आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

विंडोज (Windows) या मैक (Mac) कंप्यूटर के माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक इवेन्ट बैनर को कैसे तैयार करना है, यह आप इस विकिहाउ आर्टिकल से सीखेंगे। आप बैनर (banner) को क्रिएट करने के लिए पहले से उपलब्ध टेम्पलेट (template) का इस्तेमाल कर सकते हैं, या स्क्रैच (scratch) सॉफ्टवेअर का इस्तेमाल करके आप खुद से भी बैनर बना सकते हैं।

  1. यह एक गहरे नीले रंग का एप है जिसमें सफ़ेद रंग से "W" लिखा होता है।
  2. वर्ड विंडो में सबसे ऊपरी तरफ सर्च बार (search bar) मौजूद होता है। [१]
    • मैक कंप्यूटर में, पहले ऊपरी बाईं तरफ मौजूद File ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेनु में New from Template… ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. ऐसा करने पर, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड अपने टेम्पलेट डाटाबेस में बैनर टेम्पलेट सर्च करेगा।
  4. उस टेम्पलेट (template) पर क्लिक करें जिसे आप उसके प्रीव्यू पिक्चर (preview picture) के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसे क्लिक करने पर टेम्पलेट पेज खुल जाएगा।
    • चूंकि आप टेम्पलेट में अपनी पसंद के अनुसार टेक्स्ट लिख सकते हैं, इसलिए अवसर के लिए उपयुक्त थीम बेस्ड बैनर के बदले अपनी पसंद के डिजाइन वाले बैनर को चुनें।
  5. आइकन पर क्लिक करें: यह आइकन टेम्पलेट प्रीव्यू के दाईं तरफ मौजूद है। इस आइकन क्लिक करने से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में बैनर टेम्पलेट खुल जाएगा।
  6. बैनर के हर पेज के टेक्स्ट को अपने पसंद की टेक्स्ट से रिप्लेस करें।
    • आप टेक्स्ट के फॉन्ट और कलर को बदलने के लिए Home टैब पर क्लिक कर सकते हैं, फिर जिस टेक्स्ट को बदलना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें, और टूल बार के "Font" सेक्शन में अपने पसंदीदा फॉन्ट को सिलेक्ट करें।
  7. टूलबार के "Font" सेक्शन से, आपको अपने बैनर के टेक्स्ट में निम्नलिखित बदलाव लाने की आवश्यकता हो सकती है:
    • Size – इस सेक्शन में नंबर पर क्लिक करें, फिर कम से कम 300 लिखें और Enter दबाएं।
    • Font – फॉन्ट के नाम (जैसे, Calibri ) के लिए फॉन्ट बॉक्स पर क्लिक करें, फिर अपनी पसंद के फॉन्ट को चुनें।
    • Color - "A" बटन के दाहिनी तरफ मौजूद नीचे की तरफ दर्शाने वाले एरो पर क्लिक करें जिसके नीचे रंगीन बार मौजूद होता है, फिर आप जो रंग इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे चुनें।
  8. ऐसा करने के लिए: [२]
    • Design टैब पर क्लिक करें
    • Watermark पर क्लिक करें
    • Custom Watermark... पर क्लिक करें
    • "Picture watermark" चेक करें, फिर Select Picture... पर क्लिक करें
    • पिक्चर सिलेक्ट करें (विंडोज़ में, पहले On My Computer पर क्लिक करें)
    • "Scale" के ड्रॉप-डाउन मेनु पर क्लिक करें और स्केल सिलेक्ट करें।
    • OK क्लिक करें।
  9. ऐसा करने के लिए:
    • विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में - File पर क्लिक करें, फिर Save As पर क्लिक करें, और This PC पर डबल क्लिक करें, फिर विंडो स्क्रीन में बाईं तरफ मौजूद सेव लोकेशन पर क्लिक करें, "File name" टेक्स्ट बॉक्स में अपने बैनर का नाम टाइप करें, और Save बटन पर क्लिक करें।
    • मैक ऑपरेटिंग सिस्टम में - File पर क्लिक करें, फिर Save As... पर क्लिक करें, "Save As" फिल्ड में अपने बैनर का नाम एंटर करें, फिर "Where" बॉक्स पर क्लिक करें और जिस फोल्डर में आप बैनर सेव करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें, और Save बटन पर क्लिक करें।

सलाह

  • बैनर में इस्तेमाल होने वाले विशेष शब्द या वाक्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आप अलग-अलग फॉन्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यदि आप स्क्रैच (scratch) सॉफ्टवेअर का इस्तेमाल करके बैनर बना रहे हैं, तो आकर्षक बैकराउंड का इस्तेमाल करने का विचार करें अन्यथा वाटरमार्क फीचर फोटो को ही हटा देगा।

चेतावनी

  • कुछ प्रिन्टर से प्रिन्ट लेते समय बैनर के एक साइड से टेक्स्ट कट सकता है। ऐसा न हो इसलिए, प्रिन्टिग के लिए सेटिंग्ज सिलेक्ट करते समय आपको बैनर की मार्जिन बढ़ाने की आवश्यकता होगी।

संबंधित लेखों

डॉक्युमेंट्स को स्कैन करें (Scan Documents)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डाउनलोड करें (Microsoft Word या MS Word Kaise Download Kare)
एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट (MS Word Document) में सिंबल इन्सर्ट करें
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट बनायें (Create Superscript and Subscript in MS Word)
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल डाउनलोड करें
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट रैप करें (How to Wrap Text in Word)
एक्सेल में ग्राफ बनायें (Excel me Graph Kaise Banaye)
MS Word में फुट नोट डालें (Add a Footnote to Microsoft Word)
दो एक्सेल स्प्रेडशीट्स को मर्ज करें (Merge Two Excel Spreadsheets)
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सम फंक्शन को यूज़ करना सीखें (Use the Sum Function in Microsoft Excel)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लाइन्स ड्रा करें (Draw Lines in Microsoft Word)
एक्सेल मे कॉलम को अनहाइड (unhide) करें
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट को सेंटर एलाइन करें (Center Text in Microsoft Word)
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट की (key) पता करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,४८२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?