आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इस विकीहाउ आर्टिकल में आप सीखेंगे कि किस तरह विंडोज़ (Windows) या मेक (Mac) कंप्यूटर तथा इनके वेब ब्राउज़र में फोंट्स साइज़ बदलें।

विधि 1
विधि 1 का 6:

विंडोज़ (Windows) में फोंट साइज बदलें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के नीचे बाएं तरफ दिए हुए विंडोज़ लोगो (Windows logo) पर क्लिक करें।
  2. विंडो स्टार्ट मेन्यू के निचले बाएं हिस्से में आपको एक गियर का आइकन नज़र आएगा।
  3. यह सेटिंग्स विंडो के ऊपरी बाएं तरफ स्क्रीन के आकार का एक आइकन होगा।
  4. यह टैब विंडो के ऊपरी बाएं तरफ दिया हुआ होता है।
  5. यह बॉक्स आपको सेटिंग्स विंडो के बीच में नजर आ जाएगा। इस पर क्लिक करने से एक मेन्यू खुल जाएगा।
  6. आप जितना ज़ूम (Zoom) करना चाहते हैं उसके अनुसार इस बॉक्स में दिए हुए किसी एक साइज को चुनें।
    • 100% सबसे छोटा फोंट आकार है, जिसे आप चुन सकते हैं।
    • कुछ टेक्स्ट का साइज तब तक नहीं बदलेगा, जब तक कि आप कंप्यूटर को रीस्टार्ट नहीं करेंगे।
  7. मैग्नीफायर की सुविधा से आप सेटिंग्स में बिना बदलाव करें, स्क्रीन पर किसी भी चीज को जूम करके देख सकते हैं।
    • मैग्नीफायर खोलने के लिए Win + + दबाएं, आप स्टार्ट पर जाकर magnifier टाइप कर सकते हैं और फिर मैग्नीफायर खोलने के लिए आपको Magnifier पर क्लिक करना होगा।
    • ज़ूम को सबसे कम यानी 100% करने के लिए इस - निशान पर क्लिक करें।
    • सबसे अधिक ज़ूम यानी 1600% करने के लिए इस + निशान पर क्लिक करें।
    • स्क्रीन को सरकाने के लिए कर्ज़र को स्क्रीन के किसी कोने पर लेकर जाएं।
विधि 2
विधि 2 का 6:

मेक (Mac) में फोंट साइज बदलें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फाइंडर (Finder) एप आइकन पर क्लिक करें, जिसके आइकन पर नीले रंग का चेहरा बना होता है।
  2. यह स्क्रीन के ऊपरी बाएं हिस्से में होता है। इस पर क्लिक करने से एक मेन्यू खुल जाएगा।
  3. यह ऑप्शन आपको इस मेन्यू में नजर आ जाएगा। इस पर क्लिक करने से एक पॉप अप विंडो खुल जाएगी।
  4. यह आपको View Options पॉप अप विंडो के ऊपरी हिस्से के करीब नजर आ जाएगा।
  5. इस ड्रॉप डाउन मेन्यू में से आप आपके अनुकूल टेक्स्ट साइज का चुनाव कर सकते हैं।
    • अगर आपने Finder's view को किसी और फॉर्मेट पर सेट कर दिया है, तो आपको इसको रिडु (redo) यानी वापस करना होगा।
  6. अगर आप चाहते हैं कि आपके फाइंडर मेन्यू (Finder menu) के ऑप्शन बड़े नजर आएं, तो आपको निम्न प्रक्रिया करनी होंगी:
  7. आप Mac में दी हुई "Zoom" की सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं: आप आपके Mac में सिस्टम सेटिंग्स में बिना बदलाव करे भी स्क्रीन पर किसी भी चीज को जूम (Zoom) करके देख सकते हैं। लेकिन आपको इस सुविधा को इस्तेमाल करने से पहले इसे इनेबल यानी ऑन करना होगा:
विधि 3
विधि 3 का 6:

गूगल क्रोम (Google Chrome) पर फोंट्स का आकार बदलें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गूगल क्रोम आइकन पर क्लिक करें, जो कि लाल, पीला, हरा और नीले रंग की गेंद के आकार का आईकन होता है।
    • इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप आपके वेब ब्राउज़र के मेन्यू आइटम्स का साइज बदलना चाहते हैं, तो आपको विंडोज़ (Windows) में मैग्नीफायर और Mac में Zoom की सुविधा का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
  2. अगर आप किसी निर्धारित वेब पेज का फोंट साइज बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए आप कीबोर्ड शॉर्टकट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से निर्धारित वेब पेज का फोंट साइज बदल जाएगा और अगर आप आपके ब्राउज़र की कुकीज (cookies) डिलीट कर देते हैं, तो आपको यह प्रक्रिया दोबारा करना पड़ेगी:
    • सबसे पहले उस वेब पेज पर जाएं जिसका आप फोंट साइज बदलना चाहते हैं।
    • विंडोज़ के लिए Ctrl दबाएं और Mac के लिए Command दबाएं।
    • अब zoom in यानी आकार बड़ा करने के लिए विंडोज़ Windows में Ctrl के साथ + दबाएं और मेक (Mac) में Command के साथ + दबाएं।
    • Zoom out यानी आकार छोटा करने के लिए विंडोज़ (Windows) में Ctrl के साथ - दबाएं और मेक (Mac) में Command के साथ - दबाएं।
  3. यह विंडो के ऊपरी दाएं हिस्से में आपको नजर आ जाएगा। इस पर क्लिक करने से एक मेन्यू खुल जाएगा।
  4. यह आपको इस मेन्यू के बीच में नजर आ जाएगा। इस पर क्लिक करने से क्रोम सेटिंग्स पेज (Chrome Settings page) खुल जाएगा।
  5. यह ऑप्शन आपको पेज के ऊपरी तरफ "Appearance" ऑप्शन के ग्रुप में नजर आ जाएगा।
  6. ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर आपके अनुकूल किसी एक फोंट साइज का चुनाव करें, जैसे Medium आदि।
  7. यह करने के लिए आप गूगल क्रोम को बंद करके उसे दोबारा खोलें। ऐसा करने से आप इस बात को सुनिश्चित कर सकेंगे कि आपके द्वारा खोले गए सारे वेब पेज नई सेटिंग्स पर रीसेट (reset) हो गए हैं।
विधि 4
विधि 4 का 6:

फायर फॉक्स (Firefox) पर फोंट्स का साइज बदलें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसके लिए आपको फायरफॉक्स (Firefox) एप आइकन पर सिंगल या डबल क्लिक करना होगा। इस आइकन में एक नारंगी लोमड़ी को नीले रंग के ग्लोब पर लिपटा हुआ दर्शाया गया होता है।
    • इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप आपके वेब ब्राउज़र के मेन्यू आइटम्स का साइज बदलना चाहते हैं, तो आपको विंडोज़ (Windows) में मैग्नीफायर और मेक (Mac) में Zoom की सुविधा का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
  2. अगर आप किसी निर्धारित वेब पेज का फोंट साइज़ बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए आप कीबोर्ड शॉर्टकट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से निर्धारित वेब पेज का फोंट साइज बदल जाएगा और अगर आप आपके ब्राउज़र की कुकीज (cookies) डिलीट कर देते हैं, तो आपको यह प्रक्रिया दोबारा करनी पड़ेगी:
    • सबसे पहले उस वेब पेज पर जाएं जिसका आप फोंट साइज बदलना चाहते हैं।
    • विंडोज़ के लिए Ctrl दबाएं और Mac के लिए Command दबाएं।
    • अब zoom in यानी आकार बड़ा करने के लिए विंडोज़ (Windows) में Ctrl के साथ + दबाएं और मेक (Mac) में Command के साथ + दबाएं।
    • Zoom out यानी आकार छोटा करने के लिए विंडोज़ (Windows) में Ctrl के साथ - दबाएं और मेक (Mac) में Command के साथ - दबाएं।
  3. यह विंडो के ऊपरी दाएं हिस्से में आपको नजर आ जाएगा। इस पर क्लिक करने से एक मेन्यू खुल जाएगा।
  4. यह आपको खुलने वाले मेन्यू में नजर आ जाएगा। इस पर क्लिक करने से एक ऑप्शन्स पेज खुल जाएगा।
    • Mac में आपको ड्रॉप डाउन मेन्यू में Preferences पर क्लिक करना होगा।
  5. यह ऑप्शन आपको पेज के ऊपरी हिस्से के करीब नजर आ जाएगा।
  6. यह आपको "Language and Appearance" सेक्शन के निचले दाएं हिस्से में नजर आ जाएगा। इस पर क्लिक करने से एक पॉप-अप विंडो खुल जाएगी।
  7. यह आपको पॉप-अप विंडो के निचले हिस्से के करीब नजर आ जाएगा।
  8. यह ऑप्शन आपको इस पॉप-अप विंडो के बीच में नजर आ जाएगा। इस पर क्लिक करने से एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू खुल जाएगा।
  9. ड्रॉप डाउन मेन्यू में से आपके अनुकूल किसी फोंट साइज का चुनाव करें।
  10. यह ऑप्शन आपको विंडो के आखिर में नजर आ जाएगा।
    • अगर आप 24 से बड़े फोंट साइज का चुनाव करते हैं, तो फायरफॉक्स (Firefox) आपको चेतावनी देगा कि आप बहुत से वेब पेजेज़ नहीं खोल पाएंगे।
  11. यह करने के लिए आपको फायर फॉक्स को बंद करके दोबारा खोलना होगा। ऐसा करने से आप इस बात को सुनिश्चित कर सकेंगे कि अब आपके द्वारा खोले गए सारे वेब पेजेज़ में आपके द्वारा सेटिंग्स में किया गया बदलाव लागू हो चुका है।
विधि 5
विधि 5 का 6:

माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) पर फोंट्स साइज में बदलाव करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसके लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट एज आइकन पर सिंगल या डबल क्लिक करना होगा। इसके आइकन में नीला या सफेद रंग का "e" अक्षर बना हुआ होता है।
    • इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप आपके वेब ब्राउज़र के मेन्यू आइटम्स का साइज बदलना चाहते हैं, तो आपको मैग्नीफायर (magnifier) की सुविधा का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
  2. यह ऑप्शन आपको विंडो के ऊपरी दाएं कोने पर नजर आ जाएगा। इस पर क्लिक करने से एक ड्रॉपडाउन मेन्यू खुल जाएगा।
  3. ड्रॉप डाउन मेन्यू के "Zoom" सेक्शन में zoom out यानी आकार छोटा करने के लिए - आइकन पर क्लिक करें और zoom in यानी आकार बड़ा करने के लिए + के आइकन पर क्लिक करें।
    • दूसरे वेब ब्राउज़र के विपरीत Microsoft edge वेब ब्राउज़र में किसी निर्धारित वेब पेज पर फोंट्स का आकार बदलने से दूसरे वेब पेजेज़ के फोंट्स का भी आकार बदल जाता है।
विधि 6
विधि 6 का 6:

सफारी (Safari) पर फोंट्स साइज़ में बदलाव करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसके लिए आपको सफारी (Safari) एप आइकन पर सिंगल या डबल क्लिक करना होगा। इसके आइकन पर नीले रंग का कंपास बना हुआ होता है।
    • इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप आपके वेब ब्राउज़र के मेन्यू आइटम्स का साइज बदलना चाहते हैं, तो आपको Mac के Zoom feature की सुविधा का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
  2. अगर आप किसी निर्धारित वेब पेज का फोंट साइज़ बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए आप कीबोर्ड शॉर्टकट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से निर्धारित वेब पेज का फोंट साइज बदल जाएगा और अगर आप आपके ब्राउज़र की कुकीज (cookies) डिलीट कर देते हैं, तो आपको यह प्रक्रिया दोबारा करनी पड़ेगी:
    • सबसे पहले उस वेब पेज पर जाएं जिसका आप फोंट साइज बदलना चाहते हैं।
    • विंडोज़ के लिए Ctrl दबाएं और Mac के लिए Command दबाएं।
    • अब zoom in यानी आकार बड़ा करने के लिए विंडोज़ (Windows) में Ctrl के साथ + दबाएं और मेक (Mac) में Command के साथ + दबाएं।
    • Zoom out यानी आकार छोटा करने के लिए विंडोज़ (Windows) में Ctrl के साथ - दबाएं और मेक (Mac) में Command के साथ - दबाएं।
    • वेब पेज को वापिस उसके पुराने आकार पर लाने के लिए आप ड्रॉप डाउन मेन्यू में View पर क्लिक करें, फिर Actual Size पर क्लिक करें।
  3. यह ऑप्शन आपको मेन्यू के ऊपरी बाएं कोने में नजर आ जाएगा। इस पर क्लिक करने से एक ड्रॉपडाउन मेन्यू खुल जाएगा।
  4. यह ऑप्शन आपको Safari के ड्रॉप-डाउन मेन्यू में नजर आ जाएगा।
  5. यह ऑप्शन आपको Preferences विंडो के ऊपरी दाएं हिस्से में नजर आ जाएगा।
  6. यह ऑप्शन आपको "Accessibility" ऑप्शंस की लिस्ट में नजर आ जाएगा।
  7. यह बॉक्स आपको "Never use font sizes smaller than" नामक लाइन के दाएं तरफ नजर आ जाएगा। इस पर क्लिक करने से एक ड्रॉपडाउन मेन्यू खुल जाएगा।
  8. ड्रॉप डाउन मेन्यू में से किसी एक नंबर का चुनाव करें, इससे यह नम्बर आपके वेब ब्राउज़र का फोंट साइज सेट हो जाएगा।
  9. इसके लिए आपको सफारी ब्राउजर को बंद करके दोबारा खोलना होगा। यह इस बात को सुनिश्चित करने के लिए है कि आपके द्वारा सेटिंग्स में किया गया बदलाव वेब ब्राउज़र के सारे वेब पेजेज़ पर लागू हो चुका है।

सलाह

  • कंप्यूटर के मैग्नीफायर (Magnifier) या Zoom की सुविधा से स्क्रीन पर मौजूद किसी भी चीज को बड़ा करना एक आसान हल है। ऐसा करने से आपको कंप्यूटर की सेटिंग्स में बदलाव करने की भी जरूरत नहीं पड़ती।

चेतावनी

  • आप सेटिंग्स मेन्यू से विंडोज़ (Windows) कंप्यूटर में Zoom out नहीं कर सकते। विंडोज में 100% सबसे छोटा टेक्स्ट साइज होता है, जिसका आप चुनाव कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,९३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?