आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यूट्यूब अकाउंट पर कुछ विडियो उम्र प्रतिबंधित होते हैं क्योंकि यूट्यूब ऐसा मानता है कि कुछ विडियो उचित नहीं हैं, यदि आप लॉग इन नहीं करना चाहते हैं या आपका खाता नहीं है आदि तो बिना लॉग इन के विडियो देखना आसान है |

विधि 1
विधि 1 का 4:

NSFW YouTube उपयोग से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूट्यूब साईट के टॉप में सर्च बार में विडियो का नाम टाइप करें |
  2. प्रेस करें।
  3. आपका विडियो लोड होगा और आपको स्क्रीन पर "Content Warning" दिखाई देगा और लॉग इन करने कहा जायेगा |
  4. ऐसा करने से एड्रेस बार में URL हाईलाइट हो जाएगी।
  5. www. दायें तरफ क्लिक करें: इससे आपका कर्सर URL के प्रारंभ में आ जायेगा |
  6. टाइप करें
    • उदाहरण के लिए https://www.youtube.com/watch?v=MLUvOtqTmYM हो जाएगा http://www. nsfw youtube.com/watch?v=MLUvOtqTmYM
  7. दबाएँ : आपका विडियो साईट पर ओपन हो जायेगा और आप बिना लॉग इन किये विडियो देख पाएंगे |
विधि 2
विधि 2 का 4:

Listen On Repeat के उपयोग से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूट्यूब साईट के टॉप में सर्च बार में विडियो का नाम टाइप करें |
  2. करें या सर्च करने मैग्निफाई ग्लास पर क्लिक करें |
  3. आपका विडियो लोड होगा और आपको स्क्रीन पर "Content Warning" दिखाई देगी और लॉग इन करने कहा जायेगा |
  4. ऐसा करने से एड्रेस बार में URL हाईलाइट हो जाएगी |
  5. repeat टाइप करें
    • उदाहरण के लिए https://www.youtube.com/watch?v=MLUvOtqTmYM हो जाएगा http://www.youtube repeat .com/watch?v=MLUvOtqTmYM
  6. रिडायरेक्ट साईट पर विडियो ओपन करने Enter प्रेस करें, इससे आप बिना लॉग इन किये विडियो देख पाएंगे |
विधि 3
विधि 3 का 4:

Proxy Site के उपयोग से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पर जायें: प्रॉक्सी साईट आपको यूट्यूब के विडियो एक्सेस करने में मदद करती है जबकि यूट्यूब ब्लाक हो, अपने ब्राउजर में URL बार में www.hidden.in टाइप करें और Enter करें |
    • प्रॉक्सी साईट कुछ संस्थाओं में ब्लाक होती है |
  2. ये सर्च बार स्क्रीन के सेंटर में होता है |
  3. को डी-सेलेक्ट करें: "Remove Client-Side Scripts (Javascript, VBScript, etc)" के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करके डी-सेलेक्ट करें |
  4. पर क्लिक करें: आप tubeunblock.org पर जायेंगे |
  5. स्क्रीन के टॉप में सर्च बार में जो विडियो आप देखना चाहते हैं उसका नाम टाइप करें और Enter करें |
    • या फिर आप सर्च करने के लिए मैग्निफाई ग्लास आइकॉन पर क्लिक कर सकते हैं |
  6. जब उस पर क्लिक करेंगे विडियो प्ले हो जायेगा |
विधि 4
विधि 4 का 4:

URL चेंज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप अतिरिक्त वेब अनुप्रयोगों का उपयोग किए बिना आयु प्रतिबंधों को बाईपास करना चाहते हैं तो यह एक अच्छी विधि हो सकती है | इसके अतिरिक्त, यदि आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग में वीडियो एम्बेड करना चाहते हैं तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं |

  1. यूट्यूब साईट के टॉप में सर्च बार में विडियो का नाम टाइप करें |
  2. करें |
  3. आपका विडियो लोड होगा और आपको स्क्रीन पर "Content Warning" दिखाई देगा और लॉग इन करने कहा जायेगा |
  4. ऐसा करने से एड्रेस बार में URL हाईलाइट हो जाएगी |
  5. 5
    URL के भाग watch?v= को हाईलाइट करें: इसे हटाने Backspace पर क्लिक करें |
  6. 6
    उसको /embed/ से रिप्लेस करें: इससे URL एम्बेडेबल लिंक (embeddable link) में बदल जाएगी और एम्बेडेबल पेज पर उम्र प्रतिबन्ध नहीं होता है |
  7. ये आपको लॉग इन किये बिना विडियो एम्बेड करने योग्य पेज पर ले जायेगा |

चेतावनी

  • प्रॉक्सी साईट कई संस्थानों में ब्लाक रहती हैं |
  • ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट करना सुनिश्चित करें या इन्कोग्नीटो मोड में ब्राउज़ करें यदि आप चाहते हैं कि कोई और ना देख पाए कि आपने जो देखा है |
  • स्कूल या दफ्तर में ऐसा ना करें संभावित है कि विडियो देखते पकडे जाने पर टीचर या बॉस द्वारा आपके ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है |

संबंधित लेखों

पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,०९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?