आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

रज़ाई बनाना टाइम पास करने का एक मजेदार और प्रैक्टिकल तरीका होता है। ऐसा करते हुए आप चाहें तो कितना भी क्रिएटिव बन सकते हैं और ऐसा करके आपको अपने आप को रात भर के लिए गरम बनाए रखने के लिए एक ब्लैंकेट मिल जाएगा और आप इसे अपने बच्चों या नाती-पोतों को भी सिखा सकते हैं। बेसिक क्विल्ट बनाने के तरीके को जानने के लिए इन स्टेप्स का यूज करें और फिर अपने हाँथ से किए हुए इस काम को अपने सारे फ्रेंड्स और फ़ैमिली को दिखाएँ!

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने लिए जरूरी सामान को इकट्ठा करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक लेवल, सिमेट्रिकल क्विल्ट (रज़ाई) तैयार करने के लिए, इक्वल साइज़ में कटे हुए फेब्रिक पीस के साथ शुरुआत करें। न सिर्फ एक अच्छा कटिंग टूल प्रोडक्ट को प्रोफेशनल जैसा दिखाएगा, बल्कि ये क्विल्ट बनाने की प्रोसेस को भी स्पीड दे देता है और बिगिनर्स के लिए इसे आसान भी बना देता है। रेगुलर सिलाई वाली सीजर्स (केंची) को यूज किया जा सकता है, लेकिन लेकिन रोटरी कटर्स को सबसे आसान और तेज़ टूल्स माना जाता है।
    • रोटरी कटर्स कई तरह के साइज़ में आया करते हैं, लेकिन फिर भी शुरुआत करने के लिए मीडियम साइज़ सही रहता है।
    • अगर आप रेगुलर सीजर्स यूज करने का चुनते हैं, तो इनके एकदम शार्प होने और इनके द्वारा फेब्रिक को न सिकोड़े जाने की पुष्टि कर लें।
  2. अपने रेगुलर टेबल के ऊपर फेब्रिक को काटना आपको बहुत आसान लग सकता है, लेकिन इसकी वजह से आप सिर्फ आपके फर्नीचर को खराब ही कर लेंगे और आपको एक स्ट्रेट लाइन भी नहीं मिल पाएगी। ऐसा होने से रोकने के लिए, कपड़े को काटने के लिए एक सेल्फ-हीलिंग मैट ले आएँ। ये ऊपर की तरफ एक प्रिंटेड रूलर के साथ आया करते हैं, जो फेब्रिक को लाइन में बनाते हैं और बहुत आसानी से एकदम परफेक्ट एजेस भी देता है।
  3. न सिर्फ एक कोई भी रूलर, बल्कि एक एक्स्ट्रा लॉन्ग और वाइड रूलर क्विलटिंग के लिए बेस्ट होता है। एक ऐसा रूलर ले आएँ, जो 5x24 इंच का हो और प्लास्टिक से बना हुआ हो। ये रूलर हर एक बार एकदम परफेक्ट कट्स करने के लिए, आपको आपके कपड़े को कटिंग बोर्ड और रूलर के बीच में सैंडविच की तरह रखने देता है। अगर आप एक छोटी सी रज़ाई को बना रहे हैं, एक 5x12 इंच रूलर यूज करने के हिसाब से एकदम सही टूल हो सकता है।
  4. ये वो सारी चीज़ें हैं, जो किसी भी सिलाई के प्रोजेक्ट के लिए उपयोगी होती हैं, जिनमें स्ट्रेट पिन्स, सेफ़्टी पिन्स और सीम रिपर शामिल है। अगर ये सारी चीज़ें पहले से ही आपके पास में नहीं हैं, तो ये आपको क्राफ्ट और सिलाई की सप्लाइ स्टोर्स में मिल जाते हैं। एक क्विल्ट सिलने के लिए आपको कई सारी स्ट्रेट और सेफ़्टी पिन्स की जरूरत पड़ने वाली है, इसलिए अपने पास में इनका अच्छा स्टॉक तैयार रखें।
  5. थ्रेड कई तरह के होते हैं, लेकिन ये कई तरह के अलग-अलग मटेरियल्स और कलर्स में मिल जाते हैं। सस्ती थ्रेड खरीदना अवॉइड ही करें, क्योंकि ये सिलाई करते वक़्त टूट सकते हैं और धोए जाने पर लिंट भी छोड़ सकते हैं। हायर क्वालिटी थ्रेड्स, क्विल्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है। अगर आप आपके थ्रेड को कई प्रोजेक्ट्स के लिए यूज करना चाहते हैं, तो फिर व्हाइट, टेन या ग्रे जैसे न्यूट्रल कलर के स्पूल को खरीद लें।
  6. फेब्रिक तैयार करना, क्विल्ट बनाने का सबसे जरूरी स्टेप होता है। मार्केट में मौजूद हजारों तरह के फेब्रिक्स को देखते हुए, इसे करना आपके लिए काफी मुश्किल सा जरूर महसूस हो सकता है। एक बेसिक क्विल्ट ज़्यादातर 100% कॉटन फेब्रिक से काफी आसानी से बन जाता है, हालांकि पॉलिएस्टर और पॉलिएस्टर/कॉटन ब्लेंड्स भी अच्छे ऑप्शन होते हैं। क्विल्ट के सामने, बॉर्डर के लिए अलग-अलग तरह के फेब्रिक्स चुनें, साथ ही क्विल्ट बैकिंग के लिए 1-2 प्राइमरी फेब्रिक्स भी लें।
    • आपके द्वारा यूज किए जाने वाले कलर्स और स्केल के बारे में सोचें। आप कितने अलग-अलग कलर्स को मिलाना चाहते हैं? कितने अलग-अलग पैटर्न्स चाहिए? बड़े और छोटे पैटर्न्स का एक अच्छा मिक्स तैयार कर लें, साथ ही एक ही फ़ैमिली के अलग-अलग कलर्स को भी चुनें।
    • अपने फेब्रिक ऑप्शन्स के साथ क्रिएटिव बनें। अपने लोकल सीविंग स्टोर से फेब्रिक ऑप्शन चुनने के बजाय किसी किफ़ायती स्टोर्स से विंटेज टेबलक्लॉथ या शीट्स की तलाश करें।
    • आपके बैकिंग फेब्रिक, आपके क्विल्ट के सामने और बैटिंग, दोनों से ही बड़ा होगा, इसलिए एक बड़े साइज़ को लाकर इसके लिए भरपूर फेब्रिक होने की पुष्टि कर लें।
  7. बैटिंग, जिसे फिलिंग या वेडिंग (अस्तर) भी कहा जाता है, ये एक मोटा (गद्देदार) मटेरियल होता है, जो आपके क्विल्ट में गर्माहट पैदा करता है। ये आपके क्विल्ट के सामने और पीछे के हिस्से के बीच में दबा हुआ होता है। बैटिंग कई तरह के अलग-अलग फाइबर्स में आया करती है, जिसमें कॉटन, पॉलीएस्टर, कॉटन ब्लेन्ड, बाम्बू और फ्यूजिबल (fusible) शामिल हैं। ये अलग-अलग तरह के “लोफ्ट्स (lofts)” या मोटाई में बिकता है; एक छोटा लोफ्ट पतला होता है, वहीं बड़ा लोफ्ट सबसे मोटा होता है।
    • पॉलीएस्टर बैटिंग, वक़्त के साथ, धीरे-धीरे क्विल्ट की एज की तरफ फैलती जाती है और फ्यूजिबल बैटिंग के सिकुड़ने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं। इसीलिए, बिगिनर्स को पहले कॉटन, कॉटन ब्लेन्ड या बाम्बू बैटिंग ऑप्शन को चुनना चाहिए।
    • अगर आप बेड के लिए कंफ़र्टर जैसा एक बड़ा क्विल्ट बना रहे हैं, तो एक हायर लोफ्ट यूज करना ठीक रहेगा। अगर आप ज्यादा गरम ब्लैंकेट नहीं चाहते हैं, तो छोटे क्विल्ट्स के लिए ज्यादा मोटी बैटिंग की जरूरत नहीं होती है। [१]
  8. वैसे तो आप क्विल्ट को हाँथों से भी स्टिच कर सकते हैं, लेकिन ये प्रोसेस बहुत ज्यादा वक़्त लेने वाली और साथ ही क्विल्ट के बिगिनर्स के लिए काफी डराने वाली हुआ करती है। आसानी से क्विल्ट करने के लिए एक सिलाई मसजिन का यूज करें; ऐसी कोई भी मशीन, जिसमें एक स्ट्रेट लाइन होती है, सही ढंग से काम करेगी! अपनी मशीन के स्मूदली रन होते रहने की पुष्टि करने के लिए अपने साथ में बहुत सारी एक्स्ट्रा नीडल्स रख लें।
  9. इस प्रोसेस के दौरान आपको आपके क्विल्ट को कई पॉइंट्स पर प्रैस करना होता है, इसलिए यूज करने के लिए एक आइरन (स्टीमिंग एबिलिटी वाले) को ले आएँ। एक फेन्सी या एक्स्पेंसिव आइरन को यूज करने को लेकर न घबराएँ - अपने लोकल थ्रिफ्ट स्टोर तक जाकर आपको सब-कुछ मिल जाएगा। [२]
  10. हालांकि क्विल्ट बनाने के लिए आपको किसी पैटर्न की जरूरत नहीं होती है, फिर भी काम करने के लिए कुछ बेसिक पैटर्न होना काफी मददगार होता है। ऑनलाइन काफी सारे फ्री क्विल्ट पैटर्न्स उपलब्ध हैं या फिर आप चाहें तो सीविंग शॉप से पैटर्न वाली एक बुक भी खरीदकर ला सकते हैं। अगर आप आपके अपने मेजरमेंट्स के हिसाब से, अपना खुद का पैटर्न डिजाइन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जरा से ग्राफिंग पेपर और पेंसिल की जरूरत पड़ेगी।
    • फिर भले आप पैटर्न को खरीदते या बनाते नहीं हैं, तो शुरू करने से पहले उसकी रफ डिज़ाइन बनाने की सलाह दी जाती है।
    • बिगिनर्स के लिए क्विल्टेड स्क्वेर्स से बनाई हुई ब्लैंकेट क्विल्ट करने का सबसे आसान तरीका होता है। हर एक स्क्वेर के लिए बड़े पीसेस का यूज करना, छोटे पीस यूज करने से कहीं ज्यादा आसान होता है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपने क्विल्ट की शुरुआत करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हालांकि हर कोई इसे करने के लिए नहीं चुनता है, अपने फेब्रिक को पहले धोना, इसे सिकोड़ देता है और एक्सट्रा डाइ को निचोड़ देगा - अगर इसे पहले न किया जाए, तो ये फिनिशिंग के बाद आपके क्विल्ट को बर्बाद कर सकता है। हाइ क्वालिटी फेब्रिक्स डाइ को नहीं छोड़ते हैं या न ही बहुत ज्यादा भी सिकुड़ते हैं, लेकिन फिर भी क्वालिटी के हिसाब से, अपने फेब्रिक को धोना ही बेहतर माना जाता है। इसके साथ ही ये फेब्रिक पर जमा हुई धूल या मिट्टी को भी निकाल देगा।
  2. किसी भी तरह की सिकुड़न को हटाने और कटिंग को आसान बनाने के लिए, अपने फेब्रिक को आइरन से प्रैस कर दें। अगर स्टीम सेटिंग मौजूद हो, तो उसे ही यूज करें। आपको बैटिंग को आइरन नहीं करना है - फेब्रिक के सिर्फ सामने और पीछे के क्विल्ट को इसकी जरूरत है।
  3. अगर आपको अपनी क्विल्ट की लंबाई के बारे में जानकारी है, तो फिर आपको फिट होने लायक हर एक पीस के साइज़ को मेजर करना होगा। सीम एलोवेन्स (सिलाई के लिए मौजूद जगह) को याद रखना, सबसे मुश्किल काम होता है; फेब्रिक के हर एक साइड को एक ¼-इंच सीम एलोवेन्स का यूज करते हुए दूसरी साइड से सिला जाना चाहिए। इसका मतलब आपको हर एक पीस के साइड पर ¼ इंच एड करना चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर आप आपकी रज़ाई को एक 4-इंच स्क्वेर्स के साथ बनाना चाहते हैं, तो फिर आपको हर एक कट को 4½ x 4½ इंचेस के स्क्वेर में मेजर और कट करना होगा। एक्सट्रा ½ इंच सीम एलोवेन्स में सिल दी जाएगी।
    • अगर आप किसी खास पैटर्न का यूज नहीं कर रहे हैं, तो आप आपकी रज़ाई और हर एक पीस के साइज़ को चाहे जो भी कुछ रख सकते हैं। इसीलिए, अपने पीसेस को अपने स्किल लेवल के हिसाब से कितना भी बड़ा या छोटा बना लें।
    • अगर इससे कुछ मदद मिले, तो आप आपके फेब्रिक को काटने से पहले, उसके ऊपर एक वॉशेबल फेब्रिक पेन से मार्क कर सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to रज़ाई (Quilt) बनाएँ
    अभी के लिए रज़ाई के सामने के हिस्से पर फोकस करें; फेब्रिक के उन सारे छोटे पीसेस को काट लें, जिन्हें आप एक-साथ क्विल्ट करेंगे। हर एक पीस को आपके कटिंग बोर्ड पर बिछा दें और अपने क्लियर रूलर को ऊपर की तरफ रख दें। कटिंग मैट पर फेब्रिक को एक-सी लाइन में काटने के लिए अपने रोटरी ब्लेड का यूज करें। “दो बार मेजर करें, एक बार काटें,” इस पुरानी कहावत को याद रखें, ताकि आप गलती से भी कोई गलती न कर पाएँ।
  5. Watermark wikiHow to रज़ाई (Quilt) बनाएँ
    प्रोसेस का हिस्सा काफी मजेदार होता है - अब आप आपकी क्विल्ट को डिजाइन करेंगे! आपके पास में मौजूद सारे पीसेस को, आपके द्वारा चाहे हुए पैटर्न में बिछा दें। इसे जमीन पर करना ज्यादा आसान होता है, जहां पर आपको काम करने के लिए भरपूर जगह मिल जाती है। इस पैटर्न को आपके द्वारा चाहे अनुसार ही होने की पुष्टि कर लें, फिर चाहे आपको सारी चीजों को कई बार भी रिअरेंज क्यों न करना पड़े।
    • आप पाएंगे, कि इस पॉइंट पर आपको अलग कलर या पैटर्न के एडिशनल फेब्रिक पीस को एड करना होगा। बस अपने कुछ प्री-कट स्क्वेर्स को अलग प्रिंट्स में नए से बदल दें।
    • हर एक पीस मार्क करने के लिए पोस्ट-इट नोट्स या चॉक का यूज करके, फेब्रिक की रो (लाइन) पर नज़र रखें।
  6. बाद में जाकर, आखिर में इतनी बड़े क्विल्ट पैटर्न को बिछाना आपके लिए थोड़ा असुविधाजनक हो सकता है, इसलिए पीसेस को ऑर्डर में ही रखें। हर एक पीस को एक-दूसरे के ऊपर रखने से पहले, रो पर लेफ्ट से राइट की ओर काम करें। फिर, आप, आपको किस ऑर्डर में जाना चाहिए, को जानने के लिए हर एक रो को एक पोस्ट-इट नोट से मार्क कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

फेब्रिक को क्विल्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to रज़ाई (Quilt) बनाएँ
    हर एक पीस को एक-साथ सिलते हुए, अपने क्विल्ट की शुरुआत करें। लाइन के एक एंड को अपने दो स्क्वेर फेब्रिक्स के साथ शुरुआत करें। दो स्क्वेर्स को एक-दूसरे की ओर फेस किए हुए, पैटर्न के साथ रख दें। फिर, इसी प्रोसेस का यूज करते हुए, लाइन में अगले स्क्वेर को इसके अगले के आगे रख दें। सारी लाइंस के ऊपर इस तरह से काम करें, ताकि ये सारे एक लंबी, पतली स्ट्रिप्स में सिल जाएँ।
    • सिले जाने वाले हर एक स्क्वेर को लाइन में बनाए रखने में मदद पाने के लिए, सारे स्क्वेर को एक-साथ पिन कर दें।
    • आखिर में बने हुए क्विल्ट में अपने पैटर्न को लाइन अप करने के लिए, सारे पीसेस पर एक-समान सिलाई करना बहुत जरूरी होता है। आपके द्वारा सिले जाने वाले फेब्रिक के हर एक पीस के लिए एकदम ¼ इंच पर सिलाई करने की पुष्टि कर लें।
  2. एक-साथ सिले हुए हर एक पीस के लिए, पीछे का हिस्सा सिलाई के कॉलम के साथ चिपका हुआ रहेगा। फ़ाइनल क्विल्ट के अच्छे से जमे होने और ज्यादा अच्छी फिनिश में होने की पुष्टि करने के लिए, अपने आइरन से सिलाई को एकदम फ्लैट प्रैस कर दें। हर एक रो को अपोजिट डाइरैक्शन में आइरन कर दें; पहली रो की सिलाई को राइट की तरफ प्रैस करें, दूसरी रो को लेफ्ट में, तीसरी रो में राइट की ओर और ऐसे ही आगे बढ़ते जाएँ।
  3. Watermark wikiHow to रज़ाई (Quilt) बनाएँ
    आपके द्वारा फेब्रिक के हर एक स्क्वेर को, फेब्रिक की हर एक रो के साथ सिलने के लिए यूज की हुई प्रोसेस का यूज करें। आमने-सामने की रो लें और उन्हें कुछ इस तरह से अंदर की ओर टर्न कर दें, ताकि पैटर्न्स एक-दूसरे को फेस करते हों। एक ¼-इंच सिलाई का यूज करते हुए बॉटम के साथ सिलाई करें। अब जब तक आप आपके क्विल्ट फ्रंट को पूरा न कर लें, तब तक हर एक अलग रो के लिए इसी प्रोसेस को रिपीट करते रहें।
    • अगर रो और पीसेस एक-साथ नहीं आ रहे हैं, तो घबराएँ नहीं! कुछ जरा सी मिस्टेक्स के बाद भी आपका क्विल्ट खूबसूरत नजर आएगा।
  4. क्विल्ट फ्रंट को ऊपर की तरफ फ्लिप कर दें, ताकि पीछे का हिस्सा नजर आने लग जाए। अब क्विल्ट के पीछे के पूरे हिस्से की रो को आइरन करने के लिए, ठीक उसी टेक्निक का यूज करें। सिलाई को अपोजिट डाइरैक्शन में पलट दें - पहली रो लेफ्ट, दूसरी रो राइट, तीसरी रो लेफ्ट, आगे भी ऐसे ही। फेब्रिक को अच्छी तरह से प्रैस करने से, सारी चीजों को एक-साथ प्रैस करना आसान बन जाएगा। [३]
विधि 4
विधि 4 का 4:

सब-कुछ एक-साथ लाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to रज़ाई (Quilt) बनाएँ
    अपने क्विल्ट के ऊपरी हिस्से के पूरे होने के बाद, बैटिंग और बैकिंग को भी काट देना जरूरी होता है। सिलाई करते वक़्त फेब्रिक में एक्सट्रा जगह छोड़ने के लिए, इसे रज़ाई फ्रंट से हल्का सा बड़ा होना चाहिए। बैटिंग और बैकिंग को, क्विल्ट के फ्रंट पीस से 2–3 inches (5.1–7.6 cm) बड़ा बनाने के लिए मेजर करें और काटें।
  2. Watermark wikiHow to रज़ाई (Quilt) बनाएँ
    बेस्टिंग, सिलाई से पहले अपने क्विल्ट और पाइनिंग को एक-साथ लेयर करने की प्रोसेस है। बेस्टिंग करने के लिए दो ऑप्शन हैं - पीसेस को अपनी जगह पर होल्ड करके रखने के लिए सेफ़्टी पिन्स का यूज करके या फिर एक स्प्रे-ऑन बेस्टिंग एधेसिव यूज करके। अपने फेब्रिक्स को कुछ इस तरह से बिछा दें, ताकि वो आपके क्विल्ट पर नजर आएँ - बैकिंग पैटर्न को साइड डाउन करके, फिर बैटिंग को, फिर क्विल्ट फ्रंट पैटर्न को साइड अप करके। साइड्स को लाइन-अप कर दें और किसी भी सिकुड़न को सीधा कर दें। सिकुड़न के लिए सेंटर से शुरुआत करते हुए और और फिर आउटवर्ड डाइरैक्शन में जाकर अपना काम करें।
    • अगर आप एक बेस्टिंग स्प्रे यूज कर रहे हैं, हर एक लेयर को , दूसरी के ऊपर एड करने से पहले हल्का सा नम करते जाएँ। स्प्रे के द्वारा लेयर्स को अपनी जगह पर जोड़ने के बाद, फेब्रिक को स्मूद कर दें।
    • अगर आप आपके क्विल्ट को एक-साथ पाइन कर रहे हैं, तो हर एक पीस के सेंटर में सेफ़्टी पिन्स का यूज करें। पिन करते वक़्त सेंटर आउटवर्ड्स काम करें।
    • अगर आप अपनी तरफ से ज्यादा सावधानी बरतना चाहते हैं, तो फिर आप आपके क्विल्ट को उनकी जगह पर स्प्रे और पाइन करने की दोनों ही बेस्टिंग टेक्निक का यूज कर सकते हैं। ऐसा करने से क्विल्ट के सिलने से पहले, एक्सट्रा सिक्योर होने की पुष्टि हो जाएगी।
  3. Watermark wikiHow to रज़ाई (Quilt) बनाएँ
    पहले अपने क्विल्ट के सेंटर के साथ शुरुआत करें और फिर एक्सट्रा फेब्रिक और बंचिंग को मिडिल की तरफ मोड़ने के बजाय, एजेस की तरफ दबा दें। “स्टिच द डिच (stitch the ditch),” या अंदर की ओर सिलना या फिर आपके द्वारा पहले ही पाइप्स के बीच में तैयार की हुई सिलाई के पास सिलना, क्विल्ट की लेयर्स को एक-साथ सिलने का सबसे आसान तरीका होता है। आप चाहें तो पीसेस के ऊपर डाइगोनली सिलने को भी चुन सकते हैं या फिर सिलाई मशीन से फ्री हैंड सीम भी कर सकते हैं। [४]
    • अगर आप आपके द्वारा की जा रही सिलाई के सही जगह पर होने की पुष्टि करना चाहते हैं, तो फिर अपने क्विल्ट पर उस जगह को मार्क करने के लिए एक वॉशएबल पेन का यूज करें, जिसे आप सिलना चाहते हैं।
    • आप आपके पूरे क्विल्ट से जितनी ज्यादा सीम्स को सिलेंगे, आपका आखिरी प्रोडक्ट भी उतना ही बेहतर होगा। ज्यादा से ज्यादा सीम्स एड करना, आपके बैटिंग को यहाँ-वहाँ जाने से या क्विल्ट के अंदर बंच बनने से रोके रखता है।
    • एक बार जब आप आपके पूरे ब्लैंकेट के सेंटर को एक-साथ सिल लेते हैं, फिर आप अपनी रज़ाई के किनारों पर एक बॉर्डर सीम एड कर सकते हैं।
  4. बाइंडिंग एक बॉर्डर फेब्रिक होता है, जो सीम को प्रोटेक्ट करने के लिए और एक और भी फिनिश्ड लुक देने के लिए आपके फेब्रिक के चारों तरफ से जाता है। आप फिर चाहें तो और ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी के लिए, बाइंडिंग को हॉरिजॉन्टल/वर्टीकल या फिर बीच में से करने का चुन सकते हैं। स्ट्रिप्स (आपको इसे ओवरलैप करना होगा) को 2½ इंचेस चौड़ा और इतना लंबा काट दें, ताकि ये आपके क्विल्ट के पूरे पेरीमीटर के ऊपर से जा सके। स्ट्रिप्स को एक-साथ सिल लें, ताकि आपके पास में आपके क्विल्ट के साइड्स की बराबर लंबाई के 4 पीसेस न हो जाएँ।
  5. अगर आपको एक सिंगल लेंथ बाइंडिंग बनाने के लिए फेब्रिक के कई सारे पीसेस को एक-साथ सिलना पड़ा था, तो फिर यहाँ से सिलाई को सीधा प्रैस कर दें। फिर, बाइंडिंग को हाफ में बाइंड कर दें, और फेब्रिक को आइरन कर दें। इससे आपको पूरी बाइंडिंग पर बीच तक प्रैस की हुई सिलाई मिल जाएगी।
  6. बाइंडिंग को अपने क्विल्ट में सबसे ऊपर, दो अपोजिट साइड्स डाउन पर बिछा दें। बाइंडिंग को इस तरह से सेट कर दें, ताकि एजेस एक-सीध में रहें, और पैटर्न्स एक-दूसरे के सामने (बाइंडिंग के पीछे के हिस्से का रुख आपकी तरफ होना चाहिए) हों। फेब्रिक को इस तरह की जगह पर बनाए रखने के लिए, काफी सारी पिन्स का यूज करें।
  7. क्विल्ट की किनारों पर से और बाइंडिंग पर से जाएँ और एक ½-इंच सीम का यूज करते हुए सिलाई कर दें। इसे आपको क्विल्ट पर पीछे की तरफ दो बाइंडिंग सिलाई के साथ फेब्रिक के दोनों ही साइड्स पर किया जाना चाहिए। फिर, फेब्रिक को ऊपर और रज़ाई के सेंटर से दूर फ़ोल्ड कर दें, जिससे बाइंडिंग की प्रिंटेड साइड ऊपर नजर आए।
  8. बाइंडिंग की दूसरी दो स्ट्रिप्स को आपकी रज़ाई की ओपन साइड्स पर रखें। ½-इंच सीम एलोवेन्स के साथ बाइंडिंग को सिलते हुए, ओरिजिनल दोनों साइड्स के लिए यूज की हुई सेम प्रोसेस को रिपीट करें। फिर, फेब्रिक को बाहर की तरफ और अपनी रज़ाई के सेंटर से दूर, पैटर्न को एक्सपोज करते हुए, फ़ोल्ड कर दें।
  9. अपनी रज़ाई को ऐसे पलटें, ताकि इसका पिछला हिस्सा सामने आ जाए। आपकी बाइंडिंग की किनारों को रज़ाई के चारों तरफ लगी हुई होना चाहिए। अपनी बाइंडिंग की किनार को अपनी रज़ाई की किनार से मिलाते हुए फ़ोल्ड करके, एक साइड से स्टार्ट करें। फिर, बाकी की बची हुई बाइंडिंग को ऊपर फ़ोल्ड कर दें, ताकि ये आपकी रज़ाई के पिछले हिस्से के ऊपर आ जाए। आप फिर सब-कुछ को ठीक जगह पर बनाए रखने के लिए बाइंडिंग को आइरन कर सकते हैं और फिर उसे सिक्योर करने के लिए काफी सारी पिन्स का यूज करें। अपनी रज़ाई के सारे साइड्स के लिए भी ऐसा ही करें।
  10. बैकसाइड की बाइंडिंग को सिलना काफी मुश्किल काम होता है, क्योंकि स्टिचेस सामने से नजर आएंगे। इसीलिए, नजर आने वाली थ्रेड के अमाउंट को कम करने के लिए आपके पास में दो ऑप्शन होते हैं: बाइंडिंग को सिलने के लिए एक इनविजिबल थ्रेड का यूज करना, या फिर अपनी रज़ाई की तीनों लेयर्स को अवॉइड करते हुए, एक व्हिपस्टिच या एक लैडर स्टिच से इसे हैंड स्टिच करना। अपनी रज़ाई के कॉर्नर्स के स्क्वेर होने और अपनी सिलाई के एक-समान होने की पुष्टि करते हुए, रज़ाई के किनारों पर काम करें। [५]
  11. बाइंडिंग के साथ, आपकी रज़ाई पूरी हो चुकी है! अगर आप अपनी रज़ाई को एक सॉफ्ट, आरामदायक फील देना चाहते हैं, तो इसे फिर से धो लें। नहीं तो, आपकी रज़ाई वैसे भी यूज करने के लिए तैयार है। उसके मजे लें!

सलाह

  • एक ईजी बाइंडिंग के लिए: बैकिंग मटेरियल को टॉप से दो इंचेस बड़ा रखते हुए काटें। सामने से फ़ोल्ड करें, एक इंच टर्न करें और पिन करें। लॉन्ग एजेस को पहले करें। ऊपर कुछ डेकोरेटिव स्टिच से सिलाई करें। फिर फ़ोल्ड करें और कॉर्नर्स को दबाते हुए, दो छोरों को सिल लें।
  • अगर आप स्ट्रेच होने वाले फेब्रिक (जैसे एक पुरानी टी-शर्ट) को यूज करना चाहते हैं, तो उसके लिए ऐसे प्रोडक्ट्स हैं, जिन्हें आप फेब्रिक को स्ट्रेच होने से रोके रखने के लिए, आइरन के साथ आइरन करने के लिए खरीद सकते हैं। स्ट्रेच होने वाले मटेरियल के साथ रज़ाई मत बनाएँ।
  • जब आप रज़ाई को धोते हैं या फेब्रिक से रज़ाई बनाते हैं, तो फिर फेब्रिक के डाई को को पानी में एब्जोर्ब करने के लिए आपको कलर कैचर नाम के एक प्रोडक्ट का यूज करना होगा। ये आपके फेब्रिक के कलर को दूसरे फेब्रिक के ऊपर लगने से रोक लेगा।
  • बड़ी रज़ाई बनाने से पहले आपको एक छोटी रज़ाई बनाने की प्रैक्टिस करना चाहिए।
  • एक वॉकिंग फूट का यूज करें। आपकी सिलाई परफेक्टली मैच होगी और सुई भी नहीं टूटेगी।
  • मलमल फेब्रिक को बैकिंग के लिए सबसे अच्छी चॉइस होता है। ये एक चौड़ी विड्थ के साथ आता है, इसलिए आपको इसे एक-साथ नहीं जोड़ना होता है और ये पूरा कॉटन होता है, इसलिए आप अपनी रज़ाई की थीम के हिसाब से इसे आसानी से डाई कर सकते हैं।
  • जब हाँथ से रज़ाई बनाते वक़्त, बैटिंग में नॉट्स (गठान) को निकालना एक अच्छी ट्रिक हो सकता है। जब आप थ्रेड के एंड पर या रज़ाई के किसी हिस्से पर पहुँचें, तब फेब्रिक के सर्फ़ेस के करीब नॉट बनाने के लिए नीडल को यूज करें। फिर, नीडल को एक बार फिर से रज़ाई में से निकालें। जब आपको लगे, कि नॉट फेब्रिक के सर्फ़ेस पर पहुँच गई है, तब इसे अच्छी तरह से खींच लें और नॉट खुद ही फेब्रिक पर "निकल" आएगी। फिर आप इस नॉट के खराब होने की चिंता किए बिना, थ्रेड को फेब्रिक की सर्फ़ेस से ट्रिम कर सकते हैं।
  • रज़ाई बनाते वक़्त, क्विलटिंग फ्रेम काफी मददगार होता है। एक बड़ा एंब्रोईडेरी हूप एक स्टैंड पर बैठता है। ये फेब्रिक को टाइट रखेगा, ताकि आप गलती से सिकुड़न को न सिल बैठें और ये इसे लैप लेवल पर बनाए रखेगा। रज़ाई बनाने के कुछ घंटों के बाद, आपकी रज़ाई हैवी लगेगी।

चेतावनी

  • सिलाई करते वक़्त ब्रेक्स लें, खासकर जब हाँथ से रज़ाई बना रहे हों। आप भी अपने हाँथों और अपनी पीठ को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते होंगे।
  • अगर आप अपनी रज़ाई में सबसे ऊपर क्विलटिंग लाइंस को ट्रेस करने के लिए, एक टेलर या ड्रेसमेकर की चाक का यूज करते हैं, तो फिर पहले इसे फेब्रिक के एक टुकड़े के ऊपर यूज करके देखें। ये कुछ फेब्रिक्स पर दाग छोड़ सकता है।
  • रेयॉन और पॉलीएस्टर जैसे मेन मेड फेब्रिक्स फ्री क्विल्ट बनाने में मदद करते हैं, लेकिन इनमें "साँसें" नहीं होती, मतलब कि इसके नीचे सोने वाले इंसान को पसीना आएगा और उसे घबराहट भी महसूस होगी। फंक्शनल क्विल्ट्स के लिए कॉटन जैसे नेचुरल फेब्रिक का यूज करना और डेकोरेशन के लिए या फिर सिर्फ एक डेकोरेटिव क्विल्ट बनाने के लिए मेन मेड फेब्रिक्स का यूज करें।
  • रज़ाई को एकदम शुरू से लेकर आखिर तक, खासकर कि हाँथ से बनाने में काफी वक़्त लगता है। इसके ऊपर वक़्त लगाने के लिए तैयार रहें या फिर किसी और को आपके लिए ऐसा करने को कहें। ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें आप आपके लिए रज़ाई तैयार करने के लिए हायर कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९०९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?