आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने कंप्यूटर, फोन, या टैबलेट के किसी भी डॉक्यूमेंट, नोट, मैसेज या टेक्स्ट फिल्ड में यूरो (€) सिम्बॉल को कैसे इन्सर्ट करना है यह आप इस विकिहाउ आर्टिकल के जरिए जान पाएंगे। दुनिया भर के सभी डेस्कटॉप और मोबाइल कीबोर्ड के स्पेशल करैक्टर ग्रुप में यूरो (€) सिम्बॉल उपलब्ध होता है। कंप्यूटर में इस सिम्बॉल को टाइप करने के लिए आप अपने कंप्यूटर में मौजूद कीबोर्ड कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने मोबाइल कीबोर्ड में स्पेशल करैक्टर लेआउट में स्विच करके आप यूरो (€) सिम्बॉल टाइप कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में यूरो (€) सिम्बॉल टाइप करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस टेक्स्ट को ओपन करें जिसमें आप यूरो (€) सिम्बॉल टाइप करना चाहते हैं: आप किसी भी टेक्स्ट एडिटर, डॉक्यूमेंट, नोट, मैसेज या अन्य किसी टेक्स्ट फिल्ड में यूरो (€) सिम्बॉल टाइप कर सकते हैं।
  2. और Alt की को एक साथ दबाएं: आप इस कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करके अपने कीबोर्ड से स्पेशल करैक्टर जैसे यूरो (€) सिम्बॉल टाइप कर सकते हैं।
  3. Ctrl और Alt की को रिलीज़ किए बिना, E की को तुरंत दबाएं ताकि यूरो (€) सिम्बॉल इन्सर्ट हो सकें। ऐसा आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में कर सकते हैं।
    • विंडोज़ के कुछ वर्शन्स में, आपको E की के बदले कीबोर्ड पर 4 दबाने की आवश्यकता हो सकती है।
    • कुछ इंटरनैशनल कीबोर्ड में यूरो (€) सिम्बॉल टाइप करने के लिए अलग कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करने की आवश्यकता होती है। यदि आपके कीबोर्ड पर ऊपर बताए की कॉम्बिनेशन काम नहीं कर रहा है, तो आप Ctrl + Alt + 5 या Alt Gr + E की कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. किसी और जगह से यूरो (€) सिम्बॉल को कॉपी और पेस्ट करें (ऑप्शनल): विकल्प के तौर पर आप यूरो सिम्बॉल को किसी अन्य डॉक्यूमेंट, वेब पेज, या निम्नलिखित तरीकों से कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं:
    • यूरो सिम्बॉल: €
    • आपको इस आर्टिकल में कुछ भी कैसे कॉपी और पेस्ट करते हैं, इसके स्टेप-बाय-स्टेप इंस्ट्रक्शन उपलब्ध हैं।
  5. ऐसा करने के लिए, कैरेक्टर मैप (character map) ओपन करें (यह एक क्यूब आइकन वाला एप है), इसमें यूरो (€) सिम्बॉल के लिए सर्च करें, और उस पर डबल क्लिक करें, फिर Copy बटन पर क्लिक करें।
  6. इमोजी (emoji) कीबोर्ड में यूरो (€) सिम्बॉल की तलाश करें: ऐसा करने के लिए, अपने कीबोर्ड पर Win + . या Win + ; को दबाएं, फिर डायलॉग बॉक्स में करेंसी केटेगरी (currency category) को सिलेक्ट करें और उसमें यूरो (€) कैरेक्टर पर क्लिक करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मैक ऑपरेटिंग सिस्टम में यूरो (€) सिम्बॉल टाइप करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस डॉक्यूमेंट को ओपन करें जिसमें आप यूरो (€) सिम्बॉल टाइप करना चाहते हैं: आप किसी भी एप, डॉक्यूमेंट, मैसेज, नोट या अन्य किसी टेक्स्ट फिल्ड में यूरो (€) सिम्बॉल टाइप कर सकते हैं।
  2. अपने मैक कीबोर्ड पर Shift और Option की को एक साथ दबाएं: ऐसा करने से आप अपने कीबोर्ड से स्पेशल कैरेक्टर टाइप कर सकते हैं।
    • कुछ मैक कीबोर्ड में Option की जगह Alt बटन मौजूद होता है। ऐसे कीबोर्ड में Shift और Alt की को एक साथ दबाएं।
  3. जब आप Shift और Option की को एक साथ दबाते हुए 2 की को दबाएंगे, तो यूरो (€) सिम्बॉल तुरंत आपके डॉक्यूमेंट में टाइप हो जाएगा।
    • अधिकतर कीबोर्ड कॉन्फ़िगरेशन जिनमें स्टैंडर्ड यूनाइटेड स्टेट्स, ब्रिटिश, और इंटरनैशनल कीबोर्ड शामिल हैं, इनमें यूरो (€) सिम्बॉल को टाइप करने के लिए यही कीबोर्ड कॉम्बिनेशन इस्तेमाल किया जाता है।
    • कुछ कीबोर्ड कॉन्फ़िगरेशन में अलग की कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करने की आवश्यकता होती है। उदाहरण के लिए, स्टैंडर्ड रशियन कीबोर्ड में यूरो (€) सिम्बॉल को टाइप करने के लिए Shift + Option + 4 की का इस्तेमाल किया जाता है।
  4. किसी और जगह से यूरो (€) सिम्बॉल को कॉपी और पेस्ट करें (ऑप्शनल): विकल्प के तौर पर आप यूरो सिम्बॉल को किसी अन्य डॉक्यूमेंट, वेब पेज, या निम्नलिखित तरीकों से कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं:
    • यूरो सिम्बॉल: €
    • आपको इस आर्टिकल में कुछ भी कॉपी-पेस्ट करने के लिए विस्तारित इनफार्मेशन मिलेगी।
  5. कैरेक्टर व्यू (character view) में यूरो (€) सिम्बॉल को सर्च करें: ऐसा करने के लिए, Control + Command + Space दबाएं। यूरो (€) सिम्बॉल को सर्च करें और फिर उसपर क्लिक करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

फोन या टैबलेट में यूरो (€) सिम्बॉल टाइप करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस टेक्स्ट फिल्ड को ओपन करें जिसमें आप यूरो (€) सिम्बॉल टाइप करना चाहते हैं: आप किसी भी टेक्स्ट एप, डॉक्यूमेंट, मैसेज, नोट या टेक्स्ट बॉक्स में आपके मोबाइल कीबोर्ड में मौजूद स्पेशल कैरेक्टर लेआउट का इस्तेमाल करके यूरो (€) सिम्बॉल टाइप कर सकते हैं।
  2. टेक्स्ट फिल्ड में उस जगह टैप करें जहाँ आप यूरो टाइप करना चाहते हैं: ऐसा करने पर मोबाइल स्क्रीन की निचली तरफ से एक कीबोर्ड स्लाइड होते हुए दिखाई देगा।
  3. कीबोर्ड में निचली-बाईं तरफ मौजूद 123 (आइफोन पर) या ?123 (एंड्राइड मोबाइल में) लिखे बटन को दबाएं: इस बटन को दबाने पर कीबोर्ड का स्पेशल कैरेक्टर लेआउट खुल जाएगा।
    • कुछ एंड्राइड वर्शन में, यह बटन 12# इस तरह या इसी तरह के कॉम्बिनेशन में होता है। यह कॉम्बिनेशन हमेशा आपके कीबोर्ड में निचली-बाईं कोने में ही मौजूद होता है।
  4. कीबोर्ड के निचली-बाईं तरफ मौजूद #+= (आइफोन पर) या =\< (एंड्राइड मोबाइल में) बटन दबाएं: यह बटन कीबोर्ड में निचली-बाईं कोने में मौजूद ABC बटन के ऊपर मौजूद होता है और इसे दबाने पर एक और स्पेशल कैरेक्टर वाला कीबोर्ड डिस्पले हो जाएगा।
    • कुछ एंड्राइड वर्शन में, कैरेक्टर कॉम्बिनेशन के बटन कुछ अलग हो सकते हैं, लेकिन कैरेक्टर कॉम्बिनेशन का यह बटन आपको हमेशा कीबोर्ड में निचली-बाईं तरफ ABC बटन के ऊपर मौजूद मिलेगा।
  5. सेकंडरी स्पेशल कैरेक्टर कीबोर्ड से यूरो (€) सिम्बॉल सर्च करें और उसे दबाएं। इसे दबाने पर तुरंत यूरो (€) सिम्बॉल टेक्स्ट फिल्ड में इन्सर्ट हो जाएगा।

सलाह

  • HTML UTF-8 एडिटर में, आपको यूरो (€) सिम्बॉल के लिए &euro; इस्तेमाल करने की आवश्यकता होगी।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०५८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?