आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

मिरर सेल्फी किसी खूबसूरत पोशाक या अपने बालों की सुंदरता को तस्वीर में कैद करने का एक उत्तम तरीका है | ख़ास तौर पर अगर आपके साथ इस तस्वीर को खींचने के लिए कोई और नहीं है | मिरर सेल्फी को सही प्रकार से खींचने के लिए, एक व्यवस्थित स्थान की खोज करें, जहाँ पर सही आकार का मिरर और उम्दा रौशनी हो | फिर एक पसंदीदा पोज़ चुनें और सोचें की आपको किस प्रकार का सेल्फी चाहिए, जैसे, उदाहरण के तौर पर बिना आपका फ़ोन तस्वीर में आये | बस अब अपने पर्सनल फोटो शूट के लिए तैयार हो जाएँ!

विधि 1
विधि 1 का 3:

सीन की सेटिंग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा मिरर ढूंढें जिसकी साइज इस कार्य के लिए उपयुक्त है, जैसे पूरी लम्बाई या पूरे शरीर की सेल्फी: ऐसा मिरर ढूंढें जो इतना बढ़ा हो की आप के पूरे शरीर को दर्शा सके | उदाहरण के तौर पर, दीवार पर लगा छोटा मिरर चेहरे का सेल्फी लेने के लिए उपयुक्त रहेगा, लेकिन अगर आप पूरे शरीर की तस्वीर चाहते हैं तो आपको लम्बा मिरर ढूंढना चाहिए |
    • ध्यान रहे की आप अपने सेल्फीज़ को बाद में भी क्रॉप कर सकते हैं | अगर आपको तस्वीर में सिर्फ चेहरा चाहिए, लेकिन आपके पास बढ़ा दीवार का मिरर है, तो फोटो लेने के बाद अपने शरीर के बाकि हिस्से को काट दें |
  2. अगर आप सेल्फी अपने घर में या बेडरूम में ले रहे हैं, ये सुनिश्चित कर लें की तस्वीर में दिखने वाला स्थान व्यवस्थित और साफ़ है | उदाहरण के तौर पर, फर्श पर से गंदे कपड़े हटा दें, अपना बिस्तर तैयार कर दें, और ये भी देख लें की कोई ऐसी वस्तु जो आपको शर्मिंदगी महसूस कराये जैसे अपने पसंदीदा एक्टर का पोस्टर, वहां से हटा दिया गया हो | [१]

    टिप: अपने मिरर को भी, साफ़ करना नहीं भूलें! कपड़े और ग्लास क्लीनर की मदद से उसे पोंछ कर कोई भी दाग या धब्बे हटा दें ।

  3. ऐसा स्थान ढूंढें जहाँ अच्छे से रौशनी पड़ रही है या प्राकृतिक रौशनी काफी है: प्राकृतिक रौशनी तस्वीरों को बहुत खूबसूरत बना देता है | इसका फायदा उठाने के लिए, खिड़कियों के परदे या ब्लाइंड्स खोल कर बाहर से रौशनी को अंदर आने दें या अगर सूरज निकला है तो अपनी तस्वीर बाहर लें | अगर रात का समय है, तो प्राकृतिक रौशनी बनाने के लिए, तेज़ ऊपर स्थित लाइट्स की बजाय हलकी लेकिन सुहावनी रौशनी वाली लैम्प्स को चालू कर लें | [२] [३]
    • ऐसी तीक्ष्ण या फ्लोरोसेंट सफ़ेद लाइट से बचें जो आपकी त्वचा को भद्दा दिखाती हैं |
    • ये सुनिश्चित कर लें की लाइट आपके ठीक पीछे तो नहीं है | नहीं तो आप बस एक परछाईं जैसे दिखेंगे | लाइट को ऐसे एडजस्ट करें की वह आप पर सामने से पड़ें |
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपनी पोज़ सही करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अजीब दिखने से बचने के लिए मिरर की बजाय कैमरा में देखें: सेल्फी लेते समय खुद को मिरर में देखने के बजाय, अपनी नज़र फ़ोन की स्क्रीन पर रखें | इससे ये सुनिश्चित होता है की आपकी तस्वीर बढ़िया आएगी, साथ ही ऐसा भी नहीं लगता की तस्वीर ज़बरदस्ती ली गयी है | [४]
    • ज़्यादा बढ़ी मुस्कान भी नहीं दें | इसके बजाय, छोटी सी मुस्कराहट या पॉउट कर के कूल दिखें |
  2. एक पैर आगे रखें या उन्हें आगे पीछे रख कर पतला दिखें: पैरों को लम्बा दिखाने वाली पोज़ अपनाने के लिए, ऐसे सोचें की आप आगे को एक छोटा सा कदम रख रहे हैं | एक तरफ से हल्का सा आगे हों या एक पैर को दूसरे के आगे रखें | [५]
    • आप अपने उस पैर की उँगलियों को आगे की तरफ कर सकते हैं जिसे आपने आगे किया है | इससे आपके पैर और पतले लगेंगे |
    • ज़रुरत से ज़्यादा आगे या एक तरफ को नहीं हों नहीं तो तस्वीर बनावटी लगेगी |
  3. अपने पैरों को थोड़ा सा अलग कर के बाहर को खड़े हों ताकि आपकी ड्रेस ज़्यादा खूबसूरत दिखे: आपने जो भी पहना है, उसका असर डालने के लिए, अपने दोनों पैरों को करीब हिप की चौड़ाई के बराबर दूर रखें, कन्धों को चौकोर कर के मिरर में सीधा देखें | सीधे खड़े हों और कन्धों को पीछे रखें ताकि आप तस्वीर में झुके हुए नहीं लगें | [६]
    • आप अपने हाथों को जैसे रखना चाहे वैसे रखें | या तो उन्हें स्वभाविक तरीके से दोनों तरफ रहने दें या फिर, हटकर पोज़ देने के लिए अपने हिप पर एक हाथ रखें |
  4. अनोखी सेल्फी खींचने के लिए मिरर के सामने बैठें या कुछ अलग आज़माए: अलग दिखने के लिए अपने मिरर की तस्वीरों में फेरबदल करें | उदाहरण के तौर पर, मिरर के सामने पैर मोड़ कर बैठें या अगर बाथरूम के मिरर में सेल्फी ले रहे हैं तो उसके काउंटर पर एक पैर रख लें | [७]
    • अगर आप बाथरूम में हैं, तो आप मज़ेदार पिक्चर लेने के लिए काउंटर पर भी बैठ सकते हैं |

    टिप: और ज़्यादा अनोखे शॉट्स खींचने के लिए प्रेरणा पाने के लिए इंस्टाग्राम पर, #mirrorselfie hashtag ढूंढें और देखें की इसे कैसे करते हैं ।

विधि 3
विधि 3 का 3:

पिक्चर लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ़ोन को अपने चेहरे से थोड़े नीचे के एंगल की तरफ कर के पकड़ें ताकि चेहरा पतला आये: ये ध्यान रहे की फ़ोन ठोड़ी की लम्बाई से ज़्यादा नीचे नहीं हो | फिर अपने को लम्बा दिखाने के लिए उसे थोड़ा नीचे की दिशा में टेढ़ा कर के लम्बाई में छलावा पैदा करें | [८]
    • आप फ़ोन को जितना ऊँचा पकड़ेंगे, उतना ही लम्बा और पतला दिखेंगे |
    • अलग एंगल और लम्बाई के साथ कोशिश करके देखें की आपके सेल्फी के लिए इनमें से कौन सा सर्वोत्तम है |
  2. अपने फ़ोन को एक तरफ को पकड़ें और अगर आप नहीं चाहते की वो सेल्फी में दिखे तो एंगल पर पकड़ें: अगर आप नहीं चाहते की सेल्फी में फ़ोन दिखाई दे, तो अपने हाथ को एक तरफ को आगे करें और अपने शरीर की तरफ को एंगल कर के पकड़ें | पिक्चर लेने से पहले अपनी स्क्रीन पर देखें की क्या अब एंगल सही है और फ़ोन नहीं दिख रहा है |
    • आप बाद में भी पिक्चर से फ़ोन को क्रॉप करके हटा सकते हैं |
    • अगर आप अपने हाथ को ज़्यादा आगे तक नहीं बढ़ाना चाहते हैं तो मिरर के कोने की तरफ को खड़े | इससे आप अपने फ़ोन को ऐसे एंगल कर सकते हैं की वो दिखाई नहीं दें |
  3. अपने फ़ोन को अपने चेहरे के सामने रखें लेकिन अगर छुपाना चाहते हैं तो उसे टेड़ा करें: अगर आप नहीं चाहते है की आपका चेहरा दिखे, तो फ़ोन को उसके ठीक सामने रखें ताकि बालों के अलावा सब ढक जाए | बिना सर का सेल्फी लेने के लिए, अपने फ़ोन को अपनी ठोड़ी के नीचे रखें और नीचे को एंगल करें ताकि तस्वीर में आपका सर नहीं दिखाई दे | [९]
    • बिना सर का सेल्फी सबका ध्यान सिर्फ आपकी पोशाक की तरफ आकर्षित कराएगा |
    • अगर आप अपने चेहरे पर पड़ रहे भावों को लेकर चिंतित है तो सेल्फी लेते समय उसे छुपा लें |
  4. मिरर के सामने खड़े हों और फ्रंट कैमरा की मदद से एक उम्दा डबल शॉट खींचें: अपने मिरर से टिक कर खड़े हों और अपने फ़ोन पर फ्रंट फेसिंग कैमरा पर जाएँ, वही जिस पर आप सामान्य सेल्फी लेने के लिए जाते | ज़्यादा कलाकारी करने के लिए फ़ोन को अपने सामने रखें ताकि शॉट में आप और आपकी परछाईं दोनों आ सकें | [१०]

    क्या आपको पता है?

    आप इसी प्रकार का असर पाने के लिए दो मिरर को ऐसे पोजीशन कर सकते हैं की ये लगे की आप उनके बीच में खड़े हैं । जब आप सेल्फी लेंगे तो आप की परछाईं आपको पीछे वाले मिरर में दिखेगी ।

  5. एक या दो सेल्फी लेकर ये नहीं सोचें की उपयुक्त पिक्चर मिल गयी है | अलग अलग पोज़ और फ़ोन को विभिन्न एंगल्स पर रख कर बहुत सारी तस्वीरें लें | इससे आपके पास चुनने के लिए कई विकल्प होंगे और कम से कम एक तस्वीर तो आपके मुताबिक होगी | [११]
    • एक समय पर अपने आप ही एक से ज़्यादा तस्वीरें लेने के लिए, सेल्फी लेते समय, शटर बटन को और वोल्यूम बटन को साथ में दबा कर बर्स्ट मोड को चालू करें |
    • अगर आपको एक पोज़ पसंद है, तो उसमें छोटे बदलाव करके कई सारी तस्वीरें लें | उदाहरण के तौर पर,अगर आपको अपने पैर आगे पीछे अच्छे लगते हैं, तो एक हाथ अपने हिप पर और दूसरा पॉकेट में रख कर तस्वीर खींचें |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,६५५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?