आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बात जब आग जलाने की आती है, तब हमें हमेशा सबसे पहले माचिस की तीली की याद आती है, जो इस काम के लिए इस्तेमाल होने वाला सबसे ज्यादा पुराना और सबसे भरोसेमंद विकल्प है। माचिस की तीली एक रफ स्ट्राइकिंग सर्फ़ेस (या खुरदुरी सतह) के ऊपर रगड़कर बहुत थोड़ी सी आग के साथ में निकलने वाली हीट का यूज करती हैं। भले ही माचिस की तीली का यूज करना आमतौर पर आग जलाने का एक आसान, सुरक्षित ऑप्शन होता है, लेकिन इन्हें अलग-अलग तरीके से जलाना सीखना एक ऐसी उपयोगी स्किल है, जो उस समय आपके काम आएगी, जब आपके पास में ऐसी माचिस की तीली रहे, जिसे इस्तेमाल करना आपको मालूम ही नहीं। जैसे ही आप माचिस की तीली की जलाने के बेसिक्स को सीख जाएँ, फिर आप एक उपयोगी ट्रिक की तरह सीख जाएंगे कि इन्हें किस तरह से अलग-अलग सर्फ़ेस पर रगड़कर जलाया जा सकता है

विधि 1
विधि 1 का 3:

तीली को जलाने के बेसिक्स

आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपको माचिस की तीली को नॉर्मली जलाना आता है और आप उसे जलाने की कुछ और मजेदार ट्रिक्स सीखना चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक करें।

लकड़ी की तीली

  1. माचिस की तीली को उसके बीच के भाग पर मजबूती से पकड़ें: अपनी पॉइंटर (इंडेक्स) फिंगर और अपने अंगूठे का यूज करके तीली को उसके लकड़ी की स्टिक पर नीचे, बीच के भाग से पकड़ लें। आप चाहें तो अगर सपोर्ट की जरूरत हो, तो आराम से दूसरी उंगली को स्टिक के बेस पर भी लपेट सकते हैं।
    • अगर आप लकड़ी की स्टिक वाली माचिस की तीली को आप अभी पहली बार जलाने की कोशिश कर रहे हैं, तो अभी के लिए "स्ट्राइक ऑन बॉक्स (strike on box)" मैचेस का यूज करें — ये बिगिनर्स या नौसिखियों के लिए सबसे आसान लाइट होती हैं। जैसे ही आप इनके साथ में कॉन्फिडेंट हो जाएँ, तो अब आप पेपर मैचेस और "स्ट्राइक एनीवेयर (strike anywhere)" मैचेस का यूज करने लगें।
  2. Watermark wikiHow to माचिस की तीली जलाएँ (Light a Match)
    बॉक्स के साइड में खुरदुरी या रफ रेड या ब्राउन जैसी स्ट्रिप की तलाश करें। इसे "स्ट्राइकर (striker)" कहा जाता है। इस बॉक्स को अपने उस हाथ में पकड़ें, जिसे आप माचिस की तीली पकड़ने के लिए नहीं यूज कर रहे हैं और फिर तीली के सिरे को (आखिर में मौजूद गोल, कलर वाला भाग) अभी किसी भी साइड पर मूव किए बिना, स्ट्राइकर में दबाएँ।
  3. Watermark wikiHow to माचिस की तीली जलाएँ (Light a Match)
    तीली के सिरे को स्ट्राइकर के साथ में तेजी से मूव करें: प्रैशर को हटाए बिना, तेजी से तीली के सिरे को स्ट्राइकर के एक सिरे से दूसरे सिरे पर स्लाइड करें। इस मोशन को थोड़ा तेज और थोड़ा हार्ड होना चाहिए। ये ठीक वैसा ही होना चाहिए, जैसे कि आप तीली के सिरे के मटेरियल को किसी खुरदुरे सिरे पर एक अकेले रफ मोशन में रगड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आप इसे सही तरीके से कर लेते हैं, तीली तुरंत आग पकड़ लेगी, इसलिए जब ऐसा हो जाए, तब घबराएँ नहीं!
    • यहाँ पर आपके द्वारा तीली को जलाने के लिए जरूरी प्रैशर या दबाव, अलग-अलग तरह की तीली और अलग-अलग तरह के स्ट्राइकर के हिसाब से अलग होगा। अपनी माचिस की तीली को तोड़ने के लिए लगाए प्रैशर और इतना आराम से दबाना कि तीली जले ही नहीं, इन दोनों के बीच में एक "बड़ा अंतर" होता है। बस कुछ ट्राय किए बिना, आपको इसे करते आना शुरू हो जाना चाहिए।
  4. Watermark wikiHow to माचिस की तीली जलाएँ (Light a Match)
    तीली हमेशा पहली कोशिश में नहीं जल जाती हैं। अगर आपको तुरंत आग न दिखे, तो परेशान न हों: अब जब तक कि आपको रिजल्ट नहीं मिल जाता, तब तक इसी तरह से रिपीट करते रहना जारी रखें। अगर आपको लगता है कि पहली बार में आप काफी हल्का प्रैशर लगा रहे थे, तो अभी आपको थोड़े से ज्यादा प्रैशर का इस्तेमाल करने की जरूरत होगी।
    • कुछ अनसक्सेफुल कोशिशों के बाद, तीली के सिरे के एक साइड का ज्वलनशील पदार्थ (flammable material, जो कि आमतौर पर पोटेशियम क्लोराइड और रेड फोस्फोरस का एक मिक्स्चर होता है) रगड़ जाएगा। [१] अगर ऐसा होता है, तो तीली के सिरे के दूसरे साइड के को स्ट्राइक करके देखें।
  5. Watermark wikiHow to माचिस की तीली जलाएँ (Light a Match)
    आपकी तीली के सक्सेसफुली जलने के बाद, आपको इसका पता चल जाएगा। ये लगभग तुरंत ही धुआँ छोड़ना और एक लौ में जलाना शुरू कर देगी। इस समय पर, अपनी उँगलियों को आग से जलने से रोकने के लिए तीली को उसके बेस के करीब रखें और फिर तीली से आपको जो भी करना है, उसके लिए इस्तेमाल करें। मैचबुक को कहीं दूर सेफ रख दें, ताकि आप गलती से उसमें आग न लगा बैठें। बधाई हो — आपने आपकी पहली तीली को जला लिया है!

पेपर की तीली (Paper Matches)

  1. पेपर मैच लगभग हमेशा एक छोटे कार्डबोर्ड फ़ोल्ड-ओवर "बुक" में आया करती हैं — कार्डबोर्ड के फ्लेट पीस को ऊपर स्लिप करके बुकलेट के बेस पर जुड़ी हुई काफी सारी तीली को सामने ले आएँ। तीली को जलाने के लिए तैयार रखने के लिए, एक तीली को पकड़ें, उसे मोड़ें, ताकि ये एक-दूसरे से अलग पॉइंट करें और फिर उसे उसके बेस से तोड़कर निकाल लें।
    • पेपर मैचेस को जलाना, लकड़ी वाली तीली को जलाने से थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन बस थोड़ी प्रैक्टिस के साथ उन्हें भी आसानी से जलाया जा सकता है। अगर आपको आपके लिए काम करने वाली सही मेथड की तलाश करने के लिए, इस सेक्शन में दी हुई ट्रिक्स को कई बार ट्राय करने की जरूरत भी पड़ जाए, तो उसे लेकर घबराएँ नहीं।
  2. Watermark wikiHow to माचिस की तीली जलाएँ (Light a Match)
    पेपर की तीली को जलाने के कुछ अलग-अलग तरीके मौजूद हैं, लेकिन सबसे आसान तरीका, लकड़ी की तीली को जलाने के तरीके से थोड़ा अलग होता है। तीली को स्ट्राइकर (जो आमतौर पर मैचबुक के पीछे की तरफ मौजूद एक छोटी कलरफुल पट्टी होती है) के ऊपर रखकर शुरुआत करें। तीली के सिरे को स्ट्राइकर के बीच में रहना चाहिए और तीली के बेस को बुकलेट की किनार से थोड़ा सा आगे तक जाना चाहिए।
  3. Watermark wikiHow to माचिस की तीली जलाएँ (Light a Match)
    तीली को हिलाए बिना, मैचबुक के "कवर" को पीछे की तरफ मोड़कर और उसे तीली के ऊपर मोड़ लें। आपको मैचस्टिक के बेस को मैचबुक के साइड से बाहर निकलता हुआ दिखाई देना चाहिए। कार्डबोर्ड के नीचे तीली के गोल सिरे को महसूस करें। तीली के सिरे को कार्डबोर्ड के ऊपर रखकर, अपने अंगूठे से थोड़ा सा प्रैशर अप्लाई करके, ऊपर मैचबुक को यहाँ से पकड़ें।
    • तीली के सिरे को कार्डबोर्ड के कवर से थोड़ा सा कवर किया हुआ रखने की कोशिश करें। अगर तीली को स्ट्राइक करते समय, उसके सिरे की किनार निकली रहेगी, तो आप आपके अंगूठे को जला बैठेंगे।
  4. Watermark wikiHow to माचिस की तीली जलाएँ (Light a Match)
    फ़ोल्डेड मैचबुक से बाहर निकल रहे तीली के सिरे के बेस को अपने डोमिनेंट (प्रमुख) हैंड से पकड़ें। अपने दूसरे हाथ की मदद से बुकलेट को पकड़कर, तीली के सिरे को नीचे दबाकर रखें। एक क्विक मोशन में, जब आप तीली को बुकलेट के साइड से निकालें, तब तीली के सिरे को नीचे की ओर दबाएँ। अगर सही तरीके से किया जाए, ज़ोर से झटका देने या स्लाइड करने की वजह से स्ट्राइकर और तीली के सिरे के बीच के घर्षण से तीली का सिरा जल जाना चाहिए।
    • ठीक लकड़ी की तीली की तरह ही, आपकी ओर से सब-कुछ करने के बाद भी तीली कभी-कभी जल नहीं पाती है। इन स्टेप्स को कुछ बार रिपीट करने के लिए तैयार रहें। अगर आपको कोई भी रिजल्ट नहीं मिलता है, तो फिर तीली को पलटकर तीली के सिरे के दूसरे साइड को स्ट्राइकर के ऊपर ले आएँ।
    • सावधान रहें — अगर आप बहुत ज़ोर से दबाते हैं, तो आप तीली को जलाने के दौरान, सिरे को पूरा निकाल बैठेंगे। ऐसा करने से तीली बर्बाद हो जाती है, इसलिए अगर आपके पास में तीलियों की कमी है, तो कोशिश करें कि ऐसा न होने दें।
  5. Watermark wikiHow to माचिस की तीली जलाएँ (Light a Match)
    वैकल्पिक रूप से, बुक को फ़ोल्ड किए बिना तीली को जलाने की कोशिश करें: आप पेपर मैच को मैचबुक कवर और स्ट्राइकर के बीच में दबाए बिना भी जला सकते हैं। हालांकि, क्योंकि इसमें अपनी उंगली को जला लेना आसान होता है, इसलिए ये ट्रिक बिगिनर्स के लिए थोड़ी सी मुश्किल होती है, लेकिन ये थोड़ी सी तेज ट्रिक है। इस मेथड को ट्राय करने के लिए, इन स्टेप्स का यूज करें:
    • मैच या तीली को अपने डोमिनेंट (प्रमुख) हैंड में ठीक अपने अंगूठे और मिडिल फिंगर से पकड़ें। अपनी इंडेक्स फिंगर को मैच के सिरे के थोड़ा पीछे रखें। मैचबुक को अपने नॉन-डोमिनेंट (गैर-प्रमुख) हैंड में पकड़ें।
    • अपनी इंडेक्स फिंगर से तीली को थोड़ा सा नीचे दबाएँ और तीली को स्ट्राइकर स्ट्रिप पर एक तेज मोशन में — ठीक जैसे आप लकड़ी की तीली के लिए करते हैं, उसी तरह ही रगड़ें।
    • जैसे ही आपको तीली जलती नजर आए, अपनी इंडेक्स फिंगर को लौ से दूर कर दें या फिर तीली को अपने दूसरे हाथ में ट्रांसफर कर दें। खुद को जलने से बचाए रखने के लिए आपको इस ट्रिक को जल्दी से करना होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

तीली जलाने की ट्रिक्स (Match-lighting Tricks)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, इन ट्रिक्स के लिए "स्ट्राइक एनीवेयर (strike anywhere)" का यूज करें: आपको ज़्यादातर तीलियों को जलाने के लिए शामिल स्ट्राइकर को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती है — बशर्ते तीली के सिरे को जलाने के लिए भरपूर घर्षण को बना रहे हैं, आप लगभग हर एक सूखी जगह पर कई सारी तीलियों को स्ट्राइक कर सकते हैं। हालांकि, ये आमतौर पर तब और आसान होता है, जब आप स्ट्राइक एनीवेयर मैचेस का यूज करते हैं। जैसे कि इनके नाम से पता चलता है, ये तीलियाँ लगभग किसी भी सर्फ़ेस के ऊपर जलने के लिए डिजाइन की गई होती हैं।
    • स्ट्राइक एनीवेयर मैचेस आमतौर पर लकड़ी की तीलियाँ होती हैं, जिन्हें उनकी पैकेजिंग से पहचाना जाता है। ये ज्यादा महंगी नहीं होती हैं: एक 250-मैच बॉक्स की कीमत कुछ Rs.100-150 के अंदर होती है। [२]
    • स्ट्राइक एनीवेयर मैचेस केवल सूखी सर्फ़ेस के ऊपर काम करती है।
  2. ये ट्रिक कैम्पिंग करने वाले, हाइकिंग करने वाले और उन सभी लोगों के लिए अच्छी होती है, जो उनकी सर्वाइवल स्किल्स को बेहतर बनाने की इच्छा रखते हैं। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, आपको एक फ्लेट सूखे पत्थर की तलाश करना होगी, जिसकी सर्फ़ेस थोड़ी सी "खुरदुरी" या घर्षण वाली हो। इसका टेक्सचर साइडवॉक कंक्रीट के जैसा ही होना चाहिए। जैसा कि ऊपर बताया गया है, पत्थर को सूखा भी होना चाहिए। अगर आप एक सूखे पत्थर की तलाश नहीं कर पा रहे हैं, तो एक अच्छे गीले पत्थर की तलाश करें, उसे अपने कपड़ों पर पोंछ लें और कुछ घंटे के लिए उसे अपने पॉकेट में रखें या फिर किसी सूखी जगह पर रख दें।
    • तीली को अपनी मिडिल फिंगर और अंगूठे के बीच में रखें और अपनी इंडेक्स फिंगर का यूज करके उसके सिरे को पत्थर के ऊपर दबाएँ। ठीक इसी टेक्निक को आप पेपर मैच को उसके कवर को ऊपर फ़ोल्ड किए बिना जलाने के लिए इस्तेमाल करेंगे। पत्थर की साथ जितनी ज्यादा खुरदुरी रहेगी, आपको आग जलाने के लिए उस पर "स्वीट स्पॉट" के घर्षण को उतना ही कम प्रैस करने की जरूरत होगी।
  3. बिल्डिंग के किसी खुरदुरे मटेरियल के ऊपर स्ट्राइक करके देखें: अगर आप किसी जगह पर किसी ऐसी जगह पर हैं, जहां आपके पास में मैच स्ट्राइकर नहीं है, तो आप जल्दी में आमतौर पर आपके आसपास मौजूद मटेरियल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। खुरदुरे मटेरियल के ऊपर कम प्रैशर का इस्तेमाल करके तीली को ठीक उसी तरह से स्ट्राइक करें, जैसे आप एक नॉर्मल स्ट्राइकर या एक पत्थर का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, इस काम के लिए, आपके पास मौजूद मटेरियल पूरी तरह से सूखा रहना चाहिए। इस्तेमाल करने लायक मटेरियल्स की कुछ संभावनाओं में ये चीजें शामिल हैं:
    • कंक्रीट
    • ग्राउट (टाइल्स के बीच में, बगैरह)
    • ब्रिक या ईंट
    • सिरेमिक
    • एक बात का ध्यान रखें कि तीली को स्ट्राइक करने की वजह से आपके द्वारा यूज किए जा रहे किसी भी मटेरियल के ऊपर छोटे निशान छूट सकते हैं, इसलिए आपको इस काम को किसी दूसरे इंसान के अधिकार क्षेत्र में नहीं करना चाहिए।
  4. ये ट्रिक उस समय उपयोगी होती है, जब आप गैरेज या वर्कशॉप में मैचबुक के बिना रह गए हों। बहुत फ़ाइन फिनिश वाला सैंडपेपर इस काम के लिए बेस्ट काम करेगा — खुरदुरा सैंडपेपर तीली को जलाए बिना, उसके सिरे को रगड़कर गिरा सकता है। आराम से सैंडपेपर के एक छोटे से पैच को एक फ्लेट सर्फ़ेस के ऊपर बिछा लें, फिर तीली के सिरे को उस पर दबाएँ और फिर उसे ठीक उसी तरह से ड्रैग करें, जैसे आप नॉर्मल स्ट्राइकर का इस्तेमाल करने के लिए करते हैं।
    • तीली को कभी भी सूखी लकड़ियों के स्टोरेज (जो सैंडपेपर के मिलने की कॉमन जगहों पर अक्सर रहता है) के करीब मत जलाएँ। ये बहुत ज्यादा ज्वलनशील मटेरियल बहुत आसानी से आग फैला सकते हैं।
  5. बहुत सावधानी के साथ अपने जिपर के ऊपर स्ट्राइक करने की कोशिश करें: ये बहुत अच्छी पार्टी ट्रिक है, लेकिन ये एक ऐसी चीज है, जिसे आप खुद को या दूसरे लोगों को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए सावधानी के साथ अटेम्प्ट करना चाहिए। अपने पेंट के सामने के फ़ोल्ड को खोलकर जिपर को सामने ले आएँ। एक हाथ का इस्तेमाल करके अपने पेंट के कपड़े को स्ट्रेच करें, ताकि जिपर एकदम सीधी और जितना हो सके, उतनी फ्लेट हो जाए। तीली को दूसरे हाथ में पकड़ें, उसे अपने जिपर पर ऊपर दबाएँ और हल्के प्रैशर के साथ नीचे की तरफ स्ट्राइक करें। इसे सही कर पाना बहुत मुश्किल हो सकता है, इसलिए अगर इसमें आपको ज्यादा बार कोशिश करने की जरूरत पड़े, तो भी इसे लेकर सरप्राइज़ न हों।
    • हमेशा नीचे, फर्श की तरफ स्ट्राइक किया करें, न कि आपके शरीर की ओर। इस तरह से, अगर तीली के ऊपर से आपका कंट्रोल खो जाता है, तो ये आपकी शर्ट तक उड़कर आने की बजाय, नीचे फर्श के ऊपर गिरेगी।
    • इसे केवल तभी करें, जब आप एक मजबूत, मोटे मटेरियल, जैसे कि डेनिम से बने पेंट को पहने हैं, जिसके ऊपर आग पकड़ने की उम्मीद ज्यादा नहीं होती। इसे उस समय न करें, जब आपने शॉर्ट्स पहने हों या फिर खुले अंगूठे वाले जूते पहने हों।
  6. इसे मानें या नहीं, एक परफेक्टली स्मूद ग्लास विंडो भी तीली को जला सकती है। इस मेथड के लिए आपको अच्छी मात्रा के प्रैशर की जरूरत पड़ेगी, इसलिए अपनी इंडेक्स फिंगर को ठीक तीली के सिरे के पीछे रखने की कोशिश करें, ताकि ये ग्लास की सर्फ़ेस के ऊपर थोड़ा ज्यादा फोर्स के साथ दबे। तीली के सिरे को ग्लास पर दबाएँ, फिर उसके पीछे एक स्ट्रॉंग प्रैशर को बनाकर, उसे तेजी से नीचे की ओर, एक सिंगल मोशन में खींच लें। तीली के जलना शुरू करते ही, खुद को जलने से बचाने के लिए अपनी इंडेक्स फिंगर को तीली के सिरे से दूर ले जाएँ।
    • ऐसा करने के बाद खिड़की के ऊपर एक लाइन बन जाएगी, इसलिए आपको इसे ऐसी खिड़की के ऊपर नहीं करना चाहिए, जहां से लोग उसे आसानी से नोटिस कर सकें। हालांकि, स्ट्रीक्स को बिना किसी परेशानी के आसानी से धोकर साफ किया जा सकता है।
  7. एक बड़े चैलेंज के लिए, अपने दांतों पर स्ट्राइक करके देखें: ये ट्रिक निश्चित रूप से आपके आसपास मौजूद लोगों के ध्यान को आपकी ओर खींचकर ला सकेगी, लेकिन इसे केवल तभी करें, जब आप खुद को और दूसरे लोगों को कुछ कॉमन सेंस के साथ बचाए रखने के लिए तैयार हों। सबसे पहले, अपने सामने के दांतों को एक साफ कपड़े या पेपर टॉवल से जितना हो सके, उतना सुखा लें। फिर तीली के सिरे को अपने दांतों के सामने पकड़कर, थोड़ा से प्रैशर के साथ उसे अपने दांतों के ऊपर चलाएँ। तीली को अपने मुंह से तुरंत दूर कर दें, फिर चाहे आपको उसके सही तरह से जले होने का अहसास न भी हुआ हो। ऐसा करने के बाद अपने मुंह को पानी से धो लें।
    • इस ट्रिक की एक और वेरिएशन में तीली को अपने सामने के दो दांतों के पीछे रखना और उसे नीचे और बाहर खींचना भी शामिल होता है।
    • हालांकि, शायद आपको ये बताने की तो जरूरत नहीं है, लेकिन इस ट्रिक को सुरक्षित तरीके से कर पाने के लिए बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है। ऐसा होने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है कि इस ट्रिक के दौरान आप अपनी जीभ और मुंह को जला सकते हैं। इसका बार-बार इस्तेमाल करने की कोशिश करने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि दांतों के ऊपर रह गए तीली के सिरे पर मौजूद केमिकल्स को ठीक नहीं माना जाता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक जली हुई माचिस की तीली को पकड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to माचिस की तीली जलाएँ (Light a Match)
    आग जलने के दौरान, तीली को एक हल्के से नीचे की ओर वाले एंगल पर रखकर पकड़ें: एक आम नियम के अनुसार, आग तब ज्यादा अच्छे से जलती है, जब ये ऊपर की तरफ जा रही हो। [३] ऐसा बहुत जरूरी होता है, फिर चाहे बहुत जरा ही मात्रा में सही। जली हुई तीली को इस तरह से पकड़ना, ताकि ये बहुत थोड़ा सा जमीन की ओर पॉइंट किए रहे, ये उसे जलने के दौरान, ट्रेवल करने के लायक एक एक अपहिल पैच दे देगा।
    • ये तीली की लौ को आपकी उंगली की ओर बहुत तेजी से पहुंचे बिना, उसे जलाए रखने में मदद करता है। अगर आपको और टाइम की जरूरत हो, तो आप तीली के एंगल को थोड़ा सा ऊपर करके भी एडजस्ट कर सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to माचिस की तीली जलाएँ (Light a Match)
    बड़ी लौ पाने के लिए तीली को बहुत नीचे एंगल पर रखें: अगर आप आपकी तीली में तेजी से बड़ी फ्लेम पाना चाहते हैं, तो मैचस्टिक को कुछ एक या दो सेकंड के लिए नीचे रखकर देखें। आपको ज्यादा बड़ी लौ देते हुए, आग को काफी तेजी से स्टिक के ऊपर ट्रेवल कर लेना चाहिए। हालांकि, ये लौ ज्यादा गरम और आपकी उंगली के ज्यादा करीब भी रहेगी, इसलिए इसके साथ में बहुत सावधानी रखें।
    • माचिस की तीली को सीधे नीचे की ओर पॉइंट करने से बचने की कोशिश करें। ये लौ को आपकी उंगली को ओर तेजी से ले जाएगा और ये खुद को जला बैठने का एक अच्छा तरीका है।
  3. Watermark wikiHow to माचिस की तीली जलाएँ (Light a Match)
    माचिस की तीली को ऊपर की ओर पकड़े रखने से उसके लिए मैचस्टिक के फ्यूल को कंज्यूम कर पाना मुश्किल बन जाएगा। लौ छोटी होते जाएगी और ज्यादा धीमी गति से जलेगी। समय के साथ, ये या तो धीरे-धीरे आपकी उंगली की ओर ट्रेवल करेगी या फिर अपने आप बंद हो जाएगी।
  4. Watermark wikiHow to माचिस की तीली जलाएँ (Light a Match)
    अगर आप तीली को बाहर कहीं जला रहे हैं, तो हवा को लेकर भी सावधान रहें। ये आपकी तीली को जलने के तुरंत बाद बुझा सकती है। तीली को जलाने से पहले आपको किसी ऐसी जगह पर जाना होगा, जहां पर हवा न हो या फिर हवा के बंद होने का इंतज़ार करना होगा।
    • अगर आपको हवा में ही तीली को जलाने की जरूरत है, तो ऐसे में अपने शरीर और हाथ को इसके और हवा के बीच में रखकर तीली के लिए एक आड़ या शेड तैयार करना एक अच्छी ट्रिक होगी। [४]

सलाह

  • जब फायरफ्लेस मैचेस (जो कि एक्सट्रा-लॉन्ग वुडन मैचेस की तरह दिखती हैं) का इस्तेमाल करें, अपनी उँगलियों को उसके सिरे से आधा इंच दूर रखें, ताकि आप तीली को स्ट्राइक करते समय उसकी स्टिक को न तोड़ बैठें।
  • आग के बुझने के बाद, तीली के धुएँ से भी दोबारा आग जल सकती है।
  • ऊपर दी हुई सभी ट्रिक्स के अलावा, आप किसी भी तीली के सिरे को जलती ही आग, जैसे एक स्टोव बर्नर, एक कैंपफायर या फिर किसी दूसरी तीली की लौ के ऊपर रखकर भी जला सकते हैं।

चेतावनी

  • माचिस की तीली को कभी भी ईंधन, लकड़ियों, केमिकल सोल्वेंट और इसी तरह की दूसरी ज्वलनशील चीजों के पास न जलाएँ।
  • माचिस की तीली बुझने के बाद भी थोड़ी गरम रहती है। अपनी तीली का इस्तेमाल करने के बाद उसके ऊपर पानी डाल दें, ताकि उसकी वजह से कहीं और या कचरे बगैरह में आग लगने की संभावना खत्म हो जाए।
  • हमेशा अपने शरीर से दूर और नीचे की ओर वाली पोजीशन में स्ट्राइक किया करें। [५] आपको गलती से एक जली हुई तीली को अपने शरीर के करीब नहीं रखना है।
  • माचिस की तीली को जलाते समय हमेशा अपने आसपास की चीजों से अवगत रहें। इन्हें बच्चों, पालतू जानवरों या ऐसी किसी भी दूसरी चीज के करीब न जलाएँ, जिन्हें आग से खतरा हो सकता है।
  • बच्चों को कभी भी माचिस की तीली से खेलने या यूज करने न दें।

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

माचिस की तीली जलाने के लिए, पहले अपने अंगूठे और तर्जनी के बीच माचिस की तीली को पकड़ें। फिर, माचिस की डिब्बी पर बने स्ट्राइकर या पट्टी के ऊपर तीली के ऊपरी भाग को रगड़ें। आखिर में, माचिस की तीली को जलाने के लिए, उसके ऊपरी भाग को जल्दी से स्ट्राइकर के पार खींचें। यदि आपके पास माचिस का बॉक्स नहीं है, तो माचिस की तीली के सिरे को किसी अन्य खुरदरी सतह पर रगड़ें, जैसे कि पत्थर, ईंट, चीनी मिट्टी का टुकड़ा या सैंडपेपर की शीट। पेपर बुकलेट माचिस जलाने में मदद के लिए, या जलती हुई माचिस की तीली को पकड़ने का तरीका सीखने की सलाह के लिए पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,४९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?