंटर एलाइन करने जैसा आसान कार्य भी मुश्किल लग सकता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि, एक बार आप सेंटर एलाइनमेंट करना सीख लेंगे, तो इस मेथड को याद रखना बड़ा ही आसान है। आपको केवल पेज में ऊपरी तरफ मौजूद "Paragraph" लेबल में "Center" ऑप्शन को क्लिक करना है (या लेफ्ट-एलाइन्ड टेक्स्ट को सेंटर में करने के लिए Ctrl+E शॉर्टकट की का इस्तेमाल करना है)।

विधि 1
विधि 1 का 2:

हॉरिजॉन्टली टेक्स्ट को सेंटर एलाइन करना (Centering Text Horizontally)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस टेक्स्ट को सेंटर एलाइन करना चाहते हैं उसे हाइलाइट करें: यदि आपके डॉक्यूमेंट में पहले से ही टेक्स्ट टाइप किया है, तो इसे सेंटर एलाइन करने के लिए सर्वप्रथम टेक्स्ट को हाइलाइट करें। माउस के कर्सर को उस टेक्स्ट के शुरू में रखें जिसे आप सेंटर एलाइन करना चाहते हैं। टेक्स्ट के शुरू में माउस के लेफ्ट बटन को क्लिक करें। कर्सर को टेक्स्ट के अंत तक ड्रैग करें ताकि जिस टेक्स्ट को आप सेंटर एलाइन करना चाहते हैं वह हाइलाइट हो जाएगा। हाइलाइट होने के बाद टेक्स्ट एक ट्रांसपेरेंट नीले रंग के बॉक्स में आ जाएगा।
  2. ऊपर टूलबार में मौजूद "Center" बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें: [१]
    • वर्ड विंडो पेज के ऊपरी तरफ मौजूद टूलबार (सभी ऑप्शन वाली जगह) को देखें। टूलबार में "Home" टैब सिलेक्ट होना चाहिए (वैसे तो यह डिफॉल्ट टैब है)। यदि "Home" टैब सिलेक्ट नहीं हुआ है (या आपको नहीं पता है कि कौन सा टैब सिलेक्ट किया गया है), तो "Home" टैब सिलेक्ट करें।
    • फिर, "Paragraph" हेडर में देखें, जो "Home" टैब नीचे दाहिनी तरफ मौजूद होता है। आपको तीन छोटे बटन दिखेंगे जिसमें पेज में टेक्स्ट लेफ्ट, सेंटर, और राइट एलाइन जैसे आइकन दिखाई देगा।
    • सेंटर टेक्स्ट एलाइन वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  3. टेक्स्ट को सेंटर एलाइन करने के बाद वह बाईं और दाहिनी मार्जिन के बीच में टाइप होगा। अब आगे टाइपिंग जारी रखने के लिए, जहाँ आपको टाइप करना है, वहाँ क्लिक करें और अपने डॉक्यूमेंट में आगे टाइप करते जाएं।
    • यदि आपका टेक्स्ट सेंटर में नहीं है, तो इसका अर्थ यह है कि सेंटर बटन क्लिक करने से पहले ही आपने अनजाने में टेक्स्ट को डिसिलेक्ट किया है। टेक्स्ट को सिलेक्ट करके और पेज पर कहीं दूसरी जगह क्लिक किए बिना आप टेक्स्ट को सेंटर एलाइन्ड कर सकते हैं अन्यथा नहीं।
  4. यदि आपने डॉक्यूमेंट में कुछ भी टाइप नहीं किया है, तो केवल "Center" बटन पर क्लिक करें: यदि आपका डॉक्यूमेंट पूरी तरह से ब्लैंक हैं, तो ऊपर बताए डायरेक्शन का इस्तेमाल करते हुए "Center" बटन पर क्लिक करें और फिर आपके द्वारा टाइप किया गया टेक्स्ट सेंटर एलाइन्ड ही होगा।
    • यदि आप डॉक्यूमेंट के अंत में टेक्स्ट को सेंटर एलाइन्ड करना चाहते हैं, तो डॉक्यूमेंट के अंत में क्लिक करें, और नए लाइन में टाइप करने के लिए एंटर/रिटर्न की दबाएं, और फिर "Center" बटन पर क्लिक करें।
  5. टेक्स्ट एलाइन करने के लिए दूसरा तरीका शॉर्टकट की Ctrl+E का इस्तेमाल करें: इस कीबोर्ड कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करके आप टेक्स्ट को लेफ्ट और सेंटर एलाइन्ड के बीच अदला-बदली कर सकते हैं। [२] यदि आप टेक्स्ट के हाइलाइट रहते समय इस कीबोर्ड कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका टेक्स्ट सेंटर एलाइन्ड हो जाएगा (और दोबारा इसी की कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करने पर टेक्स्ट लेफ्ट एलाइन हो जाएगा)। यदि आप इस कीबोर्ड कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल ब्लैंक डॉक्यूमेंट में कर रहे हैं, तो आपका कर्सर सेंटर पर लोकेट हो जाएगा और आप जो भी टाइप करेंगे सेंटर से ही टाइप हो जाएगा।
  6. एलाइनमेंट बदलने के लिए अन्य बटन का इस्तेमाल करें: अलग-अलग टेक्स्ट एलाइनमेंट का इस्तेमाल करने के लिए टूलबार में मौजूद "Center" बटन के बगल वाले बटन का इस्तेमाल करें। वह सारे एलाइनमेंट बटन सेंटर एलाइनमेंट बटन की तरह ही काम करेंगे। बाईं तरफ से दाहिनी तरफ के एलाइनमेंट बटन निम्नलिखित हैं:
    • एलाइन लेफ्ट (Align left)
    • एलाइन सेंटर (Align center)
    • एलाइन राइट (Align right)
    • जस्टीफाइ (Justify) (यह बटन सेंटर बटन की तरह ही होता हैं, इस बटन में शब्द ऑटोमैटिकली स्ट्रैच होते हैं ताकि हर लाइन की विड्थ समान रहें)।
विधि 2
विधि 2 का 2:

वर्टिकल टेक्स्ट को सेंटर एलाइन करना (Centering Text Vertically)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस टेक्स्ट को सेंटर एलाइन करना चाहते हैं उसे हाइलाइट करें: इस मेथड द्वारा आप पेज में टेक्स्ट को टॉप और बॉटम मार्जिन के बीच एलाइन कर पाएंगे। ऐसा करने के लिए, हॉरिज़ान्टल मेथड की तरह ही टेक्स्ट को सर्वप्रथम हाइलाइट करें (ऊपर दिए गए चरण को फॉलो करें)।
    • यदि आपने अभी डॉक्यूमेंट में कुछ भी टाइप नहीं किया है, तो इस स्टेप को स्किप करें। क्योंकि सेंटर एलाइनमेंट करने के बाद आप जो भी टाइप करेंगे वह वर्टिकली सेंटर में ही टाइप होगा।
  2. लेआउट मेनु खोलने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्शन फॉलो करें: [३]
    • ऊपरी टूलबार में मौजूद "Page Layout" टैब (जो कि डिफॉल्ट सिलेक्टेड "Home" टैब के दाहिनी तरफ मौजूद होता है) पर क्लिक करें।
    • "Page Setup" बटन पर क्लिक करें।
    • पॉप-अप विंडो में दिखाई देने वाले "Layout" टैब पर क्लिक करें।
  3. वर्टिकल एलाइनमेंट सेक्शन में सेंटर एलाइनमेंट ऑप्शन सिलेक्ट करें: आपने अभी जो टैब सिलेक्ट किया है, अर्थात लेआउट (Layout) टैब, उसमें "Vertical Alignment" ऑप्शन को देखें। इस ऑप्शन में "Center" एलाइनमेंट को चुनें।
  4. ऐसा करने के लिए "OK" बटन क्लिक करें जिससे डॉक्यूमेंट में एलाइनमेंट में बदल जाएगा और फिर आप इस विंडो को क्लोज़ करके अपने डॉक्यूमेंट पर लौट सकते हैं। यदि आप चाहे तो, डॉक्यूमेंट में सिलेक्टेड पार्ट को वर्टिकली सेंटर एलाइन कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए "Apply to" ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
    • उदाहरण के लिए, यदि आपने टेक्स्ट को हाइलाइट किया है, जिसे आप वर्टिकली सेंटर एलाइन करना चाहते हैं, तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपने "Apply to" मेनु में "Selected text" ऑप्शन को सिलेक्ट किया है।

सलाह

  • यदि आप अपने डॉक्यूमेंट के लिए टाइटल क्रिएट कर रहे हैं, तो आपको शायद टेक्स्ट को सेंटर एलाइन करने के साथ-साथ उसका टेक्स्ट साइज़ बढ़ाने की आवश्यकता होगी। फॉन्ट साइज़ बदलने के लिए कैसे कंप्यूटर पर फॉन्ट साइज़ बदले इस विकिहाउ आर्टिकल को पढ़ें।
  • यदि आप किसी महत्त्वपूर्ण जानकारी पर जोर देना चाहते हैं, तो आपको उस टेक्स्ट को सेंटर एलाइन करने के साथ-साथ या सेंटर एलाइन करने की जगह पर टेक्स्ट को बोल्ड, इटैलिसाइज़, या अंडरलाइन करने की आवश्यकता होगी। बाय डिफॉल्ट, यह ऑप्शन्स "Font" हेडर में अलाइनमेंट ऑप्शन्स के बाईं तरफ मौजूद होते हैं।

संबंधित लेखों

डॉक्युमेंट्स को स्कैन करें (Scan Documents)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाउनलोड करें (Microsoft Word या MS Word Kaise Download Kare)
एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट (MS Word Document) में सिंबल इन्सर्ट करें
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल डाउनलोड करें
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट रैप करें (How to Wrap Text in Word)
एक्सेल में ग्राफ बनायें (Excel me Graph Kaise Banaye)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट बनायें (Create Superscript and Subscript in MS Word)
MS Word में फुट नोट डालें (Add a Footnote to Microsoft Word)
दो एक्सेल स्प्रेडशीट्स को मर्ज करें (Merge Two Excel Spreadsheets)
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सम फंक्शन को यूज़ करना सीखें (Use the Sum Function in Microsoft Excel)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लाइन्स ड्रा करें (Draw Lines in Microsoft Word)
एक्सेल मे कॉलम को अनहाइड (unhide) करें
विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मौजूद ट्रैक चेन्जेस (Track Changes) फीचर की मदद से डॉक्यूमेंट संपादन (edit) करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,८९४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?