आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कुछ वेबसाइट्स को ब्लॉक करने से आप वर्कडे के दौरान प्रोडक्टिव बन सकते हैं, या आपके बच्चे की एडल्ट कंटेंट को खोजने की संभावना कम हो सकती है। आप अपने मैक के लिए कई तरीकों से एक वेबसाइट "ब्लैकलिस्ट" बना सकते हैं। वैसे तो बिल्ट-इन पैरेंटल कंट्रोल ऑप्शन यूज करने में सबसे आसान हैं, अगर आप किसी एडमिनिस्ट्रेटर एकाउंट पर साइट्स को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो आपको इसकी बजाय होस्ट फाइल का उपयोग करना होगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पैरेंटल कंट्रोल को इनेबल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टॉप मेनू में ऐप आइकन को क्लिक करें और सिस्टम प्रेफेरेंस को सेलेक्ट करें। आपको यह अपने एप्लीकेशन फोल्डर में और आमतौर पर आपके डॉक पर मिल सकता है।
  2. OS X के ज्यादातर वर्जन में यह लेबल किया हुआ पीला आइकन होता है। अगर आपको यह नहीं दिखता है, तो सिस्टम प्रेफेरेंस विंडो के ऊपरी दाएँ कोने में सर्च बार में "Parental Controls" टाइप करें। इससे सही आइकन हाईलाइट हो जाएगा।
  3. बाएँ पेन पर, उस यूजर एकाउंट को क्लिक करें जिसके लिए आप वेबसाइट को ब्लॉक या अनब्लॉक करना चाहते हैं, फिर "Enable Parental Controls" को क्लिक करें। यह एडमिनिस्ट्रेटर एकाउंट नहीं हो सकता है।
    • अगर बच्चे का एकाउंट नहीं है, तो "create a new account with parental controls" ऑप्शन को सेलेक्ट करें और ऑनस्क्रीन प्रांप्ट को फॉलो करें।
    • अगर आप यूजर को सेलेक्ट नहीं कर सकते हैं, विंडो के कोने में लॉक आइकन को क्लिक करें और एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड डालें। [१]
  4. यह विंडो के टॉप पर होता है। मैक OS X के कुछ पुराने वर्जन में एक "Content" टैब होता है।
  5. वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए ऑप्शन को ब्राउज करें: आपके बच्चे की इंटरनेट की एक्सेस को मैनेज करने के दो अलग-अलग तरीके होते हैं:
    • "Try to limit access to adult websites automatically" को चुनने से एप्पल की डिफ़ॉल्ट लिस्ट को यूज करके एडल्ट वेबसाइट ब्लॉक हो जाएंगी। आप Customize बटन से इस लिस्ट में वेबसाइट को एड या रिमूव कर सकते हैं।
    • "Allow access to only these websites" से इस ऑप्शन के नीचे दी हुई वेबसाइट के अलावा सभी वेबसाइट ब्लॉक जो जाएंगी। + और - बटन को यूज करके साइट्स को ऐड और रिमूव करें।
  6. ऐप से एडल्ट कंटेंट की एक्सेस ब्लॉक करने के लिए, ऐप टैब को क्लिक करें और पसंद के हिसाब से सेटिंग्स एडजस्ट करें। कुछ घंटों के लिए कंप्यूटर की एक्सेस लिमिट करने के लिए, टाइम लिमिट्स टैब पर जाएं।
  7. सभी वेबसाइट्स को अनब्लॉक करने के लिए, "Allow unrestricted access to websites" को सेलेक्ट करें। इससे दूसरे टैब (जैसे कि Apps और People) में पैरेंटल कंट्रोल सेटिंग्स डिसेबल नहीं होंगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

होस्ट फाइल से साइट्स को ब्लॉक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Applications को, फिर Utilities को, फिर Terminal को ओपन करें। यह एप्लीकेशन आपको अपनी होस्ट फाइल को मॉडिफाई करने देता है, जो कुछ URL के लिए IP एड्रेस देता है। कुछ URL के साथ गलत IP एड्रेस लगाकर, आप अपने ब्राउज़र को उस तक पहुँचने से रोक सकते हैं।
    • इस मेथड की सक्सेस रेट 100% नहीं है, और बाईपास करना ज्यादा कठिन भी नहीं है। प्रोडक्टिविटी के लिए यह अपने पर्सनल कंप्यूटर पर एक वेबसाइट को ब्लॉक करने का तेज तरीका है। जबकि दूसरे यूजर की एक्सेस को ब्लॉक करने के केवल तरीके के रूप में इसकी सलाह नहीं दी जाती है, आप इसे अधिक प्रभाव के लिए किसी अन्य मेथड के साथ आज़मा सकते हैं।
  2. अपनी होस्ट फ़ाइल को बैकअप करेंः अगर आप होस्ट फ़ाइल को एडिट करते समय गलती कर देते हैं, तो आप इंटरनेट की पूरी एक्सेस को ब्लॉक कर सकते हैं। अगर यह होता है, तो बैकअप कॉपी बनाना आपको ऑरिजिनल वर्जन में लौटने देता है। यह एक कमांड जितना आसान है: [२]
    • टर्मिनल में, sudo /bin/cp /etc/hosts /etc/hosts-original टाइप करें।
    • कमांड को एक्सीक्यूट करने क लिए अपने कीबोर्ड पर Enter दबाएँ।
  3. टर्मिनल को आपको आपके पासवर्ड के लिए पूछना चाहिए। उसमें टाइप करें और Enter दबाएँ। जब आप अपना पासवर्ड डालते हैं, तो कर्सर उसकी पोजीशन से मूव नहीं करेगा।
  4. यह कमांड डालें, फिर Enter दबाएँ: sudo /Applications/TextEdit.app/Contents/MacOS/TextEdit /etc/hosts . यह कमांड टर्मिनल में TextEdit मोड में आपके मैक की होस्ट फाइल को ओपन कर देगी।
    • इसके अलावा, आप sudo nano -e /etc/hosts कमांड को यूज करके मेन टर्मिनल विंडो में होस्ट फाइल को एडिट कर सकते हैं।
  5. आपकी होस्ट फ़ाइल में पहले से ही "लोकलहोस्ट" से जुड़े कई IP एड्रेस होने चाहिए। इस टेक्स्ट को कभी भी एडिट या डिलीट न करें, नहीं तो आपके वेब ब्राउजर काम करना बंद कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट के बॉटम पर अपने कर्सर को एक नई लाइन पर रखें।
    • अगर आप मेन टर्मिनल विंडो को यूज कर रहे हैं, तो पेज के बॉटम पर जाने के लिए एरो बटन को यूज करें।
    • कुछ यूजर ने एक बग की रिपोर्ट की है, जहाँ होस्ट फाइल में नया टेक्स्ट जोड़ना केवल तभी काम करता है जब आप उन्हें मौजूदा टेक्स्ट के ऊपर एड करते हैं। [३]
  6. यह लोकल IP एड्रेस है। अगर वेब ब्राउज़र इस एड्रेस पर डायरेक्ट हो जाता है, तो वह वेब पेज पर नहीं पहुँच पाएगा।
  7. स्पेस बार दबाएँ, और जिस URL को आप ब्लॉक करना कहते हैं उस टाइप करें: "http://" को शामिल न करें। उदाहरण के लिए, अगर आप फेसबुक की एक्सेस ब्लॉक करना चाहते हैं, तो लाइन "127.0.0.1 www.facebook.com" होनी चाहिए।
    • होस्ट फाइल आपकी डाली हुई exact URL को ही चेक करती है: उदाहरण के लिए, "google.com" गूगल होम पेज को ही ब्लॉक करेगी। आप google.com/maps, google.com/mail, और इत्यादि को अभी भी एक्सेस कर सकेंगे।
    • दूसरे डॉक्यूमेंट से कॉपी-पेस्ट न करें। इससे इनविजिबल करैक्टर आ सकते हैं जो टेक्स्ट को काम करने से रोकते हैं।
  8. Enter दबाएँ और 127.0.0.1 के साथ नई लाइन शुरू करें। उसके बाद URL डालें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। आप कितनी भी वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते हैं, लेकिन आपको हर लाइन 127.0.0.1 से शुरू करनी चाहिए।
    • थ्योरी में आप मैक्सिमम 255 करैक्टर तक एक लाइन में कई URL (एक बार IP एड्रेस डालकर) शामिल कर सकते हैं। [४] हालाँकि, यह मैक OS X के सभी वर्जन काम नहीं भी कर सकता है। [५]
  9. ख़त्म हो जाने के बाद TextEdit डायलॉग बॉक्स को क्लोज या क्विट करें, फिर पूछे जाने पर कन्फर्म करें कि आप TextEdit फाइल को सेव करना चाहते हैं। (कुछ केस में फाइल ऑटोमेटिकली सेव हो सकती है।)
    • अगर मेन टर्मिनल विंडो में एडिट कर रहे हैं, तो सेव करने के लिए ctrl + O दबाएँ, फिर फाइल को क्लोज करने के लिए ctrl + X दबाएँ।
  10. टर्मिनल में dscacheutil -flushcache कमांड को टाइप करें और Enter दबाएँ। यह कैश को साफ़ कर देगा जिससे आपका ब्राउज़र अपडेट की गई होस्ट फ़ाइल को तुरंत जाँचना सुनिश्चित कर सके। आपकी वेबसाइट्स अब सभी ब्राउज़र पर ब्लॉक हो जानी चाहिए।
    • वही करने के लिए आप अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट कर सकते हैं। ज्यादातर केस में, साइट इस स्टेप के बिना भी ब्लॉक हो जाएगी।
  11. अगर आप वेबसाइट्स में से किसी एक को अभी भी एक्सेस कर सकते हैं, तो आपका ब्राउज़र उस फाइल के लिए दूसरे सबडोमेन को एक्सेस कर रहा हो सकता है, IPv6 से साइट को एक्सेस कर रहा हो सकता है, या आपकी होस्ट फाइल को बाईपास कर रहा हो सकता है। आप पहली दो प्रॉब्लम को अपनी होस्ट फाइल में और लाइन एड करके सोल्व कर सकते है:
    • "www" के बिना 127.0.0.1 (URL)
    • 127.0.0.1 m.(URL) साइट के मोबाइल वर्जन को ब्लॉक कर देगी।
    • 127.0.0.1 login.(URL) या apps.(URL) होमपेज के कॉमन वेरिएशन हैं। सटीक वेरिएशन के लिए वेबसाइट पर जाएं और एड्रेस बार को चेक करें।
    • fe80::1%lo0 (URL) साइट की IPv6 एक्सेस को ब्लॉक कर देती है। ज्यादातर साइट्स IPv6 से ऑटोमेटिकली कनेक्ट नहीं होती हैं, लेकिन फेसबुक एक जानामाना एक्सेप्शन है।
    • अगर इनमें से कोई भी वेरिएशन काम नहीं करता है, तो शायद कोई होस्ट फाइल नहीं है। इस पेज पर दूसरे मेथड को ट्राई करें।
  12. वेबसाइट को अनब्लॉक करने के लिए एंट्री को रिमूव करें: अपनी होस्ट फाइल दोबारा खोलें और जिस URL को आप अनब्लॉक करना चाहते हैं उसकी एंट्री को डिलीट कर दें। बदलाव करने के लिए सेव करें, क्विट करें और कैश (cache) को साफ़ कर दें।
    • सभी बदलावों को अनडू करने और अपने बैकअप को रिस्टोर करने के लिए, टर्मिनल में sudo nano /etc/hosts-original डालें। ctrl + O दबाएँ, नाम में से "-original" डिलीट करें, और सेव को कन्फर्म करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

दूसरे मेथड को यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Chrome, Firefox, और दूसरे ब्राउज़र आपको ब्राउज़र के बिहेवियर को एडजस्ट करने के लिए यूजर-मेड एक्सटेंशन (या "add-ons") को इंस्टॉल करने देते हैं।वेबसाइट ब्लॉक करने वाले ऐप खोजने के लिए अपने ब्राउज़र के एक्सटेंशन स्टोर पर "block websites," "filter websites," या "productivity" सर्च करें। ऐप को इंस्टॉल करें, अपने ब्राउज़र को रीस्टार्ट करें, फिर ऐप की सेटिंग्स को ओपन करें और जिन साइट्स को आप ब्लॉक करना चाहते हैं उन्हें एड करें।
    • सही से पता करने के लिए कम रेटिंग, या कम रिव्यू वाले ऐप से सावधान रहें। अविश्वसनीय एक्सटेंशन आपके कंप्यूटर में मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं।
    • इससे उस ब्राउज़र पर ही वेबसाइट्स ब्लॉक होंगी।
  2. अपनी राउटर सेटिंग्स को ब्राउज करें : अपने राउटर पर साइट्स को ब्लॉक करना वायरलेस नेटवर्क को यूज करने वाले किसी भी डिवाइस पर उन साइट्स को एक्सेस करने से रोकेगा। उसे कैसे सेट करना है यहाँ दिया हुआ है:
    • System Preferences → Network → WiFi → Advanced → TCP/IP tab पर जाएं।
    • "Router" के बाद लिखे IP एड्रेस को कॉपी करें और उसे अपने ब्राउज़र के एड्रेस बार में पेस्ट कर दें। यह आपको आपकी राउटर सेटिंग्स पर ले जाना चाहिए।
    • अपने राउटर में लॉग इन करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड डालें। अगर आपने इन्हें पहले कभी भी सेट नहीं किया है, तो राउटर मॉडल का डिफ़ॉल्ट पासवर्ड देखें। (यूजर "admin" और पासवर्ड "password" कॉमन डिफ़ॉल्ट हैं।)
    • साइट ब्लॉकिंग ऑप्शन के लिए राउटर सेटिंग्स को ब्राउज करें। हर राउटर ब्रांड के अलग-अलग ऑप्शन होते हैं, लेकिन कई आपको "Access" या "Content" मेनू साइट्स को ब्लॉक करने देते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४५० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?